बैंक का काम 25 तक निपटा लें, चार दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

बैंक का काम 25 तक निपटा लें, चार दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

पटना: 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक संगठनों के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआइबीइए, एआइबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावे सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल की अन्य प्रमुख मांगे
एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह

पेंशन अपडेशन

बैंक और एलआइसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता

ग्रामीण बैंक का प्रयोजक व्यावसायिक बैंक में विलय

श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी

26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 के हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें