Chhapra (Santosh kumar Banty): भारत भूमि सनातन धर्मावलंबियो व धार्मिक स्थलों का गढ़ है.ऋषि मुनियों की इस धरती पर धार्मिक केन्द्र व धार्मिक पर्यटन स्थल है जो विदेशी सैलानियों को भी मंत्र मुग्ध कर देता है.

बिहार के सारण जिले में कोठिया- नरांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी इन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक है.

गड़खा प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग पर स्थित यह पौराणिक मंदिर जिले का एकमात्र ऐतिहासिक सूर्य मंदिर है.

जिला मुख्यालय से 18 किमी की दूरी पर स्थित यह सूर्य मंदिर प्रकृति की अनुपम छटा बटोरे हुए है. चारों तरफ से तालाब और उसमे भगवान सूर्य का यह मंदिर महापर्व छठ के दौरान विशेष रूप से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. जानकर बताते है कि पहले यह एक छोटा रामजानकी का मंदिर हुआ करता था.

यहां सप्तऋषियों के योग का केन्द था.जिससे इसका जुड़ाव अयोध्या, रांची, फतेहा, जलंधर आदि केंद्रों से रहा है.

यह स्थल 20 वी सदी के उत्तरार्द्ध मे वास्तविक रूप से फलना फूलना शुरू हुआ. श्रीश्री1008 श्री राम दास जी महाराज के आगमन के पश्चात सूर्य कुण्ड का उद्धार व सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया.

निर्मन के पश्चात आयोजित नौ कुण्डीय यज्ञ में देश के कोने-कोने से संत महात्मा व नागाओ का आगमन हुआ.

तब से दिनो दिन यहां की रौनकता बढती गई और वर्त्तमान समय मे यह एक स्थल पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित होने के कागार पर है.

सूर्य उपासना के महापर्व छठ में यहाँ मेला लगता है. छठ पर्व में अर्घ्य देने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर मदनपुर, नराव, धनौडा, कोठिया,
चैनपुरवा, मुसेपुर, मौजमपुर, डुमरी, सप्तापुर, गोपालपुर सहित दर्जनो गांवो से छठव्रती सूर्य उपासना के लिए जुटते है.

महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए यहां रात्रि विश्राम हेतु धर्मशाला भी बना है.

Chhapra/ Amnaur: बिहार के सबसे बड़े महापर्व छठ की रौनक नियोजित शिक्षकों के लिए फीकी रहेगी.सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा छठ के मौके पर वेतन भुगतान का आदेश शिक्षकों के साथ एक भद्दा मजाक साबित हुआ है.

महापर्व छठ पर भी वेतन नही मिलने के कारण शिक्षक आक्रोशित है.

सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में आक्रोशित शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

जिला मुख्यालय में डीपीओं कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा करते हुए मज़ाक कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सचिव द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए पत्रांक 1038 दिनांक 17.10.17 को पत्र जारी करते हुए अक्टूबर माह का वेतन भुगतान 18 तक करने का निर्देश जारी किया गया था.
लेकिन जब वेतन मद में पैसा ही नही है तो इस तरह के पत्र को निर्गत करना नियोजित शिक्षकों के साथ मज़ाक ही है. उन्होंने कहा कि सरकार वेतन के मद में अविलंब राशि भेजे जिससे कि शिक्षकों को वेतन मिल सकें.

उधर अमनौर प्रखंड में सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता नीरज कुमार ने की.

बैठक में छठ दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर वेतन नही मिलने से शिक्षक सरकार के विरुद्ध नाराज दिखे.

उन्होंने कहा कि सरकार विकास की झूठी राग अलाप रही है. वेतन भुगतान करने का झूठा निर्देश देकर वाह वाही लुटती है.

बिना किताब के बच्चे पढ़ने को मजबूर है, बिना वेतन के शिक्षक पढ़ाने को मजबूर है. सरकार को चाहिए था कि बिना बाल बच्चे वाले शिक्षक बहाल कर कार्य लेना चाहिए. जिसे अर्थ से कोई लेना देना नही रहे.

एक तो कम वेतन मिलता है, वह भी समय से नही, घर में पूजा सामग्री, बच्चो के कपड़े की खरीददारी, समझ में नही आता शिक्षक क्या करें.

बैठक में प्रभात कुमार सिंह, चमन तिवारी, विश्वकर्मा शर्मा, नरेंद्र शर्मा, हरेश्वर सिंह, अजय चौहान, शम्भू नाथ प्रसाद, अनिल सिंह, नविन पूरी समेत दर्जनों शामिल थे.

Chhapra: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. दिवाली ख़त्म होते ही लोग छठ पूजा के तैयारियों ने जुटे हुए है. इस वर्ष छठ पूजा की तिथि 24 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक है. महापर्व छठ पूजा में उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

दउरा और सूप बनाने में जुटे कारीगर
शहर के हवाई अड्डा के मुख्य सड़क के किनारे कारीगर बांस से एकहरा दउरा, दोहरा दउरा, सूप, डलिया आदि बनाने में जुटे है. छपरा टुडे संवाददाता से बात करते हुए कारीगर मंजू ने बताया कि छठ पूजा के एक महिना पहले से हम छपरा आते है और छठ पूजा में आने वाले सभी बांस से बने सामान को बनाने में लग जाते है. छठ पूजा तक बांस के बने सभी सामानों को बेचते है. उन्होंने बताया कि वह यूपी के रहने वाले. उनके पूर्वज भी बिहार आकर सामानों को बनाते थे और छठ पूजा यही करते थे.

बताते चलें कि महापर्व छठ पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाई जाती है. यह चार दिवसीय महापर्व है जो चौथ से सप्तमी तक मनाया जाता है. इसे कार्तिक छठ पूजा कहा जाता है.

Chhapra: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का उद्घाटन 2 नवम्बर 2017 को होगा, जो 03 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न होगा. उन्होंने बताया कि मेला के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु 11 कोषांगो का गठन किया गया है. स्वागत समिति कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण को बनाया गया है. उनके कार्यो में सहयोग हेतु 10 अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोषांग में रखा गया है.

इस कोषांग का प्रमुख कार्य मेला में आए हुए विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करना होगा मेला के उद्घाटना के अवसर पर सभी गणमाण्य अतिथियों को बुके, प्रतीक चिन्ह्/सोवेनायर प्रदान कर सम्मानित करने का कार्य इस कोषांग के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा. उद्घाटन एवं समापन के अवसर पर स्वागत संबंधी सभी कार्यों का निष्पादन ससमय कोषांग सुनिश्चित करेगी. यह कोषांग नयाचार पदाधिकारियों के अलग-अलग दल का गठन करेगा एवं विशिष्ट एवं गणमान्य आगंतुको हेतु नयाचार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेगा. इस कोषांग का यह भी दायित्व होगा की सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान विशिष्ट एवं गणमान्य आगंतुकों के आगमन के समय उनके आतिथ्य, स्नान, पूजा, मेला क्षेत्र का भ्रमण, आवासन एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, छपरा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् छपरा को नामित किया जाता है. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 के अवसर पर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दस जोन में बांटा गया है. जोन की सूची में संलग्न सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2017 में सफाई के लिए चिन्ह्ति क्षेत्रों को जिसमें मेला क्षेत्रों के सभी स्नान घाटों, सड़के, नालियां, सभी पदाधिकारी शिविर, डाक बंगला क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र के समीपवर्ती अन्य क्षेत्र भी शामिल है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेले में खाद्य सामग्री खुले में न रखकर बेचा जाय. विक्रेता खाद्य सामग्री को ढ़क कर रखे. अगर खाद्य सामग्री खुले में रखकर बेचा जा रहा है, तो संबंधित बिक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें.

बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में शिवकुमार पंडित, वरीय उप समाहर्ता, सारण प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उपेन्द्र पाल, भूमि उप समाहर्ता, सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला अभियंता, जिला परिषद्, सारण को नामित किया जाता है. सोनपुर मेला में सोनपुर गंडक नदी के सभी घाटों एवं पहलेजा घाट में स्नानघाट निर्माण एवं इसकी सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाना है. इस कोषांग का प्रमुख कार्य बैरिकेडिंग के लिए चिन्ह्ति क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्यो की सतत् निगरानी करना होगा. मेला के प्रारंभ में स्नान हेतु बड़ी संख्या में आये हुए श्रद्धालुओं/भक्तों को बिना कोई कठिनाई हुए स्नान कार्य को ससमय सम्पन्न कराने का कार्य भी इस कोषांग द्वारा किया जायेगा. इस कोषांग द्वारा स्नान करने हेतु चिन्ह्ति स्थलों यथा पुरानी गंडक पुल घाट, साधु गाछी घाट, काली घाट एवं अन्य घाटों के साथ की पहलेजाघाट पर भी स्नान करने संबंधी सारे कार्यो की भी सुक्ष्म निगरानी पूर्ण सतर्कता के साथ किया जायेगा.

बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के अलावें अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिल शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ निर्मल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर सुबोध कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

 

(सुरभित दत्त)
छठ पूजा बिहार और उत्तरप्रदेश के साथ साथ अब सम्पूर्ण भारत और विश्व मे भी मनाया जाने लगा है. छठ पूजा पर बिहार में खास रौनक होती है. परंपरा को निभाने के लिए सभी अपने घर पहुंचते है. जो किन्ही कारणों से नही पहुंच सकते है वे वही छठ पूजा करते है. यहाँ तक की विदेशों में भी लोग छठ करने लगे है.

महापर्व छठ पूजा के महत्व को लेकर पिछली बार के जैसा इस बार भी Neo Bihar की टीम ने नितिन नीरा चंद्रा के निर्देशन में छठ पूजा का एक शॉर्ट फिल्म बनाया है. ‘कबहुँ ना छूटी छठ’ के नाम से जारी इस फिल्म की पटकथा छठ पूजा पर आधारित है.

यहाँ देखे  

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में क्रांति प्रकाश झा और क्रिस्टिन जेडक है. अलका याग्निक और भरत शर्मा व्यास के भोजपुरी गीत की मिठास लिए इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि गर्भावस्था में होने के कारण पत्नी छठ नही कर सकती. छठ पर्व के महत्व और परंपरा को खत्म ना होने देने के लिए पति खुद छठ करने को तैयार हो जाता है. छठ के बैकग्राउंड गीत और संगीत इस फ़िल्म को अलग पहचान दे रही है.

फिल्म का प्रोडक्शन नीतू एन चंद्रा, नितिन नीरा चंद्रा और विशाल दुबे ने किया है. संगीत आशुतोष सिंह, गीत अशोक शिवपुरी के है. छठ लोगों की आस्था और भावना से जुड़ा बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. छठ पूजा में सभी एक दूसरे की मदद करते है. भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है.

यहाँ देखें पिछले साल का वीडियो:  VIDEO: जब विदेश में बहुरिया ने किया छठ

आपको बता दें कि पिछले साल भी Neo Bihar ने छठ पर्व पर एक वीडियो जारी किया था. जिसे खूब पसंद किया गया था.

Chhapra: दिवाली के अवसर पर शहर दीये और रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. प्रकाश पर्व दीपावली पर शहर रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर दिख रहा है. हर तरफ रंग बिरंगे कंडील और झिलमिल करती रौशनी वाली सजावट के सामानों से सभी ने अपने घरों को आकर्षक सजाया है. सभी बड़े ही उत्साह के साथ त्योहार मना रहे है. बच्चे आतिशबाजी कर में व्यस्त नजर आ रहे है.

हर तरफ मानों एक अलग ही उत्साह था एक दूसरें से बेहतर सजावट की होड़ लगी थी. क्योकि आज माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का स्वागत करना था.

Chhapra: रौशनी के त्योहार दीपावली के अवसर पर शहर में धूम है. सभी अपने अपने घर तैयारी में व्यस्त है.

दीपावली पर आप सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

New Delhi: देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली की धूम है. दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियों का त्यौहार है. इस पर्व को हर वर्ग के लोग अपने तरीके से मना रहे है. बड़े बुजुर्ग जहां माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में व्यस्त रहते है वही महिलाएं दीया जलाने में इन सब के बीच बच्चे पटाख़े जलाने में मशगूल रहते है. वही बच्चियां घरोंदा भरती है. कुल मिलाकर यह पर्व सबो के लिए कुछ खास करने वाला बन जाता है.

घर की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लेना था. शाम के ढलने के साथ ही दीप उत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा. रंगोली में दीप की सजावट की जाएगी.

दिवाली के अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के पाठकों ने हमे रंग-बिरंगी रंगोली भेजी है.

Chhapra: धनतेरस पर बुधवार की देर रात्रि तक बर्तन, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और ज्वैलरी की भी खूब खरीददारी हुई. छपरा के बाज़ार ने एक ही दिन में लगभग 15 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया. बाजार भी रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाए थे. पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी के साथ चांदी के सिक्के भी खरीदे गए. भीड़ की स्थिति यह थी कि सराफा बाजार की दुकानें भी देर रात तक खुली नजर आई.

सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में रही. चम्मच से लेकर स्टील के गैस चूल्हे भी खरीदे गए. मिठाई व नमकीन की दुकानें भी सजी नजर आ रहीं थीं. कहीं भी जीएसटी का कोई असर नहीं दिख रहा था. इलेक्ट्रानिक दुकानों पर भी देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.

आटोमेटिक वाशिंग मशीन और फ्रिज भी सभी की खास पसंद बनी रही. वहीं युवाओं में एलसीडी का क्रेज दिखा. इसके अलावा फर्नीचर की दुकानों पर भी दीवान से लेकर सोफे तक खरीदे गए.

Chhapra: शिक्षा विभाग के साक्षरता कर्मियों द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के विचार, उद्देश्य एवं उनके जीवन चरित्र को बताया जा रहा है.

बुधवार को जन शिक्षा निदेशालय पटना के राज्य संसाधन समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह एवं की केआरपी सोनपुर जय राम प्रसाद द्वारा प्रखंड के विभिन्न टोलों में रहने वाले लोगों को महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम की जानकारी दी.

साथ ही विभाग द्वारा दिए गए पंपलेट को भी लोगों के बीच वितरित करते हुए उन्हें महात्मा गांधी के विचारों एवं उद्देश्य को बताया गया.

बताते चले कि विगत 11 अक्टूबर से पूरे राज्य में सरकार की ओर से जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस आयोजन के जरिए घर-घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की जा रही है.

Chhapra: धनतेरस पर बाज़ारों की चकाचौंध भी बढ़ गयी है. शहर के काशी बाजार स्थित सुपर पावर बैटरी से खरीदारी करने पर विशेष ऑफर मिल रहे हैं.

दुकान के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि दिवाली जे अवसर पर टयूब्लर बैटरी, RO के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीददारी बाज़ार से कम कीमतों में कर सकते हैं.

सुपर पावर बैटरी से हर सामान की खरीदारी करने पर निश्चित उपहार दिए जाएंगे.