डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Chhapra : सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल कानिरीक्षण कर मरीजो को मिलने वाली सुविधाओ का जायजा लिया गया. साथ ही साथ वहा इलाज के लिए आये मरीजो और उनके परिजनों से भी पूछताछ की गयी.

डीडीसी  प्रियंका रानी द्वारा निरीक्षण के क्रम में नवनिर्मित दवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया. जिसका कल उद्घाटन किया जाना है उसका गहन निरीक्षण किया गया. वही  मेडिसिन ओपीडी में निरीक्षण के साथ भव्या आनलाईन व्यवस्था के तहत मरीज के उपचार की प्रक्रिया को देखा गया.

अस्पताल परिसर में एक शिशु उपचार हेतु इंतजार में था उसे अपने सामने चिकित्सक से दिखवाया गया. दवा काउन्टर एवं सी0टी0 स्कैन तथा एक्सरे का निरीक्षण किया गया. परिसर में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हॉस्पीटल मैनेजर को निदेशित किया गया कि अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करे. ओपीडी के चिकित्सको के Biometric Attendance की जॉंच की गयी.
निरीक्षण के समय राजेश्वर प्रसाद, हॉस्पिटल मैनेजर, सदर अस्पताल, छपरा,सारण उपस्थित थे।

पेरिस ओलंपिक : नोवाक जोकोविच ने नडाल को हराया

पेरिस, 29 जुलाई (हि.स.)। नोवाक जोकोविच ने यहां सोमवार को पेरिस ओलंपिक के दूसरे दौर में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल की। ​​यह दोनों महान टेनिस खिलाड़ियों के बीच 60वां और संभवत: आखिरी मुकाबला था।

जोकोविच ने शुरुआती 11 में से 10 गेम जीते, जबकि नडाल अपने उस कुशल और हमेशा जोश से भरे प्रदर्शन के आसपास भी नहीं थे, जिसकी बदौलत उन्होंने रोलांड गैरोस में इसी लाल मिट्टी पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन ट्रॉफी जीती थीं। 38 वर्षीय नडाल कमजोर दिखे और ऐसा लग रहा था कि वह पिछले दो सीज़न में कई चोटों और हिप सर्जरी के कारण बहुत कम खेलने के बाद अब रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं।

फिर अचानक, नडाल ने इस मुकाबले को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जोरदार प्रयास किया और दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीते, जिसमें फोरहैंड विनर भी शामिल था, जिससे स्कोर 4-4 हो गया। हालांकि इसके बाद जोकोविच ने वापसी की और सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।

जोकोविच के पास 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं, और नडाल के पास 22, जो खेल के सौ साल से ज़्यादा के इतिहास में पुरुषों के दो सबसे ज़्यादा खिताब हैं, दोनों को नंबर 1 रैंक दिया गया है, और पेशेवर युग में पुरुषों की कोई भी जोड़ी एक-दूसरे के साथ इतनी बार नहीं खेली है।

दोनों पुरुष टेनिस के तथाकथित बिग थ्री के दो खिलाड़ी हैं, इस सूची के तीसरे खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 स्लैम खिताब के साथ संन्यास लिया।

सावन महीने में अपने ससुराल कनखल में निवास करते हैं भगवान शिव

हरिद्वार: हरिद्वार से सटी पौराणिक नगरी कनखल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सम्मिलित न होने के बावजूद श्रावण मास में प्रमुख तीर्थ बन जाता है। ऐसा इस मान्यता के कारण है कि भगवान भोलेनाथ सावन के महीने में कनखल के दक्षेश्वर मंदिर में निवास करते हैं। दक्षेश्वर नाम सती के पिता व भगवान शिव के ससुर राजा दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया है। दक्ष चौदह प्रजापतियों में से एक हैं जो निर्माण, रचना व प्रजनन के देव माने गए हैं और हिंदू पौराणिक कथाओं में जीवन के रक्षक भी हैं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार माता सती ने शिव को पिता द्वारा यज्ञ में न बुलाने से कुपित होकर यज्ञ अग्नि में स्वयं को भस्म कर लिया था। जिससे क्रोधित भगवान शिव ने कनखल पहुंच कर अपने गण वीरभद्र को प्रकट किया और उन्होंने राजा दक्ष का शीश काट डाला। लेकिन जब ब्रह्मा आदि देवों ने शिव को राजा दक्ष का सृष्टि में महत्व समझाया तो भगवान शिव ने दक्ष के काटे गए शीश पर बकरे का शीष रोपण कर उन्हें पुनः जीवित कर दिया। जिसके बाद राजा दक्ष ने भगवान भोलेनाथ से अपने किये पर क्षमा मांगी और वचन लिया कि श्रावण माह में शिव अपनी ससुराल कनखल में ही रहेंगे।

मान्यता है कि भगवान शिव अपने ससुर को दिये इस वचन को निभाने हर सावन कनखल में विराजते हैं। जिसके कारण दक्षेश्वर महादेव मंदिर का महत्व सावन में विशेष रूप से बढ़ जाता है। इस कथा के कारण हरिद्वार कनखल ज्वालापुर में सावन में दामाद सत्कार के पर्व के आयोजन की परंपरा भी है। कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़ा दक्षेश्वर महादेव मंदिर का प्रबंधन करता है।

अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज कहते हैं कि राजा दक्ष को जीवन प्रदान करने के बाद स्वयंभू शिवलिंग के रूप में भगवान शिव कनखल में प्रकट हुए और उनका यह शिवालय दक्षेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध हुआ। मान्यता है कि यह शिवलिंग ब्रह्मांड का प्रथम स्वयंभू शिवलिंग है, जो भक्तों को अभय प्रदान करता है। सावन में कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जो भी भक्त भगवान शिव के शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करते हैं और बेलपत्र, पुष्प, तिल ,चावल, दूध, दही, शहद और पंचगव्य से पूजन अर्चन करते हैं, उनके सारे कष्ट दूर होते हैं। वे मोक्ष प्राप्त कर शिवलोक वासी हो जाते हैं।

विद्यालय की गलती करीब पचास छात्रो का भविष्य लटका अधर में

पूर्वी चंपारण: बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 11 वी में नामांकन लेने के बाद पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपडेट नही कराने के कारण पचास छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा हैं ।

मामला जिले के संग्रामपुर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर का है ।छात्रों ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को मेल से पत्र भेज नमांकन अपडेट कराने की मांग की है। उक्त विद्यालय के छात्र पलक प्रिया कुमारी,सोनाली कुमारी, गरिमा कुमारी, चांदनी कुमारी, राहुल कुमार, रूपेश कुमार,,रोहित कुमार, रवि रंजन कुमार,दीपक कुमार ,गोलू कुमार आदि ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 वी में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के अनुसार नामांकन लिया विद्यालय द्वारा नामांकन के बाद रसीद भी दिया गया हैं । लेकिन उस समय जानकारी मोबाइल पर परीक्षा समिति के मैसेज मिला कि आप ने नामांकन नही लिया है ।

जब सभी छात्र व छात्रा विधालय पहुंचे तो प्रभारी प्रचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि 52 छात्रों का नामांकन किया गया था जिसका पोर्टल पर अपडेट के लिए विद्यालय के शिक्षक कृष्ण बिहारी प्रसाद को दिया गया था लेकिन उनके द्वारा मात्र दो छात्रों का ही अपडेट कराया गया जिससे पचास छात्रो का नाम पोर्टल पर नही दिख रहा ।विधालय के इस कारगुजारी से अपने भविष्य के लिए चिंतित छात्र व छात्राओ ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को पत्र के माध्यम से दी है।

इंडिगो एयरलाइंस के विमान की एसी में आई खराबी, यात्रियों का हंगामा

Patna: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस विमान की एसी साेमवार काे खराब हाे गयी। पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की एसी टेकऑफ से ठीक पहले खराब हो गई। एसी के खराब होने के बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान कंपनी की लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जोरदार हंगामा किया।

इंडिगो की फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ चुके थे। फ्लाइट के टेकऑफ की तैयारी हो रही थी, तभी विमान का एसी खराब हो गया। एसी खराब होने के बाद यात्रियों को परेशानी होने लगी, जिसके बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया। विमान से उतारे जाने से नाराज यात्रियों ने इंडिगो के खिलाफ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इस बीच इंजीनियरों की टीम ने खराब हुए एसी को ठीक कर दिया। करीब डेढ़ घंटा देरी के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

बिहार के वैशाली में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार की मौत, चार की हालत नाजुक

Patna: बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हाजीपुर के हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा-अर्चना कर ऑटो में सवार होकर श्रद्धालु मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इस बीच ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।

घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास की है। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले हैं। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा। सभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर लौट रहे थे। स्थानीय वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया। चार की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर शोक जताया

Panta: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास सोमवार सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने इस घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ तस्करी के 353 किलो गांजा बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया: भारत नेपाल सरहद की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 56वीं वाहिनी की ओर से नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे नौ काले रंग के बारे में बंद 353 किलो गांजा बरामद किया गया।एसएसबी ने यह कार्रवाई मध्य रात्रि गुप्त सूचना पर बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर धत्ता टोला वार्ड संख्या 14 में की।सोमवार दोपहर एसएसबी 56 वीं वाहिनी की ओर से यह जानकारी देते हुए बथनाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 83/24 दिनांक 29 जुलाई 2024 एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कराई गई।मामले में एसएसबी ने दो तस्करों को पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद एसएसबी ने बथनाहा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

पकड़े गए तस्करों में बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 16 के 45 वर्षीय मो. हारून पिता -स्व.मो.नाजिर और दूसरा फुलकहा थाना क्षेत्र के भंगही डुमरिया गांव के 22 वर्षीय पंकज बहरदार पिता -बैजनाथ बहरदार है।बथनाहा थाना में एसएसबी की ओर से कराए गए एफआईआर में एसएसबी के अधिकारी चैना राम ने बताया कि बीती रात नेपाल से गांजा तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद 12 की टीम बनाकर अभियान में लगा गया था।

इसी कड़ी में रात्रि करीबन नेपाल से भारत की ओर से गांजा की काले प्लास्टिक की थैली लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादा जा रहा था।इसी कड़ी में एसएसबी को देख ट्रैक्टर लेकर तस्कर भागने लगा और भागने के क्रम में बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर धत्ता टोला वार्ड संख्या 14 में मो.यूनुस शेख के दरवाजे पर रखे पुआल से ट्रैक्टर टकरा गया।जिससे चालक मौके से फरार हो गए।इसी दौरान तस्कर पंकज बहरदार ट्रैक्टर से गिरकर अपना सर फोड़वा बैठा।एसएसबी ने दोनो तस्करों को कब्जे में लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय इलाज कराने की बात कही।मामले में बथनाहा अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार गुप्ता ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की बात कही।

पत्नी को चाय बनाने में हुई देरी तो पति ने कर दी हत्या

अररिया: अररिया जिला के रानीगंज में वार्ड संख्या 13 जामुन घाट से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपित पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने चाय बनाने में देरी कर दी थी. पति-पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर दोपहर में कहा-सुनी हो गयी थी. इसी विवाद के चलते आरोपित ने गले में फंदा लगाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. मृतका के पिता रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा निवासी राजेश यादव ने बताया कि मेरी पुत्री नीतू कुमारी का शादी लगभग एक साल पूर्व ही रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी दिनेश यादव के पुत्र सुगानंद यादव के साथ हुई थी. शादी में यथा संभव दहेज भी दिये थे.

उन्होने बताया कि रविवार को दोपहर में चाय बनाने में देरी होने से नाराज नीतू के पति सुगानंद यादव ने गले में फंदा लगाकर मेरी बेटी को मार डाला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के पुअनि शेख हसीना, ओमप्रकाश सिंह, जवान शैलेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया था वहीं एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा और उन्होंने कहा की पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर कार्रवाई की जा रही है

ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर हुई मौत

Isuapur: सीमावर्ती मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव के पास सोमवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव निवासी सुदीश बैठा के 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अखिलेश रजक किसी कार्यवश अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा जा रहे थे कि सलिमापुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मढ़ौरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उक्त ट्रैक्टर इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव के रणजीत सिंह का बताया जा रहा है।

लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह संपन्न

Patna: पटना के आई.बी.एम हाल मे लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अध्यक्ष पदाधिकारी सचिव महासचिव आदि कार्यकर्ताओं का 2024 के लोकसभा चुनाव में महती भूमिका निभाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सत्यानंद शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय महासचिव और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक भी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ भी उपस्थित हुए। साथ ही इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल पासवान युवा महासचिव की उपस्थित हुए।

इस सम्मेलन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विचार व्यक्त किए गए साथ ही आगामी बिहार विधानसभा के लिए कैसे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और मजबूती से कार्य करें इस पर विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा विचार व्यक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉ. विधानचंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की पुरानी मांग को एक बार फिर से दोहराया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रभात कुमार निराला प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,डॉ मुकुंद कुमार पूर्वी पटना जिला अध्यक्ष, राजन गिरी, दीपक गिरी प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र गिरि प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, बलरामपुरी, दिलीप यादव, अनिल गिरी, शैलेश पर्वत सांवलिया गिरी , जगत गिरि ,मनोरंजन पुरी, पारस गिरी, प्रदीप कुमार ,बबन गिरी रामकिशोर गिरी ,डॉ नरेश कुमार दिलीप यादव संजय गिरी सुरेंद्र गिरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा किया गया साथ ही सम्मेलन का संचालन गुड्डू जी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर शर्मा के द्वारा किया गया।

चोरी के 6 कांडो का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 शातिर चोर गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत भिन्न-भिन्न थानों में हो रहे लगातार गृहभेदन, चोरी के घटना का सफल उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-। के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिनके द्वारा तकनिकी अनुसंधान करते हुए दिनांक- 28/07/24 को गरखा थाना अंतर्गत पकवा इनार के पास अवतार नगर थाना के अंतर्गत ग्राम- रामगढ़वा में एक ही रात तीन घरों में गृहभेदन कर लौट रहे सभी शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। इस प्रकार लगातार हो रहे गृहभेदन/ चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पकड़ाये अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूर्व के कांडों में चोरी किये गये आभूषणों एवं रुपयों की बरामदगी भिन्न-भिन्न जगहों से की गयी।

चोरी कर बेचे गये आभूषणों को भी ज्वेलरी दूकान से बरामद किया गया इस प्रकार टीम के द्वारा गृहभेदन, चोरी के 6 कांडों का सफल उद्भेदन किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पताः-

1. राजा कुमार, उम्र- 30 वर्ष, पे०- बसंती बैठा, सा०- टरवा मंगरपाल, थाना- दरियापुर, जिला- सारण

2. कुंदन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पे०- विनोद महतो, सा० टरवा मंगरपाल, थाना- दरियापुर, जिला- सारण रंजीत कुमार उर्फ़ भीम महतो, उम्र- 25 वर्ष, पे०- रामजी महतो, सा०- बरबट्टा, थाना- सोनपुर, जिला- सारण

3. 4. अशोक महतो, उम्र- 26 वर्ष, पे० टीमल महतो, सा०- बरबट्टा, थाना- सोनपुर, जिला- सारण

5. माँ भवानी ज्वेलर्स के मालिक भोला साह, उम्र- 45 वर्ष, पे०- कृष्णा साह, सा०- मंगरपाल नुरन, थाना- दरियापुर, जिला- सारण 6. सोनू कुमार, उम्र- 21 वर्ष, पे०- भोला साह, सा०- मंगरपाल नुरन, थाना- दरियापुर, जिला- सारण

आपराधिक इतिहास

उपरोक्त सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास निम्नलिखित है:-

1. गरखा थाना काण्ड सं०-420/24 दिनांक- 15/07/24 धारा-331(4)/305 BNS 2023

2. गरखा थाना काण्ड सं०-326/24 दिनांक 07/06/24 धारा- 457/380 IPC

3. मुफ्फसिल थाना काण्ड सं०-439/24 दिनांक- 21/07/24 धारा-331(4)/305(a) BNS 2023

4. अवतार नगर थाना काण्ड सं०- 179/24 दिनांक- 28/07/24 धारा 303(2) BNS 2023

5. अवतार नगर थाना काण्ड सं० 180/24 दिनांक- 28/07/24 धारा-303(2) BNS 2023 6.

अवतार नगर थाना काण्ड सं०- 181/24 दिनांक- 28/07/24 धारा 303(3) BNS 2023

बरामद सामानों की विवरणी:-

1. मंगलसूत्र सोने जैसा- 01 पीस, 2. चांदी का सिक्का-06 पीस, 3. कंगन सोने जैसा-04 पीस, 4. अंगूठी सोने जैसा – 04 पीस, 5. लाल मोतियों में पिरोया हुआ मंगलसूत्र सोने जैसा- 01 पीस, 6. झुमका सोने जैसा- 04 पीस, 7. नथिया सोने जैसा-01 पीस, 8. मंगटीका सोने जैसा- 01 पीस, 9. हरे रंग के मोतियों में पीरोया हुआ जिउतिया सोने जैसा- 01 पीस, 10. लाल रंग के मोतियों में पिरोया हुआ ढोलना सोने जैसा- 01 पीस, 11. पायल चांदी जैसा 22 जोड़ा, 12. बाला चांदी जैसा- 01 जोड़ा, 13. पंजा चांदी जैसा-01 जोड़ा, 14. कमरधनी चांदी जैसा 01 जोड़ा, 15. बिछिया चांदी जैसा 01 जोड़ा, 16. कमरधनी चांदी जैसा- 01 पीस, 17. सिकड़ी चांदी जैसा- 02 पीस, 18. नगद रूपया 30,400/- 19 गुल्लक में सिक्का- 672/- 20. मोबाइल- 03 पीस

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :- 

शशि रंजन कुमार, पु० नि०- सह- थानाध्यक्ष, गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, प्र०पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, 275- विकास कुमार, तकनिकी शाखा एवं थाना के अन्य कर्मी