घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम
सुपौल: गुरुवार देर रात चलती कार में आग लग जाने से कार पर सवार चालक व एक अन्य की झुलसकर मौत हो गई थी। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल के पास हुई इस दर्दनाक घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। हालांकि कार में आग कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची। मरने वाले कौन लोग थे इनकी पड़ताल शुरू की गई। मारुति सिलेरियो कार बीआर 11 ए आर 6867 फतेहपुर से महदीपुर बाजार की ओर जा रही थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की तरफ का गेट खुला हुआ था। ड्राइवर सीट पर लगभग 10 प्रतिशत अवशेष और पीछे की सीट पर 25 प्रतिशत अवशेष बचा हुआ है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि कार के अंदर पड़े अवशेष से लग रहा है कि दो लोगों की झुलसने से मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इस बीच शुक्रवार को भागलपुर से एफएसएल की पांच सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सैम्पल लेकर जांच शुरू कर दिया है।
