वाराणसी मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन को किया जा रहा है सेनिटाइज

वाराणसी मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन को किया जा रहा है सेनिटाइज

Chhapra: कोरोना संक्रमण के द्वारा देश में हुए लॉकडाउन के कारण भारत सरकार द्वारा निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए, मंडल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल निरंतर अग्रणी रहकर अपनी सक्रिय सहभागिता एवं सर्वोच्च सेवाओं के द्वारा अपने रेल कर्मियों एवं सम्मनित ग्राहकों तथा आमजन की सेवा हेतु सतत् प्रयासरत है.

इसे भी पढे: #Lockdown: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

इसे भी पढे: अनुष्का ने कहा- ‘ऐ कोहली… क्या कर रहा है, चौका मार ना’, देखिये विडियो

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह नाबियाल एवं रेलवे चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर अपनी गतिविधियों को क्रियान्वित करके इस महामारी के विरुद्ध युद्धस्तर पर प्रयासरत है. मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता संबंधी विशेष कार्यप्रणाली को अमल में लाया जा रहा है, जिसमे वाराणसी मंडल के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सीवान, मऊ, थावे, वाराणसी सिटी, मांडुवाडीह स्थित रेलवे कालोनियों तथा मण्डल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं सफाई कर्मियों द्वारा स्प्रे मशीन से Disinfectants द्वारा स्टेशन, कूू्र-लाबी, एसएलआर कोच, आफिस एरिया, आरपीएफ एवं जीआरपी बैरेक आदि को सेनिटाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढे: #Lockdown में स्वच्छ पानी का करें सेवन, कोरोना महामारी के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह

इसके साथ ही सभी रेल खण्डों पर कार्यरत गेटमैन, कीमैन, ट्रैक मेंटेनरों आदि की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है. सभी रेलवे कर्मचारियों से दैनिक क्रिया-कलापों एवं डियूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रहने एवं अन्य आवश्यक सावधानियाॅ बरतनें के सम्बन्ध में उनकी नियमित काउंसिलिंग भी की जा रही है. लाकडाउन की अवधि में थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 लोगों की जाॅच की जा रही है. जिसमें कोई भी संदिग्ध नही पाया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें