राजनीति: जनअधिकार पार्टी की युवा परिषद की बैठक हुई संपन्न

राजनीति: जनअधिकार पार्टी की युवा परिषद की बैठक हुई संपन्न

Chhapra: शहर के चंद्रवती ऑडिटोरियम में पप्पू यादव की पार्टी की इकाई जन अधिकार युवा परिषद की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी को और मजबूती प्रदान करना था. इस बैठक में युवाओं को पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का संकल्प लिया गया.

पार्टी के युवा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज़माना उधर ही जाता है जहाँ युवा चाहते हैं. सत्ता से लेकर अर्थव्यवस्था को बदलने की क्षमता युवाओं में ही है. आज के दौर में समाज को बदलने में युवाओं की ही सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है. युवाओं के प्रति उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश वही धन्य है जहाँ के युवा जागरूक हैं. उन्होंने समाज में बढ़ रही कुरीतियों से लड़ने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी जी, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद, प्रदेश महासचिव रमेश रंजन, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, युवा अध्यक्ष रंजीत, सत्या सिंह के साथ विभिन्न जिलों व प्रखंडो के युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें