बिहार में आंधी, गरज व बारिश को लेकर शाम पांच बजे तक हाई अलर्ट

बिहार में आंधी, गरज व बारिश को लेकर शाम पांच बजे तक हाई अलर्ट

पटना: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट बिहार में आंधी, गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने को लेकर किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक यह अलर्ट जारी किया है. पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश  और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन ने लोगों से खेत खलिहान में काम करने वालों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, किसी भी हालत में पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने तथा अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है. 

विभाग ने पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा, रोहतास में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना के मनेर, संपतचक, नौबतपुर, फतुहा में अलर्ट जारी किया है. गया के कोंच, इमामगंज, बांके बाजार, आमस, गरूआ, शेरघाटी और परैया में बिजली गिरने की संभावना जतायी जा रही है.

इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं औरंगाबाद के दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा में बिजली गिरने की संभावना है. औरंगाबाद जिले के ही गोह, देव,मदनपुर, रफीगंज के लिए भी अलर्ट जारीे किया गया है. नवादा जिले के गोविंदपुर और अकबरपुर में बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है. 

भोजपुर जिले के अगिआव गरहनी चरपोखरी,पीरो, साहर, तराई, बरहरा, कोइलवर के लिए अलर्ट जारी है. रोहतास जिले के विक्रमगंज, काराकाट, बिजली गिरने की संभावना है. रोहतास के ही राजपुर,नासरीगंज,संझौली में भी अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें