Nagpur:रविवार का दिन क्रिकेट के इतिहास में कई और रिकॉर्ड दर्ज कर गया. एक और जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 वा दोहरा शतक पूरा किया तो दूसरी ओर एक ही पारी में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोंक कर इतिहास रच दिया. भारतीय कप्तान कोहली ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए ब्रायन लारा के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं.

भारत की तरफ से मुरली विजय ने 128 रन वही चेतेश्वर पुजारा ने 143 रन विराट कोहली ने 213 रन साथी साथ निचले क्रम में रोहित शर्मा ने 102 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे.

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने अध्यक्ष रोट्रेक्टर अनिकेत के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर वस्त्र इकट्ठा किया गया. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने भी वस्त्रदान किया.

क्लब के सचिव टुन्ना सिंह ने बताया कि इस दौरान हमने कुल 267 वस्त्र इकट्ठा किया. अध्यक्ष अनिकेत तथा उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने बताया कि हमारा प्रोजेक्ट आज से 12 दिन लगातार चलेगा .हमलोगो का प्रयास घर-घर घूमकर लगभग 5000 वस्त्र इकट्ठा करने का लक्ष्य है ताकि आनेवाली ठंडी को ध्यान में रखते हुए हमलोग का क्लब ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों लोगों को इसका लाभ पहुँचा सके.

 

इस दौरान प्रोजेक्ट में अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, किशन कुमार बेरा, मानस जी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थें.

छपरा: पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी से लूट एवं हत्या के मामले में पुलिस सक्रिय दिख रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा इस लूट एवं हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ का गठन करते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है.

एसटीएफ की टीम में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ सोनपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. सिख स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट में अरुण साह गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले को लेकर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिससे कि जल्द से जल्द हत्याकांड का उद्भेदन किया जा सके.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को धर दबोचा है. पकड़े गए चोर से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. साथ ही इन दोनों के पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मसरख थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया. पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद एक अन्य व्यक्ति जो रिसीवर का काम करता था उसे पकड़ा गया.

पकड़े गए दोनों चोर सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मिट्ठू कुमार सिंह एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अनिल कुमार यादव हैं.

जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने इन दोनों के पास से चार स्पेलेंडर मोटरसाइकिल एक बजाज डिस्कवर के साथ दो मोबाइल एवं एक मास्टर की बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी लूट और  मोटरसाइकिल चोरी सहित कई अन्य मामलों में शामिल है.

Chhapra: भोजपुरी काव्य गोष्ठी का रविवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजन हुआ. भोजपुरी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था पंचमेल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी की विलुप्त होती सभी सांस्कृतिक परंपरा को एक बार फिर से जीवंत करना था. अपनी सांस्कृतिक विरासत भोजपुरी को बचाने हेतु भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने पर भी चर्चा की गयी. जिसमें बिहार भर से आय बुद्धिजीवियों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. 

गोष्ठी में बिहार विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभागाध्यक्ष जयकांत सिंह जय ने कहा कि भोजपुरी ही हमारी मिट्टी की पहचान है तथा इससे जुड़ी सभी परंपराओं को हमें संजोना होगा.

इस अवसर पर पटना से अवकाश प्राप्त पुलिस सेवा अधिकारी ध्रुव गुप्ता, छपरा से उदय नारायण सिंह, रिपुंजय निशांत, अमरिंदर सिंह बुलेट, शम्भू कमलाकर, कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष नीरज सिंह, बेतिया से गोरख प्रसाद मस्ताना, मुजफ्फरपुर से ब्रजभूषण चौबे, सिवान से संजय सिंह के साथ अन्य उपस्थित थे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर विनोद कुमार का तबादला मिथला विश्वविद्यालय दरभंगा हो गया है. श्री कुमार के तबादले के बाद तत्काल प्रभाव से विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ रामनारायण राय ने उनका प्रभार लिया है.

Chhapra: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए बिहार दर्शन को लेकर सरकार द्वारा राशि आवंटित कर दी गई है.

शुक्रवार को महालेखागार पटना द्वारा बिहार दर्शन के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की जारी पत्र के अनुसार सारण जिले के 1101 मध्य विद्यालयों को 2 करोड़ 20 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया गया है.

शैक्षणिक सत्र 2017-18 की इस राशि से सारण जिले के अंतर्गत आने वाले सभी मध्य विद्यालय के छात्र छात्राएं बिहार दर्शन योजना के तहत सुबह के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का परिभ्रमण करेंगे.

विदित हो कि इस योजना के तहत मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को 20 हजार की राशि दी जाती है. जिससे छात्र बिहार दर्शन के लिए जाते है.

File photo google

Chhapra: मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्या सामने आया है. जिसमे किसी कलयुगी माता-पिता के द्वारा अपने नवजात बच्चे को सड़क पर फेंक दिया गया. आलम यह हुआ कि सड़क से गुजरते वाहनों ने उसे कुचल दिया और फिर कुत्ते उसे नोच नोच कर खाने लगे. यही नहीं आसपास के लोगों और रास्ते से गुजरने वाले किसी भी राहगीर की नजर इसपर नही पड़ी या फिर पड़ी भी तो नजरअंदाज कर दिया.

मामला शहर के छपरा क्लब के समीप पेट्रोल पंप के सामने का है. जहाँ सड़क पर एक बच्चे को फेंक दिया गया था. शनिवार की सुबह सूचना पर जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों की नींद टूटी और भगवान बाजार थाना को इसकी सूचना दी गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना भी मौके पर नहीं पहुंची थी.

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने लोगों के मानवीय संवेदना की एक बानगी प्रस्तुत की है. जहाँ देखकर भी अनदेखा कर लोग उस मासूम को बचाने या उसका हाल जानने के बजाय उसी हालत में छोड़कर संवेदना को ताक पर रख रहे है.

तस्वीर विचलित कर सकती है

Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

Chhapra: शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप शाम ढलते ही अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात और नकदी को लूट लिया. घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. वही दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने घायल व्यवसायी से जानकारी ली जिसके आधार पर छापेमारी शुरू हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्वर्ण आभूषण की बिक्री को लेकर अमृतसर के व्यवसायी अवतार सिंह और सरबजीत सिंह छपरा पहुंचे थे. दिन भर शहर के विभिन्न स्वर्ण दुकानदारों से व्यवसाय कर रिक्शे से बस पकड़ने आ रहे थे तभी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने अपना निशाना बनाकर लूटने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने गोली चलाई जिसमे सरबजीत सिंह और अवतार सिंह गोली लगने से घायल हो गए. घायल दोनों व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गई.

मृतक अवतार सिंह पंजाब के अमृतसर के वीरविजय थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. वही घायल सरबजीत सिंह पंजाब के अमृतसर के कृष्णा नगर तरतार निवासी है. दोनों रिश्ते में जीजा साला बताये जाते है.

इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय सदर अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी से पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लगभग 700 ग्राम सोने और कुछ नकद की लूट हुई है. हालांकि व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है. जिससे की लूट की वास्तविक स्थिति का पता चल सके. वही पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घायल सरबजीत सिंह ने बताया कि वे और उनके साथी दोपहर में छपरा पहुंचे थे और दो तीन दुकानों पर व्यापार कर वापस पटना जाने के लिए बस पकड़ने जा रहे थे तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और गोली मार दी.

पुलिस इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

Chhapra: जिले के शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने जा रहा है. शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया.

सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं विकास कुमार के सहयोग से सितंबर माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किया है.

वेतन पत्र पर हस्ताक्षर के बाद उसे बैंक में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

आशा जताई जा रही है यह गाना सोमवार को शिक्षकों का वेतन सितंबर माह का जारी कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि राशि की कमी को लेकर पिछले कई महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. छठ और दीपावली जैसे त्योहारों में भी शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हुआ. विगत दिनों राज्य सरकार ने वेतन मद में पैसे निर्गत किए हैं जिससे 2 महीने का वेतन शिक्षकों को मिलेगा.

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन के लिए फिक्सेशन की तिथि निर्धारित की गई है.

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया गया है कि वह सभी नियोजित शिक्षकों अधतन सेवा पुस्तिका के साथ तीन प्रति में सातवें वेतन पुनरीक्षण प्रपत्र को 10 दिसंबर तक अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में एकत्रित कर ले.

जारी पत्र के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सातवें वेतन पुनरीक्षण कराने वाले शिक्षकों का नियमित रूप से वेतन भुगतान होता आ रहा है. साथ ही उनके नियोजन वैध है. एवं इसके अलावा उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में कोई फर्जी प्रमाण पत्र नहीं है.

अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो भविष्य में आने वाली परेशानियों की साड़ी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी.