पिकनिक मनाने नाव से जा रहे थे 9 बच्चे, गंगा नदी में डूबी नाव

पिकनिक मनाने नाव से जा रहे थे 9 बच्चे, गंगा नदी में डूबी नाव

भागलपुर: नववर्ष के अवसर पर सोमवार को नाव से गंगा के उत्तरी पार पिकनिक मनाने जा रहे थे. नौ बच्चों से भरी नाव गांगा की बीच धार में डूब गयी. इनमें छह बच्चों को दो नाविकों ने बचा तो लिया, लेकिन तीन अन्य बच्चे लापता हो गये. उन्हें ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की दो टीम, एक सरकारी नाव व दो नाव पर स्थानीय तैराक, पुलिस व मछवारों ने गंगा में तलाश शुरू कर दी है. दोपहर तीन बजे तक तीनों बच्चे नहीं मिल पाये थे. सभी बच्चे सबौर प्रखंड के रजंदीपुर पंचायत के लालूचक संतनगर के रहनेवाले हैं. घटना सुबह 7.30 बजे की है.

ये बच्चे हैं लापता

1.सहित (11 वर्ष), पिता-विनोद मंडल
2.आशीष (13 वर्ष), पिता-वसंत मंडल
3.राजकुमार (12 वर्ष), पिता-रवींद्र मंडल

इन बच्चों को बचा लिया गया

1. संतोष कुमार (12 वर्ष), पिता-सुबोध मंडल
2. रोहित कुमार (12 वर्ष), पिता-विनोद मंडल
3. शशि कुमार (14 वर्ष), पिता-वसंत मंडल
4. गुलशन कुमार (8 वर्ष), पिता-लाले मंडल
5. रोशन कुमार (7 वर्ष), पिता-लाले मंडल
6. गुलशन कुमार (10 वर्ष), पिता-रामधनी मंडल

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें