छपरा: श्रम संसाधन विभाग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में विश्वविद्यालय स्तर का नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से इस नियोजन मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें निजी कंपनियों का स्टाल लगाकर युवाओं को नौकरी दी गयी.

इस दौरान कुल 811 अभ्यर्थियों ने इन कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन दिए. जिसमें 323 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिसमें सबसे ज्यादा हेवेल्स इंडिया ने कुल 147 युवाओं का चयन किया, पी एन बी मेटलाइफ में 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

युवाओं को इन्सोरेन्स, सिक्यूरिटी, बायो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर की 19 निजी कंपनियों के स्टाल लगवाए गये थे. नियोजक कंपनी अपनी आवश्यकता एव मापदंड के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन किया. जिसमें पी एन बी मेटलाइफ, कोटक लाइफ इंसोरेंस, हेवेल्स इंडिया लिमिटेद जैसी प्रमुख कंपनियों ने युवाओं को रोजगार दिया गया.

इससे पूर्व जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने द्वीप प्रज्वल्लित कर नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे.

 

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए छात्राओं का परीक्षा केन्द्र अनुमंडल मुख्यालय में निर्धारित करने एवं प्राचार्य, माउण्ट लिटेरा उच्च विद्यालय, सोनपुर द्वारा केन्द्र बनाने की असहमति देने के आलोक में पूर्व से प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों को परिवर्तित कर नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र राम जयपाल महिला कॉलेज केन्द्र संख्या 9104 को परिवर्तित कर नया परीक्षा केन्द्र राजकीय पोलिटेकनिक, मढ़ौरा, केन्द्र संख्या 9154 को बनाया गया है. यहॉ पर उच्च विद्यालय परशुरामपुर 91097 की छात्राएं परीक्षा देंगी. पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र रामजयपाल सिंह महिला कॉलेज, छपरा, केन्द्र संख्या 9104 को स्थानांतरित कर बोर्ड मिडिल स्कूल, मढौरा, केन्द्र संख्या 9160 को नया केन्द्र बनाया गया है. यहॉ पर एस.आर.पी.जी उच्च विद्यालय, पोजी भुआलपुर 91098 की छात्राएं परीक्षा देंगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र रामजयपाल महिला कॉलेज, छपरा केन्द्र संख्या 9104 को परिवर्तित कर एस.पी.एस. सेमीनरी सोनपुर, केन्द्र संख्या 9152 को नया केन्द्र बनाया गया है. यहां पर सर्वोदय उच्च विद्यालय भगवानपुर, 91107, छात्राए परीक्षा देंगी. माउण्ट लिटेरा उच्च विधालय, बैजलपुर, सोनपुर, केन्द्र संख्या 9149 को परिवर्तित कर विद्या निकेतन सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, नियर हरिहरनाथ मंदिर, सोनुपर को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के सोनोली गांव में एक महिला की गर्दन कटा शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अहले सुबह शौचालय करने गए तो देखा की एक महिला का सिर कटा हुआ शव पड़ा है.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मशरक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मशकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

Chhapra: भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरसंचार जिला के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया. श्री कुमार पूर्व में वर्ष 2012 से 15 के दौरान दूरसंचार महाप्रबंधक के रूप में सेवा दे चुके है.

सिविल सेवा के 1996 बैच के इंडियन इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी श्री कुमार का चयन भारत संचार सेवा पदक पुरस्कार के लिए हुआ है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दूरसंचार के क्षेत्र में प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ अधिकारी को दिया जाता है. यह पुरस्कार संचार मंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा.

इसके पूर्व के कार्यकाल में छपरा जिला को भारत नेट अथवा नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर कार्य प्रारंभ करने हेतु सराहा मिली थी.

श्री कुमार ने बताया कि जिले में दूरसंचार को और भी बेहतर करने के प्रयास किये जायेंगे, जल्द ही इसका असर उपभोक्ताओं को दिखने लगेगा.

आपने स्मार्टफोन बहुत देखे और खरीदें होंगे लेकिन शायद ही दुनिया के सबसे अजब-गजब स्मार्टफोन के बारे में आप जानते हो! अलग-अलग कंपनियों के ये स्मार्टफोन इतने अजीबो-गरीब हैं कि इन्हें आप मोड़कर जेब में रख सकते हैं, चाहे तो रोल बनाकर मुठ्ठी में कैद कर सकते हैं. यहां तक की घड़ी बनाकर अपनी कलाई में भी बांध सकते हैं. इन स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स हर चीज़ अनोखी है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…

The Dras phone: यह दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन है. इसे आप स्प्रिंग की तरह खींच सकते हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में मॉडर्न टच स्क्रीन दी गई है. फोन की स्क्रीन को आप 118 डिग्री में तह लगा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आप चादर की तरह तह लगा सकते हैं.

Lenovo CPlus: इस स्मार्टफोन को फोल्ड करके आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं. इसकी स्क्रीन काफी बढ़ी है. यह स्मार्टफोन रिमोर्ट कंट्रोल की तरह दिखता है. इसे स्मार्टफोन को आप कलाई पर घड़ी की तरह भी बांध सकते हैं. इस फोन के इंटरफेस को यूजर्स अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं.

Triple display flip: इस स्मार्टफोन का आप तीन बार फोल्ड कर सकते हैं. फोल्ड कर डब्बे की तरह बना सकते हैं. फोल्ड करने के बाद भी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर नंबर, इनकमिंग कॉल और डेट दिखाई देती है.

NEC Flip Phones: इस स्मार्टफोन को आप मोड़कर मुठ्ठी में बंद कर सकते हो.

पूर्णिया में कोर्ट ने बर्बरता ही हद पार करने वाले 3 दरिंदों को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही तीनों दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है. जिले के कोठी थाना के लक्ष्मीपुर भीठा गांव के तीन युवकों ने गांव की ही एक किशोरी का सामूहिक दुष्कर्म के उसके अंग भंग कर हत्या कर दी थी और लाश मकई के खेत में छुपा दिया था. ये फैसला एडीजे -1 के कोर्ट से सुनाया गया है.

6 साल बाद आये इस फैसले पर मृतका के भाई भोला मंडल और पिता जगदीश मंडल ने कोर्ट के फैसले पर संतोष जाहिर जताया है. मृतका के भाई भोला ने पूरी घटंना को निर्भया हत्याकांड जैसा बताते हुए कहा कि जिस तरह निर्भया की मां को इंसाफ नहीं मिलने तक नींद नहीं आती थी उसी हाल से उसका परिवार भी गुजर रहा था. पूर्णिया सिविल कोर्ट के इस फैसले को लोक अभियोजक सहित कई वकीलों ने अभूतपूर्व बताते हुए इसका स्वागत किया है.

पटना: बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस एलान के बाद अब पूरी तरह साफ हो गया है कि भभुआ सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी.

गुरुवार मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया लोकसभा सीट से सरफराज आलम महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. वहीं तेजस्वी ने जानकारी दी कि जहानाबाद विधानसभा सीट से कुमार कृष्ण सुदय यादव राजद के उम्मीदवार होंगे. तेजस्वी यादव ने मीडिया ने कहा कि भभुआ सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब हो कि अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.

डोरीगंज: बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड सारण के द्वारा नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए नदी में बोटिंग उतार दिया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डोरीगंज के तिवारी घाट पर झंडी दिखाकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद व पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने की.

उद्घाटन के बाद दोनों पदाधिकारियों के द्वारा नदी का मुआयना भी किया गया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी राजीव कुमार भारती ने बताया कि अब बोट से नदी मे बालू वाले नावों की निगरानी की जाएगी. नदी में नावों से लाल बालू की अवैध ढुलाई नहीं होगी. अब यदि जो लोग अवैध बालू ढुलाई करते पकड़े गये तो उन पर सख्त कारवाई की जायेगी.

उन्होंने बताया कि सारण के सात घाटों पर सिर्फ ब्राडसन कंपनी को सफेद बालू का खनन करने की अनुमति मिली है. इस मौके पर डीपु प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, डोरीगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डोरीगंज: आरा-छपरा (वीर कुंवर सिंह) गंगा ब्रीज के एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगो के विरोध में 9 फरवरी से हड़ताल पर है. सुरतपुर दियरा स्थित निर्माण एजेंसी में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस हड़ताल से निर्माण कार्य मेटेरियल सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया है.

कर्मचारी ने बताया कि हमलोग 8 वर्षो से कार्य करते है, मासिक वेतन समय से नही मिलता और पिछले छ: माह से वेतन बकाया है. ईपीएफ वर्ष 2011 से कट रहा है, परंतु इसका विवरण नही मिल रहा. इसकी जानकारी परियोजना निदेशक, एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड को दिया लेकिन इस पर कोई विचार नही किया गया. जब तक कम्पनी बकाया मासिक भूगतान नही करती एवं ईपीएफ का विवरण नही देती. तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

मौके पर सिनियर इंजीनियर मैनेजर हाईवे दिलीप कुमार, सिनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अशोक सिंह, सिनियर सर्वेयर सुखदेव सिंह, सिनियर मैकेनिकल इंजीनियर दीपक कुमार सिंह, अनिस कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, हीरा लाल, विनय सिंह सहित 49 कर्मचारी मौजूद थे. इस संबंध मे कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बब्लु कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. एक सप्ताह के अन्दर दो माह का वेतन निर्गत कर दिया जाएगा एवं बाकी बचे माह का वेतन भी जल्द ही भुगतान कर दिए जाएंगे.

 

Chhapra: BSNL दूरसंचार जिला छपरा के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं बीएसएनएल से जोड़कर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जायेगा.

महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार

महाप्रबंधक आलोक कुमार ने निम्नलिखित बिंदुओं को अपनी प्राथमिकता बताया है.
1. BSNL का सिम सभी काउंटर पर तीन जिला सारण, सीवान और गोपालगंज में फ्री मिलेगा. 31 मार्च तक योजना जारी रहेगी.

2. संचार सेवा एवं मोबाइल सेवाओं को बेहतर बनाने और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
3. मोबाइल नेटवर्क डाटा स्पीड को बढाकर 10 MB तक ले जाना है. यह कार्य पूरे क्षेत्र में 30 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य है. यह पूरा होते ही सारे 3G BTS का डाटा स्पीड 10 एमबीपीएस हो जाएगा.

4. लैंडलाइन फोन ₹49 प्रतिमाह के रेंटल के साथ तथा अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 249 रूपये प्रति माह पर दिया जा रहा है. यह स्कीम भी 31 मार्च तक उपलब्ध है. साथ में स्थापन शुल्क भी मुफ्त रहेगा.

5. ASEEM (असीम) प्लान के तहत जिन उपभोक्ताओं का लैंड लाइन टेलीफोन काफी समय से खराब है और तकनीकी कारणों या केबल की समस्या के कारण चालू नहीं हो पा रहा है, वह अपने लैंडलाइन के कॉल को किसी भी मोबाइल पर रिसीव कर सकते हैं. इस कार्य के लिए बहुत मामूली सा शुल्क देना पड़ेगा.

6. भारत नेट प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रथम फेज में 18 ब्लॉक के सारे ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जायेंगे और उपकरणों की टेस्टिंग भी कर ली जाएगी.

7. ‘BSNL आपके द्वार’ के तहत विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या दूर की जाएगी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा.

8. BSNL सारण, सीवान और गोपालगंज के सभी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए कार्यालय में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 06152-237777 पर कॉल कर अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान महाप्रबंधक के निजी सचिव ए पी वर्मा और मुख्य लेखा पदाधिकारी एल एन यादव उपस्थित थे.  

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीजी इतिहास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन विवि के सीनेट हॉल में किया गया. सेमिनार  में जेपीविवि समेत अन्य विश्वविद्यालयों के इतिहास के विद्वानों ने अपनी बात रखी. बीएचयू के प्रो ए गंगाधर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राजनीति में इतिहास का महत्वपूर्ण योगदान हैं.


उन्होंने कहा कि इतिहास लेखन में एन सी आई आर टी को मानक के रूप में सभी जानते है. भारतीय राजनीति में सत्ताधारी दल इतिहास के मानकों को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहें हैं. इसके वावजूद भी अभी भी कई मायनों में मूल इतिहास की जानकारी का लोगों को अभाव हैं. सेमिनार में कई वक्ताओं ने इतिहास लेखन की चुनौतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला. बीएचयू के प्रो तासीर आलम ने अपने संबोधन में इतिहास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. कई वक्ताओं ने कहा कि अभी भी इतिहास के मूल तथ्यों की जानकारी के लिए इतिहास लेखन का शोध कार्य किया जा रहा हैं.
मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय अपने स्थापना के सिल्वर जुबली वर्ष को एतिहासिक रूप से मना रहा हैं. विवि पीजी इतिहास विभाग में  राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का आयोजन इतिहास लेखन में चुनौतियाँ टॉपिक पर आयोजित था. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा उपस्थित हुए. सेमिनार के कॉन्वेनॉर कुलसचिव डॉ सैयद राजा थे.
सेमिनार में विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कन्हैया, डॉ राजेश नायक, डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ रामानंद राम, डॉ लालबाबू यादव, डॉ सरोज वर्मा, डॉ उमाशंकर यादव, डॉ हरिश्चन्द, डॉ इन्द्रकांत, शोध छात्र संजय कुमार सिंह, सतेंद्र प्रसाद सहित विभाग के अन्य शोध छात्र-छात्राएं शामिल थे.

छपरा: गुरुवार को शहर के अम्बिका आईटीआई में केंद्र प्रायोजित योजना नमामि गंगे प्रकल्प की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने किया.

बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प की सारण जिला कमीटी का गठन किया गया इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह द्वारा मांझी स्थित नागा बाबा घाट समिति का गठन किया गया. जिसमें अमिताभ ओझा को संयोजक और कृष्णा सिंह को संयोजक बनाया गया. 

ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने बताया कि नदियों को स्वच्छ करने व नदी घाटों को सुदृढ़ करने के लिए आने वाले दिनों में ज़िले के सभी प्रमुख घाटों के लिए कमीटी का गठन कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर 3 दर्जन से अधिक घाटों की कमीटी का गठन करना है. यह कमीटी इन घाटों की साफ सफाई व अन्य व्यवस्था की देख रेख करेगी. 

इस बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प के सारण  जिला संयोजक जयराम सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ सुरेंद्र, मनीष कुमार, मण्डल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,, मण्डल संयोजक सदर अरुण पुरोहित, विक्टर इमाम, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अमन कुमार उपस्थित रहे.