चार दिनों से गायब लड़की का शव कुएं से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

चार दिनों से गायब लड़की का शव कुएं से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

वैशाली: जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में मंगलवार उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव बगीचे में कुआं में पाया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से डेड बॉडी को कुएं से बाहर निकाला जिसके पश्चात लड़की की पहचान हो गई। लड़की उसी गांव की है जो बीते चार दिनों से गायब थी।परिजनों ने भी अनहोनी की आशंका  जताई है।

जिसकी डेड बॉडी आज मिली है, स्थानीय लोगों की माने तो लड़की का दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लड़के के कपड़े भी संदिग्ध हालत में थे इससे यह साफ प्रतीत होता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ था और फिर हत्या की गई है।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर गोरौल थानाध्यक्ष ने कहा कि कुएं से एक लड़की की डेड बॉडी बरामद हुयी है मौके पर पुलिस पहुंच गई है डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी वैसे कई एंगल से जांच की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें