Rivilganj: रिविलगंज-कचनार पंचायत के महम्मदपुर गाँव में बीती रात बड़ा अग्नि हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये. इस भीषण हादसे में घर के सामन के साथ- साथ मवेशी व 50 बोरी गेहूं व चावल भी जल गये. इस घटना में घर में रखे कई ज़रूरी कागजात भी जलकर राख हो गये.

बताया जाता है कि यह हादसा कूड़े कचरे में लगी आग की लपटों के कारण हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ितों में महादलित परिवार के रामबाबू दास, लक्ष्मण मांझी, भरत मांझी, शत्रुघ्न मांझी, छठिलाल मांझी, रामजी मांझी, छठिलाल दास, मुन्ना दास, सुकृत दास के घर पूरी तरह आग में जलकर नष्ट हो गये. अपनी सम्पति को अपने आँखों के सामने जलता देख लोगों का रो रोका बुरा हा हो गया था. 

घटना की सूचना मिलने पर भी रिविलगंज से कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा था.

छपरा: ठंड व शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी बेहद प्रभावित किया है. पिछले कई दिनों से ज़िले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था.

इस बार भी बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़िलाधिके ने ज़िले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई स्थगित कर दी है. जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई को 19 जनवरी तक स्थगित किया गया है.  साथ ही ज़िले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में शिक्षण कार्य 10 बजे दिन से तीन बजे पूर्वाह्न तक संचालित होगा.

इसके पूर्व भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 16 जनवरी तक विद्यालयों में आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी थी.
लेकिन ठंड में कमी न आने के वजह से अब एक बार फिर से पठन पाठन को स्थगित करना पड़ा है.

छपरा: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 5 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जागरूकता कार्यक्रम 29 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक चलाया जाएगा. सभी कार्यक्रम शहर के स्वामी विवेकानंद हॉल, राम कृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित की जाएगी.

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में रक्तदान, प्रेरणादूत अवार्ड 17-18, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता चलना आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 2 फरवरी को पद यात्रा निकाली जाएगी.

अब आप व्हाट्सएप पर आये हुए यूट्यूब के लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकेंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है. इसके तहत अब इसके जरिए कोई भी फाइल सेंड की जा सकेगी. अब खबर ये है कि व्हॉट्सऐप पर ही YouTube वीडियोज भी देख सकेंगे.

फिलहाल व्हाट्सऐप पर भेजे गए यूट्यूब वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आप यूट्यूब के पेज पर जाते हैं तब वीडियो प्ले होता है.

इस नय फीचर का मतलब ये है कि अगर किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजा तो आप चैट बॉक्स में ही उसे प्ले भी कर सकते हैं.

रिविलगंज: राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आज छठे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के विभाग प्रमुख सह जेपीयू के सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी, होली किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संस्कृत के शिक्षक रमजान अली और शिक्षा कोचिंग सेंटर के संचालन महताब आलम के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया है.

विभाग प्रमुख अखिलेश मांझी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सभी युवाओं को कदम से कदम मिलाकर एक साथ चलने और अपने साथ दूसरे के अंदर देश भक्ति की भावना को जागृत करना होगा. वही रमजान अली ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जिस प्रकार से अमेरिका के शिकांगों में धर्म सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा था कि मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयो और भहनो जिसपर पूरे लोगो के तालियों के घरघराहट से भारत का पताका फहर गया था उसी पर हमें अपने जीवन को उनके विचारों को आगे लेकर बढ़ना होगा तभी जाकर हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन पाएगा.

संस्था के संचालन महताब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र का निर्माण तभी हो सकता है जब हम युवा अपने कार्य को लग्न निष्ठा और सेवा भावना से करे.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार ने भी अपना बिचार रखे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, जयंती कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रवि शर्मा, बैजनाथ मांझी, सुजीत कुमार, राजू कुमार, गुड्डू शर्मा, पिंटू कुमार इत्यादि छात्र छात्रा और कार्यकर्ता मौजूद थे.

मंच का संचालन पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

सेंचुरियन: दक्षिण अ‍फ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्‍ट में 135 रन से हरा कर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया खेल के आखिरी दिन टीम इंडिया 151 रन पर ऑल आउट हो गयी. लुंगी ने 6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने 12.2 ओवर में 39 रन देकर 6 खिलाडियों को आउट किया. रबादा ने तीन विकेट लिये. भारत की ओर से सबसे अधिक स्‍कोर रोहित शर्मा (47) और मोहम्‍मद शमी (28) ने बनाये. इसके अलावा पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रन की पारी खेली.

कल दूसरे इनिंग में भारत की शुरुआत बहुत खराब रही और भारत ने अपना तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिया. मैच से डेब्यू कर रहे लुंगी एनगिडी और कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत का स्कोर चौथे दिन दूसरी पारी में तीन विकेट पर 35 रन करके दूसरे टेस्ट पर शिकंजा कस लिया. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 11 जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे थे. एनगिडी ने 14 रन देकर दो जबकि रबादा ने नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की श्रृंखला में विजयी 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए सात विकेट की दरकार है जबकि भारत 252 रन और बनाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर सकता है जिसकी संभावना फिलहाल काफी कम लग रही है. सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच के इतिहास को देखते हुए भी भारत की राह आसान नहीं है. अगर यह मैच भारत गंवाता है तो वह सीरीज भी गंवा देगा.

 

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को एकमा प्रखंड की हंसराजपुर पंचायत में आने वाले हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारण जिले की जनता को चार अरब 16 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्य योजनाओं में
जेपी के गांव सिताब दियारा में चार करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बना स्मृति भवन सह पुस्तकालय
तीन करोड़ 59 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित छपरा संग्रहालय भवन, 32 लाख 95 हजार रुपये की लागत से निर्मित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन, 19 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास, पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में 19 करोड़ 28 लाख की लागत से 150 बेड का बालक छात्रावास, सात करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

सात करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर, सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत तीन करोड़ सात लाख 80 हजार की लागत से निर्मित कार्य, मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का 50 लाख पांच हजार रुपये की लागत से बना भवन, नौ करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन, एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, रिविलगंज नगर पंचायत के एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन, सिद्धपीठ आमी मंदिर में 28 लाख की लागत से नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य, दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होना है.

Chhapra: केंद्र की मौजूदा सरकार अपने वोट बैंक के लिए हिंदू हित में आवाज उठाने वाले लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है. उक्त बातें बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राहुल मेहता ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूद सरकार जीएसटी जैसे मुद्दे को लागू करने के लिए जिस तरह की तत्परता दिखाती है, वैसी तत्परता धारा 370 को हटाने, गौ हत्या रोकने और राम मंदिर के निर्माण में नहीं दिखाती है. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल लगातार प्रयासरत है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है. प्रवीण तोगड़िया की आवाज देश के करोड़ों हिंदुओं की आवाज है. अंतराष्ट्रीय स्तर का चिकित्सक होने के बावजूद सारी सुख सुविधाओं को त्याग कर उन्होंने हिन्दू हित मे अपना जीवन समर्पित कर रखा है. अगर उनके आवाज़ को दबाने की कोशिश या उन उनको कोई हानि पहुंचती है तो सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

सरकार यह सब कुछ एक खास वर्ग में अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए दिखावे के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सरकार के इस रवैए से काफी आहत है और जल्द ही रणनीति बनाकर इसका विरोध दर्ज कराया जाएगा.

आपको बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद में प्रवीण तोगड़िया अचेतावस्था में मिले जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मंगलवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने मीडिया को जानकारी दी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान तोगड़िया भावुक हो गए इसके बाद देश भर में कार्यकर्ताओं में केंद्र के मौजूदा केंद्र सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.

New Delhi: विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उनकी एनकाउंटर की साजिश रची गई. तोगड़िया सोमवार को एक पार्क में बेहोश मिले थे और उसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

तोगड़िया ने मीडिया के सामने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हरदम प्रयास किया जाता रहा है. उन्होंने आईबी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच दबाव में काम कर रही है, मैं कोई क्रिमिनल नहीं. मैंने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है. राम मंदिर, गोहत्‍या पर कानून, विस्‍थापित कश्‍मीरियों को बसाने और देश के युवाओं के लिए हरदम आवाज उठाने का काम किया. कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. तोगड़िया ने कहा कि किसानों को उनके लागत से डेढ़ गुना दाम मिले, उनके लिए चिकित्‍सा की सुविधा मिले, मैंने इसके लिए हरदम प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि मैंने 10 हजार डॉक्‍टरों को तैयार किया ताकि वो गांव के लोगों को उनकी चिकित्‍सा की जरूरतों को पूरा कर सके. इसके आईबी के लोग उन डॉक्‍टरों के घर जाकर डराने का प्रयास किया जा रहा है. मेरे खि‍लाफ सरकार डराने का काम कर रही है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तोगड़िया भावुक हो गए उन्‍होंने कहा कि मुझे डराने का काम गुजरात से शुरू हुआ. मकर संक्रांति के दिन राजस्‍थान पुलिस का जत्‍था गिरफ्तारी के लिए आया. तोगड़िया ने कहा कि सुबह जब पूजा कर रहा था तो एक पुलिस वाला आया. बोला कि आप तुरंत निकल जाओ एनकाउंटर करने आने वाले है. उन्‍होंने कहा कि मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. तोगडि़या ने कहा कि जब मैं पूजा कर रहा था तभी एक का फोन आया और फोन पर कहा कि पुलिस स्‍टेशन से राजस्‍थान पुलिस का काफिला गुजरात पुलिस के साथ निकल चुकी है. मैं इसी कपड़े में पैसे लेकर अपने कमरे से बाहर आया और ऑटो लेकर निकल गया. तोगड़िया ने कहा कि रास्‍ते से राजस्‍थान होम मिनिस्‍टर को फोन किया तो उन्‍होंने ऐसे किसी भी कार्रवाई से मना किया. मैंने तुरंत अपना फोन ऑफ कर दिया. फिर राजस्‍थान में एक आदमी के घर रूका और पुलिस से जानना चाहा तो पता चला कि वो अरेस्‍ट वारंट लेकर आया है. अब मैं पुलिस के हाथ में आता तो किसी षड़यंत्र के तहत फंसाकर पुलिस क्‍या करती मुझे नहीं पता.

तोगड़िया ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कानून के सम्‍मान करने की बात बार-बार कहते रहे. उन्‍होंने कहा कि लंबी बेहोशी के कारण मेरी तबीयत काफी खराब है. जब मैं ठीक हो जाऊंगा और डॉक्‍टर मुझे अनुमति देंगे तो मैं स्‍वयं न्‍यायालय के समक्ष समर्पण कर दूंगा.

File photo

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि बिना अपना ऑरिजनल नंबर दिखाये किसी को भी फ्री में कॉल कैसे हो सकता है. आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है? दरअसल यह बिल्कुल संभव है, बस इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. अगली स्लाइड में पढ़िये कौन-सा है यह ऐप जिससे आप फ्री में कॉल कर सकते हैं.

आपको यह फ्री कॉलिंग वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा. इस ऐप का नाम IndyCall है. इसके जरिये आप अपने दोस्तों को फ्री में जमकर कॉलिंग कर सकते हैं. आप इस ऐप के जरिये भारत के किसी भी कोने में फ्री में कॉल कर सकते हैं.

इस ऐप से कॉल करते वक्त आपका नंबर किसी को पता नहीं चलेगा. हालांकि इस ऐप से कॉलिंग करने के लिए आपके फोन में डेटा पैक जरूर होना चाहिये. अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो यह ऐप काम नहीं करेगा. इस ऐप के जरिये आप हर बार एक नये नंबर से कॉल कर सकते हैं. दरअसल आप इस ऐप से जब किसी को कॉल करेंगे तो उसके स्क्रीन पर नंबर दिखेगा. हर बार कॉल करने पर नया नंबर दिखने से कोई पता भी नहीं कर पायेगा कि कौन कॉल कर रहा है.

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे ट्रू कॉलर भी ट्रेस नहीं कर सकता है.