मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा शुरु, 41 नई योजनाओं सहित 139 करोड़ की ऑन ग्रिड विद्युतीकरण का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा शुरु, 41 नई योजनाओं सहित 139 करोड़ की ऑन ग्रिड विद्युतीकरण का किया शिलान्यास

पश्चिम चम्पारण(बगहा),23 दिसम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार को वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से की। लगभग 11.10 मिनट पर अपने उड़न ख़टोले से कदमहिया कंपार्ट में बने हैली पैड पर वे लैंड किया, जहां वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,संसद सुनील कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने बुक्के और फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया।

उसके उपरांत तकरीबन 10 मिनट के सड़क यात्रा से सफर कर घोटवा टोला पहुंचे। घोटवा टोला पहुंचाते ही ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। घोटवा टोला से मुख्यमंत्री ने 41 नई योजनाओं का शिलान्यास किया,जिसमें मुख्यरूप से सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 139.04 करोड़ की लागत से ऑफ ग्रीड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण का शिलान्यास किया।जिसका लाभ पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत 25 गांव ,जो दोन और सुदूर देहात है के लोगों को मिलेगा।

उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 333 जो घोटवा टोला में है का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में मौजूद सुविधा,रख रखाव तथा व्यवस्था को देख काफी प्रसन्न हुए। मुख्यमंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध दवाइयों और चिकित्सा पद्धति तथा चिकित्सक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए मौजूद व्यवस्था की सराहना की।

घोटवा टोला में बने आई लव थरुहट पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया तथा नवनिर्मित पार्क का भ्रमण कर काफी खुश दिखे।इस दौरान रुद्राक्ष,मौलश्री,अमरूद, आम और बरगद का पौधारोपण किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन और भ्रमण के दौरान जीविका दीदियों और पर्यावण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनवर्ती ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हस्तकरगा का स्टॉल का निरीक्षण किया।इस दौरान जंगली घास से बने मौनी, हैट,श्रृंगार बॉक्स,लेडीज पर्स,सॉल,पेपर प्लेट,मछ्ली का अचार,आनंदी का भुजा,गुलदस्ता,साबुन,शहद सहित अन्य प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान जीविका दीदियों से मिल कर उनकी उत्थान के बाबत कई संवाद भी किया।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने घोटवा टोला का भ्रमण किया तथा वहां की सुंदरता और रख रखाव को देख कर प्रफुल्लित हुए।इस क्रम में जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौंजूद रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें