रिविलगंज में भीषण अग्नि कांड, कई घरों के साथ मवेशी भी जले
Rivilganj: रिविलगंज-कचनार पंचायत के महम्मदपुर गाँव में बीती रात बड़ा अग्नि हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये. इस भीषण हादसे में घर के सामन के साथ- साथ मवेशी व 50 बोरी गेहूं व चावल भी जल गये. इस घटना में घर में रखे कई ज़रूरी कागजात भी जलकर राख हो गये.
बताया जाता है कि यह हादसा कूड़े कचरे में लगी आग की लपटों के कारण हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ितों में महादलित परिवार के रामबाबू दास, लक्ष्मण मांझी, भरत मांझी, शत्रुघ्न मांझी, छठिलाल मांझी, रामजी मांझी, छठिलाल दास, मुन्ना दास, सुकृत दास के घर पूरी तरह आग में जलकर नष्ट हो गये. अपनी सम्पति को अपने आँखों के सामने जलता देख लोगों का रो रोका बुरा हा हो गया था.
घटना की सूचना मिलने पर भी रिविलगंज से कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा था.