Crime: पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में आने वाले जानीपुर ओपी के मुरादपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का नाम शोभा देवी था, जो अब दिवंगत हो चुके शंभू पासवान की पत्नी थीं। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार में कोहराम मच गया।
बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि पैसों के झगड़े में ही उसकी मां की हत्या की गई
शोभा देवी के घरवालों ने इस मौत को हत्या बताया है। उनका कहना है कि शोभा देवी के जीजा पर पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या करने का शक है। शोभा देवी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि उसके मौसा अक्सर उनके घर आते-जाते रहते थे और घटना वाली रात भी वो घर आए थे। नेहा का कहना है कि पैसों के झगड़े में ही उसकी मां की हत्या की गई और फिर मौसा वहां से भाग निकले। हालांकि, वो कब और कैसे फरार हुए, ये किसी को पता नहीं है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और हर कोई यही जानना चाह रहा है कि असली वजह क्या थी।
फुलवारी शरीफ के डीएसपी टू दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में ये मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ होगा। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।