छपरा: जयप्रकाश विश्व विद्यालय में स्नात्तकोत्तर भौतकी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 16 फ़रवरी से आयोजित की जाएगी.

भौतिकी के HOD डॉ ओम सिंह ने बताया कि भौतिकी विषय से स्नात्तकोत्तर करने वाले प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र विभाग से परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इसी बीच एक मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जो आशिकों के दिल की घंटी बजा रहा है.

अगर आपने कभी किसी को पूरे दिल से टूटकर प्यार किया है तो दावा है ये, इस वीडियो को आप बार-बार प्ले करके देखेंगे. वो आंखें, चेहरे की वो मासूमियत, वो अदा… किसी को भी दीवाना बना देने के लिए इसकी एक झलक ही काफी है. और दीवाना होने के बाद बस एक झलक से काम नहीं चलेगा.

फिर तो ये वीडियो एक, दो, तीन चार….. न जाने कितनी बार आप रीप्ले करके देखेंगे. यकीन न हो तो एक बार देख ही लीजिए इस वीडियो को…

 

https://www.youtube.com/watch?v=Tm2bViXFyac&feature=youtu.be

अपराधी का इंटरव्यू इस शीर्षक से आप भी सोचेंगे कि अपराधी का इंटरव्यू छापने, बताने की क्या जरूरत पड़ी. सिस्टम, समाज और मजबूरी इंसान को अपराध और अपराध के रास्ते पर कब ला खड़ा करती है पता नही चलता.

पढ़िए कबीर अहमद से सुपारी किलर की बातचीत के अंश….

भूख, गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी इन्सान को ज़िन्दगी किस मोड़ पर ला खड़ा करेगा वो इन्सान को भी मालूम नही पड़ता. महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख देश के विभिन्न राज्यों में अपने खौफ का लोहा मनवाने वाला 28 की उम्र में ज़िन्दगी के उस मोड़ पर पहुँच गया जहाँ अपनों के साथ जन्म देने वाली माँ से भी नज़रे मिलाने की हिम्मत नही रही.

10 फ़रवरी को पुलिस की कस्टडी में आये मोस्ट वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ़ राजू सिंह ने बताया कि कोई अपनी ज़िन्दगी पुलिस की खौफ और जंगल-झाड़ियों में क्यों गुजारना चाहेगा. कौन नही चाहता ज़िन्दगी अपने माँ-बाप और परिवार के साथ बीते. घर की गरीबी और समाज में दबंगों के दबदबे ने मुझे अपराध की दुनिया आने को मजबूर कर किया. जब इस दुनिया में मैंने कदम रखा तो पीछे मुड़कर नही देखा. यहाँ से निकलने की कोशिश की लेकिन देर हो चुकी थी और मैं 20 लोगों की हत्या कर चूका था.

उत्तर प्रदेश बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के कछुरामपुर गाँव का रहने वाला राजू पटेल ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैंने गरीबों को नही सताया है. एक बार सुपारी लेकर मर्डर करने गया था लेकिन उसकी गरीबी देख अपने परिवार की याद आई और मै बैरंग वापस लौट आया. मेरी लड़ाई सरकार और सामंतवाद से है. अन्तः उसने बताया कि मै इस अपराध की दुनिया को छोड़ समाज की मूल धारा से जुड़कर जीना चाहता हूँ.

राजू पटेल की बातें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की जैसी लगती है. उसकी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो वह ही जाने पर अपराध की दुनिया का यह सुपारी किलर आज अपने कर्मों की सजा काट रहा है. पश्चाताप करने के आलावे उसके पास कोई चारा नही है.

बताते चलें कि सारण पुलिस द्वारा 9 फ़रवरी को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित बजरंग बली के मंदिर के पास से इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि देश के कई राज्यों में दर्जनों लूट-हत्या के कई मामले दर्ज है.

नोट: इस इंटरव्यू के माध्यम से अपराधी को महिमा मंडित करना हमारा उद्देश्य नही.

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई दुनिया के शीर्ष 15 सबसे धनी शहरों में शुमार हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई, टोरंटो और पेरिस जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर हो गया है, जबकि न्यूयॉर्क इस सूची में नंबर एक पायदान पर है.

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार कुल 950 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ मुंबई दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर है. इसके बाद टोरंटो (944 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट (912 अरब डॉलर) और पेरिस (860 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट और पेरिस का स्थान है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अरबपतियों की जनसंख्या के हिसाब से मुंबई दुनिया के 10 शहरों में शामिल है. मुंबई में ऐसे कुल 28 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपदा 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा है. गौरतलब है कि मुंबई देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है. यहां दुनिया का 12वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी है. वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट और मीडिया शहर के प्रमुख कारोबार में से है.

Chhapra: जिले में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में बनियापुर और गरखा थानाक्षेत्र में हुए लूट, डकैती की घटनाओं के बाद एसपी हरकिशोर राय ने कार्रवाई करते हुए बनियापुर और गरखा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, गरखा थानाध्यक्ष रमेश महतो को निलंबित किया गया है. साथ ही इन थानों में नए थानाध्यक्षों को पदस्थापित किया गया है.

नगर थाना में पदस्थापित मुन्ना कुमार को बनियापुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित गौरीशंकर बैठा को गरखा और भगवान बाजार थाना में पदस्थापित संतोष रजक को जलालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

आपको बता दें कि विगत छह महीनों में बनियापुर थाना क्षेत्र में लूट की छह वारदात हुई. जिसके जांच और रोकने में विफल रहने पर थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है. जबकि गरखा थाना क्षेत्र में 7 लूट और 2 डकैती की घटना से लोग भय के वातावरण में जी रहे थे. जिसको लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर गौरीशंकर बैठा को कमान सौंपी है.

वही जलालपुर के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह मोतिहारी व अमनौर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोपालगंज जिले के लिए विरमित हुए है. अमनौर में फिलहाल किसी की पदस्थापना नही की गई है.

Chhapra (Surabhit Dutt): महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में प्रत्येक वर्ष मनोकामना नाथ मंदिर से निकाली जाने वाली शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति ने पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर व्यवस्था करने की बात कही है.

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्नू ने बताया कि शिव विवाह शोभा यात्रा में इस वर्ष झांकी और और भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस बार शोभा यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे. साथ ही नव ग्रह, राहु केतु, यमराज, हनुमान जी अलग अलग रथ पर सवार रहेंगे. बारात में भूत पिशाच और राक्षस भी रहेंगे.

यहाँ देखे VIDEO 


उन्होंने बताया कि बरात में आधा दर्जन बैंड पार्टी, डीजे शामिल रहेगा. आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

यह है शोभा यात्रा का रूट

शिव विवाह शोभा यात्रा शहर के मनोकामना नाथ मंदिर से प्रारंभ होगी. यात्रा मालखाना चौक, मजहरुल हक चौक, रामराज्य चौक, थाना चौक, साहेबगंज होकर मौना होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचेगी. जहां से बस स्टैंड होते हुए भगवान बाजार, गुदरी बाजार से बूटी मोड़ होकर धर्मनाथ मंदिर होते हुए पुनः मनोकामना नाथ मंदिर पर आकर समाप्त हो जाएगी.

कारीगर नारायण और भगवान तैयारी में जुटे 

प्रत्येक वर्ष निकलने वाले इस यात्रा की तैयारी में कारीगर और कलाकार जुटे हुए है. कारीगर भगवान जी और नारायण जी के निर्देशन में तैयारी चल रही है. देवताओं के लिए रथ के साथ साथ अन्य झांकियों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए थर्मोकोल, पेपर, बांस आदि सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: महाशिवरात्रि पर रामजानकी मन्दिर से निकलेगी शोभा यात्रा, बाबा धर्मनाथ और केदारनाथ धाम की दिखेगी झलक

शहर में पिछले 15 वर्षों से निकलने वाले इस शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर लोगों में उत्सुकता होती है. लोग शोभा यात्रा का इंतज़ार करते है. शोभा यात्रा के दौरान भगवान शिव की तांडव नृत्य लोगों में आकर्षण का केंद्र होती है.

छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित सारण जिला जूनियर/सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में स्टार ने रेड की टीम को हरा दिया गई. स्टार के कप्तान  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहली पारी में स्टार की टीम निर्धारित ओवेरों से पहले ही सिमट गयी. स्टार की टीम 31.4 ओवेरों में मात्र 168 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की तरफ से पर्थ से सर्वाधिक नाबाद 50 रनों का योगदान दिया वहीं आरिफ से 31 रन बनाए. 

169 रनों के जवाब में रेड की टीम मात्र 109 रनों पर ढेर हो गयी. जिसमें  रविन्द्र ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया.स्टार की तरफ से संजय ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इस से पूर्व  चैंपियनशिप का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह  एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर किया गया. उद्घाटन समारोह में सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, आदि उपस्थित  थे.

दाउदपुर: रविवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पुरानी चट्टी के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

मृतक जैतपुर गांव के अस्सी ब्रिहा टोले के भानु राय का पुत्र गुड्डू राय बताया जा रहा है. वह पैदल ही दाउदपुर स्थित दुकान में दूध देने जा रहा था इसी दरम्यान छपरा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

इधर युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक का पीछा स्थानीय लोगों ने किया तो चालक ने ट्रक को दाउदपुर थाने में लगा खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया.

इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने थोड़ी देर के लिए छपरा-सीवान रोड को जाम किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खत्म करा दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है

सारण: जिले के फेनहरा गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सोनू महतो की पत्नी आशा देवी है.
उसकी सास कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि बहू ने आपसी विवाद में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से लटका हुआ पाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है

इधर नेवारी गांव निवासी मतिका के परिजनों ने अपने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में बताया गया है कि उसकी पुत्री आशा कुमारी की शादी तीन जून 2017 को फेनहारा गांव के गजेन्द्र महतो के पुत्र सोनू महतो के साथ हुई थी. दामाद दिल्ली में एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है.

शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज में सोने की चेन व रुपये की मांग कर रहे थे जिसे नहीं देने के कारण ससुसराल वालो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का प्रतीत होता है. किन्तु मृतका के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन हुआ. छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नामांकन किया.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय में कॉउन्सिल मेंबर के लिए नामांकन हुआ.

विज्ञान संकाय

चंदन कुमार, स्नेह पांडेय

वाणिज्य संकाय
सनी कुमार

मानविकी संकाय
रोहिणी कुमारी, रवि रंजन प्रताप, आशुतोष कुमार

कला संकाय
अभिषेक कुमार

इसके साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. जिनमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और आरएसए के प्रतिनिधियों ने नामांकन किया.  वही कुछ छात्र संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. 

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों की सूची.


राजेन्द्र महाविद्यालय
अध्यक्ष- विकास कुमार सिंह
उपाध्यक्ष- महिमा कुमारी
सचिव- मनीष कुमार
संयुक्त सचिव- अंजली कुमारी
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार पांडेय

रामजयपाल महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- ××××××
सचिव- राकेश कुमार
संयुक्त सचिव-×××××××
कोषाध्यक्ष- ×××××××

पी• सी• वि• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अमित कुमार राय
उपाध्यक्ष- सुजीत कुमार यादव
सचिव- लक्ष्मीकांत कुमार सिंह
संयुक्त सचिव- ×××××
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

जे•पी•एम• महाविद्यालय
अध्यक्ष- अर्चना कुमारी सिंह
उपाध्यक्ष- शालू कुमारी
सचिव- आर्या श्री सत्संगी
संयुक्त सचिव- सीमा कुमारी
कोषाध्यक्ष- ललित कुमारी

गंगा सिंह महाविद्यालय
अध्यक्ष- रवि कुमार
उपाध्यक्ष- सुमित गिरी
सचिव- इंद्रजीत कुमार
संयुक्त सचिव- चंदन कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष- ××××××

जगलाल चौधरी महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुबोध कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष- मोनू कुमार
सचिव- राघवेंद्र प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव- अभिषेक कुमार साह
कोषाध्यक्ष- रोहित कुमार

जगदम महाविद्यालय
अध्यक्ष- सुमित कुमार
उपाध्यक्ष- प्रकाश राज
सचिव- अपराजिता सिंह
संयुक्त सचिव- आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष- अमित कुमार

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में आरएसए समर्थित प्रत्याशियों की सूची.

नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर
अध्यक्ष > अभिषेक कुमार सिंह
उपाध्यक्ष > बृजेश कुमार राय
सचिव > प्रीतम कुमार सिंह
महासचिव > आनंद कुमार
कोषाध्यक्ष > विनीत कुमार गिरी
काउंसिल मेंबर 1 > सनी कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 2> अंकित कुमार सिंह काउंसिल मेंबर 3 > छोटू कुमार सिंह
काउंसिल मेंबर 4 > गुलशन कुमार

वाई एन कॉलेज दिघवारा

अध्यक्ष-अजय कुमार
उपाध्यक्ष रंजीत कुमार
महासचिव रोहित कुमार
संयुक्त सचिव आदित्य तिवारी कोषाध्यक्ष संजय कुमार
काउंसिल मेंबर सौम्या शर्मा एवं प्रेम कुमार

राम जयपाल महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष कुमार मनीष
उपाध्यक्ष चंदन कुमार
महासचिव सनी
संयुक्त सचिव पुनम कुमारी
कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार काउंसिल मेंबर अर्पित राज
सचिन कुमार, राजेश रंजन

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय

अध्यक्ष सोनम कुमारी
महासचिव निधि कुमारी
काउंसिल मेंबर मानसी कुमारी

कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज
कॉउन्सिल मेंबर- स्वाधीनता वर्मा

जय प्रकाश विश्वविद्यालय कॉउन्सिल मेंबर
चंदन कुमार

राजेंद्र महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष सुमित कुमार
उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी
महासचिव रवि रंजन
संयुक्त सचिव नीरज कुमार
कोषाध्यक्ष रोहित कुमार
काउंसिल मेंबर विशाल सिंह राठौर, गौतम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा
अध्यक्ष महेश कुमार
महासचिव सतीश कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष चंदन कुमार पांडे
काउंसिल मेंबर रवि रंजन कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह

जगदम कॉलेज छपरा
अध्यक्ष-प्रीति कुमारी
उपाध्यक्ष रणवीर सिंह
महासचिव प्रिंस कुमार सिंह
संयुक्त सचिव अभिनव कुमार
कोषाध्यक्ष आदित्य झा
काउंसिल मेंबर रवि कुमार, अभिषेक कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी.

समाचार प्रेषण तक अन्य छात्र संगठनों की सूची नही मिल सकी थी. नामांकन पत्रों की जांच 12 फ़रवरी को की जाएगी. 14 फ़रवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 19 फ़रवरी को होगा.    

जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

Chhapra: सोचिये! वह मंजर कैसा होगा जब एक जिंदा इंसान को दो मुदों के साथ रात गुजारनी पड़े. जी हाँ, यह मामला है छपरा सदर अस्पताल का जहाँ कर्मियों की लापरवाही से एक मरीज को रात भर दो मुर्दों के साथ गुजारनी पड़ी.

सदर अस्पताल में यह बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है. अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण एक जिंदा मरीज को दो मुर्दों के साथ बंद कमरे में रात गुजारनी पड़ी. यह मरीज लावारिस हालत में भर्ती कराया गया था. जिसे अस्पताल कर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था. इस बीच बीती रात सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के बैंक कर्मी की मौत हो गई. जिनके शव को लाकर उसी कमरे में रख दिया गया जिस कमरे में वह लावारिस मरीज सोया हुआ था.

शव के दुर्गंध और लावारिस मरीज के शौच से फैली गंदगी के बीच मरीज रात भर उसी वार्ड में सोया रहा जिस वार्ड में दो लाशें भी रखी हुई थी. रविवार सुबह जब मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो डॉक्टरों को जानकारी दी गई. जिसके बाद ऑन ड्यूटी डॉ सुभाष तिवारी ने अस्पताल कर्मियों को मरीज को अलग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. हालांकि उन्होंने माना की ऐसा नहीं होना चाहिए था.

 

छपरा सदर अस्पताल में कर्मियों की लापरवाही का यह कोई पहला वाक्या नहीं था. इससे पूर्व भी अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आती रही है. इसके पूर्व भी सदर अस्पताल में भर्ती घायल मरीज के सिर के नीचे डिब्बा लगाकर खून रोकने की कोशिश की तस्वीर मीडिया ने दिखाई थी. जिस पर काफी हंगामा हुआ था और स्वास्थ्य मंत्री खुद भी सदर अस्पताल पहुंचे थे.

सदर अस्पताल की यह हालात तब है जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सारण जिले के प्रभारी मंत्री भी है. बावजूद इसके सदर अस्पताल की हालत में सुधार दिखाई नहीं पड़ती

Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एडीएम अरुण कुमार, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो बबन सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की.


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. वही निर्देशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा, आशुतोष नाथ, दिलीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे.