डोरीगंज: ट्रैक्टर चालको के द्वारा बालू के अवैध परिवहन मे खेत मे लगी गेहूँ की बर्बाद हो रही फसल को बचाने गए खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा किसान के मना करने पर शोखमिजाज ट्रैक्टर चालक ने गुस्से मे आकर ट्रैक्टर किसान के ऊपर चढा दी और उसे खेत मे ही रौंद मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन मे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुँचे किन्तु ईलाज से पूर्व ही किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना सोमवार की देर संध्या 7 बजे की बताई जाती है मृतक 55 वर्षीय किसान अरूण सिह मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गाँव का निवासी बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या करीब साढे 6 बजे बालू लदे कुछ टैक्टर चालको का काफिला विष्णुपुरा पकवा ईनार रेलवे ढाला क्रास कर फोरलेन की तरफ आगे बढ रहा था. जिसके दौरान किसी के द्वारा पुलिस के आने की सूचना मिलते ही टैक्टर चालको मे अचानक अफरा तफरी मच गई. कुछ टैक्टर चालक बैक होकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए. किन्तु इसी बीच अपनी तेज दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे लगी किसान अरूण सिह की गेहू लगी फसल की ओर खेत मे अपनी गाड़ी घुसा दी और खेत मे ही टैक्टर का डाला काट इंजन बाहर बाहर निकाल छुपा दिया. जिसके आधे घंटे बाद सूचना मिलते ही किसान जब अपनी खेत पर पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक पुन: खेत मे इंजन घुसा अपनी ट्रैक्टर का डाला जोड रहा था जिसे देख किसान आग बबूला हो गया और टैक्टर चालक के साथ बहसा – बहसी शुरू हो गई. इसी बीच टैक्टर चालक ने टैक्टर ने खेत मे ही गाडी का इंजन किसान के ऊपर चढा दी और उसे रौदता हुआ गाडी लेकर फरार हो गया.

वही इस घटना के बाद मृतक के गाँव मे मातमी सन्नाटे का माहौल छा गया गया है. इस संबंध मे मृतक के भाई जिता सिंह ने मुफ्फसील थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और एक आरोपी होती राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

  • बाढ़ नियंत्रण के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकार के सहयोग से रिंग बांध का होगा निर्माण
  • पिछले वर्ष लोकनायक की जयंती समारोह में रुडी ने कटाव से बचाने का किया था वादा
  • बिहार सरकार ने 93 करोड़ वाली परियोजना को दी स्वीकृति
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 41 करोड़ की राशि की स्वीकृत
  • बिहार सरकार से शुरू हो गई है निविदा की प्रक्रिया

Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से बचाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. पिछले वर्ष अक्टूबर में सिताब दियारा को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच सांसद ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. विलुप्त होने के कगार पर खड़े सिताब दियारा को बचाने के लिए 93 करोड़ की लागत से रिंग बांध के निर्माण संबंधी परियोजना प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके लिए जल, संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 40.4976 करोड़ की राशि का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है.

दरअसल इसके लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलग-अलग मुलाकात कर सिताब दियारा को बचाने की बात कही थी और इसके लिए दोनो राज्य सरकारों का सहयोग मांगा था. विदित हो कि श्री रुडी पिछले वर्ष अक्टूबर में लोकनायक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उनके गांव गये थे. उस समय श्री रुडी ने अधिकारियों के साथ नदी के कटाव का निरीक्षण भी किया था. वहीं लोकनायक की धरती को नदी के कटाव से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों से वादा भी किया था. इसके पश्चात हीं सांसद ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

परियोजना का दो राज्यों से जूड़े होने के कारण केंद्र और राज्यों के सामान्य हित के व्यापक विषयों को देखने वाली अंतर-राज्य परिषद में इस विषय को रखने के लिए श्री रुडी ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चर्चा की और उन्हें इस परियोजना के संदर्भ में विस्तार से बताया. मालूम हो कि भारतीय संविधान मे केन्द्र और राज्यों के मध्य संबंधो मे समन्वय व इनसे संबन्धित विवादित मुद्दों को सुलझाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर 1990 में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया गया था. यही नहीं मामला नदियों के कटाव से जूड़ा होने के कारण श्री रुडी ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और सिताब दियारा को बचाने में उनका सहयोग मांगा. श्री रुडी के प्रयास और बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब सिताब दियारा को बचाने के लिए योजना बन गई है और इसके लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है. लोकनायक की धरती को बचाने के लिए बिहार सरकार ने 92.3123 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 40.4976 करोड़ की राशि का सहयोग स्वीकृत किया है. हाल ही मे 15 फरवरी को सारण जिला दिशा समिति की बैठक में श्री रुडी ने सिताब दियारा के कटाव को रोकने के लिए शीघ्र कार्यारंभ करने का निर्देश दिया था. सांसद की सार्थक पहल का ही परिणाम है कि बिहार सरकार ने इसके लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण, पथ विक्रय) विनियमन अधिनियम 2014 के प्रभावित क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. इस बैठक में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाने के विषय में जिला पदाधिकारी को बताया गया. इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस संबंध में एक विस्तृत योजना बनायी जाय और उसके अनुरूप कार्रवाई की जाय.

कार्रवाई के पूर्व जहां भी अतिक्रमण मुक्ति के लिए ड्राईव चलाया जाना है, वहां पहले सभी भेन्डरों (फूटकर विक्रेताओं) को निश्चित रूप से सूचना दे दी जाय. इसके लिए पुष्ट वातावरण भी बनाया जाय. उन्होंने कहा कि कल से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है और उसके बाद होली का बड़ा त्योहार है. इसलिए होली के पश्चात् अतिक्रमण वाली जगह की सूची बनाकर माईकिंग व्यवस्था से सूचना देकर तब अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं वार्ड कमिशनर अपने-अपने वार्डों में बैठक कर लोगों को जागरूक करें. तभी इसका लाभ मिल सकता है। नगर निगम के स्तर पर एक कन्ट्राॅल रूम भी बनाया जाय, ताकि सूचनाओं का संग्रह किया जा सकें एवं उसका निष्पादन हो सकें. जिला पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि भविष्य को देखते हुए शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाये एवं शहर को रैंकिंग में पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि भेडिंग जोन एवं पार्किंग जोन भी चिन्ह्ति किया जाना जरूरी है. थाना चैक से साहेबगंज तक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए सड़क के दोनो किनारे उजली पट्टी की लाईन करा दें, जिसके आगे भेन्डर अपना ठेला, खोमचा नहीं लगाये और ऐसा करने पर उन्हें दंडित किया जाय. इसकी निगरानी के लिए मोबाईल भान भी चलायी जाय. लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले सूचना अवश्य दे दी जाय.

बैठक में उपस्थित पथ विक्रेता संघ के सचिव शशि रंजन कुमार सिंह ने कहा कि फूटपाथ विक्रेताओं की भी रोजी रोटी की समस्या है. उन्होंने भेन्डरों को उचित जगह देने की भी मांग की. इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के पदाधिकारी, सिविल सर्जन सारण, फूटपाथ विक्रेता संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम रखने व जाम की समस्या से परीक्षार्थियों को निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक तैयारिया की है. पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय के निर्देश पर ट्रैफिक इंचार्ज नीलमणी रंजन द्वारा यातायात को सुचारू रखने व बड़ी वाहनों के परिचालन पर परीक्षा अवधि के दौरान शहर में प्रतिबंध लगाया गया है.

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान बड़े वाहनों को श्यामचौक, साढा ढाला, नेवाजी टोला और भिखारी ठाकुर चौक से प्रवेश वर्जित रहेगा. वही शहर के भीतर 12 से 2 बजे के बीच टेम्पो व अन्य बड़ी गाड़ियों पर रोक रहेगा. यातायात प्रभारी ने लोगो से अपील किया कि प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने तथा दूसरे पाली की परीक्षा शुरू होने के दौरान होने वाले अत्यधिक भीड़ के संभावना को देखते हुए लोग अगर विशेष जरुरी न हो तो घर से नही निकले.

यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में आने वाले वाहनों के लिए तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पुलिस लाईन, नगर निगम, और राजेंद्र स्टेडियम रोड में पार्किंग स्थल बनाया गया है. यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पहले की तुलना में अधिक पुलिस बल लगाये गए हैं. जिसमे होमगार्ड व जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं. वही दो इंस्पेक्टर दो जमादार व दो एसआई को लगाया गया है.

छपरा: शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दर्जन भर शायरों और कवियों ने महफ़िल जमाई. मौका था कलमजीत सिंह जीनत द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘नज़राना’ व ‘गजल संग्रह’ का लोकार्पण. इस दौरान स्कूल के निदेशक एसके बर्मन की उपस्थिति में इन पुस्तकों का विमोचन किया गया. साथ ही साथ राही भोजपुरी द्वारा लिखित ‘चले भी आओ’ का लोकार्पण किया गया.

इस बीच कार्यक्रम म जबलपुर से आए राही भोजपुरी, जौहर सफियाबाद, नेहा नूपुर के साथ अन्य शायरों ने अपनी शायरी से महफ़िल सजाई. कार्यक्रम के दौरान कमला सिंह जीनत और राही भोजपुरी को साहित्यिक सृजन के लिए बज़्म ए सोहेल सम्मान 2018 से समान्नित किया गया.

 

 

पूरे कार्यक्रम का संचालन शकील अनवर, वही अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जौहर सफियावादी ने किया.

सम्मेलन के दौरान कलाकार मेहदी शॉ, वसीम रजा, कुमार चन्दन, अमरेंद्र सिंह बुलेट, ऐनुल हक बरौली सहित अन्य कवि उपस्थित थे.

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के डुमाईगढ गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रोटरी सारण की हमेशा कोशिश रहती हैं कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन वैसे जगह पर किया जाय जो शहर से दूर हो तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर देहाती क्षेत्र को चयनित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सेवा में इंदिरा गाँधीआयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉo नितेश कुमार (किडनी
प्रत्यारोपण एवं सर्जन), डॉo पुजा कुमारी (स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ), डॉo अर्चना सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉo ब्रजेशकुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉo आशुतोष कुमार (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉo विजया पाठक (होमियोपैथी) ने कुल 456 रोगियों का इलाज किया तथा सभी रोगियों को मुफ्त में उसके रोग निवारण के लिए दवा का भी वितरण किया गया.

शिविर में रतन लाल, मनोज गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता ओम प्रकाश यादव इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया में छात्रों में उत्साह की कमी दिखी. छात्र संघ चुनाव के लिए हुए मतदान में औसत 14.59 फीसदी मतदान हुआ. कक्षाओं से छात्रों की दूरी का असर चुनाव के मतदान में भी दिखा. छात्रों के कम संख्या में पहुँचने से प्रत्याशियों में भी जीत और हार का फासला कम होने की उम्मीद है.

छात्र संघ चुनाव के मतदान में सबसे अधिक मत प्रतिशत बीपीएस कॉलेज भोरे, गोपालगंज का रहा जहाँ 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहाँ 1766 छात्रों में से 535 ने मतदान किया. वही सबसे कम प्रतिशत विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान का रहा जहाँ मात्र 4.17 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया. यहाँ कुल 1965 छात्राओं में से मात्र 82 ने मतदान किया.

चुनाव को लेकर जैसा उत्साह छात्र संगठनों और प्रत्याशियों का रहा, वैसा वोटरों में नहीं दिखा. वोटर महज औपचारिकता भर ही पहुंचे. इसका सीधा कारण विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था को माना जा रहा है.
कहा कितना हुआ मतदान यहाँ देखे

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है. जिसके अनुसार नामांकन 22 फ़रवरी को, स्क्रूटनी 23 फ़रवरी, नाम प्रकाशन 23 फ़रवरी, नाम वापसी 23 फ़रवरी मतदान 25 फ़रवरी और मतों की गनती और परिणाम 25 फ़रवरी 3 बजे घोषित किये जायेंगे.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान

छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया था. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज के इलेक्शन ऑफिसर ने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान सोमवार को होगा. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

कुछ कॉलेजों में कुछ एक पद के लिए चुनाव होगा. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही होगा. गंगा सिंह कॉलेज छपरा, राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, एच आर कॉलेज अमनौर सारण, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया है.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही आगामी 19 फरवरी को चुनाव होगा.

उधर छात्र संघो ने छात्र संघ चुनाव में अपने द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है. प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अपना प्रचार में तेज़ी लायी गयी है.

 

छपरा: नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में स्थित पानी टावर का मोटर खाराब होने से वार्ड के कई घरों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. वार्ड 14 स्थित भगवान बाजार थाना के पीछे बना पानी टंकी का मोटर कई दिनों से खराब पड़ा है. जिससे तीन अन्य वार्डों में पानी की सप्लाई होती थी. लेकिन मोटर अभी तक नहीं बनने से इन वार्डों में पयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

वहीं इसी वार्ड में हनुमान मन्दिर स्थित दूसरे पानी टंकी का भी मोटर जल जाने से लोग परेशान थे. लेकिन वार्ड पार्षद संजीव रंजन ने मोटर बनवाया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

उन्होंने बताया कि टंकी के जले हुए मोटर की शिकायत नगर निगम में की गई है. जिसके बाद इसको बनवाने के लिए भेज दिया गया है. जैसे ही मोटर बनके वापस आ जाता है लोगों की समस्याएँ खत्म हो जायेंगी.

कोपा के नरायणपुर गाँव में माँ वैष्णो देवी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा एवं चार दिवसीय यज्ञ के लिए सुबह कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

इस दौरान आचार्य विनोद तिवारी के मंत्रोउच्चारण से लालापुर शिव मंदिर से जल भरी यात्रा प्रारंभ की गयी. जिसके बाद परहरी बाबा मंदिर में जलभरी कार्यक्रम पूरा हुआ.

इसके साथ ही प्रारंभ हुए चार दिवसीय यज्ञ में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्य्रम हुआ. इसके नाद सोमवार को अखण्ड अष्टयाम के साथ मंगलवार को भंडारा का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा.

इस अवसर पर तुफान कुमार सिंह, काशी सिंह, युनुश अंसारी, सुरेश सिंह, छठन सिंह, प्रेम सिंह के साथ सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे.

Chhapra: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक जीत की खुशी में ABVP छपरा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. परिषद कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए नगर पालिका चौक पर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि विद्यार्थी परिषद विभिन्न कॉलेजों के कैंपस में छात्र हित का कार्य करने वाला छात्र संगठन है जिसका विजय पताका पटना विश्वविद्यालय से हो चुकी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के लाख साजिशों के बावजूद जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थी परिषद जीत का परचम लहराएगा.

इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह, प्रकाश राज, धनंजय गजनी, मोहित कुमार सिंह, राकेश कुमार, रितु रश्मि, अपराजिता सिंह, प्रियंका सिंह, सुष्मिता कुमारी, राजा गुप्ता, कुमार सौरभ, अमृत कुमार, धीरज कुमार, अक्षय सिंह, दीपक कुमार, अमन कुमार, जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

गरखा: प्रखंड के मिर्जापुर, दिघरा, बजारटोला, लोहार टोला, रूपेन टोला, रतनपुरा बसंत इन सभी गाँवो मे आजादी से लेकर आज तक बिजली नहीं थी, जिसकी शिकायत स्थानीय सांसद से ग्रामीणो ने किया था. सांसद के पहल पर इन गाँवो मे बिजली का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन काम चालू होते ही कुछ स्थानीय राजनीतिक दाँव पेच के कारण इन गाँवो का काम बंद हो गया था. जिसके चलते ग्रामीणो के चेहरे पर आई खुशी मायूसी मे बदल गई थी. वही गाँव मे कोई भी कम्पनी कार्य करने के लिए तैयार नही हो रही थी. इसकी भनक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढी को जब मिली तो उन्होंने पहल कर इन गाँवो मे लेजर पावर एन ईनफा पराईवेट लिमीटेड कम्पनी के माध्यम से कार्य चालू करवाया.

वही गाँव मे बिजली कार्य चालू देख स्थानीय ग्रामीणो के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला. नरेन्द्र सिंह, मुकेशमहतो, नवलसिंह, इन्द्रजीत पंडीत, सरवन राय, धमेन्दरमाझी, कृष्णासिंह, मनोजसिंह, प्रकाश सिह, सहित उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने स्थानीय सांसद के सराहनीय कार्य के लिए जम कर सराहना की व कम्पनी के सुपरवाईजर मिथलेश कुमार व अभियंता प्रियम ने पाँचो गाँव के बिजली का काम एक महीने में पूर्ण किये जाने कि बात कही.