Chhapra: भाजपा नगर इकाई छपरा मंडल के शक्ति केन्द्रों पर बैठक की शुरुआत हुई. जिसकी पहली बैठक बड़ा तेलपा शक्ति केन्द्र पर हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के मन की बात से हुई. जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुना. बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि ईश्वर के एक दूत के रूप में मोदी जी इस देश के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं. पांच सौ साल से चल रहे रामजन्मभूमि विवाद को सिर्फ पांच सालों में ही सुलझा लिया गया. कश्मीर की समस्या जो देश के लिए कांग्रेस की सरकारों ने नासूर बना दिया था, उसको भी मोदी जी ने हल कर दिया. आज कोरोना के संकट के कारण पूरी दुनिया उथल- पुथल के दौर से गुजर रही है, लोग संकट में हैं, इसके बावजूद लोगों का भरोसा मोदी जी पर और भी मजबूत बना हुआ है. ये हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि गरीबों के बारे में सोचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है.

इस अवसर पर सारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि आज भारत में किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट कहना है कि जबतक देश में किसानों की दशा नहीं सुधरेगी, तबतक देश में भी बहुत तरक्की की गुंजाइश नहीं है. अन्नदाता ही देश का कायाकल्प कर सकते हैं. उन्होंने वोकल फॉर लोकल की की बात करते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने की सलाह दी. नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके बुथ संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी लोगों को जी जान से अपने बुथों पर काम करना है. हम बुथ जितेंगे, तभी चुनाव जितेंगे. बैठक में नगर महामंत्री अजय साह, नगर उपाध्यक्ष अनिल यादव, अनूप यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, हिमांशु सोनी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा सहित जिले के सारे विधानसभा एवं बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को आज भारतीय जनता पार्टी के समस्त बुथों तथा शक्तिकेन्द्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री किसानों पर भी एवं कृषि से जुड़े संसाधनों पर भी लोकल हित से जोर दिया एवं इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जानवरों के हित की भी बातें की। उन्होंने कहा कि कुत्ते की प्रजाति में भारतीय नस्लों को पाला जाए जो विदेशी नस्ल से ज्यादा बेहतर होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर अगर यह शिक्षक संकल्प लें कि भारत के नौजवानों व छात्रों को देशभक्त वीरों के बारे में पढ़ाया और बताया जाए। इससे छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा एवं एक सशक्त सुशिक्षित एवं बेहतर संस्कार सहित अगली पीढ़ी का हम निर्माण कर पाएंगे।

पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। आज प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम पूरे जिले में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ सुना गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिला पदाधिकारीयों के साथ मौना शक्ति केंद्र के पास सुना।

SONPUR: रविवार को सोनपुर प्रखंड जदयू की बैठक रामेश्वर महतो के आवास परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती की अध्यक्षता में जदयू के तमाम नेताओं आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की₹ इस मौके पर सोनपुर जदयू के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में तैयारी समिति का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व चंद्र लाल मेहता ने खुद किया. डॉ मेहता ने कहा कि इस बार के माननीय मुख्यमंत्री का वर्चुअल रैली सोनपुर विधानसभा के सभी 33 पंचायतों, गांवो व वार्डों में देखी जाएगी. सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर पर संगठन के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के आवास पर एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की आम जनता के लिए किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नल जल, नली-गली, विद्युत आपूर्ति व महिलाओं के लिए कार्य बहुत ही प्रभावी साबित हुए हैं.

Chhapra: छपरा में चुनावी माहौल बनने लगा है. रविवार को रिविलगंज में राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र राय के आवास पर कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता भगवान राम ने किया. इस दौरान छपरा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुनील राय के लिए नेताओं ने जनसंपर्क किया. इस मौके पर भगवान राम ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में सुनील राय के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने ने कहा कि सुनील राय ने गरीबों के लिए काफी आगे आकर काम किया है. इस बार छपरा में सुनील राय राजद के प्रत्याशी होंगे. चुनावी तैयारी शुरू हो गई है.

उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव मनीष कुमार यादव, टेकनिवास पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, सचिव श्रीकांत यादव व रत्नेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: एक ओर कोरोना की महामारी, उस पर से बाढ़ की बर्बादी, दोनो बिहार में कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। जिस प्रकार हर दिन छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। लोग अपने घर छोड़ सड़को पर रहने के लिए मजबूर हो चुके है। इसी सब समस्याओं को देखते हुए गाईड लाइन क्लासेस के निर्देशक विकाश कुमार की देख रेख में लायंस/लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा कपड़ा बैंक के तहत तरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में जरूरतमंद परिवारों के बीच कपड़ा और सूखे राशन की वितरण किया गया।

लायन क्लब छपरा टाउन के संस्थापक कुँवर जायसवाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में भी हम और हमारी टीम हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते है। आज लायंस और लियो क्लब के माध्यम से बाढ़ से पीड़ित परिवारों के बीच एक किलो चना की सतुई और एक किलो मक्के की सतु, नमक, मिर्चा, प्याज आदि का वितरण किया गया।

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कबीर ने कहा कि जब हम सब पिछले वर्ष बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे थे तभी कई परिवारों के शरीर पर कपड़ा नही देखे जाने के बाद एक संकल्प था कि शहर में एक कपड़ा बैंक भी हो जिससे गरीब व असहाय लोगों को सम्मान मिले। छपरा शहर के सम्मानित लोगो की मदद और सहयोग की बदौलत लायंस , लियो क्लब के माध्यम से कपड़ा बैंक का गठन किया गया। ताकि गरीब व असहाय लोगों तक कपड़े की मदद पहुँचाई जाये। इस लिए आज हम सब छपरा से तरैया तक जरूरतमंद लोगों बीच कपड़े का वितरण किया है।

तरैया प्रखंड के तरैया पंचायत, पोखरेरा, खराटी, चैनपुर, पिपरा, सिरमी गाँव मे कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर रमन सिंह, सुकेश कुमार, आकाश कुमार, मोहित कुमार, अकबर अली, विकी कुमार, द्विवेदी प्रशांत, निशांत कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मनीष मनी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: नैनी शक्ति केन्द्र पर बुथ संख्या 105 एवं 106 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना. जिसमें मुख्य रूप से उमाकांत पाण्डेय, संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अखिलेश्वर कुमार सिंह, सह संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अर्द्धेन्दु शेखर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, रवि भूषण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रिविलगंज सदर, कुन्दन कुमार सिंह, जिलाअध्यक्ष नमो सेना, राकेश कुमार सिंह, महामंत्री रिविलगंज मंडल, अखिलेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, रंधिर कुमार, धिरज राय, बुथ अध्यक्ष एवं बुथ महामंत्री शामिल हुए.

नई दिल्ली: 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो ट्रेने चलनी शुरू हो जाएंगी. गृहमंत्रालय ने मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे.

7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी.
21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी. 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे.
स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थियटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे. यहां पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

नई दिल्ली: 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो ट्रेने चलनी शुरू हो जाएंगी. गृहमंत्रालय ने मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे. बता दें कि लॉकडाउन के एलान के बाद से ही मेट्रो सेवाएं बंद थीं.

गाइडलाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी. यानी फिलहाल पहले की तरह मेट्रो में भीड़ होगी. इसके लिए एक सिस्टम बनेगा. इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे.

अनलॉक-4 की बड़ी बातें
7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी.
21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी. 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे.
स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थियटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे. यहां पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 56 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 4094 मरीज में 3453 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 86070 सैंपल लिए गए. जिसमें 4094 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3453 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 682 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 291 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 30 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: बिहार अबु धाबी समाज UAE के सौजन्य से दो हज़ार लोगो के लिए प्राप्त भोजन युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अमनौर सारण छपरा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण किया गया.  अभिनेत्री वैष्णवी अपने जन्मदिन पर भोजन वितरण कर बहुत खुशी महसूस की और कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़ के बहुत गर्व हुआ और सभी को अपने जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरण करना चाहिए.

संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमारी टीम अपने छपरा सारण जिला के लिए अहम भूमिका निभाएगी. युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी यू ए ई सदस्य और सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने कहा इस मौके पर वैष्णवी को देख कर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी. उपाध्यक्ष अरुण कुमार व संरक्षक बमबम जी ने अमनौर गांव के सभी लोगो को भोजन वितरण कर लोगो से उनकी और समस्याओं को सुना और उनको कहा गया कि जो भी सम्भवत मदद है वो पहुचाया जाएगा.

Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर रोटरी क्लब छपरा एवं रोट्रेक्ट क्लब छपरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में जिला के दो दर्जन उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सम्मानित किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर, सचिव अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह, रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के प्रेसिडेंट इरफान आलम, माही सिंह , पूर्व रोटरी अध्यक्ष शहजाद आलम सहित अन्य थे.

आगत अतिथियों का स्वागत रोटेरियन जीनत जरीना मशीह तथा कार्यक्रम का संचाल रोटेरियन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. रोटरी क्लब द्वारा डीईओ को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ सारण ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ, सद्भाव के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास का माध्यम तो है ही अब रोजगार के अवसर भी खेल से प्राप्त होता है. सरकार ने खिलाड़ियों के लिए पढाई के साथ कई नौकरियों में भी भर्ती की घोषणा कर दिया है. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर एकाग्र होकर खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रण लेकर खेल दिवस की सार्थकता को साकार करने की आवश्यकता है.

रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों में जगदम कॉलेज के रमेश कुमार सिंह, सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह उच्च विद्यालय मशरक के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उच्च विद्यालय कुमना पंकज कश्यप, आरजेएस स्पोर्ट्स दिघवारा के धीरज कांत जबकि उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ियों में कबड्डी से विनीत कुमार, हैंडबॉल से पल्लवी कुमारी, रवि कुमार, वेटलिफ्टिंग से नेहा कुमारी, सूरज कुमार, साइकलिंग से सुहानी कुमारी, फुटबॉल से प्रिया कुमारी, शतरंज से भूमि गिरी, मोहित कुमार, वॉलीबॉल से आदिति सिंह, मोहित कुमार, बॉक्सिंग से प्रियंका, अमन कुमार, वुशु से पल्लवी राज, कुणाल कुमार को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, शॉल से सम्मानित किए गए. इसके अलावे सारण ओलम्पिक के सचिव सभापति बैठा, वॉलीबॉल के अमित सौरभ, वेटलिफ्टिंग के अभय प्रकाश, साकेत सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह को अंगवस्त्र दिया गया.

• स्वच्छता के ये कर्मवीर लोगों के लिए बने नजीर
• आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई में जुटा पूरा परिवार

• अपनी सुरक्षा करते हुए कर रहें साफ-सफाई

Chhapra: कोरोना की रोकथाम में साफ़-सफ़ाई की उपयोगिता पहले ही साबित हो चुकी है. ऐसे में एक पूरा परिवार हाथों में झाडू थामकर कोरोना को हराने के लिए निकल पड़े यह संभव प्रतीत नहीं होता है. लेकिन जिले के शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार इसे हकीकत में बदल रहे हैं. जिले के आईसोलेशन वार्ड के में सफाई में शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार जुटा है. करीब छह माह से उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई करने में ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहा है। कोरोना के खिलाफ़ इस मुहिम में गंदगी को दूर करने वाले ये सफाई कर्मचारी किसी असली योद्धा से कम नहीं है. इनका यह प्रयास सिर्फ़ गंदगी दूर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये ऐसे कई लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं जो साफ़-सफाई की उपयोगिता को नजरंदाज करते हैं.

पूरा परिवार करता है सफाई का काम:
जिले के सदर अस्पताल में बने आईसोलशेन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई के कार्य की जिम्मेदारी सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मैकी गांव निवासी शिवानदन बासफोड़ के पूरे परिवार ने उठाया है। शिवानदन बासफोड़, उनकी पत्नी अकली देवी, बेटा चंदन बासफोड़, किशन बासफोड़, मुकेश बासफोड़, हीरो बासफोड़, बेटी रेखा देवी और दमाद अनिल मली मिलकर आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई कर रहे हैं. हाउस कीपिंग मैनेजर संजय कुमार सिंह ने बताया शिवानदन एवं उनका पूरा परिवार उस परिस्थिति में इस आईसोलेशन सेंटर की सफाई का जिम्मा उठाया जब कोई भी व्यक्ति इसके आस-पास आने से डरता था। यहां तक की कोई दूसरे सफाईकर्मी यहां अपनी सेवा देने को तैयार नहीं थे। लेकिन शिवानदन के पूरे परिवार यहां पर कार्य करने को तैयार हुए जो पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना कार्य कर रहें है।

बेहतर प्रदर्शन की है कोशिश
सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ ने बताया अस्पताल के सबसे विशेष वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, जिसे वह बखूबी अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया अभी तक तो एक सफाई कर्मी के ही रूप में उन्होंने सेवा दी थी. लेकिन जब से उनके साथ उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर में साफ़-सफ़ाई करना शुरू किया, तबसे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम लोग भी उनके कार्य की प्रशंसा करते हैं. एक सफाई कर्मी से एक कोरोना योद्धा का तमगा उनके साथ उनके परिवार में उत्साह भर देता है. वह कहते हैं कोरोना संक्रमण के प्रसार में भले ही वृद्धि हुयी हो, लेकिन समय के साथ लोगों के मन में स्वच्छता को लेकर सतर्कता भी बढ़ी है. यह एक सकारत्मक पहल है. उन्होंने बताया उनके साथ उनका पूरा परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश में जुटा है.

भय में फंसकर नहीं गवाएंगे मौका
आईसोलेशन वार्ड के सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ की पत्नी अकली देवी ने बताया कोरोना के लेकर चल रहीं भ्रांतियों ने भय का माहौल बना दिया है, लेकिन वह इसे एक मौके के रूप में देखती हैं. यद्यपि, वह साफ़-सफाई के दौरान कोरोना रोकथाम के उपायों का अनुपालन जरुर करती हैं.

24 घंटे में तीन बार होती है साफ-सफाई
सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में विशेष रूप से साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। छह सफाईकर्मियों को रखा गया है। 24 घंटे में तीन बार आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई की जाती है। हाईपोक्लोराइट से पूरा फर्श को पोछा लगाया जाता है। ताकि किसी तरह के संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके।

पीपीई कीट पहनकर योद्धा का होता है एहसास

आईसोलेशन सेंटर में सफाईकर्मी अपनी सुरक्षा के प्रति काफी सर्तकता बरत रहें हैं। सफाई के दौरान सभी को पीपीई कीट, मास्क, गल्ब्स, सेनिटाईजर एवं साबुन आदि दिया जाता है। सफाईकर्मी अनिल मली ने बताया वह जब पीपीई किट्स पहनते हैं तब एक चिकित्सक की तरह उन्हें भी योद्धा का एहसास होता है. पीपीई कीट पहनने की आदत नहीं होने से उन्हें कुछ तकलीफ भी होती है. लेकिन इसे पहनने से उन्हें जिम्मेदारी का भी एहसास होता है. उन्होंने बताया उनकी तरह अन्य सफाई कर्मियों का डॉक्टर हौसला भी बढ़ाते है, जिससे उनकी अपने कार्य के प्रति और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है.