तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत मिलने पर राजद कार्यालय में जश्न

तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत मिलने पर राजद कार्यालय में जश्न

पटना; उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली की सीबीआई अदालत में आज आईआरसीटीसी घोटाले मामले की हुई सुनवाई के बाद उनकी जमानत को बरकरार रखे जाने पर बिहार में राजद नेताओं में खुशी है। राजधानी पटना में राजद समर्थकों ने इस जश्न के मौके पर आज खुशी मनायी।

राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने लड्डू बांटकर तेजस्वी यादव को मिले जमानत की खुशी मनाई। मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यालय में लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सीबीआई कोर्ट में मंगलवार को तेजस्वी यादव को हाजिर होना था। इसे लेकर आज सुबह से ही कोर्ट के फैसले पर बिहार के सभी नेताओं की नजरे टिकी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील और तेजस्वी यादव के वकील में तीखी बहस देखने को मिली। सीबीआई के वकील ने जांच अधिकारियों को तेजस्वी यादव के द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें