Isuapur: छपरा-सतरघाट मुख्य सड़क पर अचितपुर गांव में ट्रक के धक्के से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतका अचितपुर गांव के निवासी उपेन्द्र सिंह की पुत्री माफी कुमारी है. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहे ड्राईवर का पीछा उपेन्द्र इसिंह ने किया जिसके बाद चालक ने इसुआपुर बाजार पर ट्रक खड़ी की और भाग कर थाना में सरेन्डर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर बवाल काटा और सड़क पर अगजनी भी की. ग्रामीणों ने बच्ची की लाश को घर के सामने रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों जिला पार्षद गीतासागर राम, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, बीडीसी मुकेश चैरसिया, राजकिशोर सिंह तथा के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए तथा जामस्थल से हटे. पुलिस ने मृत बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

 

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने शहर के उमानाथ मंदिर स्थित दधिची आश्रम में देव दिपावली मनाई गयी. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मिटटी के दीये जलाए गये. शनिवार की शाम मंदिर परिसर दीयों की रौशनी से जगमग हो उठा. इस शुभ अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने अपने अपने घर से दिया लाकर मंदिर में जलाया.

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दिये जलाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. समिति द्वारा प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिपावली का आयेाजन किया जाता हैं. जिसमें आसपास के लोग जाकर दिऐ जलाते हैं.

इस अवसर पर जयराम सिंह, मदनमोहन सिंह, अवधेष्वर सहाय, परषुराम राय, विभूतिनाराण षर्मा, कपिलदेव राय, राजकुमार राय, अरूण पुरोहित, आदि उपस्थित थे.

Doriganj: सदर प्रखण्ड के तपसी सिंह उच्च विधालय चिरांद के मैदान मे राजा मौर्य ध्वज फुटबॉल क्लब के तत्वावधान मे आयोजित चैलेंज शील्ड फुटबॉल मुकाबले मे मलखाचक दिघवारा की टीम ने मशरख की टीम को 4-2 से पराजित कर दिया.

निर्धारित समय तक दोनो टीम के द्वारा कोई गोल नही होने से मैच ड्रॉ हो गया. जिसके बाद विजेता टीम के निर्णय के लिए ट्राई बेकर किया गया. जिसमे मलखाचक की टीम ने जहाँ 4 गोल किए वही मशरख की टीम दो गोल ही कर सकी.

निर्णय के बाद विजेता टीम मलखाचक को पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी द्वारा शील्ड प्रदान किया गया वही उपविजेता टीम को श्वेतांक बसंत पप्पु ने कप प्रदान किया.
इस अवसर पर मुख्य रुप से पुर्व सांसद लालबाबु राय, प्रमुख प्रतिनिधि रामएकबाल चौरसिया, पुर्व मुखिया रमेश राय, रामबाबु राय, मुखिया उपेन्द्र राय, रामप्रवेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra/Rivelganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंचते है. मान्यताओं के अनुसार यहाँ स्नान दान करने से पाप और शाप से मुक्ति मिलती है.

यही हुआ था अहिल्या का उद्धार 
सारण जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अवस्थित पौराणिक गोदना-सेमरिया वह स्थान है जहाँ मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वाल्मीकि रामायण में इस स्थान का संपूर्ण वर्णन मिलता है.

कहा जाता है कि इसी स्थान पर महर्षि गौतम के श्राप से पत्थर बनी उनकी पत्नी अहिल्या का उद्धार भगवान श्रीराम ने किया था. मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व कुलगुरु विश्वामित्र जी के साथ अयोध्या से धनुष यज्ञ में भाग लेने के लिए जनकपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में ही बक्सर के जंगल में तारकासुर का वध कर सरयू नदी के रास्ते यहाँ पहुंचे थे. भगवान श्रीराम का पैर अचानक एक सिला पट्ट से जैसे ही स्पर्श हुआ एक नारी अवतरित हो गयी. वह नारी महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी जो श्राप से पत्थर बन गयी थी.

अहिल्या का उद्धार जिस स्थान पर हुआ था वहां आज भी प्रभु श्रीराम के पदचिन्ह उभरे है जिनकी लोग श्रद्धापूर्वक पूजा करते है.

यही है वीर हनुमान जी का ननिहाल
एक अन्य मान्यता के अनुसार महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या और पुत्र सतानन व पुत्री अंजनी थी. वीर हनुमान के अंजनी के पुत्र होने के इस नाते यह स्थान वीर हनुमान के ननिहाल के रूप में भी जाना जाता है. इसका उल्लेख कई शास्त्रों में भी किया गया है.

आप कैसे पहुंचे गोदना सेमरिया मेला

रेल: नजदीकी स्टेशन गौतम स्थान, रिविलगंज
बस: छपरा जिला मुख्यालय से वाहनों की सुविधा
हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट पटना लगभग 85 किलोमीटर

File photo

Saran: गोपालगंज में शनिवार से शुरू हो रहे 29वें राज्य स्तरीय ताईक्वांदो प्रतियोगिता के लिए सारण के 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. चयनित प्रतिभागियों शुक्रवार को गोपालगंज रवाना हो गये. चुने गये प्रतिभागी में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के भी खिलाडी हैं. जो 4 नवम्बर से शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेंगे.

इन खिलाड़ियों में संतोष कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, आशीष राज, शुभम कुमार, नेहाल कुमार, हर्ष प्रताप, अभिषेक कुमार शर्मा, आकाश दीप, नितेश कुमार, विवेक कुमार, अदिति कुमारी, संगीता कुमारी और आदित्य राज शामिल हैं.

इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयनित किए जायेंगे. सारण ताईक्वोंदो के अध्यक्ष श्याम चन्द्र शर्मा, महासचिव, मनोहर चन्द्र ने टीम को शुभकानाएं दी.

Chhapra: शहर के चंद्रवती ऑडिटोरियम में पप्पू यादव की पार्टी की इकाई जन अधिकार युवा परिषद की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी को और मजबूती प्रदान करना था. इस बैठक में युवाओं को पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का संकल्प लिया गया.

पार्टी के युवा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज़माना उधर ही जाता है जहाँ युवा चाहते हैं. सत्ता से लेकर अर्थव्यवस्था को बदलने की क्षमता युवाओं में ही है. आज के दौर में समाज को बदलने में युवाओं की ही सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है. युवाओं के प्रति उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश वही धन्य है जहाँ के युवा जागरूक हैं. उन्होंने समाज में बढ़ रही कुरीतियों से लड़ने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी जी, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद, प्रदेश महासचिव रमेश रंजन, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, युवा अध्यक्ष रंजीत, सत्या सिंह के साथ विभिन्न जिलों व प्रखंडो के युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Chhapra (Santosh kumar Banty): विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में भगवान शिव का तांडव दर्शक देखते ही रह गए. प्रशासन से लेकर आमजन तक सबकी निगाहें बस मुख्य पंडाल के स्टेज पर प्रस्तुत की जा रही शिव तांडव पर ही टिकी थी.

शिव के तांडव के बाद उनके अघौरियों ने जो अपनी धुनि रमाई, चंदन की भभूति से भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनके साक्षत अभिषेक ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. 45 मिनट के इस पूरे दृश्य को सभी एक टक देख रहे थे.

इसे भी पढ़े: …बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, कुमार शानू के गीतों पर झूमे श्रोता

शिव तांडव का मंचन पटना के दोस्ताना सफ़र द्वारा किया गया था. दोस्तानासफ़र किन्नर समाज के उत्थान और परिवर्तन के लिए बनी संस्था है. जो उस समाज के प्रति आम जनमानस में बनी सोंच को अपनी कला, कार्य क्षमता से बदलने का प्रयास कर रही है. मुख्य पंडाल में उपस्थित सभी दर्शकों ने इस शिव तांडव के मंचन को सराहना की और उसे सबसे बेहतर प्रदर्शन बताया.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने ‘शिव तांडव’ का मंचन कर रहे दोस्ताना सफ़र की सचिव रेशमा प्रसाद से बातचीत की. दोस्तानासफ़र की सचिव रेशमा प्रसाद ने छपरा टुडे को बताया कि शिव तांडव का मंचन किन्नर द्वारा किया गया है. शिव तांडव के मंचन में कुल 14 किन्नर सदस्य शामिल है. शिव तांडव नृत्य का निर्देशन जाह्नवी प्रसाद ने किया है. जबकि भगवान शिव की भूमिका संजना प्रसाद अदा की है.

रेशमा प्रसाद ने दोस्तानासफ़र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज मे ट्रांसजेंडर (किन्नर) के प्रति जो सोंच बनी हुई है उसको बदलने का यह एक प्रयास है.

रेशमा प्रसाद ने बताया कि कला के क्षेत्र में हम कही से कम नही है, यह हमने साबित किया है. शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में हम अपनी काबिलियत साबित कर रहे है और करेंगे.

समाज का हमारे किन्नर समाज के प्रति नज़रिया बदल रहा है. किन्नर समाज के उत्थान और न्याय के लिए वह हर संभव कार्य करेंगी.

Chhapra/Sonpur(Santosh kumar Banty): विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का उद्घाटन का सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सोनपुर मेले में 8 वर्षो बाद आया हूँ इस मेले के उद्घाटन समारोह में बने इस विशाल और अद्भुत पंडाल को देखकर ही इस मेले के विकास की कल्पना की जा सकती है.

श्री मोदी ने कहा कि न्यायालय के नियम कानून के कारण इस मेले में पशुओं की बिक्री पर पाबंदी है. लेकिन उनका यह प्रयास रहेगा कि मेले की अस्मिता जो कि पशु मेला है उसको लेकर वह कार्य करेंगे. श्री मोदी ने अगले वर्ष सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर अपने सुझाव देने को कहा. साथ ही कौनहारा घाट से हरिहर नाथ मंदिर तक पर्यटन विभाग से बोट चलाने संबंधी प्रस्ताव को मांग की.

श्री मोदी ने कहा कि बिहार संस्कृति का केंद्र है यहां सभी धर्म के लोग रहते है. उन्होंने बौद्ध धर्म के बोधगया, जैन धर्म के पावापुरी,सिक्ख के गुरु गोविंद सिंह के स्थान का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के सभी धर्मों के लोग मोक्ष के लिए बिहार आते है. विभिन्न धर्म और उनकी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए सरकार काम कर रही है. 350वे प्रकाश पर्व के समापन पर बिहार एक बार फिर अतिथिदेव भव के लिए तैयार है.यह हमारे लिए गर्व की बात है. बिहार के विकास के लिए सभी कार्य किये जायेंगे.

भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है और बिहार इसकी गरिमा को बनाता है: पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार 

पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सोनपुर मेले का एक अपना विजन है जिसके तहत यह मेला दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है. भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है और बिहार इसकी गरिमा को बनाता है. जिंसके तहत बिहार में पहला सांस्कृतिक ग्राम गया में और दूसरा सांस्कृतिक ग्राम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बनेगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि आधुनिकता के इस दौड़ में पशुओं का प्रयोग कृषि कार्य मे बहुत ही कम होता है जिसके कारण इस मेले में पशुओं के लेकर लोगों का झुकाव कम हुआ है, लेकिन सरकार कृषि सुधार को लेकर मेले में प्रदर्शनी लगाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्र के निर्माण में यहाँ विगत कई वर्षों से बंद पड़ी रामायण कथा को प्रारम्भ किया जा रहा है. उन्होंने बिहार की सांस्कृतिक गरिमा और सोनपुर मेले को बनाये रखने के लिए सबो को मिलाकर काम करना होगा.

आधुनिकता के साथ पौराणिकता का भी रखे खयाल: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 

समारोह को संबोधित करते हुए महराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा मेले का स्वरूप बदला गया है जिससे इसका विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व मेले का आयोजन राजस्व विभाग द्वारा किया जाता था आयोजन संबंधी सभी खर्च के बाद राजस्व विभाग द्वारा बची हुई राशि को मेला क्षेत्र के विकास और खर्च किया जाता था लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा ऐसा नही किया जाता है जिससे कि मेले के बाद इस क्षेत्र का विकास नही हो रहा है. उन्होंने पर्यटन मंत्री से पूर्व की भांति ही क्षेत्र के विकास पर बची राशि को खर्च करने का आग्रह किया.

उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन विभाग से आग्रह किया कि जिस प्रकार आधुनिकता के दौड़ में हम बढ़ रहे है उसी तरह मेले का भी विकास हो लेकिन इस विकास में मेले की पौराणिकता बनी रहे.श्री मदभागवत में भी इस मेले का उल्लेख है जिससे इसकी ख्याति बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि मेले में पशुओं की बिक्री को लेकर कानून बने है उनमें से जो पशु बिक्री के लिए है उनके बिक्री की अनुमति प्रदान की जाए.

मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मेले के विकास को लेकर सरकार कार्य कर रही है. राज्य के 80 प्रतिशत लोग कृषि आधारित जीवन निर्वहन करते है. जिनके लिए कृषि प्रदर्शनी की व्यवस्था हो रही है. साथ ही युवाओं के लिए पुस्तक मेले के लिये जमीन आवंटित की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि राज्य के कई सफेदपोश ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया है जिसे वह जल्द से जल्द खाली कर दे अन्यथा सरकार अपने आधार से उसे खाली कराएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विकास कार्य बाधित नही होगा.

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, सुश्री इनायत खान एमडी पर्यटन, पंकज कुमार, सचिव पर्यटन विभाग, राज किशोर सिंह विधायक, वैशाली रामानुज प्रसाद, विधायक सोनपुर, शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक अमनौर, विधायक अच्युता सिंह, mlc केदार नाथ पांडेय, पूर्व विधायक विनय सिंह, जनक सिंह, ज्ञानचंद्र मांझी, मंटू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, उपाध्यक्ष सुनील राय, अमजद हुसैन अध्यक्ष, नगर पंचायत, निदेशक पर्यटन अशोक कुमार, डीआईजी अजित कुमार राय, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय समेत कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

 


Chhapra/Sonpur: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाला विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का गुरुवार को उद्घाटन होगा. मेला इस बार 32 दिनों का होगा. मेले में बनाये गए पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में मेला का उद्घाटन होगा.

मेला के उद्घाटन के उपरांत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो प्रतिदिन जारी रहेगा. उद्घाटन सत्र के बाद मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू अपनी प्रस्तुति देंगे.

मेले में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी
सोनपुर मेला में सरकार के विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी लगाये गए है. साथ ही योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी प्रदर्शनियां लगायी गयी है.

सबसे बड़े पशु मेला के रूप में विख्यात है मेला
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्द है. मेला में हाथी और पक्षियों की खरीद-बिक्री पर रोक है. जिसके बाद इसका असर मेले में जरूर देखने को मिलेगा. वही गाय, बैल, घोड़ा समेत अन्य पशुओं को एलकार व्यापारी दूसरे प्रदेशों से भी मेले में पहुँच रहे है.

बड़ी संख्या में पहुंचते है विदेशी सैलानी
सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचते है. मेले में उनके ठहरने के लिए पर्यटन ग्राम का निर्माण भी किया गया है.

कोषांगों का हुआ गठन
सोनपुर मेला में व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मेले में बनाये गए अस्थायी थाने
एसपी हरकिशोर राय ने सोनपुर मेले में बनाये गये 18 अस्थायी थाने बनाये है. जिनमे थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया है. उन्होंने बताया कि नखास, मीना बाजार, चिड़िया बाजार तथा थियेटर थाने 32 दिनों तक कार्य करेंगे. शेष थाने चार दिनों के लिए बनाये गये हैं.

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला

  • सोनपुर मेला पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा (एअरपोर्ट) जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना है. जहाँ से बस और निजी सवारी से सोनपुर पहुंचा जा सकता है.
  • सोनपुर पहुँचने के लिए रेल मार्ग से हाजीपुर, सोनपुर स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन है.

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. सोशल मीडिया एेप व्हाट्सएेप पर गलती से भेजे गये मैसेज को अब मिटाया जा सकेगा. व्हाट्सएेप ने इसके लिए अपने एेप में नया फीचर मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया.

कंपनी का कहना है कि व्हाट्सएेप के उपयोक्ता को इसके लिए सात मिनट का समय मिलेगा. यानी अगर व्हाट्सएेप पर किसी को कोई संदेश गलती से चला जाता है, तो उसे सात मिनट के भीतर मिटाया (डिलीट) जा सकेगा.

इसके अनुसार यह नया फीचर आईफोन, एंड्रायड व विंडोज फोन के साथ-साथ डेस्कटाॅप पर व्हाट्सएेप के नवीनतम संस्करण पर उपलब्ध होगा. गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने के लिए उपयोक्ता को उस पर टैप कर विकल्प को चुनना होगा.

Chhapra: जिला प्रशासन ने विगत 30 वर्षों से अतिक्रमण की गई ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है.सदर अस्पताल के पास लगभग 13 कट्ठे की जमीन को विगत 30 वर्षों से बबन राय नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था. जिसपर न्यायालय द्वारा फैसला आने के बाद खाली करा लिया गया.

सदर अंचलपदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के समीप 13 कट्ठे की जमीन पर विगत 30 वर्षों से कब्ज़ा जमाकर घर बनाया गया था.सरकार और अतिक्रमणकारी के बीच न्यायालय में मामला था जिसपर न्यायालय के आदेश मिलने के बाद उक्त जमीन को खाली करा लिया गया है. साथ ही उस भूमि पर बनाई गई अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया गया है.

इस मौके पर सदर DCLR, रिविलगंज अंचलाधिकारी भी मौजूद थे.

Chhapra: नियोजित शिक्षकों को सामान कार्य के बदले समान वेतन देने का फैसला उच्च न्यायालय ने सुना दिया है. फैसले के बाद शिक्षक संघों ने न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस फैसले का स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर इस फैसले के बाद सरकार की ओर से जारी बयान पर शिक्षकों ने खेद प्रकट करते हुए इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

शिक्षा मंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन देने को लेकर जारी किए गए बयान पर शिक्षक संघों ने विरोध जताया है. बुधवार को सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर पुतला दहन किया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने समान कार्य के लिए समान वेतन देने का फैसला सुनाया है. इसके बावजूद भी सरकार का नियोजित शिक्षकों के प्रति रवैया ठीक नहीं लग रहा है.

शिक्षा मंत्री ने उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद जो बयान दिया वह निंदनीय है. उनके द्वारा यह कहा जाना कि वह इसका अध्ययन करेंगे और जरूरत पड़ी तो वह न्यायालय में अपील भी करेंगे यह शिक्षकों के हित में दिया जाने वाला बयान नहीं है.

सरकार अगर निर्धारित समयावधि के अंदर शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन नहीं देती है, तो जिले से लेकर राज्य तक के शिक्षक सड़क पर दिखेंगे. सरकार अपनी रणनीति बदले और जल्द से जल्द समान वेतन देने का आदेश निर्गत करें नहीं तो उन्हें शिक्षकों का आक्रोश झेलना पड़ेगा.

पुतला दहन करने वालों में मुख्य रुप से विकास, मुकेश, सुजीत सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक शामिल थे.