Dighwara: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाईनेन्स कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट को गोली मार उसके पास से 70 हजार लूट लिए. घायल एजेन्ट वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र निवासी रविन्द्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.

बताते चलें कि प्रत्येक कंपनी का कलेक्शन एजेन्ट ग्रामीण महिलाओ से पैसा वसूल कर बाइक से शीतलपुर की ओर से दिघवारा शाखा जा रहा था तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार उसके पास से रूपये भरी थैला लेकर फरार हो गये. ग्रामीणां ने घायल को पीएचसी दिघवारा पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

Baniyapur: बनियापुर पीएनबी बैंक शाखा से फर्जी तरिके से रुपया बदलने वाले एक युवक को पुलिस ने बैंक परिसर से गिरफ्तार किया है.
जिसके बाद सौ रूपए के फर्जी नोटों की गड्डी भी बरामद की गयी. गड्डी के उपर और नीचे सौ का नोट लगा था. उसमें उसी साईज का कागज अंदर लगा हुआ था. जो मंद बुद्धि महिलाओं को इस गड्डी के सहारे आसानी से ठग लेते है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बनियापुर बैंक शाखा में ग्राहकों के आगे-पिछे घुर रहा था. जिसकी पर कुछ ग्राहकों को इस युवक के गति-विधि पर शक हो गई. और किसी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिस पर पुलिस ने तत्काल बैंक में पहुंच कर संदेहास्पद स्थिति में युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युलक के पास से सौ रुपया का एक गड्डी बरामद किया। जिस पुलिस के पुछ-ताछ के बाद युवक की पहचान जिला मोतीहारी केशरीया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी अमिर सहनी के रुप में की गई है. इस मामले में पुलिस के समक्ष युवक ने स्थानीय निवासी हिरालाल महतो और युगेश सहनी को भी इस अपराध में संलिप्त होनी की बात बताई है. जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जूटी हुई है

Chhapra: शहर के महर्षि दधीचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को मंदिर विकास समिति की बैठक की गयी. जयराम सिंह की अध्यक्षता की हुई इस बैठक में इस वर्ष भी पूर्णिमा के अवसर पर 4 नवम्बर को मंदिर परिसर में देव दीवाली मनाने का निर्णय लिया गया.

साथ ही साथ सभी नगरवासियों से अपने अपने घर से पांच-पांच दीपक लाकर मंदिर में प्रज्वलित करने की अपील की गयी.  वहीं संस्थापक अरूण पुरोहित ने बताया कि इससे समृद्धि, समाज में शांति और भाईचारा का माहौल कायम होता है. गत वर्ष भी देव दीवाली में हजारो लोगों ने हिस्सा लिया था.

बैठक में मुख्य रूप से मदन मोहन सिंह, अवधेश्वर सहाय, केदारनाथ सिंह, राज कुमार राय, आदि उपस्थित सदस्य उपस्थित थे.

Saran: दहेज के लिए  हत्या के आरोप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने दाउदपुर थाना कांड संख्या 9/14 के केस में आठ लोगों को दोषी करार दिया है. जिसमें दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार टोला निवासी मृतिका का पति चंदन कुमार सिंह, ससुर रविन्द्र सिंह, सास प्रभावती देवी, जेठ पप्पू सिंह एवं उनकी पत्नी रिता देवी, देवर सिबू सिंह, सोनू सिंह साथ ही साथ मिरा ग्राम के मुसहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी मुत्युंजय सिंह को अंदर दफा 304(बी)/34 दहेज हत्या मामले में दोषी साबित किया गया है. वहीं 8 नवम्बर को इन सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.

बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के परौना ग्राम निवासी उमेश सिंह की पुत्री मंजू देवी की शादी 1 मई 2013 को चंदन के साथ हुई थी. जिसके बाद ससुरालवाले दहेज़ के लिए मंजू को प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद एवं 30 जनवरी 2014 को मंजू का शव रेलवे लाइन पाया गया था.

Chhapra:सूबे के नियोजित शिक्षकों को हाइकोर्ट ने समान कार्य के लिए समान वेतन देने फैसला सुनाया है.

शिक्षको द्वारा दायर याचिका के बाद विगत दिनों इसको लेकर फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था और फैसला सुनाने की तिथि घोषित कर दी थी.

मंगलवार को हाइकोर्ट के फैसले पर पूरे राज्य के नियोजित शिक्षकों की नज़र टिकी थी. न्यायाधीश ने जैसे ही अपना फैसला सुनाया शिक्षकों के चेहरें पर एक नई उम्मीद की किरण छा गयी.

राजधानी से लेकर राज्य के सुदूर गांव तक के नियोजित शिक्षकों ने इस फैसले के प्रति न्यायालय का आभार व्यक्त किया.

न्यायालय के फैसले पर सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने इसे शिक्षक हित मे एक बड़ा फैसला बताया.

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में समान कार्य को लेकर समान वेतन देने के फैसला सुनाया था अब हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाकर एक ही जगह पर कार्य कर रहे दो कर्मचारियों के बीच की वेतन विसंगति को समाप्त कर दिया है.

फैसले के बाद शिक्षकों द्वारा अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाई.इस मौके पर विकास कुमार, मुकेश कुमार, अभय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

उधर न्यायालय के फैसले का स्वागत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने स्वागत किया है.

संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शिक्षकों की जीत है. माननीय न्यायालय ने नियोजित शिक्षको को इस फैसले के बाद नई दिशा देने का काम किया है.

शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, दिनेश गुप्ता सहित जिले के हजारों शिक्षकों ने इस फैसले के प्रति न्यायालय का आभार व्यक्त किया है.

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए तथा भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० के ०बैठा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में जो योगदान दिया वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है. कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी ने कहा कि देश मे एकता एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एन एस एस स्वयंसेवक हर संभव प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, विशाल पांडे, ममता, पूजा, नीतू, निधि, प्रीति, प्रियंका, अमृत, अरुण, अभिमन्यु, नीरू, नारायण विश्वजीत, पंखुड़ी, अनीषा, संजीव, रजनीकांत, अभिषेक, पंकज, श्वेता, शिवानी, आयुषी, पल्लवी आदि उपस्थित थे.

Doriganj: नियोजित शिक्षकों के मामले मे समान काम समान वेतन पर हाईकोर्ट के द्वारा आए सकारात्मक फैसले से शिक्षकों मे खुशी की लहर दौर गयी. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. शिक्षक संघों के द्वारा लड़ी गयी लम्बी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया की समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए.

जिसके बाद सभी विधालयों मे शिक्षकों ने अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बाँटी एवं खुशी का इजहार किया. नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सफल रही. खुशी का इजहार करने वालों मे मुख्य रुप से राजेश तिवारी, दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, दिनबंघु गाँधी, राजु कुमार, सुनीता कुमारी, मंजु कुमारी, रामनारायण राम, अवधेश सहित अनेक शिक्षक शामिल है.

Chhapra: समान काम के लिए समान वेतन पर पटना हाईकोर्ट का फैसला आने पर शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. लोक कल्याणकारी राज्य में एक ही कार्य के लिए अलग-अलग तरह के व्यवस्था नहीं हो सकती है. यह फैसला शिक्षक संघर्षों का परिणाम एवं न्याय की जीत है.

उन्होंने कहा कि हम अपने चट्टानी एकता को और मजबूत बनाये रखे ताकि सरकार के किसी भी तरह के शोषण का सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष कर इसी प्रकार जीत हासिल की जा सके. नियोजित शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए जीत की बधाई दी और उन्होंने सरकार से मांग किया कि पटना हाईकोर्ट के फैसले को बगैर देरी किए लागू किया जाए एवं हर प्रकार के शोषणकारी नीतियों पर रोक लगे.

Chhapra: जदयू प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार मंगलवार को जदयू कार्यालय साधनपुरी छपरा में धूमधाम से सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 141वीं जयंती मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता करते हुऐ पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम “राजू” ने लौह पुरुस के व्यकिततव एवं कीर्तिव विशेष प्रकाश डालते कहा कि अगर सरदार पटेल नही रहते तो सायद भारत का यह भूगोल नही रहता. अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल ने जो भूमिका निभाई वह अविस्यर्निय ह.

उन्होंने कहा कि ऐसे सपूत की जयंती मनाते हुए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते है. इस अवसर पर बैजनाथ प्रसाद विकल, संतोष महतो, नवल किशोर कुशवाहा, जयप्रकाश, अरसद परवेज, कुसुम रानी, ओमप्रकाश, चन्द्र भूषण पंडित, मनोज पटेल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: केरल में व्याप्त वामपंथी खूनी हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसके तहत छपरा के नगरपालिका चौक पर विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी के नेतृत्व में धरना दिया गया.

धरना की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रमुख अखिलेश मांझी ने कहा कि जिस प्रकार से केरल में वामपंथी सरकार के द्वारा सुनियोजित तरीके से राष्ट्रवादी विचारधारा एवं हिन्दू कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्या की जा रही है, जिसे अभाविप कभी बर्दाश्त नही करने वाली. देश के सभी युवाओ को जागरूक कर वामपंथ सरकार के खिलाफ आगामी 11 नवम्बर को कुच करने का आह्वान किया.

धरना को सम्बोधित करते हुए अभाविप प्राँत कार्यकारणी सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि वामपंथ को आज पूरे देश के तरुणाई सहित सभी राज्यो के की जनता ने नकार दिया है. केरल में बचे वामपंथी सरकार अब क्रिमिनल पार्टी ऑफ इंडिया बनकर वहां के संघ, भाजपा, अभाविप जैसे राष्ट्रवाद के लिए काम करने वालो की निर्मम हत्या कर रही है. जिसकी खूनी नैया को डुबोने हेतु अभाविप कमर कस चुकी है. वही अभाविप के पूर्व नगर मंत्री रवि पाण्डेय ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथियो की खूनी हिंसा अब केरल ही नही बल्कि भारत के किसी भी कोने में विद्यार्थी परिषद् बर्दाश्त नही करेगी.

इस अवसर पर धरना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, जिला प्रचारक चंदन कुमार, जिला संघ चालक प्रो० डॉ० पी एन राय, वरिष्ठ चिकित्सक एवं भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, सुप्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ० विजया रानी, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास, भाजपा नमामि गंगे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० धीरज कुमार सिंह, भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप कुमार सिंह, आकाश मोदी, बंसीधर कुमार, जयनंदन पंडित, नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी सह मंत्री हर्षवर्द्धन सिंह, अपूर्व भारद्वाज, सौरभ कुमार, यशवंत कुमार, वेदांशु तिवारी आदि ने अपने अपने विचार को रखा.

धरना का संचालन जिला संयोजक आकाश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन छपरा नगर के नगर मंत्री प्रतीक कुमार ने किया.

Chhapra: लियो क्लब छपरा द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार की सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ का नेतृत्व कर रहे संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व दूरदर्शी एवं बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न था, उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपना संपूर्ण जीवन भारत माता के लिए समर्पित कर दिया.

उन्होंने कहा कि गोवा, दमन दीव जैसे राज्य जो आज भारत के मानचित्र पर अंकित हैं वो वास्तव में सरदार पटेल जी की ही देन है और उन्ही की दूरदर्शिता का परिणाम है.उक्त अवसर पर प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुंवर जायसवाल, धर्मेन्द्र रस्तोगी, सिद्धार्थ सिंह, कन्हिया सिंह, विशाल सिंह, अमरनाथ, सुमित, अनुरंजन, वरुण, जय प्रकाश गुप्ता सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

Chhapra: सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के नेतृत्व में लगभग 100 की संख्या में स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया.

सभी धर्म की एक पुकार-एकता को करो साकार, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अनेकता में एकता-भारत की विशेषता, कश्मीर से कन्याकुमारी-भारत माता एक हमारी जैसे नारों से शहर गूंज उठा. शहर के शिशु पार्क से निकल कर राजेन्द्र सरोवर, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए डाकबंगला रोड के रास्ते वापस शिशु पार्क रैली पहुंची. रैली के उपरांत मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्राप्त शपथ-पत्र से युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई.

इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता चरण दास को मुख्य जिला आयुक्त द्वारा स्कार्फ़ पहना कर संस्था का सदस्य भी बनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल कुमार, आकाश कुमार, बंशीधर कुमार, रवि पांडेय, प्रतीक कुमार, अमन राज, रोहित कुमार, प्रणव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें.