Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छपरा में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवाओं में हुनर है, कौशल है तो उन्हें रोजगार लेने से कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि बीए, बीकॉम और बीएससी के पीछे युवा भाग रहे हैं. लेकिन उनमें हुनर एवं कौशल नहीं होने के कारण रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. युवाओं को सरकारी नौकरी पसंद है लेकिन लेकिन हुनरमंद युवा बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकता है.केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रयास कर रही है.

श्री मोदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
120 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण 80 घंटे का इंग्लिश स्पोकन एवं 240 घंटे का व्यवहार कौशल प्रशिक्षण देकर उनके अंदर छिपी कौशल को बाहर निकालते हुए उनकी प्रतिभा को विकसित किया जा रहा है.

श्री मोदी ने बताया कि 1लाख 10 हजार लोगों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक अनुमंडलों में ITI के निर्माण, सभी जिला मुख्यालयों में महिला आईटीआई का निर्माण, अनुमंडल क्षेत्र में आदर्श कौशल विकास केंद्र की स्थापना सहित सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की योजना बनाई जा रही है. मोदी ने बताया कि सूबे के 1205 कौशल केंद्र के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाकर प्रदेश में एक बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

इसे भी पढ़े: कागज और फाइलों में नहीं चलेगा आईटीआई: धर्मेंद्र प्रधान

सुशील मोदी ने कहा कि एक साल के 12 लाख लोगों के बीच 7 करोड़ को राशि रोजगार के लिए कर्ज के रूप में दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास युवाओं को स्वावलंबी बनाने का है. उन्होंने कहा कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को 1-1 टैबलेट दिया जाएगा जो उन्हें जानकारी हासिल करना मदद करेगा.

इसके अलावा उन्होंने आरा छपरा पुल, सोनपुर दीघा पुल को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए सहयोग को बताया.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य राज्य की सरकार मिलकर सूबे में विकास कार्य करेगी.सरकार जनता से अपने किए गए वादों वादों को निभाने के प्रति संकल्पित है

Amnour: अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 35 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को सारण जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया. तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेने पहुँच चुके है, प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग का दस किलो मी का दौर व वालिका वर्ग के 5 किलो मी का दौर शामिल था.

दस किलो मीटर वर्ग के दौड़ में बालक वर्ग से स्टूडेंट क्लब अमनौर के आशीष कुमार प्रथम व दुतीय स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के प्रमोद कुमार साथ ही तृतीय स्थान सरोज कुमार ने प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग के 5 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के अंजली कुमार, द्वितीय स्थान स्टूडेंट क्लब अमनौर की आदिति कोमल कुमारी,व् तृतीय स्टूडेंट क्लब अमनौर की संजना कुमारी ने प्राप्त किया.

उक्त मौके पर मुख्य रूप से चयन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सारण एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्याम देव सिंह, निर्मल ठाकुर, अमित सौरभ उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के वृज  सिंह, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, चन्दन सिंह,मनन सिंह जबकि मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया.

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे रोजगार मेला सह कौशल प्रदर्शनी के समापन समारोह में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे.

केंद्रीय मंत्री के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के कई मंत्री, विधायक, सांसद के साथ साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी समापन समारोह में शामिल होंगे.

राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओ के आगमन पर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है.

इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद तथा एसपी हरकिशोर राय द्वारा संयुक्त रूप से इसकी निगरानी की जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री का आगमन हवाई मार्ग द्वारा होना है. हवाई अड्डा से लेकर राजेन्द्र स्टेडियम तक 20 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है.

इसके अलावे सैकड़ो पुलिस बलों को सुरक्षा में लगाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किये गये है.

समारोह स्थल पर श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता व विशेष शाखा की टीम की तैनाती की जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम

10: 45 बजे पटना से प्रस्थान

11:15 बजे- छपरा हवाई अड्डा पर आगमन

11:30 बजे – छपरा राजेंद्र स्टेडियम में आगमन

11:35 बजे- छपरा राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी व मेला का अवलोकन

11: 50 बजे- छपरा राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल

13: 00 बजे- छपरा राजेंद्र स्टेडियम से प्रस्थान

13: 15 बजे- छपरा हवाई अड्डा पर आगमन

13: 20 बजे- छपरा हवाई अड्डा से प्रस्थान

13: 50 बजे- पटना हवाई अड्डा पर आगमन

Chhapra: राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित एवम सुदृढ़ करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को भारत सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

इस आलोक में सभी विश्वविद्यालयों में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी कुलपति और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.

इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.

Chhapra (Santosh Kumar Banty): शहर के राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय रोजगार मेला सह कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का विधिवत उद्घाटन सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, संजय टाइगर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति सरकार संकल्पित है. युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का विकास करते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही है.

सूबे में स्थापित कौशल विकास केंद्र के द्वारा राज्य के युवक युवतियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है.

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार राज्य एक श्रमिक राज्य है. सरकार ने प्रत्येक अनुमंडल में आइडियल कौशल विकास केंद्र के स्थापना की योजना बनाई है. जिससे कि युवाओं को जीएसटी एवं लेखा के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा सके.

कुशल प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. जिससे वह अपना विकास कर सके और हुनरमंद बन सके.

श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य में युवाओं को बरगलाने वाले कंपनियों को चिन्हित कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है. जिससे कि युवा किसी के झांसे में न आएं.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय समय पर नियोजन मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. विगत माह छपरा के राजेंद्र कॉलेज में आयोजित नियोजन मेले की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो चरणों में आयोजित नियोजन मेले में 1000 से अधिक युवाओं का चयन किया गया जो वर्तमान में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं.

ऐसे आयोजनों के जरिए ही बिहार के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

वही अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 2 दिनों तक चलने वाला यह रोजगार मेला कौशल प्रदर्शनी अपने आप में अद्भुत है. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में उम्मीद से ज्यादा युवा पहुंच रहे है.

उन्होंने बताया कि पहले दिन 12000 से अधिक युवाओं का निबंधन किया गया है. जिसमें सारण प्रमंडल के अलावे उत्तर प्रदेश एवं सूबे के अन्य दूसरे जिले के युवा शामिल है.

उन्होंने कहा कि भीड़ ज्यादा है थोड़ी बहुत असुविधा हो रही है इसके बावजूद भी युवाओं में उत्साह है.

श्री रूडी ने कहा कि देश के 110 कंपनियां इस रोजगार में मेले में हिस्सा ले रही हैं. जिनके द्वारा 5300 पदों के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा. युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कई युवाओं को ऐसा लगता है कि उनका चयन उनकी योग्यता के अनुसार नहीं हो पाया है, उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है लेकिन वह युवा इस अवसर को देखें. यह अवसर उन्हें जीवन के निर्माण में सहायता करेगा. वह संघर्ष करें, बेहतर प्रयास से उनके जीवन का बेहतर निर्माण संभव है.

श्री रूडी ने कहा कि रोजगार मेले में टेक्सटाइल, ब्यूटी, प्लंबिंग सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं. जहां युवाओं को प्रशिक्षण संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं. जिससे वह स्वावलंबी बन सकते हैं और स्वयं कार्य कर सकते हैं.

उन्होंने इसरौली में स्थापित IFSC केंद्र की उपलब्धियों की चर्चा की.

उन्होंने कहा कि कौशल विकास एक सशक्त माध्यम है युवाओं के लिए. भारत सरकार द्वारा इस विभाग के लिए वृहद राशि आवंटित की जा रही है जिससे युवा हुनरमंद बन सके.

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जीएसटी के क्षेत्र में, लेखा के क्षेत्र में, युवाओं को प्रशिक्षित बनाने की तैयारी चल रही है.

श्री रूडी ने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि सबसे ज्यादा सड़क का निर्माण सारण में किया गया है. जिले को सबसे ज्यादा विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. सड़क, बिजली, एंबुलेंस की व्यवस्था मुकम्मल तौर पर है.

वही अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि भवन की मजबूती उसकी नींव पर टिकती है. पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कौशल विकास मंत्रालय की स्थापना जिस मजबूती से की है यह उसी का ही फल है जो आज युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सारण जिले में लगा यह मेला अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला है जहां 110 कंपनी है. करीब 6000 युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है यह सारण के लिए गौरव की बात है.

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि जो भी कंपनियां इस मेले में भाग ले रही हैं वह आवेदक की भावना को समझें. आवेदक को दक्ष बनाएं, जिससे कि उनको रोजगार मिल सकें. सारण के लोग साहसी हैं उन्हें बेहतर तरीके से स्किल फूल बनाना कंपनी का काम है जिससे वह कंपनी के लिए एक बेहतर रिजल्ट साबित हो सकें.

इसके अलावा रोजगार मेले को जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय सिंह, ज्ञानचंद माझी, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, जिला महामंत्री रंजीत कुमार सिंह ने संबोधित किया.

एनएसडीसी के अजय कुमार चंदेल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.

इसके पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा रोजगार मेले सह कौशल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. साथ ही बारी बारी से प्रदर्शनी के स्टॉल की जानकारी ली गई.

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आपको इस बार चिड़िया बाजार देखने को नहीं मिलेगा. पटना हाई कोर्ट के हाल में ही आये आदेश के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. पटना हाई कोर्ट वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दिया है. हाई कोर्ट का मानना है कि पक्षियों को लुप्त प्राय सूचि में शामिल किया गया है.

वही हाथी दौड़ पर भी रोक लग गई है. सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शाही स्नान और केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही हाथी देखने को मिलेगा. इसके अलावा किसी भी हाल में हाथियों की सार्वजनिक प्रदर्शनी नहीं लगाई लगाई गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि हाथी की कोई प्रतियोगिता नहीं होगी. वहीँ चिड़िया बाज़ार भी बंद कर दिया गया है.

बताते चलें कि जिन पक्षियों पर बेचने और प्रदर्शनी पर रोक नही है वो पक्षी आपको सोनपुर मेला में देखने को मिलेगा.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में प्रदेश का सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.दो दिनों तक चलने वाले इस रोजगार मेले में देश को नामी गिरामी कंपनी हिस्सा लेकर युवाओं को उनको शैक्षणिक क्षमता और कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध करायेंगी.

मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार द्वारा किया जाएगा. वही 30 अक्टूबर को मेले के समापन समारोह में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल होंगे.

दो दिवसीय कौशल रोजगार मेला और प्रदर्शनी को तैयारी का निरीक्षण करने पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 29 और 30 अक्टूबर को कौशल रोजगार मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. मेले में देश के 100 से अधिक कंपनी हिस्सा ले रही है जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.

श्री रूडी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन सारण में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल सहित पूरे सूबे के युवा अपनी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक क्षमता के आधार पर रोजगार हासिल करेंगे.

उन्होंने बताया कि मेले में 5000 वेकैंसी है. युवा अपनी योग्यता के अनुसार साक्षात्कार देकर रोजगार हासिल कर सकते है.

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि रोजगार मेले में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. मेले में आने वाले युवाओं की सुविधा के लिए रिसेप्शन काउंटर बनाया गया है जहां सम्पर्क कर वह अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित स्टॉल पर जाकर साक्षात्कार देंगे. कंपनी द्वारा आवश्यकतानुसार उन्हें प्रशिक्षण के लिए चयनित कर रोजगार प्रदान किया जाएगा.

श्री रूडी ने बताया कि इस मेले में हर शैक्षणिक वर्ग के युवाओं को रोजगार मिलेगा. ड्राप आउट, कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे.

श्री रूडी ने बताया कि मेले में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिनमे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार के प्रशिक्षण को जानकारी मिलेगी.

Chhapra: 44वी राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम चयन कर लिया गया है. बालक और बालिका वर्ग की दोनों चयनित टीम में 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए टीम कोच और मैनेजर का भी चयन किया गया है.जो सारण टीम को नेतृत्व करेंगे.
प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम

बालक वर्ग में

मोहित कुमार सिंह (C)
आनंद कुमार सिंह
प्रशांत कुमार तिवारी
नन्दन कुमार सिंह
भावेश कुमार सिंह
बंटी कुमार सिंह
जीतेश कुमार सिंह
अमित कुमार सिंह
सौरभ कुमार सिंह
विवेक कुमार
कुनाल कुमार सिंह
विनीत कुमार मिश्रा

बालिका वर्ग

मंदिरा मुस्कान
प्राची गुप्ता
काजल कुमारी
नेहा कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
अंजलि कुमारी
रिया कुमारी
सोनाली कुमारी
नैनशी कुमारी
पूतुल कुमारी

टीम कोच – रोहित कुमार सिंह
टीम मैनेजर – भानु प्रताप सिंह

(सुरभित दत्त)

छठ पूजा की परंपरा दूर देश रहने वाले लोगों को उनके घर की ओर खींचती है. सालों भर अपने घर से दूर रह जीवन यापन करने वाले लोग छठ पर्व के अवसर पर घर जरूर आते है. छठ पूजा अपनी संस्कृति और परम्पराओं से परिचय कराती है. नई पीढ़ी को परंपरा से अवगत कराती है.

छठ पर्व पर रिश्तों को जोड़ने का एक मौका होता है जब घर का हर सदस्य, पड़ोसी सभी द्वेष मिटा कर एक साथ घाट पर पूजा करने पहुंचते है और एक दूसरे की मदद भी करते है. दूर-देश और विदेश में रहने वाले लोग भी अपने गांव देहात तक पहुंचते है और आस्था के महापर्व छठ में सम्मिलित होते है. कई महीनों से छुट्टी मिलने का इंतज़ार कर रहे लोग छुट्टी मिलते ही अपनी मिटटी से जुड़े इस महान पर्व में शामिल होने पहुंचते है.

छठ पूजा के चार दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. जिसके पूर्व लोग तैयारियों में जुटे जाते है.
आम हो या खास सभी छठपूजा में घर पहुंच कर चार दिवसीय इस अनुष्ठान में सम्मिलित होना चाहते है. शहर से लेकर गांव तक पूजा की रौनक देखते ही बनती है. बाज़ारों में सजे फल के दुकानों से लेकर सुप और दउरा तक. संध्या अर्घ्य और फिर प्रातःकाल में भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया जाता है. तब जाकर यह पर्व संपन्न होता है.  

महापर्व छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य संपन्न

बदलते दौर में छठ पूजा ने भी व्यापक रूप ले लिया है. गांव और शहर के नदी, पोखर के घाटों पर होने वाला छठ पूजा अब महानगरों तक पहुंच चुका है. वैसे लोग जो छठ पूजा में घर नही आ सकते वे जहां है वही पूजा कर रहे है. छठ पूजा की महिमा को जानने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी छठ पूजा करने लगे है. दिल्ली हो या अमेरिका का टेक्सास हर जगह बिहार के लोग है और वे सभी छठ के महत्व को समझते हुए पूजा करने में व्यस्त होते है.


आधुनिक दौर में छठ पर्व की महत्ता विधमान है. आज भी लोग छठ पूजा को सभी त्योहारों से उपर मानते है. इस पूजा में साक्षात भगवान् भास्कर की पूजा की जाती है. नदियों घाटों पर अर्घ्य देने के लिए शाम और फिर सुबह में लोग पहुंचते है. इसे लेकर साफ़ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. सभी लोग साफ़ सफाई में मदद करते है, चाहे वह किसी भी धर्म के हो.

छठ पूजा अपनी संस्कृति से जोड़े रखने और उसका महत्त्व बताने का एक महान पर्व है. तो आइये हम सब भी जुड़े अपनी संस्कृति से और छठ के इस महान पर्व में शामिल हो.

||जय छठी मैया||

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रखा. वहीं, घर में भगवान की आराधना कर शाम में खरना किया. जिसमें व्रतियों ने गुड़ चावल से बनी खीर और रोटी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया.

खरना करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. जो गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. छठ पर्व को लेकर शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल देखी गयी. चार दिवसीय छठ का पहला अर्घ्य गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा. वहीं, शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जाएगा.

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में नियोजन मेला 29 और 30 अक्टूबर को लगाया जायेगा. यह नियोजन मेला में बिहार का सबसे बड़ा नियोजन मेला होगा. 100 से अधिक विभिन्न कंपनियों ने नियोजन मेला में आने की स्वीकृति दी है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और कौशल विकास मंत्रालय द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में लगाया जा रहा है. जिसमे बिहार में पहली बार सारण जिले छपरा में किया जा रहा है. नियोजन मेला में ऑटो मोबाइल, सॉफ्टवेयर, हेल्थ सेक्टर इत्यादि की लगभग 100 कंपनियां पहुंचेंगी. जो छात्र छात्राएं नियोजन मेला में आएंगे उनका कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा, उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार पत्र एवं ट्रेंनिंग पत्र दिया जाएगा. दो दिवसीय नियोजन मेला में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगा.

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस नियोजन मेला में आये छात्र छात्राओं को कोई असुविधा नही हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशासन और स्थानीय नेता द्वारा किया जाएगा. वहीं समापन समारोह में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री सह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल होंगे.

इस अवसर पर प्रेस वार्ता में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय, राजेश फैशन, राकेश कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: अगर आप छठ पूजा के दौरान अपने घर आ रहे है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.आपके द्वारा थोड़ी सी बरती गई लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है.

आस्था के महापर्व छठ में शामिल होने के लिए दूर दराज में रहने वाले लोगो का आना जारी है. महापर्व के प्रति लोगों की आस्था से सभी अपने परिवार के साथ अपने घर आ रहे है.

कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पटना, रांची सहित देश के कोने कोने से लोग बस और ट्रेन से अपने घर पहुंच रहे है.

लोगों की बढ़ती भीड़ को लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी भी सक्रिय है जिससे कि किसी तरह की घटना यात्रियों के साथ ना हो लेकिन इसी तरह नशाखुरानी और ठगों का गिरोह भी सक्रिय है.

दूर दराज से आने वाले परदेशियों को इस गिरोह के सदस्य चिकनी चुपड़ी बातों से अपनी ओर आकर्षित कर उन्हें नशीली दवा या खानपान खिला कर उनका सामान गायब कर दे रहे है.

छठ में अपने घर आने वाले परदेशी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ना ही किसी से दोस्ती करें और ना ही किसी का दिया कुछ खाये. आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है.