Chhapra: रोटरी सारण की नई इकाई रोट्रेक्ट सारण सिटी का इंस्टालेशन समारोह रविवार को हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्लब के डीजी विवेक कुमार उपस्थित थे. वही विशिष्ट अतिथि सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाया.

क्लब के डीजी विवेक कुमार ने रोट्रेक्ट सारण सीटी के चार्टर का उद्घाटन किया. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी क्लब के अध्यक्ष अनिकेत तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने क्लब के भविष्य के कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया. इस कार्यक्रम में बोर्ड मेंबर के विभिन्न पदों के लिए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरशाद, महताब आलम, पंकज कुमार, विनीत कुमार सिंह को बनाया गया. क्लब का उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, उपसचिव निरव कुमार, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण को तथा सार्जेंट अनिल कुमार को बनाया गया.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी की सदस्यता विनीत कुमार, आलोक कुमार, आसिफ हयात सिद्दीकी, मो० इरफान, निकुंज कुमार को डीजी विवेक कुमार ने दिलवायी. रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने सारण सिटी क्लब की तरफ से रोटरी के संस्थापक का तैलचित्र देकर डीजी विवेक कुमार को सम्मानित किया. कार्यक्रम में रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता रोटरी सारण के सदस्य राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, रतन लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के द्वारा 19-20 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी करेंगे.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ प्रो० संजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में होगा. जहाँ राज्यपाल 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

सेमिनार का विषय “The Problem of Kashmir: A Discource” (कश्मीर समस्या: एक विमर्श) होगा. उद्घाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन राजेंद्र कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स भाग लेंगे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार अपने आपमें अद्वितीय होगा. सेमिनार को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी है. इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना राजेंद्र कॉलेज के लिए गर्व की बात है.

Chhapra: कला पंक्ति आर्ट स्कूल छपरा द्वारा तीन दिवसीय ग्रुप पेंटिंग प्रदर्शनी का रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेहंदी शॉ भी मौजूद रहें. 

यहाँ देखे वीडियो

प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक सभी विषय पर बनी 150 पेंटिंग प्रदर्शित की गयी है. पेंटिंग्स जैसे शौचालय निर्माण, पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव गर्ल्स, सेव वाटर, सेव अर्थ, पर्यावरण इत्यादि विषय पर विभिन्न चित्रकारों द्वारा बनाई गयी है.

Chhapra (Santosh Kumar Banti/ Kabir Ahmad): शहर के नगरपालिका चौक पर कोलकाता के मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शेर पर सवार माँ दुर्गा अपने आकर्षक रूप में भक्तों को दर्शन देंगी.माँ की प्रतिमा की स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

 

छपरा टुडे डॉट कॉम ने नगरपालिका चौक पर बनाई जा रही पूजा पंडालों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़े:गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे कोलकाता के रामघाट नादिया निवासी मुख्य कारीगर पुलीन सोमदार ने बताया कि इस बार बनाया जा रहा पूजा पंडाल काफी आकर्षक होगा.

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष कोलकाता में महिला मंडल द्वारा बनवाये गए पंडाल की तर्ज पर यहां पंडाल बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विगत 17 दिनों से 12 कारीगर दिन रात मेहनत कर कार्य कर रहे है. पंडाल में 600 से अधिक बांस का प्रयोग किया गया है.

वही पंडाल को सजाने में करीब 30 थान कपड़ा लगाया जाएगा. साथ ही इसमें कई टन लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है और पंडाल निर्माण में लगभग 6 लाख रुपये की लागत आ रही है.

उन्होंने बताया कि कपड़ा लगाने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा.

पूजा पंडाल के निर्माण को लेकर दुर्गापूजा समिति नगरपालिका चौक के संयोजक ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक तरीके से पूजा पंडाल को सजाया जाएगा.

नगरपालिका चौक के चारो तरफ रंग बिरंगी रौशनियों से सजाया जाएगा. झिलमिल रंगबिरंगी रौशनी के बीच मेले की रौनक देखने लायक होगी.

New Delhi : रेल विभाग द्वारा सीट रिजर्वेशन के दौरान सोने के समय में बदलाव किया है.रेलवे का यह नया फैसला यात्रा के दौरान आपको थोड़ा परेशान कर सकता है.

ट्रेन में यात्रियों के सोने को लेकर होने वाले झगड़ों को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित सीटों पर यात्रियों के सोने के समय में एक घंटे की कमी कर दी है.

अब यात्री ट्रेन में अपने बर्थ (सीट) पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं. बाकी समय यात्रियों को दूसरे यात्रियों को भी बैठने के लिए जगह देनी होगा.

इसके पूर्व में यात्रियों को सोने के लिए रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक का समय मिलता था.लेकिन अब रेलवे ने इसमें एक घंटे कम कर दिए है.

ट्रेन में कई यात्री ऐसे होते हैं जिनके पास कन्फर्म आरक्षित टिकट नहीं होता.ऐसे में जिन यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल जाती है वो दूसरे यात्रियों को अपने सीट पर बैठने नहीं देना चाहते.इस वजह से आए दिन ट्रेन में यात्रियों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है.

Chhapra: नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए रविवार को जिले के सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

20 प्रखंडों के करीब 323 लोक शिक्षा केन्द्र पर महापरीक्षा में भाग लिया.

महापरीक्षा को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा अनुश्रवण टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.

Chhapra/Purniya: पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण की टीम ने पहले मैच में सहरसा की टीम को 24-8 से हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की. मैच में शुरू से ही सारण की टीम ने पूर्णिया की टीम पर दबदबा कायम रखा और बड़े अन्तर से जीत हासिल की. इस जीत पर सारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

ज्ञात हो कि राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिला से बालक बालिकाओं की 12-12 सदस्य टीम शामिल हुई है. आपको बता दें कि आपका छपरा टुडे डॉट कॉम सारण जिला कबड्डी संघ का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है.

Chhapra: शहर के जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत चलने वाले दुकानों के दुकानदारों के साथ शनिवार को सदर अनुमंडलाधिकारी चेतनारायण राय ने बैठक की.

बैठक में उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने दुकानों पर राशन लेने वाले कार्डधारियों के कार्ड को आधार से जोड़वाना सुनिश्चित करवाए.

वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने कहा कि जिले के जनवितरण प्रणाली के दुकानों को कैशलेस करने की योजना है. जिसके तहत प्रथम चरण में शहर के कम से कम 5 दुकानों का चयन कर उन पर कैशलेस की व्यवस्था होगी.     

बैठक में जनवितरण के दुकानदारों समेत आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

Chhapra/Parsa: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिले के परसा उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी तिलकचंद्र अहिरवार ने पार्टी की आगामी रणनीति से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया.

वही बसपा प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें.

इसके अलावे सभा को राजेश त्यागी, विक्रमा राम, मनोज राम ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की आगामी योजनाओं को बताया. इस अवसर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Chhapra (Surabhit Dutt/Kabir): शहर के गाँधी चौक स्थित पूजा समिति के द्वारा विगत 29 सालों से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस बार गत वर्ष की तुलना में भव्य पूजा पंडाल और मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है.

पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रज नंदन सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि इस बार गत वर्षों की तुलना में बेहतरीन मूर्ति और भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल कोलकाता के एक मंदिर की प्रतिमूर्ति होगी. जिसे कोलकाता से आये कारीगर निर्माण कर रहे है. पूजा समिति के द्वारा विगत 29 वर्षों से पंडाल निर्माण कराया जाता है और धूमधाम से माँ भगवती की पूजा होती है.

यहाँ देखे वीडियो 


नाव पर विराजमान होगी माँ की प्रतिमा
इस बार पंडाल में भक्तों को नाव पर विराजमान माँ की प्रतिमा के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार पंडाल के निर्माण में साढ़े छह लाख रुपये की लागत आई है. पंडाल में लगभग चार हज़ार मीटर कपड़ा, लकड़ी, बांस, थर्मोकोल, आदि का प्रयोग हो रहा है. मूर्ति का निर्माण कोलकत्ता से आये मूर्तिकार बैजनाथ पंडित कर रहे है. वही रौशनी के लिए डिजिटल लाइट्स की व्यवस्था की गयी है. 

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल  

समिति के सदस्य दे रहे है योगदान 

पंडाल निर्माण में पूजा समिति के शम्भू राय, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, पाठक बाबा, धनु जी आदि का सक्रीय योगदान दे रहे है.

हर साल होती है भव्य सजावट और लाइटनिंग 

आपको बताते चले कि गाँधी चौक पूजा समिति के द्वारा विगत वर्षों में कई बेहतरीन पंडाल बनाये गए है. जिनमे अक्षरधाम मंदिर, लालकिला, ताज महल, केदार नाथ आदि के थीम पर पंडाल बेहद पसंद किये गए थे. पंडाल में आकर्षक लाइटिंग हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है.  

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात वाहन जांच अभियान के क्रम में 3 अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्टल सहित 2 मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़े: सारण पुलिस को मिली सफलता, 5 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने स्कोर्पियों की जांच की. जिसमे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस ने स्कोर्पियों पर सवार तीनों लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की.

जांच के दौरान पता चला कि तीनों अपराधी है और पूर्व के कई मामलों में इनकी संलिप्तता है. पुलिस ने उनके पास से करीब 22 हजार रुपये भी बरामद किए.

Chhapra: आगामी 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक आगरा में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2017 में शामिल होने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के दो छात्र और दो छात्रा का चयन किया गया है.

जो आगरा के भीम राव अम्बेदकर विश्वविद्यालय खण्डरी परिषर में भाग लेंगे.

विश्वविद्यालय स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय से बालक वर्ग में Y. N. महाविद्यालय दिघवारा के आशीष कुमार Z. A. इस्लामियां सिवान और बालिका वर्ग में जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की ममता कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के महिमा कुमारी शामिल है.

इसके अलावे बालक वर्ग में 3 और बालिका वर्ग में 3 का चयन अतिरिक्त के रूप में रखा गया है.