Chhapra: पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात दी है. राजेन्द्र स्टेडियम में 30वें क्षेत्रीय खेलकूद के समापन समारोह में पहुंचे सांसद रूडी ने राजेन्द्र स्टेडियम को मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की. सासंद कोष से इसका निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि मैं भी खेल के प्रति काफी रुचि रखता हूँ. पिछले दिनों खिलाड़ियों ने मुझसे मिलकर स्टेडियम में असुविधाओं के बारे में बताया था. वहीं शहर के बीचों-बीच होने से कई कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. पिछली बार राज्य सभा सांसद रहते हुए स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया गया था.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए सासंद रूडी ने कहा कि दिल्ली से एक टीम आयी हुई है. जो स्टेडियम का निरीक्षण कर रही है.

सांसद के घोषणा से खिलाड़ियों के खिले चेहरे

सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि बहुत जरूरी था इस तरह की सोंच के लिए. उन्होंने कहा कि अपने सांसद कोष से खिलाड़ियों के लिए घोषणा करना हम लोगों के लिए मजबूती प्रदान की है.

बधाइयों का लगा तांता

स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा फैसले का स्वागत किया गया एवं बधाई भी दी.

Chhapra: बैंक द्वारा सिक्का नही लेने को लेकर ग्राहकों ने हल्ला मचाते हुए प्रदर्शन किया. उग्र लोगों द्वारा बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

ग्राहकों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बैंक प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की.

बैंक प्रबंधक द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया गया है.

नगर थाने में जितेंद्र कुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि वह दोपहर 2 बजे एक्सिस बैंक में गये थे इस दौरान उनके द्वारा सिक्का जमा किया जा रहा था लेकिन बैंक प्रबंधक अमित रंजन चौधरी ने मना करते हुए हाथापाई की.आवेदक ने इस घटना की सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की है.

हालांकि इस मामले में बैंक प्रबंधक से बात नही हो सकी हैं.

छपरा: शहर के नगरपालिका चौक के समीप शुक्रवार को मल्टी ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन शोरूम का उद्घाटन किया गया. त्योहारों के आते ही स्मार्ट फोन की बिक्री भी बढ़ गयी है. ऐसे में “Friend’s Mobile” शोरूम का उद्घाटन रंजन कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. यहाँ बिकने वाले प्रत्येक मोबाइल फोन पर ग्राहकों को विशेष छूट के साथ खास उपहार भी दिए जा रहे हैं.

इस शोरूम की खासियत यह है कि यहाँ से खरीदे गये किसी स्मार्टफोन पर 30 दिनों की रिप्लेसमेंट गैरंटी भी दी जा रही है. साथ ही साथ इस आउटलेट पर सभी कंपनियों के स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है और यहाँ मोबाइल फोन की कीमतें भी बाज़ार भाव से थोड़ी कम हैं. शुक्रवार को शोरूम का उद्घाटन होते ही ग्राहक भी यहाँ से मोबाइल फ़ोन खरीदने पहुँचने लगे.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होने वाले विजयादशमी समारोह को लेकर आयोजन समिति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया कि रावण वध का भव्य आयोजन किसी हाल में राजेन्द्र स्टेडियम में ही होगा.

समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि विगत 30 वर्षों से शांतिपूर्ण सम्पन्न होता है. लेकिन बेवजह प्रशासन दुर्घटना की आशंका व्यक्त कर रहा है.

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में रावण वध कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में ही होगा. आयोजन समिति ने प्रशासन से निवेदन किया है कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सहयोग करे जैसा कि प्रतिवर्ष करता आया है.

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले एसडीओ ने सुरक्षा कारणों से राजेन्द्र स्टेडियम में विजयादशमी समारोह मनाने के लिए मना किया था.

संवाददाता सम्मेलन में उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजू नयन शर्मा, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पवन कुमार अग्रवाल, सुनील सिंह, राजेश फैशन आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: गरखा थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है.

उनके विरुद्ध यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण हुई है. गत दिनों गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि और इसे रोक पाने में असफल रहने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है.

उनके स्थान पर भेल्दी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रमेश कुमार महतो को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० अमित कुमार को भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Chhapra: मुहर्रम का चांद दिखते ही इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नया साल शुरू हो गया. मुहर्रम शुरू होते ही मातम और मजलिसों का दौर भी शुरू हो गया. मरहूम बाबर साहब के इमामबाड़े में मुहर्रम की पहली मजलिस के साथ मजलिस का आगाज़ हुआ. जिसमे जनाब अकबर अली ने नौहा पड़ा, परेज नकवी ने सलाम पड़ा, तमाम मेम्बरान ने मातम किया और करबला के शहीदों को याद किया.

बताते चलें कि नया साल शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी मनाने के बजाय इमाम हुसैन की याद में गम में डूब जाते हैं. पुरुष, महिला व बच्चे काले कपड़ों पहनते है, महिलाएं चूड़ी तोड़ देती हैं. मातम और मजलिस के जरिए गम मनाया जाता है.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हर वर्ष होने वाला रावण वध कार्यक्रम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गई. जिसमे गर्मागर्म बहस के बाद बैठक बेनतीजा रही. अब देखने वाली बात यह होगा कि रावण वध कार्यक्रम कहाँ होता है या फिर राजेन्द्र स्टेडियम में ही होता है. गुरुवार को विजयादशमी समारोह समिति द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है.

बताते चलें कि एसडीओ द्वारा पिछले दिनों विजयादशमी समारोह समिति को पत्र लिखकर राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध करने के लिए मना किया था.

Nagra (Saran): लचर विधुत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आखिरकार तंग आकर खैरा मढ़ौरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने बिजली का ट्रांसफार्मर लो भोल्टेज तथा जर्जर तार पोल को लेकर विगत एक सप्ताह पहले शुक्रवार को जमकर हंगामा किया था. लेकिन इसके बावजूद भी विभाग नही चेता. जिंसके कारण एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खैरा मढ़ौरा-मुख्य पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि पिछले सप्ताह शुक्रवार के दिन हंगामा किया गया था जिससे विभाग ने 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदल कर 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.

तत्काल सेवा देते हुए उन्होंने आनन फानन में 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगावाया था और तार भी बदले जा रहे थे. साथ ही जो पोल खराब हो गया था उसे भी बदलने की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर चालू नही हुआ है.

बताते चले कि अभी एक सप्ताह भी नही बिता है बिजली के लिए ही ग्रामीणों ने फिर से रोड जाम कर दिया. विभागीय कर्मचारी के उदासीन होने के कारण ग्रामीणों ने आज फिर से सड़क पर आगजनी कर सड़कजाम किया.

सड़क जाम की सुचना पाकर मौके पर खैरा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने दल बल के साथ पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगो को समझ बुझा कर मामला को शांत कराया तथा सड़क से जाम को हटवाया.

जेई धर्मेन्द्र कुमार का कहना है की स्थानीय ग्रामीणों के समस्या के अनुसार ट्रांसफार्मर को बदलावा दिया गया था और कार्य चालू था लेकिन कुछ सामान मौजूद नही था जिसको लेकर कार्य रुका हुआ था जो की आज समान आ गया है अब जल्द ही चालू हो जायेगा ग्रामीणों की सभी समस्या दूर हो जायेगा.

Chhapra: विद्या भारती द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 30 वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को राजेन्द्र स्टेडियम में उद्घाटन हुआ. प्रतियोगिता 23 सितंबर तक चलेगा. प्रतियोगिता में बिहार झारखंड के विद्या भारती से सम्बध्द विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रही है.

उद्धघाटन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने कहा कि आज माँ दुर्गा की आराधना का प्रथम दिन है. यह आज छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा को दिखाने आये है. इस सारण की धरती पर प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जन्म लिया था. 1952 से आज तक विद्या भारती अपने तत्व, देशभक्ति, संस्कार को लेकर छात्रों के सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है. सम्पूर्ण देश में विद्या भारती के 25 हजार विद्यालय चल रहे है. हमे गौरव है कि हम इतने बड़े शैक्षणिक संगठन से जुड़े हुए है.

उन्होंने कहा कि खेलकूद का शिक्षा के जैसा ही अपना महत्व है. बच्चों के लिए खेल भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ऐसी कामना है.

खेल कूद प्रतियोगिता के विधिवत शुरू होने की घोषणा विभाग संघचालक विजय सिंह ने की.इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम में विभाग संघ चालक विजय सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, डॉ सुधा बाला, सुरेश कुमार सिंह, सचिन्द्र उपाध्याय, केशव कुमार आदि मौजूद थे.

Chhapra: जिले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा लेने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. विगत अप्रैल माह से सितंबर माह तक की गई पढ़ाई के आधार पर सभी बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जाएगा

शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है. साथ ही साथ मूल्यांकन के लिए तिथि वार विषय का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.जिसके आधार पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन परीक्षा लेंगे.

लेकिन सबसे बड़ी अचरज की बात यह है कि आखिर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बिना किताब पढ़ें मूल्यांकन परीक्षा में कैसे शामिल होंगे.

अगर बच्चें भाग भी लेते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न का उत्तर क्या लिखेंगे ?

सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से पांच लेकर 5 तक तथा 8 तक अप्रैल माह से छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं.

एक एक माह के इंतेजार के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों का बच्चों को पाठ्यपुस्तक नहीं मिल पाई है.
बिना किताबों के ही बच्चें 6 माह से पढ़ाई कर रहे है.

शिक्षा विभाग ने आगामी 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छात्र छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि निर्धारित की है.

इसके लिए विषय की समय सारणी भी जारी कर दिया गया है.बिना किताब पढ़ें ही बच्चें इस परीक्षा में शामिल होकर अपनी उत्तर पुस्तिका में क्या लिखेंगे यह समझ से पड़े है.

लेकिन इतना तो तय है कि 5 अक्टूबर से आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षा विभाग की व्यवस्था की पोल खुल जाएगी.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था से बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल हो पाएगा यह सरकार और अधिकारियों के सोचने का विषय है.

Chhapra: शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया. नव दिनों तक माता की आराधना में सभी जुटे रहेगें. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजा आराधना की शुरुआत होती है. नवरात्र पर गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गयी.

सुबह से लोग नदी से जल और मिट्टी लाकर कलश की स्थापना अपने अपने घरों में करने में व्यस्त दिखे. पूजा पंडालों में भी कलश स्थापित की जाती है.

नवरात्र के पहले दिन पर्वत राज हिमालय की पुत्री पार्वती के स्वरुप में साक्षात् शैलपुत्री की पूजा होती है. इनके एक हाथ में त्रिशुल और दूसरे में कमल का पुष्प है. शैलराज हिमालय की पुत्री होने के कारण नवदुर्गा का सर्वप्रथम स्वरुप शैलपुत्री कहलाता है.

बाज़ारों में रही रौनक
नवरात्र के आगमन को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे है. शहर के तमाम बाज़ारों में बुधवार देर शाम तक लोग पूजा से जुड़े सामानों की खरीदारी करते देखे गए.

Chhapra: दशहरा के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में होने वाला रावण वध कार्यक्रम नही होगा. सदर अनुमंडलाधिकारी व SDPO ने पत्र जारी कर रोक लगा दी है. आयोजन समिति को पत्र लिखकर एसडीओ ने बताया है कि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट माँगा गया था, इस रिपोर्ट के आधार पर रावण वध कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है.

उन्होंने कहा है कि राजेंद्र स्टेडियम में चारो तरफ ऊँचा दिवार है और सिर्फ दो गेट ही है. कार्यक्रम में बिना बुलाये अत्यधिक संख्या में लोग आते है. जिसमे बच्चे और महिलाओं की भी बड़ी संख्या होती है. इस परिस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है.

प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध में अत्यधिक भीड़ जुटने पर हादसा होने की आशंका जताई थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को पत्र भेजकर खुले मैदान में रावण वध कराने का निर्देश दिया था.