बिहार सरकार का कड़ा रुख, कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 80,000 स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के आदेश

बिहार सरकार का कड़ा रुख, कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 80,000 स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने के आदेश

Patna: बिहार सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 80,000 स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने का आदेश जारी किया है. इन सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएंगी. स्वास्थ्य कर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर थे.

सरकार के इस फैसले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.के महाजन ने सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी किया है. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं तुरंत समाप्त कर उनके जगह पर नई बहाली करने का आदेश दिया है.

बता दें कि 4 दिसंबर से पूरे राज्य में तकरीबन 80 हजार कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि उन्हें स्थाई स्वास्थ्यकर्मियों की तरह समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए और उनकी सेवाएं भी स्थाई की जाए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें