Bihar: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। हर पार्टी जनता को लुभाने में लगी है कहीं रैलियां हो रही हैं तो कहीं बड़े-बड़े वादों का ऐलान। ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया आकर राज्य को नई सौगात दी है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे और यहां नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से हवाई यात्रा की सुविधाएं बेहतर होंगी और सीमांचल इलाके के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट अब बिहार का चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। इससे न सिर्फ पूर्णिया बल्कि अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जैसे जिलों को सीधा फायदा मिलेगा। अब इन इलाकों के लोगों को हवाई सफर के लिए पटना या दरभंगा नहीं जाना होगा।
फिलहाल यहां से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा होगी। इंडिगो एयरलाइंस हफ्ते में तीन दिन कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।
पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट खुलने से बिहार के लोगों के लिए देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंच और आसान हो गई है।