सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों से किया आग्रह, कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन

सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों से किया आग्रह, कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें तभी हम इस बीमारी के चेन तोड़ने में सफल होंगे.

सीएम नीतीश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है. कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें