Nagra: प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया साथ ही ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. शांतिपूर्ण के साथ मनाया गया. ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नगरा चौक पर पहुंचे. वहीँ विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, एक से बढ़ कर करतब दिखाया.

बताते चलें कि क्षेत्र में विभिन्न गावो से नगरा, नबीगंज, कादीपुर, खैरा समेत कई गांव के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. मुहर्रम की जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमी रही. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस बल के जवान चौक-चौराहे पर तैनात थे और शांतिपूर्ण माहौल में इस मौके पर समाज के अकीदतमंदों लोगो ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया.

Chhapra: मुहर्रम के अवसर पर रविवार को शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. शिया समुदाय के लोगों ने दहियावां के छोटा इमामबाड़े से जुलूस निकाला. जुलूस महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज के रास्ते बूटनबाड़ी पहुंची जहाँ पहलाम किया गया.

बताते चलें कि सैकड़ो की संख्या में मातम करते हुए लोग इस जुलूस में शामिल होते है. मुहर्रम की दस तारीख को मातमी जुलूस निकाली जाती है. नौ मुहर्रम को शिया कॉलोनी दहियावां और नई बाज़ार में जंजीरी मातम किया गया.

Chappra: दुर्गा पूजा मेले में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए सैकड़ों पुलिस बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा. जिला प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. इसके लिए पूरे जिले में 15 सौ की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

इसके साथ ही 800 पुलिस मजिस्ट्रेट और 250 प्रशासनिक अफिसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके साथ ही मेले के दौरान असामाजिक तत्वों को देखते ही गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया है जहाँ किसी भी प्रकार की सूचना 06152-242444 पर दी जा सकती है.

तीसरी आँख से रखी जायेगी नज़र:

प्रशासन द्वारा इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये हैं. इन कैमरों से शहर की हरेक गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी. साथ ही साथ शहर के नगरपालिका चौक, गांधी चौक, थाना चौक, दारोगा राय चौक, पुलिस लाइन,हॉस्पिटल चौक, पंकज सिनेमा रोड,गुदरी चौक,भगवान बाजार चौक,नारायण चौक सहित अन्य मुख्य स्थानों पर पुलिस पिकेट बनाया गया है.

आग से निपटने को तैयार दमकलकर्मी:

पूजा पंडाल में आग लगने की संभावना को लेकर अग्निशामक विभाग के अधिकारियों ने सभी जगहों पर निरीक्षण किया है. फायर अफिसर संतोष पांडेय ने बताया कि जिले के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया है. दमकल की सभी गाड़ियों को पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया गया है.

वाहनों की नहीं होगी एंट्री:

मेले के दरम्यान जाम से निपटने के लिए शहर के कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है जहाँ से शहर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इन ड्राप गेटों को राजेन्द्र सरोवर, जिला स्कूल, गांधी चौक पुलिस लाइन के समीप, नगर थाना के समीप, भिखारी चौक, नेवाजी टोला चौक, बाजार समिति मोड़ कचहरी स्टेशन रोड के ओवर ब्रिज के समीप, श्यामचक के पास बनाया गया है.

 

कुल मिलाके प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं.

Chhapra: किसी भी क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में बेहतर सड़कें और सुगम परिवहन व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में नगर निगम की बैठक में शहर का विकास स्मार्ट सिटि की तर्ज पर करने का भरोसा दिलाया था और इस बाबत शहर की सड़कों को दुरूस्त और रौशन करने का निर्णय भी लिया था.

छपरा के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मती के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों से बातचीत की गई और सड़क के उन्नयन का प्रयास किया. अन्ततोगत्वा केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बांकीपुर, दिघवारा नयागांव होते हुए आमी मोड़ तक एवं छपरा में एनएच 102 बाईपास से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के निर्माण के लिए अपनी सहमती प्रदान करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत कर ली है. इसके अतिरिक्त सड़क के साथ-साथ नाले के निर्माण के लिए भी 8 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दिया गया है जिसके बाद अगले माह से पथ का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. उक्त बाते सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने कही.

विदित हो कि श्री रुडी सदैव छपरा के विकास को प्राथमिकता देते रहे है. इसके लिए उन्होने सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों के उन्नयन और नागरिकों के लिए बिजली और पानी की सुचारू व्यवस्था का भी प्रयास करते रहे है. अपने इसी प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए श्री रुडी ने शहर के बीचोबीच गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 का बांकीपुर, दिघवारा, नयागांव होते हुए आमी मोड़ व एनएच 102 बाईपास से भिखारी ठाकुर चौक तक निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्पर्क किया और सारणवासियों से सड़क के उन्नयन का किया अपना वादा पूरा करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा ली।. सांसद श्री रुडी ने पथ के निर्माण के साथ-साथ पक्की नाली के निर्माण की भी पहल की है. उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में नागरिकों को इस पथ से गुजरने में अधिक मुश्किल हो जाया करती थी लेकिन पक्की समतल और चीकनी सड़क के साथ-साथ नाली के निर्माण से स्थानीय जनता को गंदगी की जलालत नहीं झेलनी पड़ेगी. नाला बनने से सड़क पर पानी लगने की समस्या समाप्त हो जायेगी.

मालूम हो कि इस पथ की स्थिति काफी बदहाल है. नाले भी नहीं बने है जिससे जलजमाव बना रहा है. गढ्ढे में तब्दील हो चुके एनएच 19 की जो स्थिति है उसमें आये दिन गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सांसद श्री रुडी सारण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में अब सारण का कायाकल्प होना शुरू हुआ.
श्री रुडी के मार्गदर्शन में सांसद विकास निधि के अलावा उनके प्रयास से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं-परियोजनाओं का लाभ सारण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. इसी संदर्भ में अब सारण के लोगों को भिखारी ठाकुर चौक से गरखा चौक मशरक रेलवे लाईन पार करते हुए राजेन्द्र कॉलेज से होकर सारण के बीचोबीच गुजरने वाले एन एच 19 के निर्माण का तोहफा मिला है. इस पथ के निर्माण से जहां यातायात सुगम होगा वहीं माल ढुलाई और व्यवसाय को भी नया आयाम मिलेगा.

Chhapra (Surabhit Dutt): पूजा पंडाल में स्वच्छता का सन्देश, अंधविश्वास को बढ़ावा ना देने के सन्देश, देशभक्ति का भाव और फिर माँ दुर्गे और बाबा बर्फानी के दर्शन देखने को मिल रहा है.

 

शहर के आर्यनगर कटहरी बाग में ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों ने 200 मीटर लम्बी गुफा बनायीं है. गुफा में डरावनी आवाजें, कलाकृति और फिर बाबा बर्फानी और माँ दुर्गे के दर्शन हो रहे है. समिति के सदस्यों ने जगह जगह स्वच्छता और शहर को साफ़ सुथरा रखने के सन्देश दिए है. साथ ही अंधविश्वास को बढावा ना देने की एक झांकी भी प्रस्तुत की है.

वीडियो में देखे गुफा को

पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पिछले तीन सालों से अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. समिति द्वारा निर्मित आकर्षक गुफा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.

मुहल्ले की गली को बांस, चट्टी और आकर्षक कलाकृतियों और रंग से गुफा का निर्माण किया जाता है. गुफा के अन्दर लाइट और साउंड का बेहतरीन इस्तेमाल युवाओं के द्वारा किया गया है.

Chhapra: नवरात्र के दौरान पूजा-पंडालों के दर्शन करने निकले लोगों को राहत पहुँचाने और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया की सारण इकाई के द्वारा निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

नगरपालिका चौक पर लगाये गए इस निःशुल्क प्याऊ का बुधवार को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पानी का व्यवस्था कर पत्रकारों ने एक बेहतर कदम उठाया है. जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य में सहयोग करेगा.

इस अवसर पर एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, पंकज कुमार, अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, बिपिन बिहारी, सुरभित दत्त, धनञ्जय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, धनंजय कुमार, कबीर अहमद, डॉ सुनील प्रसाद, बिपिन मिश्रा, अमित रंजन, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Chapra: त्योहारों के आते ही शहर के बाज़ार भी गुलजार हो गये हैं. ऐसे में सोमवार को शहर के सलेमपुर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया गया. “Saran Faishon Zone” के नाम से खुले इस शो रूम में कई नये ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जायेंगे. इन ब्रांडो में मुख्य रूप से “Indian Terrain”, “Levi’s” आदि उपलब्ध हैं.

“Saran Faishon Zone” के ओनर नेहाल अहमद ने बताया कि अपने शहर में ब्रांडेड कपड़े बेचने वाली दुकानें बहुत ही सीमित है. ऐसे में लोगों को अब अपने मनपसंद ब्रांड के कपड़े खरीदने को शहर से बाहर नही जाना पड़ेगा.

 

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, रावण और कुम्भकरण होंगे आकर्षण का केंद्र. उक्त बातें विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने कही. विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है, सोशल मीडिया पर भारी संख्या में अपने विचार व्यक्त कर आयोजन समिति को बल प्रदान किया है.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने विशेष रूप से महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को धन्यवाद प्रेषित किया है तथा आभार व्यक्त किया है श्री सीग्रीवाल अपने स्तर से रावण वध कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रयास करते रहे उन्होंने जन आन्दोलन तथा भूख हड़ताल तक करने का कार्यक्रम बना लिया था. जब आयोजन समिति ने उन्हें प्रशासन की सहमति की जानकारी दी तब जाकर वे आश्वस्त हुए.

विजयादशमी समारोह समिति ने मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने लगातार आयोजन समिति को अपना सहयोग दिया है जिसकी वजह से राजेन्द्र स्टेडियम में समारोह करने की सहमति मिली है. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने बताया इस वर्ष विशेष रूप से आतिशबाजी का प्रबंध किया गया है जो देखने लायक होंगी. विजयादशमी समारोह समिति ने एक सौ के लगभग स्वयं सेवक तैयार किया है, जो प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगें.

विजयादशमी समारोह समिति ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा धन्यवाद प्रेषित किया है, छपरा के पुजा समितियों ने भी आयोजकों का मनोबल बढ़ाया है. उन्हें भी आयोजन समिति ने आभातथा धन्यवाद प्रेषित किया है. विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य संरक्षक राजीव प्रताप रूड़ी ने भी आयोजन के लिए काफी मशक्कत की है, उन्हें भी आयोजन समिति ने आभार तथा धन्यवाद प्रेषित किया है.

दर्शन करें शहर के विभिन्न पंडालों में स्थापित माँ की प्रतिमा

 

Chhapra: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ब्रजकिशोर किण्डरगार्टन के प्रागंण में रोटरी छपरा द्वारा डान्डिया का आयोजन किया गया. जहाँ डांडिया नृत्य कर माँ की पूजा अर्चना की गई. रोटरी क्लब छपरा की पूर्व अध्यक्ष जीनत मसीह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. भव्य आयोजन में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.

 

इस अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया. इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका संस्थापिका धर्मशीला श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ज़ीनत जरीना मसीह एवं दिप्ती सहाय ने भ़ी डांडिया में भाग लिया. साथ ही रोटरी क्लब के सदस्य रो० राकेश प्रसाद, एच०के० वर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, एम०के० शरण, अमरेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे. ब्रज किशोर किण्डरगार्टन की प्राचार्या रो० डॉ उषा सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उक्त जानकारी रो० अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण ने दी.

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रूट चार्ट जारी किया है. रूट चार्ट के अनुसार शहर के अन्दर बड़े भाड़ी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. वही छोटे वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है.

शहर के पूर्वी छोर तेलपा से आने वाले वाहनों को गाँधी चौक के पहले से घुमाकर तकिया रोड, कटहरी बाग होते हुए साहेबगंज पहुंचेंगे. जहाँ से दरोगा राय चौक आदि स्थानों के लिए जायेंगे. वही पश्चिम की ओर से आने वाले वहां राजेंद्र सरोवर से बाई पास होते हुए भिखारी ठाकुर चौक पहुंचेंगे.

इस दौरान बाइक और रिक्शा के आवागमन में छूट दी गयी है. जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, पुलिस लाइन और कचहरी स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

Chhapra: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष चौकसी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

निरोधात्मक कार्रवाई हुई
उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 3053 लोगों पर 107, 40 पर 113 की और 414 पर धारा 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

पूजा पंडालों और मुहर्रम ताजिया को दिया गया लाइसेंस
दुर्गापूजा को लेकर 829 पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. वही 84 प्रक्रिया अधीन है. इसके साथ ही ताजिया के लिए 404 को लाइसेंस दे दिया गया है वही 23 को लाइसेंस देना बाकी है.

पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती
जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने और विधि व्यवस्था को लेकर 800 पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा. संवेदनशील स्थानों डीएपी बल की तैनाती की जाएगी.