Patna: गुप्तेश्वर पांडेय ने सूबे के नए डीजीपी पदभार ग्रहण कर लिया है. डीजीपी बनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काम करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कार पाएंगे, जो काम नहीं करेंगे वो किसी भी हाल में नपेंगे.
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय पर सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में कानून के राज से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है और पुलिस जनता के लिए काम करेगी.






