मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Bihar: शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने पर 5 सितम्बर 2020 को बिहार के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने प्रखंड, जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया. इस पर बिहार सरकार ने भी सम्मान सभा का आयोजन करने और भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षकों को पटना सचिवालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो व बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा तीस हजार रूपये का चेक शिक्षकों को प्रदान किया.

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनो शिक्षकों को बधाईयां दी. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षकों मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता संत सहनी शामिल थे.

इन दोनो शिक्षकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डीईओ को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.

विदित हो कि बिहार मे शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष मे सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है. लाक डाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया. तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है शामिल थे.

सारण के चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है, जिनको समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षकों पर अधिक होती है.
इसलिए बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करते है कि यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि सूबे के पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है. सभी गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें. जिससे कि हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें. बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके. सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: कोरोना काल में कुछ समय तक नरमी के बाद पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश व कई प्रखंडों में बाढ़ के कारण अब सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. मंडी में आवक कम होने के कारण इनकी कीमत हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है.

करेला तो करेला, अब तो भिडी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है. एक पखवाड़े से अचानक सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास, दोनों वर्ग के लोग परेशान हो उठे है. बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही हरी सब्जियों की कीमत बढ़ोत्तरी प्रारंभ हो गई थी. लेकिन हाल के समय में इसकी कीमतें और बढ़ गई है.

वर्तमान समय में बाजार में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये प्रति किलो ग्राम से नीचे नहीं है. बाजार में 50 से 60 रुपया किलो बैगन और भिडी 50 रुपया किलो के दाम सुन कर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ जा रहे है. इस समय बाजार में गोभी 120 रुपया किलो तो परवल 80 से 100 रुपया किलो बिक रही है. हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है.

बाजार में शिमला मिर्च के साथ ही हरी मिर्च 100 रुपया किलो पहुंच गई है.जबकि आलू व प्याज की कीमत में भी हर दिन उछाल हो रहा है. सब्जी व्यवसायियों की मानें सब्जियों की कीमत में अभी और उछाल आने के आसार है. सब्जी की कीमत में लगातार उछाल के कारण रसोई का जायका भी बिगड़ता जा रहा है.

Bihar: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में 28 सितंबर से स्कूल खोलने का बड़ा एलान किया गया है. विभाग कक्षा 9 से 12 तक के क्लास को खोलने का एलान किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. सरकार की ओर से छात्र और स्कूल प्रबंधन के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन स्कूल जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में भी क्लास 9वी से 12वी तक के बच्चों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी.

अभिभावक के परमिशन से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी.

Bihar: चलिए, इसबार हाजीपुर से पटना की यात्रा सड़क और ट्रेन की बजाए नाव यानी पानी वाले जहाज़ से करते है. तैयारी शुरू करिए नौका विहार का यह मौका जल्द ही मिलने वाला है.

हाजीपुर और पटना के बीच रेल एवं सड़क मार्ग के अलावे अब जल मार्ग से भी यात्रा किया जा सकेगा, बहुत ही जल्द गायघाट से हाजीपुर जाने वाले लोगों के लिए जहाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक माणिक साह नामक जहाज से यात्रियों के अलावा मालवाहक वाहनों को भी उस पार भेजा जाएगा. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जहाज में एक साथ 200 पैंसेजर के बैठने की क्षमता हाेगी. जहाज में 200 यात्रियों के अलावा दो ट्रक, चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर गंगा उस पार किया जा सकेगा.

प्राधिकरण के उप निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि जहाज आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से होगा, यह मुख्यालय से तय नहीं हुआ.

उप निदेशक के अनुसार एक पानी का जहाज़ “विवेकानंद जहाज” वाराणसी में भी पटना के लिए चलेगा.

मशरक : मशरक बाजार में दिन दहाड़े उचक्कों ने पंचर बनवा रहे युवक के झोले से 50 हजार रूपये गायब कर दिए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित का कहना है कि वह मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से 50 हजार रूपये निकाल मुख्य डाकघर में जमा करने गया था. जहा लिंक नही होने की सूचना पर बस स्टैंड में पहुंचा इसीबीच उसकी बाइक का टायर पंचर हो गया तो बनवाने के लिए दुकान पर बाइक खड़ा कर दिया. बाइक के हैंडिल में झोला था. जिसमे से 50 हजार रूपये रखे हुए थे लेकिन युवक के अनुसार झोले से रुपये गायब थे.

मौके पर लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के खिलाफ विपक्षी पार्षदों के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. जिससे मेयर प्रिया सिंह अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रही.

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 और विपक्ष में 2 मत पड़े. वही 4 मत अमान्य करार दिए गए. 

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3317007611688373/

छपरा नगर निगम की पहली मेयर अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रही, मेयर के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम में 2 महीने से गहमा गहमी चल रही थी. इसके बाद आखिरकार मंगलवार को वोटिंग की गई और नगर निगम की मेयर  बहुमत साबित करने में नाकामयाब रहीं.

साल 2017 में पहली बार नगर निगम बनने के बाद प्रिया सिंह छपरा की पहली मेयर बने. इसके बाद 2019 में पार्षदों द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. लेकिन उन्होंने बहुमत साबित कर दिया. हालांकि इस बार मेयर अपनी कुर्सी हार गयी.

नगर निगम परिसर में गहमागहमी
मंगलवार को सुबह से नगर निगम परिसर में गहमागहमी देखी गई. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दोपहर 11:30 बजे के आसपास मेयर नगर निगम पहुंची इसके बाद पक्ष और विपक्ष के पार्षद भी नगर निगम पहुंचने लगे. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान काफी गहमागहमी भी चली. लगभग 3 घंटे बैठक होने के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान मेयर के पक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े और विपक्ष में 23 वोट पड़े. वही 4 मत अमान्य रहे. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद काफी खुश नजर आये. पार्षदों ने कहा कि छपरा नगर निगम में काफी अनियमितता थी. जिससे तंग आकर पार्षदों ने मेयर प्रिया सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जो आज पास हो गया.

मेष- आज आपका मन काफी चंचल रहेगा जिसके कारण आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी। इस वजह से कोई भी महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर पाएंगे। प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन नए काम को करने की प्रेरणा मिलेगी। आप किसी बौद्धिक या तार्किक चर्चा में भाग लेंगे। आज छोटी यात्रा होने की संभावना है। महिलाओं को आज वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। साहित्य लेखन के लिए अच्छा दिन होने के कारण आप अपनी प्रतिभा लेखन में दिखा सकते हैं।

वृष- आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे ।आपके लिये बहुत-सी चीज़ें आज फायदेमंद हो सकती हैं ।विवाहितों के लिये आज का दिन बढ़िया है ।आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सपोर्ट मिलेगा ।शिक्षा से जुड़ी आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी ।अगर आप किसी मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही सफलता के रूप में मिलेगा । इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स से बैंक बैलेंस बढ़ेगा ।काम के लिये आपकी ऊर्जा बनी रहेगी ।व्यायाम नियमित रूप से करने पर सेहतमंद रहेंगे ।किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आप सभी कामों में सफल होंगे ।

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. करियर में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा वाले लोग अपने काम से दूसरों को प्रभावित करेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।  व्यापार में पूरे दिन लाभ के योग बने रहेंगे।  पारिवारिक संबंध यथावत रहेंगे। आर्थिक लाभ होगा। अपने मन में आने वाले नकारात्मक विचारों को खत्म करने की कोशिश करें। आपका दांपत्यजीवन अच्छा रहेगा।

कर्क राशि – आज खास काम के लिए आपके मन में नया विचार आ सकता है ।आप उस पर जल्द ही काम भी शुरू कर सकते हैं। आज दिन खत्म होते आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है। इसलिए दफ्तर के काम को पूरा करने की रूपरेखा जरूर बना लें। शाम को बच्चों के साथ समय बिताएंगे ।इससे आप राहत महसूस करेंगे ।प्रॉपर्टी के लिये आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है ।मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।

सिंह- आज व्यापार में लाभ और आय में वृद्धि होगी। उत्तम भोजन प्राप्त होंगे। मित्रों के साथ स्मरणीय स्थान पर जा सकते हैं। स्त्री मित्र आज विशेष सहायक बनेंगे। पुत्र के साथ मिलने का अवसर मिलेगा। बुजुर्गों तथा बड़े भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई शुभ प्रसंग हो सकता है। वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा तथा पत्नी का सहयोग मिलेगा। नई वस्तुओं की खरीदारी के लिए आज का दिन उत्तम है।

कन्या- कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। व्यापार में लाभप्रद सौदे होंगे। आय के नए स्रोत विकसित होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों को पदोन्नती का समाचार मिल सकता है। पारिवारिक खर्च में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा पत्नी के साथ भी अच्छा वक्ता बीतेगा। व्यावसायिक कार्य से बाहर जाना हो सकता है।

तुला  – आज बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है ।किसी से बात करते समय आपको विनम्र स्वभाव का प्रयोग करना चाहिए ।इससे लोगों पर आपका प्रभाव पड़ेगा। अगर आप बिल्डर हैं, तो आज आपको बहुत ही सोच-समझ कर निवेश करना चाहिए। किसी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले आपको पहले वर्क प्लान तैयार करना चाहिए। इससे आपको काम में फायदा मिलेगा। सेहत के मामले में आप खुद को थका हुआ महसूस कर सकते हैं ।आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है ।अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।

 वृश्चिक- आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कफ, सांस या पेट की परेशानी हो सकती है। आज शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ्य रहेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। किसी भी अनैतिक काम तथा सरकार विरोधी कामों से दूर रहें अन्यथा आप मुसीबत में आ सकते हैं। पानी से दूर रहें। आज आप खर्च ज्यादा करेंगे।

धनु –धनु राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है। आज आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे।  अपने गुणों से दूसरों को प्रभावित करेंगे। कारोबार की स्थिति अच्छी रहेगी। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी ।लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे ।नए लोगों से मुलाकात लाभदायक रहेगी ।

मकर – आज आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए ।किस्मत का साथ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है ।आज ऑफिस में आपको ध्यान से काम करने की जरूरत है । आप किसी सामाजिक कार्य में अपना हाथ बंटा सकते हैं। उचित दिशा में मेहनत से आपको सफलता जरूर मिलेगी । इस राशि के छात्रों को कोई खुशखबरी मिल सकती है ।पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है । आर्थिक रूप से किसी भी फैसले के लिये आपको बड़ा ही सतर्क रहकर काम करना चाहिए । अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

कुंभ- आपका आज का दिन परेशानी भरा रहेगा। वैचारिक रूप से काफी व्यग्र रहने के कारण कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना ही हितकर होगा। यात्रा- प्रवास में परेशानी हो सकती है। निर्धारित कार्य पूरा नहीं होने के कारण आपको काफी निराशा होगी। मन अशांत बनेगा। पेट- दर्द सताएगा। संतान की तबीयत या पढ़ाई के संबंध में चिंता रहेगी।

मीन- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।  लंबे समय से प्रयासरत कामों में सफलता मिलेगी. नए लोगों से मुलाकात होगी।  कारोबार में लाभकारी सौदे होंगे। समाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। किसी भी तरह के दस्तावेज को करने में सावधानी रखें। ऐसी परिस्थिती उत्पन्न हो सकती है जो आपके मानहानि का कारण बनें। स्त्री तथा पानी से सावधान रहें।

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1791: भौतिक विज्ञानी और रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.

1965: भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ.

1980: ईरान और इराक़ के बीच तीन हफ़्तों से चल रही छिटपुट झड़पों के बाद इसी दिन पश्चिम एशिया के दो देशों के बीच एक लंबी जंग की शुरुआत हुई थी.

1988: नेशनल ज्‍योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हुआ.

2002: फ्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी.

2011: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ.

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज मतदान होना है. नगर निगम परिसर में 11:00 बजे से बोर्ड की बैठक होगी और फिर फिर पार्षदों द्वारा मतदान किया जाएगा.

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के ऊपर नगर निगम के वार्ड पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसके बाद अब आज मेयर की कुर्सी का फैसला हो जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बोर्ड की बैठक से पहले छपरा नगर निगम ने राजनीति काफी गरमा गई है. अभी भी कई वार्ड पार्षद अंडर ग्राउंड ही हैं. कई वार्ड पार्षद 2 महीने पहले से ही क्षेत्र से गायब हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ मेयर प्रिया सिंह अपने पक्ष के वार्ड पार्षदों को इकट्ठा करने में जुट गई है. कुर्सी बचाने के लिए मेयर को 23 मतों की जरूरत है. इससे पहले भी पिछले साल वार्ड पार्षदों द्वारा नगर निगम की मेयर के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन बहुमत मिलने से मेयर की कुर्सी बच गयी थी.

29 पार्षद हुए एकजुट
बता दें कि निगम के कई पार्षद एकजुट होकर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 की कंडिका 4 के अंतर्गत महापौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे है. इसके तहत पार्षदों ने मेयर पर वित्तीय अनियमितता, योजनाओं के चयन में पक्षपात करना, जनहित के मामलों की अनदेखी करना, सफाई व्यवस्था को चौपट करना, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था को चौपट करना, एनजीओ द्वारा संचालित सफाई का कार्य सभी वार्डों  में पारदर्शिता के साथ नहीं करना. निगम पार्षदों की उपेक्षा करना जैसे आरोप शामिल हैं. पार्षदों ने कहा कि निगम में कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसे में छपरा को नए मेयर की जरूरत है. विरोधियों में निगम पार्षद मुन्ना अंसारी, विकास कुमार सैनी, पूर्व डिप्टी मेयर अमिताजली सोनी, शोभा देवी, विष्णु गुप्ता समेत 29 वार्ड पार्षद शामिल हैं.

मेष राशि

आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। खासतौर पर साइंस से जुड़े छात्रों के लिए फायदेमंद रहेगा। माता-पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे। कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की संभावना है। आप परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताने का प्लान बनायेंगे। व्यापारी वर्ग को अचानक धन लाभ हो सकता है, जिससे आप का आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा।

वृष राशि
आय के नए स्रोत सामने आयेंगे। ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी। आपकी मेहनत रंग लायेगी।

मिथुन राशि
दोस्त आपसे किसी काम के लिए मदद मांग सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी। किसी नयी तकनीक के द्वारा आपके व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही उत्पादन कार्य भी बढ़ सकता है। अपने पार्टनर के साथ आप डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे। जो लोग संगीत गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मॆंस करने का मौका मिलेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी। आपके साथ सब अच्छा होगा।

कर्क राशि
आपको ऑफिस में अपने आसपास के लोगों से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। वे आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा। आप अपने जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे। ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेगी। बिजनेस में आपको विरोधियों से बचकर रहना चाहिए। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए। आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

सिंह राशि
आप किसी नए काम को करने की सोचेंगे। करियर के मामले में चीज़ें बेहतर होने के आसार है। सेहत के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। फास्ट फूड खाने से आपको बचना चाहिए। किसी बड़ी डील को करने से पहले आपको सोच-समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए। घर वालों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस में नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

कन्या राशि
कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके करियर के लिए मददगार रहेंगे। आप परिवार वालों की इच्छा पूरी करेंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी। थोड़ी मेहनत से आपको किसी काम में सफलता मिलेगी। आपकी सकारात्मक सोच हितकर साबित होगी। बहुत से लोग आपके विचारों और बातों से सहमत होंगे। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी।

तुला राशि 
इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे। आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ होगा। कुछ मामलों में साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग नहीं मिल पायेगा। आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है। अपने काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। आपके सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा।

वृश्चिक राशि
आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा, जिसे आप पूरा करने में सफल रहेंगे। शाम को परिवार वालों के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान करेंगे। प्लान सफल रहेगा। मैनेजर पोस्ट के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा। काम में सफलता मिलेगी।  कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अपने बॉस से प्रोत्साहन मिलेगा। कोई गंभीर बात या विचार आपके मन में चलता रहेगा। आपका दिन अच्छा रहेगा।

धनु राशि
किसी काम के सिलसिले से की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा। आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। आप अपने लक्ष्य के बारे में विचार करेंगे। ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे। जो लोग मार्केटिंग के फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें अच्छे क्लांइट मिलेंगे। कुल मिलाकर दिन उत्तम रहेगा।

मकर राशि
कारोबार से जुड़े रुके हुए जरूरी काम पूरे होने की संभावना है। लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे। जीवनसाथी की अपेक्षाएं पूरी होगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाएं रखने की जरूरत है। मित्रों से मिलने उसके घर जायेंगे, जिससे आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके सारे काम बनेंगे।

कुंभ राशि
जीवनसाथी के साथ समय बितायेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। बच्चे माता-पिता के साथ मंदिर जायेंगे। बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी।  जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी। जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में तेजी से वृद्धि होगी। रिश्ते बेहतर होंगे।

मीन राशि
किसी जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा। अपने परिवार वालों के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे। आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। हर जगह आपकी प्रसंशा होगी। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी। आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। मेहनत का पूरा नतीजा मिलेगा। आपको सभी काम में सफलता मिलेगी।

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1938: सितंबर को अफ्रीका के तट के पास द ग्रेट हरिकेन पैदा होने लगा. इसकी तीव्रता लगातार बढ़ती गई. ये तूफान अमेरिका के पूर्वी तट पर लॉन्ग आइलैंड पर पहुंचा.

1971: ब्रिटेन की शाही वायु सेना का एक विमान कैम्ब्रिजशर शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें एक पुरुष और दो लड़कों की मौत हो गई.

1998: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के प्रेम प्रकरण से संबंधित वीडियो टेप जारी हुआ था.

2000: भारत एवं ब्रिटेन के बीच बेहतर संबंध के लिए लिबरल डेमोक्रेटिक फ्रेंड्स इंडिया सोसायटी की स्थापना हुई.