Chhapra: शहर के कई जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रंगो के त्यौहार होली की पूर्व संध्या पर गुजरी बाजार, पंकज सिनेमा रोड सहित कई जगहों पर होलिका दहन किया गया.

इस दौरान बुजुर्ग, पुजारी व वरिष्ठ जनों द्वारा पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया. होलिका दहन स्थल पर लोग ढोल नगाड़े बजाकर फाग गीत गाते दिखे. कहीं-कहीं नगाड़ों की थाप तो कहीं डीजे की धुन पर नाचते दिखे.

नई दिल्ली: देशभर में आज रंगों का त्यौहार होली मनाया जा रहा है. रंगों के इस जश्न की शुरुआत कल होलिका दहन के बाद से हो गई थी. आज देश में हर शख़्स इन खुशी के रंगों में डूबा रहेगा. होली के पर्व को लेकर युवा, बच्चे खासे उत्साहित दिख रहे है.

शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ होली मनाने के लिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है.

Chhapra : राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा किया गया। बताया गया कि 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रोवैधिकी, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला के द्वारा पूर्वाह्न में 9ः00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। API key not valid. Please pass a valid API key.

मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में पूर्वाह्न 08ः45 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा। पूर्वाह्न 08ः47 बजे समाहर्ता, सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः49 बजे पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः52 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08ः55 बजे माननीय मंत्री महोदय का आगमन होगा। 8ः58 बजे पूर्वाह्न में परेड का निरीक्षण एवं पूर्वाह्न 09ः00 बजे माननीय मंत्री जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09ः20 बजे परेड का संचालन तत्पश्चात् 09ः22 बजे पूर्वाह्न में माननीय मंत्री का संबोधन होगा। पूर्वाह्न 09ः35 बजे मुख्य समारोह स्थल पर परेड का समापन होगा।
तत्पश्चात् पूर्वाह्न 09ः45 बजे आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 09ः55 बजे सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10ः10 बजे पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय भवन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10ः25 बजे विकास भवन कार्यालय पर उप विकास आयुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 10ः40 बजे छपरा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 11ः30 बजे जिले के विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारण, जिलाधिकारी के साथ-साथ जिला, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सम्मलित होंगे।
मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में परेड हेतु पुरुष सिपाही की तीन प्लाटून, महिला पुलिस की दो प्लाटून, स्काउट/गाईड की महिला एवं पुरुष की दो-दो प्लाटून एवं गुह रक्षक की एक प्लाटून भाग लेगी। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आई.सी.डी.एस, कृषि, आत्मा, उत्पाद एवं पी.एच.ई.डी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकाारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति होगी। समारोह का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन छपरा के फेसबुक पेज एवं डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के ट्विटर पेज पर किया जाएगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह स्थल के सभी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलावासी एवं अन्यलोग आसानी से देख सकेंगे।
अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक/मीडिया के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसके अलावे स्थानीय प्रेक्षागृह में अपराह्न 3ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र #Sonpur मेला छह नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा. छह नवंबर को इसका उद्घाटन होना है.

मेले के उद्घाटन के पहले यहाँ पर तमाम तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है. जिनमे सरकारी और कुछ प्राइवेट स्टॉल भी लगाए जा रहे है.

मेले में शामिल होने के लिए दुकानदार दूर दूर से पहुँच चुके है. वैसे तो ये मेला पशु मेले के नाम से विश्व में विख्यात है लेकिन पशुओं के बिक्री पर लगे रोक के बाद कही ना कही अब मेले का स्वरूप बदला है. मेले में तमाम तरह के चीजे बिकती है. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए है.

इस बार थियेटर भी लगे हैं. साथ ही कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है. जहाँ पर कलाकारों के कला का प्रदर्शन होगा और आप तमाम सामानों की खरीदारी यहाँ कर सकेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. जबकि विज्ञान प्रद्योगिकी सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे. मेले के उद्घाटन में राजस्व एवं भूमि विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कला एवं संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही जिले के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

सोनपुर मेला अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक केंद्र बिंदु है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले की छटा अलौकिक होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग दूर-दूर से गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पवित्र स्नान के लिए पहुँचते हैं. सोनपुर मेला में इस बार महाआरती, नौका दौर, कुश्ती, दंगल रसाकशी, वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबीर कुमार, सलमान अली, मैथिली ठाकुर, पूर्णिमा श्रेष्ठ समेत स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

Chhapra/Sitab Diyara:  सिताब दियारा की ग्रामीण सड़कों का पथनिर्माण विभाग निर्माण कराएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गाँव पहुँच श्रद्धांजलि देने के बाद की. 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा दिया गया है. जहाँ इलाज की सुविधा रहेगी. साथ ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है.

30 लोगों के  ईलाज की व्यवस्था की व्यवस्था है जिसे और बढाया जायेगा. चिकित्सकों के यहाँ रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.

साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहूलियत के लिए सिताब दियारा और रिविलगंज के बीच पीपा पुल का निर्माण भी होगा. ताकि छपरा से आना जाना सुचारू किया जा सके. 

मुख्यमंत्री ने सारण के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के विकास के लिए एक एक चीज को देखिये. यहाँ के सभी लोगों से मिलिए उनकी समस्याओं को जानिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से सिताब दियारा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन बेहद चौकस नजर आया.  

  

Chhapra: नगरपलिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव के उप मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 और 26 सितम्बर को होगी. जिसके बाद 27 और 29 सितम्बर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

30 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना होगी.

इन प्रत्याशियों ने किया हैं नामांकन 

इसके साथ ही मेयर पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निगम चुनाव: जानिए, किन प्रत्याशियों ने किया है मेयर पद के लिए नामांकन

Chhapra: नगरपलिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण में होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमे से दो प्रत्याशियों ने दो-दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 और 26 सितम्बर को होगी.

जिसके बाद 27 और 29 सितम्बर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 30 सितम्बर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर 2022 को मतगणना होगी.

देखें कौन कौन हैं प्रत्याशी

इसके साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नगर निगम चुनाव: जानिए, किन प्रत्याशियों ने किया है उप मेयर पद के लिए नामांकन

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर गांवों तक पूजा पंडालों और मूर्ति निर्माण का कार्य जोर शोर से जारी है. पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों मूर्तियों को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
पूजा समितियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ नया और अलग तरह के पंडाल निर्माण की कोशिश की जाती रही है. ऐसे में शहर के आदर्श दुर्गा पूजा समिति, बड़ा तेलपा स्टैंड के द्वारा इस वर्ष भी आकर्षक पूजा पंडाल बनाने की तैयारी है.
पूजा समिति से जुड़े अभिषेक कुमार ने बतया कि आदर्श दुर्गा पूजा समिति के द्वारा वर्ष 1995 से अबतक प्रत्येक साल पूजा का आयोजन होता है. जिसमे पंडाल का निर्माण होता है. विगत 2 वर्ष कोरोना के कारण आयोजन भव्य नहीं हो सका था, लेकिन इस बार पुनः इसे वृहद् रूप से करने की कोशिश में पूजा समिति जुटी हुई है.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए अलग अलग वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है. इस बार पंडाल का निर्माण राजस्थान के जैन मंदिर के जैसा किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पंडाल के निर्माण में लगभग 50 हज़ार मिट्टी के दीया का प्रयोग किया जायेगा. पंडाल 70 फिट ऊँचा और 50 फिट चौड़ा बनेगा. इस पूजा समिति के अध्यक्ष सीताराम सिंह और कोषाध्यक्ष मनोज राय हैं.
पूजा समिति के सदस्य दिन रात पंडाल और मूर्ति के निर्माण को ससमय पूर्ण कराने में जुटे है. इस पूजा समिति के पंडाल के आकर्षण को हमेशा से लोग पसंद करते आये हैं. छपरा टुडे डॉट कॉम डेस्क की रिपोर्ट

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

नगरपालिका चुनाव 2022 में फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से रखी जायेगी बोगस वोटरों पर नजर

Chhapra: चुनाव की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाचन आयोग हमेशा से नए प्रयोग करता रहा है. इस बार नगर पालिका चुनाव 2022 में भी ऐसा ही एक नया प्रयोग होने जा रहा है.

सारण जिला में 9 नगर निकाय और एक नगर निगम में चुनाव होने हैं. ऐसे में अधिसूचना की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सारण डा गगन ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग बोगस मतदाता को पहचानने के लिए नया प्रयोग कर रहा है. जिसके तहत सभी बूथों पर फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से बोगस वोटर पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि ये सिस्टम सभी बूथों पर लगाया जाएगा जो कंट्रोल रूम से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा रहेगा. जिससे बोगस वोटर को पहचाना जायेगा और उन्हें मतदान करने से रोका जाएगा.

ऐसे प्रयोग से चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष संपन्न कराने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के लिए आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू किया है. जिसका शत प्रतिशत पालन करना प्रत्याशियों के लिए जरूरी है. साथ ही इसकी निगरानी के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है.

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी हो गई है जिसके साथ ही प्रशासन सक्रिय हो गया है.

एडीएम डॉ गगन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग से मिले चुनाव आचार संहिता के निर्देशों को अक्षरशः पालन कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झण्डा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि चुनाव प्रचार कार्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए और अपने समर्थकों एवं कार्यकर्त्ताओं को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए. किसी मकान आदि के मालिक द्वारा जोर-जबरदस्ती की सूचना देने पर त्वरित समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://fb.watch/fs833Y562m/

इसके साथ ही नगरपालिका आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवास एवं कार्यालय पर या प्रचार वाहन पर चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर / बैनर आदि का उपयोग किया जा सकता है.

अभ्यर्थी चुनाव प्रचार हेतु अपना कार्यालय भी खोल सकते हैं, परन्तु इसकी सूचना वे निर्वाची पदाधिकारियों को देंगे कि उनका चुनाव कार्यालय किस स्थान पर अवस्थित है. कार्यालय आदि के खोलने में होने वाला व्यय भी निर्वाचन व्यय की परिधि के अंदर होगा.

मतदान शान्तिपूर्वक तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनातअधिकारियों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए.

वहीं मतदान केन्द्र / मतगणना केन्द्र पर प्राधिकृत कार्यकर्त्ताओं को उपयुक्त बिल्ले या पहचान-पत्र अवश्य दिया जाना चाहिए. चूँकि वर्त्तमान चुनाव दलगत आधार पर नहीं होना है, इसलिए किसी भी राजनैतिक दल के नाम पर या दल के झण्डा की आड़ में चुनाव प्रचार कार्य नहीं होना चाहिए.

पढ़िए और क्या हैं चुनाव आयोग के निर्देश

Patna: बिहार के जाने माने रंगकर्मी, भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य और लौंडा नाच को एक नई पहचान देने वाले पद्मश्री रामचंद्र मांझी का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने पटना में अंतिम सांस ली जहाँ वे कुछ दिनों पहले अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराये गए थे.

पद्मश्री रामचंद्र मांझी के निधन से कला जगत में शोक की लहर दौर गयी है. सभी उन्हें नमन कर रहें हैं.

सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के तुजारपुर ग्राम निवासी रामचंद्र मांझी ने लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की मंडली में कार्य किया था. वे भिखारी ठाकुर की मंडली के अंतिम सदस्य थें. उनके निधन से एक युग का अंत हुआ है.

साल 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. इसके पूर्व उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी मिला  था. बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा भी उन्हें लाइफ टाइम अचेव्मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

उनके करीबी रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा “उस्ताद का साया सर से उठ गया, जिंदगी की जंग हार गए पद्मश्री रामचंद्र मांझी जी”