Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सभी पदों पर अपना कब्ज़ा जमाया. अध्यक्ष पद पर रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रकाश, महासचिव पद पर रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव शशि कुमार पांडेय तथा साहिल राज कोषाध्यक्ष पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

बताते चलें कि इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिये सभी पांचों पदों पर अभाविप का मुकाबला छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन के साथ था. सेंट्रल पैनल के मतदान में कुल 40 काउंसिल मेंबर को वोट डालना था. जिसमें 39 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के विजेता रजनीकांत सिंह के पक्ष में 21 मत मिले जबकि छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन समर्थित रोहिणी कुमारी को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

अन्य सभी पदों पर कांटे के मुकाबले में अभाविप को कामयाबी मिली. हालांकि छात्र जदयू व आरएसएस RSA, छात्र जदयू समर्थित प्रत्याशी  की प्रत्याशी रोहिणी कुमारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बोगस वोटिंग की गई है. जिसके जांच के लिए आवेदन दिया गया है.

उधर जेपीयू छात्र संघ चुनाव में विजयी सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रतिकुलपति ने शपथ दिलाई.

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उनका निधन हो गया. दुबई के अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम जारी है. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर देर शाम मुंबई पहुंचेगा. एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा. मुंबई में एक्ट्रेस के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा है. श्रीदेवी, बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क नहीं देख पाईं. ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली है.

सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिक शरीर लाने के लिए मुंबई से एक प्राइवेट जेट दुबई रवाना किया जाएगा. वहां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर कपूर परिवार जेट से मुंबई लौटेगा. प्राइवेट जेट 8 बजे के करीब मुंबई लौटेगा.

बता दें, श्रीदेवी के साथ उनके पति बॉनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वो परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.

इसके अलावा हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, औलाद, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी यादगार फिल्मों में भी अभिनय दिखाया.

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित हो रहे मैट्रिक परीक्षा के दौरान स्थानीय प्रशासन ने नकलचियों पर अपनी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सयैद महमूद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के सेंटर पर परीक्षार्थियों के परिजन द्वारा ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करते हुए फ़ोटो मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकलची को गिरफ्तार किया.

मालूम हो कि गत दिनों भी प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कोपा समेत छपरा के विभिन्न जगहों पर कई गिरफ्तारियां की थी. परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर है.

Chhapra: छात्र संघ चुनाव पर आर एस ए के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से घोषणा किया गया कि रोहिणी कुमारी अध्यक्ष पद की छात्र जदयू एवं शोध विद्यार्थी संगठन की उम्मीदवार होंगी. उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार, महासचिव पर अर्पित राज, संयुक्त सचिव राजेश रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोनू कुमार गठबंधन के उम्मीदवार होंगे.

मालूम हो कि छात्र जदयू के प्रत्याशी रेणु कुमारी के खिलाफ किसी ने आवेदन दिया है कि वह किसी प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के रूप में कार्य करती है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई थी उनका नामांकन रद्द हो सकता है. इस पर विचार करते हुए रोहिणी कुमारी को गठबंधन ने समर्थन देने का फैसला लिया गया है.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोहिणी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आर एस ए के विचारों को मैं अपनाती हूं और पूरी निष्ठा के साथ संगठन के वफादारी एवं तन्मयता के साथ कार्य करूंगी. छात्र छात्राओं के समस्या के लिए संगठन द्वारा जो निरंतर संघर्ष किया गया है. इसको आगे बढ़ आऊंगी.

बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी नामांकन रद्द होने की सूचना नही प्राप्त हुई है. अगर नामांकन रद्द होता है तो गठबंधन की सीधी टक्कर ABVP के प्रत्याशी से होगी.

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बाद प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए हुए सभी नामांकन को विश्वविद्यालय द्वारा स्कूटनी के बाद स्वीकृत किया गया है. आगामी 25 फरवरी को विश्वविद्यालय स्तर पर पांच पदों के लिए चुनाव होना है.

बताते चलें कि इन पांच पदों पर 11 परिनिधियों ने नामांकन किया है. जिसमे अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए है. रेणु कुमारी, रजनीकांत सिंह और रोहिणी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. वहीं उपाध्यक्ष के लिए चंदन कुमार और विनय प्रकाश, महा सचिव के लिए रंजीत कुमार और अर्पित राज गोलू, संयुक्त सचिव के लिए शशि कुमार पांडेय और राजीव रंजन कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए शाहिल राज एयर मोनू कुमार ने नामांकन किया है.

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर बंगरा गांव के बच्चों में हुए मामूली विवाद के बाद शुक्रवार को एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए. सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. बताते चले की बुधवार को किसी बात को लेकर बच्चों में मारपीट हो गई थी.

प्राप्त जानकारी अनुसार इसे लेकर बुधवार को दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गो में भी झड़प हुई. समाजिक बुद्धजीवियों द्वारा इस मामले को लेकर पंचायत करके समझौता करने का निर्णय लिया था. शुक्रवार को पंचायत के पूर्व ही फिर पुराने विवाद को लेकर तू तू मैं मैं होते होते एक पक्ष के हथियारों से लैस लोगो ने जमकर मारपीट किया और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायल में नीलम देवी, पनपाती देवी, राहुल कुमार व सिपाही राय अन्य घायल बताए जाते है. वही मारपीट के आक्रोश लोगो ने शुक्रवार को पंचायत में पहुचे दोनों पक्ष देखते ही देखते पुरानी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गए.

हालांकि स्थानीय लोगों ने अपनी पहल के साथ बीच बचाव कर मामला रफा दफा करने वाले ही थे लेकिन एक पक्ष ने नाराजगी जताते हुए छपरा मशरख मुख्य पथ जाम कर दिया. इस मामले में उधर सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची कई पुलिस बल के लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. वहीँ लगभग डेढ़ घंटे तक मार्ग जाम रहने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि समाचार पर प्रेषण तक दोनों पक्षो से पुलिस को आवेदन प्राप्त नही हुआ था।

लहलादपुर: प्रखँड क्षेत्र अन्तर्गत श्रीढोंढनाथ मंदिर के नीकट पोखरा में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रतिदिन की भाँति शुक्रवार को भी प्रात: पाँच बजे भगवान शिव का जलाभिषेक करने हेतु वह महिला पोखरा से जल भरने गई, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पडी.

वहाँ दूसरे किसी को मौजूद नहीं रहने के कारण उसे कोई बचा नहीं सका, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत महिला जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गाँव निवासी राजकरण राय की 55 वर्षीय पत्नी उषा देवी बतायी जाती है. घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

  • 9.65 करोड़ की लागत से 14 किलोमीटर नाले के निर्माण को एनएचएआई ने दी मंजूरी

Chhapra: अब सारण की जनता को जलजमाव और बाढ़ से मुक्ती मिलेगी. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के अंतर्गत पड़ने वाले मुहल्लों और बाजारों को जलजमाव सें निजात दिलाने के लिए 9.65 करोड़ की लागत से लगभग 14 किलोमीटर स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और यह सब संभव हुआ है क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दों को कार्यरूप में परिणत करने वाले सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयासों से. इसके लिए सांसद रुडी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लेकर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकरियों तक से सम्पर्क किया और योजना के संदर्भ में उनसे विस्तृत चर्चा की. अब प्राधिकरण द्वारा योजना को मंजूरी मिल गई है अगले कुछ ही दिनों में इसके लिए राशि भी विमुक्त कर दी जायेगी. विदित हो कि यह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को फोर लेन में परिवर्तन सांसद के प्रयासों का ही प्रतिफल है. पर पूर्व में इस परियोजना में नाला निर्माण की कोई योजना नहीं थी. इस पथ के आस-पास के क्षेत्रों में जलजमाव और बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए सांसद रुडी ने नाला निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी से सम्पर्क साधा और उन्हें पत्र भी लिखा. श्री रुडी के प्रयासों का हीं सुफल है नाला निर्माण की स्वीकृति.

सांसद रुडी ने बताया कि छपरा के बीचोबीच गुजरने वाले एनएन 19 से कई अन्य सड़के जुड़ती है. सड़क को चार लेन में परिवर्तीत करने के उपरान्त इसके आस पास जलभराव की स्थिति से स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने के लिए एनएच विकास योजना में ही उच्च क्षमता के जल निकासी वाले स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का भी विकास किया जायेगा. यह निर्माण ब्रम्हपुर पुल से बस स्टैंड तक कुल 7 किलोमीटर और कदम चौक से दहियावां एक किलोमीटर सड़क के दोनो तरफ होगा जबकि सांढ़ा ढ़ाला बस स्टैंड के पास 50 मीटर, नेवाजी टोला में 250 मीटर तक बाई तरफ होगा. अन्य स्थानों जैसे नेवाजी टोला से मुफ्फसील थाना तक एक किलोमीटर से अधिक और भिखारी ठाकुर पुल से रौजा पोखरा तक आधा किलोमीटर का निर्माण सड़क के दाहिने तरफ किया जायेगा.

श्री रुडी ने कहा कि बरसात के दिनो में इस पथ से बच्चों को विद्यालय जाने में, रोगीयों को अस्पताल ले जाने में और व्यवसायीयों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी जिससे अब मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण से बरसाती व बाढ़ का पानी इस नाले के माध्यम से गुजरकर आगे जाता रहेगा जिससे अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब छपरा ने एक बार पुनः मानव सेवा को परिभाषित किया है. संस्था के सदस्य लियो विशाल सिंह ने शुक्रवार को एक ज़रूरतमंद महिला को अपना रक्त देकर उनकी जान बचाने में अहम् भूमिका निभायी.

इस नेक कार्य के उपरांत महिला के परिजन ने साधुवाद देते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया. संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने रक्त दान की प्रक्रिया होने के पश्चात बताया कि यह एक बेहतर संयोग है कि संस्था के सदस्य विशाल सिंह जिन्होंने रक्त दान दिया उनकी शादी कल दिनांक 24 फरवरी को ही है. उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी इस तरह के प्रयोजन में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील भी की.

परसा: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 एम्बुलेंस को चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत सिंह तथा रोगी कल्याण समिति सदस्य प्रभु कुँअर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 102 नंबर एक नया एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस उपलब्ध होने से रोगियो को आवागमन में सहूलियत होगा. एम्बुलेंस से निःशुल्क सेवा प्रदान किया जायेगा.

स्वास्थ्य केंद्र में दो एम्बुलेंस होने से स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती रोगियो को ससमय एम्बुलेंस सेवा मिलने की उम्मीद जगी है. इस मौके पर अरविन्द सिंह, ऋषि कुमार, गुणाकर कुमार, रागनी कुमारी, अग्नि कुमारी, ललित राय, उमेश राय, अरविन्द कुमार आदि उपस्तिथ थे.

Chhapra: जेपीविवि छात्र संघ चुनाव के पहले चरण के बाद चयनित छात्र प्रतिनिधियों ने गुरुवार को विवि में अपना नामांकन दाखिल किया. विवि प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष पद के लिए 3 उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

सेन्ट्रल पैनल के लिये अभाविप व आरएसए+ छात्र जदयू गठबंधन में सीधी टक्कर, कुल 11 काउंसिल मेंबर ने किया नामांकन, सामाजिक विज्ञान संकाय की काउंसिल मेंबर रोहिणी हैं अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, आरएसए जदयू गठबंधन से रेनू कुमारी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रजनीकांत सिंह है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार.

विवि के पीआरओ केदारनाथ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव, डॉ सरोज कुमार वर्मा, डॉ सुधा बाला, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे. द्वितीय चरण के तहत चुनाव आगामी 25 फरवरी को होंगे. जहाँ चयनित छात्र प्रतिनिधि अपना नेता का चुनाव करेंगें.

छपरा: गुरुवार को भारत स्काउट और गाइड सारा द्वारा लार्ड वेडेन पॉवेल और लेडी वेडेन का जन्म दिन सह चिंतन दिवस मनाया गया. इस मौके पर चार दर्जन से अधिक स्काउट और गाइडो ने शिशु पार्क से नगरपालिका चौक तक जागरूकता रैली निकाली. जिसके बाद नगरपालिका चौक स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की साफ़ सफाई और पुष्पांजली अर्पित की.

इस अवसर पर स्काउट के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में शिशु पार्क के उत्तर पश्चमी भाग की सफाई की भी गयी.साथ ही साथ दीन दयाल मिश्र के नेतृत्व में स्काउट कैडेटों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना की गयी.

दीन दयाल मिश्र ने संस्था के उद्देश्य पर चलने हेतु कैडेटों को प्रेरित किया. वहीं डॉ पूजा कुमारी का ने गाइडिंग से अपनी आत्मबल सुदृढ़ और सबल बनाने हेतु गाइड को सलाह दी. कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने हार्दिक बधाई दी.