पटना: बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए है. जो पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसदी अधिक है.
इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. इसी का फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है.
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.