Chhapra: शहर के मध्य में अवस्थित रामजयपाल कॉलेज में इन दिनों तैयारियां जोरों पर है. कॉलेज में National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की पियर टीम दौरा करने वाली है. कॉलेज प्रशासन इस दौरे को लेकर अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि NAAC के पियर टीम के निरीक्षण के लिए कॉलेज प्रशासन तैयार है. NAAC की टीम आगामी 13-14 अक्टूबर को कॉलेज का दौरा करेगी. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है. कॉलेज अपने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने के साथ साथ सभी मानकों पर खड़ा उतर रहा है.

नैक की मान्यता के लिए कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित शिक्षक एवं छात्रों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है. कॉलेज में ई लाईब्रेरी, वाई-फाई, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय आदि की समुचित व्यवस्था कॉलेज प्रशासन कर रहा है. जिस कारण कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि NAAC द्वारा A प्लस की श्रेणी से नवाजा जाएगा.

इस निरीक्षण के लिए को ऑर्डिनेटर बनाये गए डॉ गुणसागर यादव ने बताया कि कॉलेज के साइंस लैब, डिजिटल बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय आदि को व्यवस्थित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी कॉलेजो को National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दो कॉलेज राजेन्द्र कॉलेज और जगदम कॉलेज को NAAC की ग्रेडिंग हासिल हो चुकी है.

इस दौरान डॉ प्रेम चंद यादव, डॉ शाहनाज आरा, डॉ गरिमा मदान, आलोक कुमार, देवेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Isuaapur: दहेज मुक्त बिहार निर्माण एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. स्थानीय लाल दास बाबा के मठिया पर भिखारी ठाकुर कला मंडली के जरिए आम जनमानस को दहेज मुक्त बिहार एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया

जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को कम उम्र में लड़के लड़कियों का विवाह ना करने साथ ही उनके विवाह में दहेज लेने का विरोध करते दिखाया गया. कलाकारों द्वारा कला के माध्यम से बताया गया कि दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है. इसके लिए कानूनी नियम भी बनाए गए हैं. जिससे वर पक्ष के साथ-साथ विवाह में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.

वहीं बाल विवाह को लेकर बताया गया कि लड़कों की शादी 21 वर्ष के बाद एवं लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद की जानी चाहिए. जिससे कि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत हो सकें. साथ ही साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गयी. जिसमें दहेज एवं बाल विवाह को लेकर हुई कठिनाइयों को बताया गया.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश प्रसाद, केआरपी संतोष कुमार, प्रखंड समन्वयक राजेश सिंह के साथ सभी प्रेरक एवं तालीमी मरकज स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Chhapra: गुरुवार को शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत बरसाने वाला है. ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत की बरसात होती है. साथ ही साथ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से होने वाले रोगों से मुक्ति के लिए खीर का भोग लगाया जाता है. इसे दो से तीन घंटे तक चन्द्रमा की रोशनी में खुले आसमान के नीचे रखते हैं. इसलिए खीर के भोग को प्रसाद के रूप में खाने पर व्यक्ति निरोग और दीर्घायु होता है.

आज रात लोग चाँद की खूबसूरती का दीदार भी कर करेंगे. साथ ही साथ आज रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होगा व अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा का ओज, सबसे तेज और ऊर्जावान होता है. इसके साथ ही लोग खुले आसमान के नीचे खीर बनाकर रखेंगे.

इस रात्रि चंद्रमा कीर्तिमान होकर अपनी शीतल किरणों से फसलों, पेड़-पौधों व वनस्पतियों पर अमृत वर्षा करता है. चंद्रमा की इन्हीं किरणों के प्रभाव से इसमें अमृत का प्रभाव पाया जाता है और यह जीवनदायिनी होकर जीवन जगत को आरोग्य प्रदान करता है

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर बुधवार की रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ. भरत मिलाप के दौरान चौदह साल के बनवास से लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जैसे ही अनुज भरत को गले लगाया सबकी आंखें छलक पड़ी. इस दौरान मौजूदा लोगों ने आरती उतार कर स्वागत किया. भरतमिलाप के दौरान जागरण व नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया था. सोनारपट्टी से निकला भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का नगर के सभी मंदिरों में स्वागत हुआ.

बताते चलें कि वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड के अनुसार भरत मिलाप का पर्व मनाया जाता है. इस त्यौहार को भरत मिलाप इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास उपरांत अयोध्या वापिस लौटे थे और अपने भाई भरत से गले मिले थे.

 

Chapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे रामानंद सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय क्रिकेट अंडर-14 प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबले में सेंट जोसेफ की टीम ने इम्पीरियल पब्लिक  स्कूल को 45 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट जोसेफ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंपीरियल की टीम मात्र 81 रनों पर सिमट गई इस तरह सेंट जोसेफ की टीम को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है. सेमीफाइनल में सेंट जोसेफ का सामना CPS से होगा.

वही दिन के पहले मुकाबले में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरडीएस पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 40 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. CPS के खिलाड़ी रोशन राज को हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Chhapra: गुरुवार से प्रारंभिक स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है. जिसमे सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक के लगभग 7 लाख, 19 हज़ार परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा की मोनिटरिंग जे राज्य शिख्सा परियोजना के पदाधिकारी भी आयेंगे. जो पुरे परीक्षा पर नज़र बनाये रहेंगे.

परीक्षा तो ससमय शुरू हो जाएगी लेकिन इस परीक्षा की खास बात है यह है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बिना किताब से पढ़े आज से परीक्षा देंगे. बच्चों के साथ शिक्षक भी हैरान है. अफसरों का कहना है कि किताबे मिले नही तो हम कहा से दें? अब किताबें आरही है अब बच्चों को बांटी जाएँगी.

Chhapra: सीपीएल T-20 नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिताका आयोजन अपने निर्धारित तिथि पर नही होगी. इसकी जानकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम को एक सप्ताह पूर्व बता दी गई है.

इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता चन्दन शर्मा ने बताया कि स्टेडियम खाली नही होने से प्रतियोगिता की तिथि बढाई गई है. जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी.

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई के द्वारा बुधवार को शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बौद्धिक देते हुए प्रो बैधनाथ मिश्र ने कहा कि शरद पूर्णिमा महत्व से सभी को अवगत कराया.

इस अवसर पर विभाग संघ चालक विजय सिंह, जिला संघचालक प्रो पी एन राय, श्रीधर वासुदेव उर्फ मलय जी, सरोज जी, सचिन्द्र उपाध्याय, डॉ सी एन गुप्ता, अवधेश कुमार, प्रह्लाद कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को शहर के थाना चौक पर ऑटो चालकों पर कार्यवाई की गई. लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट नही रहने वाले 20 ऑटो चालकों को पुलिस ने पकड़ा और ऑन द स्पोर्ट चालान काटा. जब तक शहर में अभियान चलता रहा तब तक ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा.

यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलाया जाएगा. अब तक 20 ऑटो को पकड़ के चालान काटा जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाइक के बाद ये सबसे बड़ा अभियान है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1455179271204559&id=408219679233862

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दिन निर्वाचन सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. 4 से 10 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की निर्वाचन सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जोड़े जा सके इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. खासकर युवा मतदाताओं के नामों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस अवधि के दौरान युवा मतदाताओं का पंजीकरण, दिव्यांग, प्रवासी भारतीय, मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करना आदि किये जायेंगे.

आवेदक द्वारा प्रपत्र 6 नाम जोड़ने, प्रपत्र 6क प्रवासी भारतीय के लिए, प्रपत्र 7 नाम विलोपन के लिए, प्रपत्र 8 सुधार के लिए और प्रपत्र 8क विधान सभा क्षेत्र के अन्दर मतदान केंद्र को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

राजनितिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

नियंत्रण कक्ष की स्थापना

पुनरीक्षण अवधि के दौरान नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका नंबर 06152-231022, और Toll Free No. 1800345602 है.

सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता पर जोर
पुनरीक्षण कार्य में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए फेसबुक अकाउंट बनायीं गयी है जो सारण जिले की आधिकारिक वेबसाइट से टैग है. सारण जिले की आधिकारिक वेबसाइट saran.bih.nic.in पर इस देखा जा सकता है.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी.  बैठक में जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से दिनांक 01.01.2018 के अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम के अनुसार 04.10.2017 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 04.10.2017 से 31.10.2017 तक दावे एवं आपति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि 11.10.2017 से 18.10.2017 तक ग्राम सभा स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण संघ की बैठकों में फोटो मतदाता सूची के संबंधित भाग/प्रभाग का पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन होगा. 

14.10.2017 से 21.10.2017 तक विशेष अभियान के तहत दावा एवं आपति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है. 30.11.2017 तक दावे एवं आपतियों का निष्पादन होगा. 26.12.2017 तक डाटाबेस का अद्यतीकरण छायाचित्रों की मार्जिन कन्ट्रोल टेबल का अद्यतीकरण एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण होगा. 01.01.2018 को अहर्ता तिथि माना गया है. 10.01.2018 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा निर्वाचकों का पंजीकरण लिंगानुपात दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, प्रवासी भारतीयों का निबंधन तथा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना है. आवेदक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6, प्रवासी भारतीयों के प्रपत्र 6क, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 07, नाम सुधार हेतु प्रपत्र 08 एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु प्रपत्र 8 क में आवेदन दे सकते है.  उन्होंने कहा कि सारण जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 28,19,817 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 21 हजार 262 एवं महिला मतदाता की संख्या 12 लाख 98 हजार 491 है एवं अन्य मतदाता की संख्या 64 है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सभी मतदान केन्द्र के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जाय. उन्होंने कहा कि दिनांक 15.08.2017 से ईआरओ नेट लागू कर दिया गया है. वर्तमान मंे सभी प्रकार के आवेदन जो आॅनलाईन प्राप्त होंगे उसका निष्पादन ईआरओ नेट पर किया जायेगा. 

राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवेदन देेने के पश्चात् नये मतदाताओं को रिसिप्ट नहीं मिलता है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियेां को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर बीएलओ को बैठक कर निर्देश दें कि आवेदकों को रिसिप्ट दें. मतदाता के मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र में नाम गलत नहीं हो तथा उनका जन्म तिथि गलत न हो. मतदाताओं का फोटो न बदला जाय. इसके लिए इस कार्य में लगे कम्प्यूटर आॅपरेटर को जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर बैठक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दें.

बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, काॅग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ0 कामेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राष्ट्रवादी कांगेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र अधिवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव रवि रंजन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, संजय कुमार राय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की संकीर्ण गलियों में मंगलवार की रात्रि एक ट्रक घुस गई. अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों के मकानों के छज्जे को तोड़ते हुए अंततः एक मकान में घुस गई. इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनियंत्रित ट्रक का चालक सुनील पटेल भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया.

जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरु कर दी है. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ-साथ एएसपी ने पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक बहुरिया कोठी की तरफ से आ रही थी. अनियंत्रित रूप से आ रही इस ट्रक ने पहले ऑटो, बाइक, चहारदीवारी को तोड़ते हुए गाय को भी टक्कर मार दी और फिर कई घरों की छज्जों को तोड़ते हुए कटरा स्थित काठ की देवी तक पहुंचा. जहां टर्निंग पर सीधे घर में टक्कर मार दी.

संकीर्ण रास्ता होने के कारण इस रास्ते से बड़ी गाड़ियां नहीं जाती हैं. रास्ते का ज्ञान नहीं होने के कारण ट्रक चालक ने इस रास्ते से होकर गुजरने के दौरान आसपास के लोगों के घरों में नुकसान होते देख अपना आपा खो बैठा और ट्रक तेज चलाने लगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक नशे की हालत में भी था. वही पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही पता चलेगा. उधर चलक बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती है जो गंभीर रुप से घायल है.