नीतीश कुमार ने देवी दरबारों में राज्य की सुख-समृद्धि की लगाई गुहार

नीतीश कुमार ने देवी दरबारों में राज्य की सुख-समृद्धि की लगाई गुहार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्र पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री ने मॉ शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मॉ छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की।

पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं। पिछली बार कोरोना के कारण सबकुछ प्रतिबंधित था, जिसके कारण नहीं आ पाये थे। आज पुनः यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधिवत पूजा करायी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पूजा अर्चना के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें