Bihar: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य विधानसभा चुनाव का ऐलान अगले महीने यानी अक्टूबर, 2025 में किया जाएगा। चर्चा है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक तारीखों का खुलासा हो सकता है।
नवंबर में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव
माना जा रहा है कि नवंबर में दो या तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। वहीं, मतगणना की प्रक्रिया 15 से 20 नवंबर के बीच पूरी हो सकती है। चुनाव आयोग की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। एसआईआर की प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हो चुका है और सितंबर के अंत तक अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि पूरी प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले निपटा ली जाएगी। संभावना है कि दुर्गा पूजा और दशहरा खत्म होने के बाद चुनाव की घोषणा होगी, जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी।
अगले कुछ हफ्तों में आधिकारिक एलान सामने आ सकता
राजनीतिक दल भी पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। एक ओर एनडीए लगातार सम्मेलन और बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालकर जनता से सीधा जुड़ने की कोशिश की है। हाल ही में 3 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार बीजेपी नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक भी की।
यानि अब बिहार की सियासत में चुनावी बिगुल बजने ही वाला है और अगले कुछ हफ्तों में आधिकारिक एलान सामने आ सकता है।