सांसद के प्रयास से एनएच 19 के साथ स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का होगा निर्माण

सांसद के प्रयास से एनएच 19 के साथ स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का होगा निर्माण

  • 9.65 करोड़ की लागत से 14 किलोमीटर नाले के निर्माण को एनएचएआई ने दी मंजूरी

Chhapra: अब सारण की जनता को जलजमाव और बाढ़ से मुक्ती मिलेगी. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के अंतर्गत पड़ने वाले मुहल्लों और बाजारों को जलजमाव सें निजात दिलाने के लिए 9.65 करोड़ की लागत से लगभग 14 किलोमीटर स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और यह सब संभव हुआ है क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दों को कार्यरूप में परिणत करने वाले सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयासों से. इसके लिए सांसद रुडी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लेकर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकरियों तक से सम्पर्क किया और योजना के संदर्भ में उनसे विस्तृत चर्चा की. अब प्राधिकरण द्वारा योजना को मंजूरी मिल गई है अगले कुछ ही दिनों में इसके लिए राशि भी विमुक्त कर दी जायेगी. विदित हो कि यह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को फोर लेन में परिवर्तन सांसद के प्रयासों का ही प्रतिफल है. पर पूर्व में इस परियोजना में नाला निर्माण की कोई योजना नहीं थी. इस पथ के आस-पास के क्षेत्रों में जलजमाव और बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए सांसद रुडी ने नाला निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री गडकरी से सम्पर्क साधा और उन्हें पत्र भी लिखा. श्री रुडी के प्रयासों का हीं सुफल है नाला निर्माण की स्वीकृति.

सांसद रुडी ने बताया कि छपरा के बीचोबीच गुजरने वाले एनएन 19 से कई अन्य सड़के जुड़ती है. सड़क को चार लेन में परिवर्तीत करने के उपरान्त इसके आस पास जलभराव की स्थिति से स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने के लिए एनएच विकास योजना में ही उच्च क्षमता के जल निकासी वाले स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का भी विकास किया जायेगा. यह निर्माण ब्रम्हपुर पुल से बस स्टैंड तक कुल 7 किलोमीटर और कदम चौक से दहियावां एक किलोमीटर सड़क के दोनो तरफ होगा जबकि सांढ़ा ढ़ाला बस स्टैंड के पास 50 मीटर, नेवाजी टोला में 250 मीटर तक बाई तरफ होगा. अन्य स्थानों जैसे नेवाजी टोला से मुफ्फसील थाना तक एक किलोमीटर से अधिक और भिखारी ठाकुर पुल से रौजा पोखरा तक आधा किलोमीटर का निर्माण सड़क के दाहिने तरफ किया जायेगा.

श्री रुडी ने कहा कि बरसात के दिनो में इस पथ से बच्चों को विद्यालय जाने में, रोगीयों को अस्पताल ले जाने में और व्यवसायीयों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी जिससे अब मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण से बरसाती व बाढ़ का पानी इस नाले के माध्यम से गुजरकर आगे जाता रहेगा जिससे अब जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें