पटना: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारों की नयी सूची जारी की है. नयी सूची में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया गया है.

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किया निर्देशिका
• सोशल मीडिया के माध्यम से करेंगे जागरूक
• सोशल मीडिया पर सही व सटीक जानकारी करें साझा

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे धीरे कम हो रहा है। इससे ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इन सबके बीच कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों के साथ समाज में भेदभाव और तिरस्कार भी किया जा रहा है। कोविड-19 के दौर में लोगों में फैले तिरस्कार व भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से युवाओं की मदद ली जाएगी। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक निर्देशिका जारी किया है। जारी निर्देशिका के अनुसार युवाओं को सामाजिक भेदभाव तिरस्कार के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में तिरस्कार का मतलब होता है आपकी बीमारी के चलते कोई व्यक्ति समुदाय आपको नकारात्मक तरीके से देखता है। महामारी के दौर में इसका मतलब यह होता है कि किसी एक बीमारी से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके साथ भेदभाव या अलग व्यवहार किया जाए। उनकी सामाजिक स्थिति और छवि को नुकसान पहुंचाया जाए। इस तरह का व्यवहार उन लोगों को जो खुद बीमारी से जूझ रहे हो या उनकी देखभाल करने वाले परिवार सदस्य दोस्तों और समुदाय के लोगों को प्रभावित कर सकता है।

एडवोकेसी के माध्यम से सोच में आएगा बदलाव
एडवोकेसी का मतलब है किसी मुद्दे को पहचानना और बदलाव की ओर काम करना। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि एडवोकेसी के जरिए हम समाज के कमजोर वर्ग की आवाज उठाने में मदद करते हैं। क्योंकि जिन विचारों और परंपराओं में हम बदलाव लाना चाहते हैं, उनका असर इन्हीं वर्गों पर सबसे ज्यादा होता है। एडवोकेसी इसी सामुहिक आवाज का प्रयोग अधिकारों के बचाव और सुरक्षा के लिए करती है, साथ ही अलग-अलग कार्यों और नई शुरुआत में समर्थन करती है।

बदलाव कई स्तर पर हो सकते हैं
• व्यक्तिगत स्तर पर
• स्थानीय स्तर पर (उदाहरण के लिए स्थानीय सरकार, पुलिस, धार्मिक नेताओं या योर स्कूल)
• राष्ट्रीय स्तर पर

भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाकर बने यूथ चैंपियन
कोविड-19 से संबंधित सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ संगठन, यूनिसेफ दस्त्रावेजों को ही फॉलो करें। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट या टि्वटर हैंडल से सोशल मीडिया संदेशों और ग्राफिक्स को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, स्नैपचैट इंस्टाग्राम या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करें। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप के सभी दोस्तों के पास सही व विश्वसनीय जानकारी है। उचित दूरी बनाकर रखते हुए कोरोना वारियर्स के साथ खींची गई अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा करें। अपने कोरोना योद्धा को वीडियो कॉल करें और स्क्रीनशॉट ले या उचित दूरी रखते हुए तस्वीर लें।

हमारा बिंगो गेम खेलें
कोविड-19 युवा चैंपियन बिंगो नाम का गेम खेल सकते हैं और अपने दोस्तों और साथियों को खेलने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव होकर, लोगों के साथ मिलकर तिरस्कार और भेदभाव का सामना करने से जुड़ी जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

मिथकों को उजागर करने वाली पोस्ट शेयर करें
जारी निर्देशिका में बताया गया है कि कोविड-19 से संबंधित सही जानकारी देने वाली और मिथकों को उजागर करने वाली पोस्ट साझा करें। भ्रामक जानकारी न फैलाएं। इससे समाज में तिरस्कार और भेदभाव को रोकने में सहायता होगी। इस तरह के पोस्ट का प्रिंट लेकर आप उन्हें अपने आसपास चिपका सकते हैं। इसकी तस्वीरें हमारे साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। तिरस्कार का क्या मतलब है, और यह समाज और लोगों के लिए कितना हानिकारक है । इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करें। लोगों को भेदभाव के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करें।

अपने कौशल को साथियों के साथ बांटे
अपनी बात कहने के लिए कोई लेख लिखे या चित्रकाला या कविताओं के माध्यम से खुद को व्यक्त करें। इनके जरिए दूसरों तक यह बात पहुंचाय कि कोविड-19 से जुड़े भेदभाव का मुकाबला करना हमारे लिए क्यों जरूरी है और इस महामारी के दौर में हमें भेदभाव को रोकना चाहिए। सोशल मीडिया पर लाइव जुलकर लोगों को बताएं कि वे अपने समुदाय में कोविड-19 से जुड़े भेदभाव का सामना कर कैसे युवा चैंपियन बन सकते हैं। इससे पहले कि आप दूसरों के साथ जानकारी साझा करें, इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके पास सही और सटीक जानकारी हो।

कोरोना योद्धाओं का इंटरव्यू करें
समय निकालकर अपने आसपास में मौजूद कोरोना योद्धाओं और आवश्यक कर्मचारियों जैसे- नर्स, डॉक्टर, आशा दीदी, सब्जी व दूध बेचने वाले और कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी हो, बस चालको, समान की डिलीवरी करने वालों से बात करें उनका साक्षात्कार करें और उनसे जाने की कौन सी बात उन्हें प्रेरित करती है और समाज से उन्हें किस तरह का सहयोग चाहिए। सोशल मीडिया पर इस एक वीडियो या लेख के रूप में शेयर करें और सकारात्मकता फैलाएं।

अपने समुदाय की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में करें काम
जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि आप पहले से ही एक समुदाय का हिस्सा हो सकते हैं यदि हां तो आप यह समझने की दिशा में काम कर सकते हैं कि इस समय समुदाय के लोग कैसा महसूस कर रहे हैं उन की क्या जरूरत है और अपेक्षाएं हैं आप समुदाय के व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज संदेश वोडाफोन कॉल के जरिए लोगों से परामर्श कर उनकी चिंताओं और जरूरतों की सूची तैयार कर सकते हैं आप अपने सारे कार्यों का विवरण इन समुदायिक ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं और अपने समाज को #TogetherAgainstCovid19 का सामना करने के लिए तैयार कर सकते हैं।


गलत जानकारी फैलाने वालों को रोके
महामारी के दौर में ज्यादातर लोग परेशान और बड़े हुए हैं और इस मुश्किल समय में लोग कई बार गलत और गैर-तथ्यात्मक जानकारी साझा कर जाते हैं। अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि सही जानकारी कहां से मिल सकती है। जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति या आपका दोस्त गलत जानकारी फैला रहा है तो उनसे मिलकर या फिर इनबॉक्स में मैसेज कर उनसे संपर्क कर सही तथ्यों को बताएं। याद रखें आपका उद्देश्य उन्हें नीचा दिखाना नहीं बल्कि उनकी सोच बदलना है। उन्हें बताएं कि जो बातें या सुझाव उन्होंने शेयर किया है उसका स्रोत विश्वसनीय नहीं है। उन्हें किसी विश्वसनीय स्रोत के बारे में जानकारी दें। जहां से वह सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है तो क्या करें
जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि अगर कोई भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है तो उन्हें यह बताएं कि वायरस किसी को भी प्रभावित कर सकता है और इसका किसी खास समूह के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तथ्य उपलब्ध कराएं और शांत तरीके से बताया कि अलग-अलग लोग किस तरह प्रभावित है। उन्हें बताएं कि किसी एक समूह या वर्ग को अलग कर या उन्हें वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं। इससे हिंसा बढ़ सकती है और इससे लोग जरूरत होने पर भी इलाज के लिए सामने नहीं आएंगे। जिससे बीमारी और बढ़ सकती है। इस समय एक दूसरे का साथ देना और सभी का सहयोग करना एक दूसरे के प्रति दया और करुणा का भाव जरूरी है। भले ही हम डरे हुए हो। खुद को संयमित रखें भले ही आप निराश हो या गुस्से में हो।

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए गरखा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

119 – गरखा विधानसभा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय
2. पुजा कुमारी — निर्दलीय
3. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
4. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी
5. अमन चौधरी — जनता राज विकास पार्टी
6. संतोष माँझी — प्राउटिस्ट सर्व समाज
7. मुनेश्वर चौधरी — जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
8.शिव प्रसाद माँझी — निर्दलीय

9. वरूण कुमार दास — पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
10. सबिता देवी — बहुजन समाज पार्टी
11. विगन माँझी — निर्दलीय

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए छपरा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय
4. रणधीर कुमार सिंह– राजद
5. सुनील कुमार — निर्दलीय
6. सुभाष राय — निर्दलीय
7. डॉ सी एन गुप्ता — भाजपा
8. धरमेन्द्र सिंह — निर्दलीय
9. डॉ विजया रानी सिंह — निर्दलीय
10. मो0 शलीम — भारतीय मोमीन पार्टी


11. राहुल कुमार — सिंहा निर्दलीय
12. मनोज महतो — बहुजन समाज
13. धमेन्द्र पाण्डेय — राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
14. बिरेन्द्र साह — निर्दलीय
15. सुभाष राय — निर्दलीय
16. मोहममद असगर अली — भारतीय इंसान पार्टी
17. विनोद कुमार तिवारी — निर्दलीय
18. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव — प्रगतीशील जनता पार्टी

19. मीरा कुमारी — निर्दलीय
20. संजीव कुमार सिंह — निर्दलीय
21. राजीव रंजन उपाध्याय — पब्लिक मिषन पार्टी
22. अमृता भारती — निर्दलीय
23. राकेश किशोर — निर्दलीय
24. परमेश्वर कुमार — निर्दलीय
25. संजय कुमार चौधरी — राष्ट्रीय जन-जन पार्टी
26. रवि कुमार किरण — प्रबल भारत पार्टी

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. प्रत्याशी नामांकन के बाद अपने प्रचार में जुट गए है.

इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के नामांकन के बाद आयोजित सभा में मंच के टूटने की घटना सामने आई है. वीडियो में लोग चंद्रिका राय का स्वागत करते दिख रहे है. तभी मंच भड़भड़ा कर टूट जाता है. मंच पर मौजूद सभी लोग गिर जाए है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नही हुआ. वीडियो 14 अक्टूबर की बताई जा रही है.

Chhapra: कुलपति प्रो. फारूक अली ने जगदम महाविद्यालय में आयोजित बीएड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षार्थियों से रूबरू होते हुए प्रश्न पत्र का अवलोकन किया और साथ ही परीक्षा केंद्र सम्बंधित फीडबैक लेकर उचित व्यवस्था हेतु प्राचार्य को जरूरी निर्देश भी दिया. परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज कर सूचना चस्पा किया गया है कि मास्क का प्रयोग करें, हाथ सेनेटाइज करें, सामाजिक दूरी रखें एवं अपना पेयजल लेकर आएं.

परिणामस्वरूप परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक द्वारा कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशानिर्देश व नियम का पालन किया गया. ज्ञातव्य हो कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छपरा शहर स्थित दो अंगीभूत महाविद्यालय राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय को बीएड परीक्षा केंद्र बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के. के. बैठा, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र एवं सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए नामांकन के पंचवे दिन कुल 39 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा भरा.

 

113- एकमा 

  1. कामेष्वर कु0 सिंह- लोजपा

114- माँझी  

  1. विजय प्रताप सिंह- निर्दलीय
  2. राणा प्रताप सिंह- निर्दलीय 
  3. शेख नौशाद – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम )   

115- बनियापुर

  1. तारकेष्वर सिंह- लोजपा
  2. पुष्पा कुमारी- निर्दलीय
  3. अनिल कु0 राम- जनता दल राष्ट्रवादी
  4. चीकी सिंह- प्लूरल्स पार्टी

 

116- तरैया

  1. शैलेन्द्र प्रताप- निर्दलीय
  2. राजकिशोर प्रसाद- पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव
  3. सिपाही लाल महतो- राजद
  4. संजय कुमार सिंह- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

117- मढ़ौरा 

  1. प्रभात कुमार गिरी- निर्दलीय
  2. सुनिता देवी- निर्दलीय
  3. नागेन्द्र राय- निर्दलीय
  4. जीतेन्द्र कु0 राय- राजद
  5. संतोष राय- निर्दलीय
  6. लक्ष्मण प्रसाद यादव- निर्दलीय
  7. चंदेष्वर चौधरी- निर्दलीय
  8. राजीव रंजन- भारतीय सबलोग पार्टी
  9. अमरेन्द्र कु0 प्रसाद- प्रबल भारत पार्टी
  10. पंकज कुमार- निर्दलीय

 

118- छपरा  

  1. राहुल कुमार सिंहा- निर्दलीय
  2. मनोज महतो- बहुजन समाज
  3. धमेन्द्र पाण्डेय- राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
  4. बिरेन्द्र साह- निर्दलीय
  5. सुभाष राय – निर्दलीय
  6. मोहममद असगर अली- भारतीय इंसान पार्टी
  7. विनोद कुमार तिवारी- निर्दलीय
  8. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव- प्रगतीषील जनता पार्टी

119- गड़खा

  1. अमन चौधरी- जनता राज विकास पार्टी
  2. संतोष माँझी- प्राउटिस्ट सर्व समाज
  3. मुनेष्वर चौधरी- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  4. षिव प्रसाद माँझी- निर्दलीय

 

120- अमनौर

  1. नूरजँहा- भारतीय मोमीन पार्टी
  2. पुनम राय -जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  3. संगीता सिंह- निर्दलीय

121- परसा  

  1. शलेन्द्र कुमार- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

 

122- सोनपुर

  1. आशा कुमारी- द प्लुरल्स पार्टी
  2. पिंकी कुमारी- निर्दलीय

    कुल नामांकन – 39

 

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन छपरा विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्नेही भवन में इंडिया के प्रत्याशियों के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता की.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार और सूबे में नीतीश कुमार की सरकार ने विकास कार्य किया है. हम सब ने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कार्य किए हैं. बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि इस बार एनडीए गठबंधन की जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. एनडीए गठबंधन ने जिन प्रत्याशियों का टिकट का चयन किया है. यह जनता की इच्छा के अनुरूप और अनुकूल निर्णय लिया गया है इसके परिणाम भी अनुरूप और अनुकूल आने वाले हैं. बिहार में सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद की व्यवस्था, गैस का कनेक्शन, कृषि बिल हो अपने आप में या बड़ा कदम.

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छपरा में होगा. प्रधानमंत्री का छपरा से विशेष लगाव है और जो रिपोर्ट है कि सारण की 10 विधानसभा सीट पर एनडीए हावी है. सारण की सड़कें बहुत सुंदर है हालांकि बाढ़ के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

Nh19 पर सांसद ने कहा कि अगर कोई राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार आए तो उन से पूछिए गा 2007 के बाद जो अलाइनमेंट हुआ, किस तरीके से अपने जाति के लोगों को बचाने के लिए उन्होंने एलाइनमेंट बदला है. अपनी जाति के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गलती की, उनकी थी लेकिन हम इसे सुधारने का कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं जो काम करता हूं वह आने वाली पीढ़ी के लिए करता हूं. सारण में जो भी काम में किए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए किए हैं. भारत सरकार ने बिहार सरकार के पास प्रस्ताव तैयार करके भेजा है. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सारण की धरती पर बनेगा. बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है.

छपरा में हुए जलजमाव को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सवाल 1 साल बाद हमसे पूछिएगा.

Nagra: नागरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की शाम घर के बगल में स्थित नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उक्त किशोरी रामबाबू महतो के दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घर के बगल में नदी है जहां तीन किशोरी नहाने गई थी तभी तीनों किशोरी डूबने लगी. नदी में किशोरियों को डूबते देख वहां मौजूद आसपास लोगों ने तुरंत नदी से तीनों किशोरी को बाहर निकाला और आनन-फानन में तीनों किशोरियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन किशोरियों में से एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने परिजनों के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तरैया विधान सभा से टिकट नहीं मिलने के बाद यह फैसला किया है.

उन्होंने इस बात कि घोषणा करते हुए कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से इस बार मैंने चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है. तरैया विधानसभा क्षेत्र के मेरे शुभचिंतकों व आम जनता की मांग थी कि मैं चुनाव लड़ूं. यह मांग 2015 में भी थी लेकिन तब भी पार्टी को जनता की मांग से फर्क नहीं पड़ा. 2020 में भी इसी की पुनरावृत्ति हुई तो मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने कहा कि वैसे भी तरैया में मेरी पहचान किसी राजनीतिक दल के टिकट की मोहताज नहीं है. मेरे खून-पसीने का एक एक कतरा तरैया और यहां की जनता को समर्पित है. 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हूं और क्षेत्र की जनता जानती है कि एक एक दिन सिर्फ जनसेवा में गुजरा है. मैंने जदयू के प्रदेश सचिव पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 15 अक्टूबर को मैं नामांकन करूंगा.