सांस्कृतिक महोत्सवों पर आवंटित राशि की 60 फीसदी स्थानीय कलाकारों पर खर्च की जायेगी: डॉ आलोक रंजन

सांस्कृतिक महोत्सवों पर आवंटित राशि की 60 फीसदी स्थानीय कलाकारों पर खर्च की जायेगी: डॉ आलोक रंजन

पटना: राज्य के सभी जिलों में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक महोत्सवों में सरकार द्वारा आवंटित राशि का 60 फीसदी हिस्सा अब संबंधित जिले के स्थानीय कलाकारों पर खर्च होगा। बिहार के कला संस्कृति मंत्री डॉ.आलोक रंजन झा ने पटना में विभागीय सचिव वंदना प्रेयसी को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को इसको लेकर पत्र लिखने को कहा कि डीएम किसी भी महोत्सव के लिए आवंटित राशि का 60 फ़ीसदी स्थानीय कलाकारों को देने पर अमल करें।यह नहीं कि महोत्सव का 90 फीसदी पैसा बाहरी कलाकार लेकर चले जाए।

कला संस्कृति मंत्री द्वारा सभी जिलों के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने और विभिन्न कलाकार कल्याणकारी योजनाओं पर अमल करने के उनके इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए जिला कलाकार संघ सहरसा के अध्यक्ष प्रो. कन्हैया सिंह कन्हैया एवं संरक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पटना में मंत्री डॉ.झा ने विभाग की योजनाओं, सांस्कृतिक निदेशालय समेत दोनों आकादमियों के कार्यकलाप की समीक्षा बैठक में संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों और कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयसी व संस्कृति निदेशक डॉ. करुणा कुमारी के मौजूदगी में विभाग का विज्ञापन के माध्यम से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कलाकारों का पैनल बनाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने पटना की तरह सभी जिला मुख्यालयों में शुक्रगुलजार एवं शनिबहार कार्यक्रम आयोजित करने को, सभी विधाओं के कलाकारों की पहचान हेतु राज्य के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन पर सांस्कृतिक निदेशालय व संगीत नाटक अकादमी आदि के रिक्त पदों के नियुक्ति पर चर्चा,राज्य में निर्माणाधीन प्रेक्षागृह पर चर्चा,रिक्त पदों को भरने, सांस्कृतिक कैलेंडर बनाने,कलाकारों को देय वर्तमान मानदेय दर में वृद्धि का निर्देश राज्य में उत्सवो महोत्सव एवं सभी क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता आदि निर्देश पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा को जिला कलाकार संघ सहरसा के सदस्यों द्वारा सहृदय आभार प्रकट करते हुए सहरसा जिला के तमाम कलाकारों में हर्ष व्याप्त हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें