Chhapra: सूबे की शैक्षणिक व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है. ऐसा कहने में हम परहेज़ नही कर सकते. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लाख दावे और प्रयास के बावजूद भी यहां सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सरकार द्वारा भले ही सूबे में शैक्षणिक गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं लेकिन शैक्षणिक व्यवस्था के लिए जरूरी उसके इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता.

सूबे के विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 17-18 की समाप्ति में लगभग 4 महीने शेष बचे हैं. लेकिन यह छात्रों का दुर्भाग्य है कि उन्हें अब तक सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क पुस्तकें नहीं मिली.जिससे कि वह अध्ययन कर सकें.

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आखिर अपनी पढ़ाई किस तरह करें यह ना ही उनके अभिभावको पता है, ना ही शिक्षकों को और ना ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को.

सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा दिवस पर बड़े बड़े भाषण दिए शिक्षकों से बेहतर शिक्षण की अपील की जिससे एक बेहतर बिहार का निर्माण किया जा सके. लेकिन सरकार के द्वारा कभी छात्रों के सुविधाओं की बात नहीं की गई.

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपनी यानी विभागीय सिलेबस के अनुसार पढ़ते है.उन्हें जो सिलेबस पढ़ाया जाता है उसकी पुस्तकें बाजारों में उपलब्ध नहीं होती. छात्र, अभिभावक, शिक्षक आखिर पुस्तक कहां से लाएं यह किसी को पता नहीं है.

छात्रों के भविष्य से विगत 8 महीने से हो रहे इस खिलवाड़ का हर्जाना छात्र अपने उज्जवल भविष्य से चुका रहें है.

सबसे अचरज की बात तो यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच को लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा भी आयोजित कर दी गयी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर हो गया और बिना पुस्तकों को पढ़े छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था पर बिहार का भविष्य कैसा होगा यह हम खुद ही अंदाजा लगा सकते है.

Chhapra: बिहार की मिठाइयों की स्वाद अब बढ़ गयी है. 18 प्रतिशत लगने वाला टैक्स अब 5 प्रतिशत ही लगेगा. मिठाइयां पहले 18 प्रतिशत की स्लैब में थी जो बिहार के सुझाव पर जीएसटी कॉउंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब पर मोहर लगा दी है. उक्त जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कही उन्होंने कहा कि मिठाई जो 18 प्रतिशत स्लैब में थी उसे बैठक के बाद जीएसटी कौंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब ने लेकर उसपर मोहर लगा दी है.

बताते चलें कि आरा की बेलग्रामी, सिलाव का खाजा, पटना का अनरसा, मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट, थावे का गुजिया इत्यादि बिहार की प्रसिद्ध मिठाइयों है. जो प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध है. मिठाइयों पर टैक्स घट जाने से मिठाइयों की मिठास और बढ़ गयी है.

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग 11 पदों के लिए पदों के लिए 355 रिक्तियों पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने जा रही है. 63वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसके अनुसार आवेदक आवेदन करेंगे.

आवेदन को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली आवेदन शुल्क में आवेदकों को इस बार जीएसटी भी देना होगा.

जारी अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 40% से अधिक दिव्यांगों को 200 रुपये शुल्क देने है. इसके अतिरिक्त उन्हें चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी सहित कुल 259 रुपए देने होंगे.

इसी प्रकार सामान्य वर्ग के आवेदकों को निर्धारित 750 रुपये शुल्क पर चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी सहित कुल 809 रुपये देने होंगे.

BPSC के आवेदकों को लिए यह पहला मौका है जब वह प्रतियोगिता परीक्षा में अन्य चार्ज के अलावे जीएसटी भी देंगे.

Chhapra: मज़हब-ए-इस्लाम की रुह की हि़फ़ाज़त, नमाज़, इंसानियत को नई जिन्दगी देने वाले, जुल्म को सब्र से शिकस्त देने वाले मसीहा इमाम हु़सैन व उनके साथ कर्बला में शहीद होने वाले अफराद का चेहल्लुम (चालीसवाँ) आज भरपूर अ़क़ीदत के साथ मनाया गया.

बताते चलें कि पूरी दुनिया में उर्दू कैलेन्डर के मुताबिक़ 20 सफर को इमाम ह़ुसैन का चेहल्लुम मनाया जाता है. बुधवार को पठान के इमामबाड़े और दूसरी मजलिस फातमी इमामबाड़े में हुई. गुरुवार को आग मातम हुआ. आग मातम से पहले मातमी जुलूस दहियावां बड़े इमामबाड़े से शुरू हुआ जो छोटे इमामबाड़े पहुंचेगा जहां दहकते हुए अंगारे पर आग मातम किया गया. तत्पश्चात छोटे इमामबाड़े में मजलिस का इंतेखाब किया गया.

चेहल्लुम के अवसर पर दहियावां के छोटे इमामबाड़े से मातमी जुलूस निकाली गई. मातमी जुलूश महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गांधी चौक होते हुए छोटा तेलपा कब्रिस्तान पहुंची जहां पहलाम किया गया.

Chhapra: युवा नेता हरेश कुमार उर्फ मनोहर यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव बनाया गया है. वहीँ युवा राजद का सदर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार यादव को बनाया गया है. इन दोनों युवा नेताओं के अध्यक्ष और महासचिव बनाने से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. सैकड़ो लोगो ने दिया बधाई

छपरा बड़ा तेलपा निवासी युवा नेता लोकप्रिय हरेश कुमार उर्फ मनोहर यादव को राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने प्रमाण पत्र देकर पार्टी के बेहतरी के लिए जिम्मा सौंपा. वही इस मौके पर दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. पद को संभालने के बाद मनोहर यादव ने कहा कि जिला में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

पदभार सँभालने के बाद अजय कुमार यादव ने राजद सुप्रीमो lalu प्रसाद और युवा राजद जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया. राजद कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाईयां खिला खुशी का भी इजहार किया.

Chhapra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन्मदिन का युवा राजद कार्यकर्ताओं ने युवा दिवस के रूप में मनाया. सारण जिला राजद युवा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर युवा दिवस के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया.

इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल राय ने तेजस्वी यादव की खुशहाली, स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की कामना की. उन्होने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि उनकी क्षमता में और वृद्धि हो, ताकि वह पूरी निष्ठा और लगन से जनता और देश की सेवा करते रहें. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, संजय प्रसाद, युवा राजद के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, युवा राजद नेता पिंटू यादव, रणजीत कुमार राय, गोलू राय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के संकट का स्थाई समाधान का प्रयास कर रही है. कृषि के साथ-साथ उन्हें अन्य कार्य से जोड़कर उनकी आमदनी को दुगना करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके.

श्री सेंगर स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति आजादी के बाद से ही बेहतर नहीं है. विगत 3 वर्षों में केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए रोडमैप तैयार किया है. जिसका परिणाम 2022 तक दिखेगा.

श्री सेंगर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को खेती के बाद उनके द्वारा किए जाने वाले समकक्ष कार्यों से जोड़ा जा रहा है.

जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके. मछली पालन, पोल्ट्री फार्म, वानिकी और लघु उद्योग से किसानों एवं उनके परिवार को जोड़कर उनकी आय को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने विपक्ष पर धावा बोलते हुए कहा कि विपक्ष किसान के आंदोलन को सिर्फ हवा देने का काम करती आ रही है. विगत वर्षों तक सरकार में रहने के बावजूद भी विपक्ष ने किसानों के बारे में नहीं सोचा. लेकिन आज जब किसानो के हित का कार्य हो रहा है तो उसमें किसी न किसी तरह बाधा उत्पन्न कर राजनीति हो रही है.

केंद्र सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसके अनुसार इसका प्रतिफल 2022 में दिखेगा.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे.

Chhapra: आगामी 15 से 30 नवंबर तक बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य करेंगे.

गुरुवार को इस कार्य से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया.
समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने कहा कि आगामी 15 से 30 नवंबर तक मतदान स्तरीय पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य करेंगे. इस दौरान उन्हें दी जाने वाली बुकलेट में अन्य कई सूचनाएं भी दर्ज भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

15 नवंबर से सभी बीएलओ मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं के घर जाकर 18 वर्ष की उम्र की अहर्ता पूरी करने वाले लोगों को नाम जुड़वाने एवं मृत तथा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को नाम हटवाने के लिए जागरुक करेंगे.

उन्होंने कहा के विशेष रूप से इस अभियान के दौरान जिले में लिंगानुपात को बराबर करना है. साथ ही 2018 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना तथा वर्ष 2019 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करना है.

उन्होंने कहा कि नई दिशा निर्देश के अनुसार आवेदक 30 नवंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए बीएलओ एवं प्रखंड कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

डोर टू डोर अभियान की प्रगति को लेकर सप्ताहिक रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक भी लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवंबर, 28 नवंबर एवं 3 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन आयोग द्वारा सप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

Chhapra: शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ जीवन में कौशल आधारित शिक्षा का होना बेहद जरूरी है. वर्तमान समय में जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है उसके अनुसार युवाओं का स्किल फुल होना जरूरी है. जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके. उक्त बातें संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुसुम फाउंडेशन के डॉक्टर आनंद कुमार ने कही.

डॉक्टर कुमार ने बताया कि आज से 10 वर्ष पूर्व जिले के नगरा स्थित कटेश्वर गांव में कुसुम फाउंडेशन के जरिए युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा एवं महिलाओं को सिलाई कढ़ाई की शिक्षा देने का प्रयास शुरु किया गया.

10 वर्षों में 5000 से अधिक युवा युवती एवं महिलाऐ यहां से प्रशिक्षण लेकर अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं.

लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान समय में जिस उद्देश्य के साथ भारत सरकार ने स्किल इंडिया के तहत युवाओं को स्वावलंबी बना रहे हैं उसी कार्य को 10 साल पूर्व से करते आ रहे कुसुम फाउंडेशन को मान्यता तक प्राप्त नहीं हो रही है. जिससे यहाँ से प्रशिक्षण कर रहे युवाओं को परेशानी हो रही है.

सभी अहर्ता को पूरा करने के बावजूद यह संस्था प्रयासरत है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिले.

डॉक्टर कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिदिन 200 छात्रों को कंप्यूटर एवं 150 से अधिक युवती एवं महिलाओं को सिलाई कढ़ाई फ्लावर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है.

जिसके एवज में युवती और महिलाएं प्रत्येक 6 माह पर 50 रुपया एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 160 रुपया प्रतिमाह का सहयोग देते हैं.

ग्रामीण इलाकों में आज भी शिक्षा का स्तर नीचे है. बेहतर संस्थान की कमी आर्थिक रूप से कमज़ोर होना उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों से दूर करता है.ऐसे में एक संस्थान के तहत डिजिटल रूप से युवाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाने का यह एक प्रयास है.

उनका कहना है कि वह संस्थान के मान्यता को लेकर कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे. साथ ही इसके विकास को लेकर वह प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखेंगे.

इस दौरान ट्रस्टी रामाश्रय सिन्हा, राम रघुबीर प्रसाद सिन्हा, डॉ बिनोद कुमार सिंह, अवध किशोर मिश्रा, दीपक कुमार मौजूद थे.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरानीबाग गौशाला के समीप एक घर मे गुरुवार की सुबह 7:30 बजे सिलिंडर फटा गया. सिलिंडर फटने से गृहस्वामी अमर राय की पत्नी को हल्की चोट आई है और संपत्ति का ज्यादा नुकसान हुआ है. सिलिंडर फटने के बाद घर मे आग लग गयी और घर के सामान जलकर खाक हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलिंडर बुधवार को भरा हुआ आया था जो आज सुबह खाना बनाने के लिए लगाया गया था. थोड़ी देर बाद गैस सिलिंडर फट गया. धमाके की आवाज के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और घर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. आग बुझने तक सब जलकर खाक हो गया था.

(कबीर की रिपोर्ट) इन्सान अगर जो ठान ले तो ऐसा कहा गया है कि दुनिया की कोई ताकत उसे अपनी मंजिल तक पहुँचने से रोक नही सकती. दिल में ज़ज्बा, जुनून और दोस्तों का साथ हो तो अपने सपनो की उड़ान उड़ी जा सकती है. आज हम आपको छपरा के एक ऐसे युवक से मिलाने जा रहे है जिन्होंने अपनी शुरुआत छपरा शहर के एक छोटे से गाँव शेरपुर से शुरू की और आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहा है.

इस युवा कलाकार ने ये साबित कर दिया है कि शहर छोटा हो सकता है लेकिन हुनर नही. हुनर ऐसा की आप सुन कर दंग रह जायेंगे. छपरा के एक गाँव का युवा कलाकार गानों को लिखता भी है, अपने ऊपर फिल्माता भी है, वीडियो को एडिटिंग भी करता है और अपनी सुरीली आवाज़ से उस गाने को सजाता भी है. आज इसकी एल्बम सोशल साइटों पर धमाल मचा रही है.

छपरा शेरपुर के रहने वाले कामरान आलम ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि मैंने सोंचा भी नही था कि 2 नवम्बर को रिलीज हुई मेरी एल्बम को कम समय में लाखों लोग देखेंगे. अब तीन एल्बम को मैंने जारी किया लेकिन ये एल्बम ‘पहली दफा’ ज्यादा पसंद किया गया. इससे पहले एल्बम ‘ज़िन्दगी’ और ‘तेरी यादें’ जारी हुई है.

कामरान आलम ने बताया कि मै बचपन से मोहम्मद रफ़ी और किशोर दा के गाने सुना करता था और आज भी पसंद करता हूँ. बचपन में मुझे स्केचिंग का बहुत शौक था. घर का माहौल वैसा नही था जिससे मै अपने सपनो की उड़ान भरूं, लेकिन माता-पिता का पूर्ण सहयोग, दोस्तों का साथ और दर्शकों का प्यार और स्नेह ने मुझे यहाँ ला खड़ा किया है.

कामरान राज्य के विभिन्न जिलों जैसे- कटिहार, अररिया, पुरनिया, गया, मुंगेर, गोपालगंज, पटना इत्यादि में अपना परफोर्मेंस दे चुके है और एक बार देश से बाहर नेपाल के काठमांडू में भी अपने गायिकी का जलवा बिखेरा है.

बताते चलें कि कामरान का जन्म उड़ीसा के राजगंगपुर में हुआ. लेकिन बचपन से ही अपने ननिहाल छपरा के शेरपुर रहे. प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल शेरपुर, छपरा से पूरी कि और अभी विद्या बिहार कॉलेज से BCA कर रहे है.

Gadkha: गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गाँव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष लड्डू मंसूरी के भाई काजू अली के मुंह में गोली मार दी. प्राप्त सुचना के मुताबिक गड़खा गाँव में कुछ लोग आपस में बकझक रहे थे. सी दौरान काजू अली उसी रास्ते से गुजर रहा था और उसने बहस को शांत कराने की कोशिश की. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने काजू अली पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस से एक गोली उसके मुंह में जा लगी.

घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा लेकर आये. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की गयी लेकिन कोई गिरिफ्तारी नही हुई है. घटना के बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. गड़खा डोरीगंज, अवतार नगर व भेल्दी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.