- बिहार में अब तक 5040 सैम्पलों की हुई जांच
Patna: बिहार में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 15000 टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फाउंडेशन के कर्मियों व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है. टेस्ट किट उपलब्ध कराए जाने के बाद राज्य में कोरोना जांच में और तेजी आएगी. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक 5040 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें अभी तक 51 मामले पॉज़िटिव आये हैं. वहीं अब तक 17 लोग ठीक भी हो गए हैं.
ज्ञात हो कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास सहित अन्य योजनाओं में सहयोग के लिए प्रयासरत है बिहार राज्य को इस फाउंडेशन से सहयोग मिलता रहता है बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को शेयर और ट्रस्टी हैं.