गोपालगंज में स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर में 9 छात्र और ड्राइवर घायल
गोपालगंज: गोपालगंज में गुरुवार को स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। हादसा नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा एन एच-27 पर हुआ। निर्मला कैथोलिक स्कूल का बस ड्राइवर थावे थाना के विदेशी टोला और कोन्हवा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। कोन्हवा के पास जब बस सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। बस ड्राइवर ने खतरा देखकर ब्रेक लगाई, लेकिन कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल बच्चों में प्रीतम यादव, आयुष शर्मा, बिशु शर्मा, पीयूष यादव, अंजलि कुमारी, हिमांशु गुप्ता और दिव्या कुमारी शामिल हैं। बस ड्राइवर रामाधार शर्मा भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। बस ड्राइवर के मुताबिक, बस में कुल 20 बच्चे सवार थे।
इस संदर्भ में डॉ दानिश अहमद ने बताया कि कुल आठ बच्चों का इलाज किया गया है, सभी बच्चे स्टेबल है। सबका इलाज किया जा रहा हैं। कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर और स्कूली बस में टक्कर हुई है। कुछ बच्चे जख्मी है, उनका इलाज कराया गया है। कंटेनर और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।