वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में घने कोहरे की चादर तनी,रफ्तार पर लगा ब्रेक

शनिवार को हुई तेज बूंदाबादी का दिखा असर, ठंड ने भी दिखाया असर

वाराणसी: वाराणसी सहित आसपास के जिलों में भी रविवार को दिन चढ़ने तक आसमान से जमीन तक घने कोहरे की चादर तनी रही। घने कोहरे के चलते कम दृष्यता से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। चालक धीमी गति से लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। सुरक्षा कारणों से डिपर और इंडिकेटर का उपयोग भी करते रहे। उधर,आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर आवागमन भी मौसम के चलते प्रभावित रहा।

अवकाश का दिन होने के कारण अलसुबह ज्यादातर लोग आवश्यक कार्य से ही घरों से निकले। वहीं, दुधिया,सब्जी वाले दुकानदार, मजदूर, रोज कमाने खाने वाले अलसुबह से ही घने कोहरे के बीच मंडियों में पहुंच गए। सुबह चायपान की दुकानों पर जुटे लोग भी लोग चाय की चुस्कियों के बीच घने कोहरे और ठंड पर चर्चा करते रहे। घने कोहरे के चलते सड़क परिवहन के साथ वायुयान और ट्रेन की सेवा भी प्रभावित हुई।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर दृष्यता कम होने से विमानों को लैंडिग के लिए हवा में कई चक्कर काटने पड़े। पूर्वांह दस बजे के बाद ही एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिग हो पाई। घने कोहरे के बीच वाराणसी में अधिकतम तापमान दोपहर 12 बजे तक 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस,नमी 77 फीसदी और हवा की रफ्तार 11 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। घने कोहरे के चलते सुबह आठ बजे तक 50 मी​टर की दूरी भी स्पष्ट रूप से नही दिख रही थी। घने कोहरे के बावजूद गंगाघाटों पर नेमी स्नानार्थियों के साथ विदेशी पर्यटक भी दिखे। घने कोहरे में भी पर्यटक गंगा में नौकायन का आनंद लेने के साथ विदेशी परिन्दों (साईबेरियन पंक्षी ) को दाना चुगाते दिखे।

हिमाचल में थमी बर्फबारी, 400 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध

शिमला:  हिमाचल प्रदेश में दो दिनों की भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। शिमला सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में रविवार को धूप खिली और आमजन व पर्यटकों को राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

छह शहरों का शून्य से नीचे गिरा तापमान

प्रदेश के छह प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। ठंड के प्रकोप ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। खासकर किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और अप्पर शिमला के इलाकों में ठंड का असर अधिक है। लाहौल स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -12.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -7 डिग्री,कल्पा में -3.4 डिग्री, भरमौर में -1.7, नारकण्डा में -1.4 डिग्री, मनाली में -0.2 डिग्री, डल्हौजी में 0.4, सराहन में 0.5, कुफ़री में 0.9 और शिमला में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सड़कों पर बर्फबारी का असर, लाहौल घाटी का कटा सम्पर्क

भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राजमार्ग और 400 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गईं। प्रशासन ने मौसम खुलने के साथ ही इन सड़कों को बहाल करने का काम तेज कर दिया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और नारकंडा जैसे इलाकों में बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। अप्पर शिमला में एनएच-5 नारकण्डा में बर्फबारी से अवरुद्ध है और शिमला से रामपुर के लिए वाहनों की आवाजाही सैंज-लुहरी-सुन्नी सड़क से की जा रही है। इसी तरह देहा-चौपाल स्टेट हाइवे खिड़की के पास अवरुद्ध है।

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी भारी बर्फबारी के कारण बाकी हिस्सों से कट गई है। भारी बर्फबारी के चलते नेशनल हाइवे-तीन और संसारी तिन्दी-तांदी सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। सीमा सड़क संगठन द्वारा इन सडक मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। घाटी के ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

सैंकड़ों सैलानियों का किया रेस्क्यू

भारी बर्फबारी के चलते अप्पर शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में फंसे सैंकड़ों पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। प्रशासन ने सभी सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उन्हें मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक कल्पा में 14.9, कुफ़री में 14.5, पूह व मोरंग में 12-12, खदराला में 10, सांगला में 8.5 और केलंग में 8 सेंटीमीटर ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई है।

आगामी मौसम का पूर्वानुमान, दो जनवरी से फिर बर्फ़बारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 और 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। लेकिन दो से चार जनवरी के बीच फिर से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में नए साल पर हिमाचल की वादियों का रुख कर रहे सैलानियों को बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है।

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बहाल

श्रीनगर: भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी के लिए सभी उड़ानें रद्द करने के एक दिन बाद रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हमें सामान्य परिचालन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम से भारी बर्फबारी के बाद शनिवार को उड़ान संचालन को निलंबित करना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि उड़ान संचालन फिर से शुरू करने से पहले रनवे को साफ कर दिया गया और सभी सुरक्षा जांच की गई। कश्मीर में शुक्रवार शाम को मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी हुई और यह शनिवार तक जारी रही।

भाजपा दिल्ली में सही वाेट कटवा रही है: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सही वोट कटवाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

रविवार को यहां पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में वोट कटवा रही है, जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (भाजपा का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन 15 दिन में इन्होंने लगभग पांच हजार वोटों को सूची से कटवाने और 7500 वोटों को जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आप लोगों के जानकारी के लिए बता दूं कि मेरी विधानसभा में कुल वोट 1 लाख 6 हजार हैं। इसमें से 5 फीसदी वोट ये कटवा करवा रहे हैं और 7.5 फीसदी वोट ये जुड़वा रहे हैं तो फिर चुनाव कराने की जरूरत ही क्या है। अगर ये 12 फीसदी वोट इधर से उधर कर देंगे तो फिर चुनाव में बचा ही क्या है। एक ही विधानसभा में 11 हजार वोट काटे गए। केजरीवाल ने कहा कि देश में चुनाव के नाम पर एक तरह का खेल चल रहा है।

केजरीवाल ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे, हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 20 अगस्त से लेकर 20 अक्टूबर तक समरी किया गया था। इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग लोगों के घर-घर जाकर रिव्यू करती है, जो वोटर नहीं हैं, उसका नाम काटती है और जिनका नाम नहीं जुड़ा हाेता है, उनके नाम जुड़वाती है और तब उसका वोटर कार्ड बनाती है। उन्हाेंने कहा कि जिनके नाम कटने की शिकायत दी गई है, उनमें से पांच साै लोगों को हमने वेरीफाई किया, कि 490 लोग अपने घर पर रहते हैं। यानी जो सही मतदाता हैं, उसके वोट काटने की साजिश हो रही है। 10 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट काटने वाली शिकायत चुनाव आयोग को दी है, ये कौन लोग हैं, किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

सारण खेल महोत्सव का शानदार समापन, मुकरेड़ा ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बसडिला को हराया

Chhapra: छपरा में चल रहे सारण खेल महोत्सव के चौदह दिवसीय विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का समापन पीएन सिंह कॉलेज मैदान में हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री माननीय सुरेंद्र मेहता, विशिष्ट अतिथि इंडियन वॉलीबॉल सीनियर टीम के कोच जयदीप सरकार , पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर तथा स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता को आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुजीत कुमार,अभिषेक चौहान, अमीत सौरभ, कृष्ण मोहन सिंह, वॉलीबॉल प्रशिक्षक गिरीश ओझा को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर माननीय खेल मंत्री, बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता ने सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन के लिये माननीय मंत्री बिहार सरकार खेल विभाग सुरेंद्र मेहता ने विशेष रूप से सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर को भी सम्मानित किया । सीनियर टीम इंडियन वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार ने अपने संबोधन में बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन करके युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। बिहार सरकार के खेल मंत्री के समक्ष वॉलीबॉल की अकादमी सारण में होना चाहिए ऐसा प्रस्ताव जयदेव सरकार के द्वारा रखा गया।

संबोधन में बताया कि छोड़ो कल की बाते कल की बाते पुरानी ,लिखेंगे मिलकर हम सब नई कहानी। आपसी सद्भाव में खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संबोधन में बताया कि इस आयोजन में आकर मुझे खुशी है कि इतना बड़ा आयोजन इस जिले में हुआ है। सरकार अपने तरह से खेलों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन कोई व्यक्ति इस तरफ का आयोजन करे, यह बहुत ही खुशी की बात है। आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश ने प्रगति की है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया के माध्यम से मेडल लाओ नौकरी पाओ की शुरुआत की है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने भी प्रत्येक पंचायत तक खेलो को ले जाने का कार्य किया है। निश्चित ही ऐसी योजना से दुनिया में बिहार का नाम होगा और आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित रूप से दिखाई देगे।

आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर नेअपने संबोधन में बताया कि 14 दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन लगातार चलता रहा। बारह सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रत्येक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चाहे वह क्रिकेट की प्रतियोगिता हो या महिला-पुरुष फुटबॉल, महिला -पुरुष कबड्डी, वॉलीबॉल, काराटे, भारोत्तोलन और शतरंज हो , सभी में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शैलेंद्र सेंगर जी ने इस खेल आयोजन से छपरा की बड़ी सेवा की है और हमलोगों को इनसे आशा रहेगा कि यह आयोजन हर वर्ष हो।

समापन समारोह से पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मुकरेड़ा ने श्यामचक को लगातार सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बसडिला ने इनई को लगातार दो सेटों में परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया ।
फाइनल मैच मुकरेड़ा बनाम बसडिला के बीच दूधिया लाइट में रात को खेला गया । कांटे की टक्कर में मुकरेड़ा ने बसडिला को लगातार 3 सेटों में हरा कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया। वहीं उप- विजेता ट्रॉफी से ही बसडिला को संतोष करना पड़ा।
इस मैच में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक राजू सिंह, किशोर कुणाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, पिंटू सिंह, प्रभात कुमार,रमेश कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अभिनव सिंह , सोनू ,विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन सिंह ,अर्जुन राय, लल्लन राय, पिंटू सिंह, बच्चा सिंह, सत्येंद्र सिंह ,राजन प्रसाद यादव ,सुशील सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार वर्मा संकल्प,सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि संविधान हमारा पथ प्रदर्शक है। 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं।

मन की बात के 117 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा सौंपा गया संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए पथ प्रदर्शक और मार्गदर्शक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस एपिसोड में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का विशेष उल्लेख किया और कहा कि अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इसकी विशेषता इसकी विशालता में ही नहीं बल्कि इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ो संप्रदाय, अनेक अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है।

उन्होंने बताया कि इस बार कुंभ के आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बोर्ड का भी प्रयोग किया जा रहा है फोन विराम इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में काम से जुड़ी हुई हर जानकारी हासिल की जा सकेगी।

स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित एनीमेशन सीरीज जेबीटी-भारत हैं हम के दूसरे सीजन के आने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों का पसंदीदा कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों के बारे में हमें बताता है जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। इसका दूसरा सीजन बड़े खास अंदाज में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव गोवा में लॉन्च हुआ। भारतीय फ़िल्म जगत की महान हस्तियों का भी अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिक्र किया जिनकी इस वर्ष 100वीं जयंती है। उन्होंने राज कपूर, मोहम्मद रफी, अक्कीनेनी नागेश्वर राव गारू और तपन सिन्हा का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। वहीं रफी साहब ने हर तरह के भावों को अपनी आवाज देकर जीवंत किया है।

अगले साल भारत में आयोजित होने वाले ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट सबमिट यानी वेव्स सबमिट के विषय पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें दुनिया भर के मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग के दिग्गज और सृजनात्मक दुनिया के लोग भारत आएंगे। यह भारत के दुनिया के कंटेंट क्रिएशन का हब बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में भारत की संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े कुछ तथ्य रखे। उन्होंने मिस्र में भारत की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता और दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में लोगों की आयुर्वेद के प्रति बढ़ती रुचि का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल को वहीं ट्रेनिंग लिए शिक्षक सिखा रहे हैं।

विकास के पथ पर अग्रसर मोहब्बत प्रभावित बस्तर संभाग में आयोजित ओलंपिक के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि 65000 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2015 से 2023 के बीच मलेरिया के मामलों और इससे होने वाली मौतों में 80 प्रतिशत की कमी आई है। इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कुछ सराहनीय प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने इस संदर्भ में असम में जोरहाट और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए प्रयासों का उल्लेख किया।

आयुष्मान भारत योजना से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में मिल रही मदद को प्रधानमंत्री ने गरीबों को संबल देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। आयुष्मान योजना ने उपचार के 30 दिनों के भीतर ही शुरू कराने में बड़ी भूमिका निभाई है।

ओडिशा के कालाहांडी में सब्जी क्रांति अर्थात कालाहांडी का वेजिटेबल हब बनने की उल्लेखनीय उपलब्धि को प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में शामिल किया। उन्होंने बताया कि कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद यहां एक समूह ने मिलकर एफपीओ यानि कृषि उत्पाद संघ की स्थापना की। खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया और आज यह करोड़ों का कारोबार कर रहा है। आज इससे 200 से अधिक किस जुड़े हैं जिसमें से 45 महिलाएं हैं। अब इस एफपीओ का सालाना टर्नओवर भी बढ़कर डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गया है।

पटना, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुये विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। नीतीश ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये कुणाल ने अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। उनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

कच्छ में 3.2 का भूकंप,  इस माह में तीसरी बार झटका

-रविवार सुबह कंपन महसूस कर लोग घरों से बाहर निकले

भुज। कच्छ जिले के कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस होने से हड़कंप मच गया।इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.2 रिकॉर्ड की गई, जिसका केन्द्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व स्थित था।कच्छ इलाके में इस माह में यह तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं।

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार राज्य के कच्छ जिले में रविवार सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। जिला प्रशासन ने इस संबंध में बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानहानि या सम्पत्ति के नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल, कच्छ जिले में कम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। दिसंबर में जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाला यह तीसरा भूकंप है। 23 दिसंबर को कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा 7 दिसंबर को जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा इसा साल 18 नवंबर को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा उत्तर गुजरात के पाटण में भी 15 नवंबर को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

मेलबर्न टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म, 333 रनों की हुई ऑस्ट्रेलिया की बढ़त

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड और 10 बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए अब तक 55 रन की साझेदारी कर ली है।

मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। इससे पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रन की बढ़त थी। ऐसे में अब उसकी कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। कोंस्टास ने 8 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। ख्वाजा ने 21 रन बनाए। फिर सिराज ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर में पहले ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को चलता कर दिया। हेड केवल 1 रन बना सके, जबकि मिचेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके।

ऑस्ट्रेलिया का 91 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। बुमराह ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया। कैरी दो रन बना सके। हालांकि दूसरे छोर से मार्नस लाबुशेन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया। लाबुशेन को सिराज ने अपने जाल फंसाया और उन्हें एल्बीडब्ल्यू कर पलेवियन भेजा। लाबुशेन ने 139 गेंद में 70 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 156 के स्कोर पर गिरा। मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को 173 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। कप्तान पैट कमिंस 90 गेंद में चार चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नाथन लियोन ने स्कॉट बोलैंड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड और 10 बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट और मो. सिराज ने तीन विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला है।

भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर समाप्त

भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। टीम ने आज नौ विकेट पर 358 रन से आगे खेलना शुरू किया। नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज केवल 11 रन जोड़ सके। नीतीश आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 189 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन की शानदारी पारी खेली।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 82 रन, कप्तान रोहित शर्मा 3 रन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन, ऋषभ पंत 28 रन, रवींद्र जडेजा 17 रन और वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए। इन चारों के अलावा पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।

ओडिशा के कोरापुट में बस पलटने से 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, किया आर्थिक मदद का ऐलान

भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपरिगुड़ा थाना अंतर्गत डकरी घाटी के सुकु नाला के पास रविवार काे सुबह एक बस पलट कर खाई में गिर गई।इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी काे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस हादसे को लेकर दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान करने की घोषणा की है ।

पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार हुए लोग कटक जिले के निआली क्षेत्र के निवासी हैं। यहां के कुछ परिवारों ने एक बस किराए पर लेकर राज्य के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए यात्रा पर थे। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। ये लोग कल कालाहांडी में मां मणिकेश्वरी के दर्शन के बाद रविवार काे कोरापुट के प्रसिद्ध शैव क्षेत्र गुप्तेश्वर जा रहे थे। बताया गया कि आज सुबह बस जैसे ही डकरी घाटी के करीब पहुंची ताे वहां से गुजरते समय वह सुकु नाला के पास पलट कर गहरी खाई में गई। इससे यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियाें को वहां से निकाला और उन्हें रामगिरि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बैपरिगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अभी हादसे में मृतकाें और घायलाें की पहचान के बारे में विस्तृत विवरण नहीं मिला है।

घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक नाबालिग लड़की का एक पैर और एक हाथ कट जाने की भी जानकारी मिली है।

कोरापुट गुप्तेश्वर सुकु नाला यात्री बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों के बारे में जानकरी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्होंने परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों के लिए जिला मुख्य चिकित्सा केंद्र में तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

कोलकाता, 28 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना की है।

शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने बयान में आरोप लगाया कि जब अगस्त 2020 में उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ था, तब कांग्रेस नेतृत्व ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की शोकसभा आयोजित करना भी जरूरी नहीं समझा।

उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर उन्हें गुमराह किया। उनके अनुसार, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह प्रथा भारतीय राष्ट्रपतियों के लिए लागू नहीं होती। शर्मिष्ठा ने इस तर्क को बेतुका बताते हुए दावा किया कि उनके पिता की डायरियों से उन्हें पता चला कि जब पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन का निधन हुआ था, तो सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश खुद प्रणब मुखर्जी ने लिखा था।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि पार्टी ने गांधी परिवार से इतर दूसरे दिग्गज नेताओं को हमेशा नजरअंदाज किया। इस मुद्दे पर उन्होंने सी.आर. केशवन नाम के एक व्यक्ति की पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस ने कई राज्यों के नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सिर्फ इस कारण से अनदेखा किया क्योंकि वे गांधी परिवार के सदस्य नहीं थे।

इसके साथ ही उन्होंने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक का हवाला दिया, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह के 2004 से 2009 तक मीडिया सलाहकार रहे और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के पूर्व संपादक डॉ. संजय बारू ने लिखा है। इस पुस्तक में कहा गया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2004 में दिवंगत प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के लिए दिल्ली में कोई स्मारक नहीं बनाया, जबकि 2004 से 2014 तक पार्टी सत्ता में थी।

बारू ने अपनी किताब में यह भी दावा किया है कि कांग्रेस राव का अंतिम संस्कार दिल्ली के बजाय उनके गृह नगर हैदराबाद में कराने की पक्षधर थी।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

– भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे

मेलबर्न, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा है और वह फिलहाल 176 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी 116 रन पीछे है।

भारतीय टीम तीसरे दिन आज अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि पंत टीम के 191 के कुल स्कोर पर बोलैंड का शिकार बने। पंत ने 28 रन बनाए। रवींद्र जडेजा भी 221 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बने। जडेजा ने 17 रन बनाए।

नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई वापसी-

221 रन पर 7 विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी और ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोआन खेलेगा, लेकिन यहां से नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को न सिर्फ फॉलोआन से बचाया, बल्कि मैच में वापसी भी दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले पुरानी और फिर नई गेंद को भी संभलकर खेला और भारत के स्कोर को तीन सौ के पार पहुंचाया। नीतीश ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों खिलाड़ियोंं ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। नीतीश के बाद सुंदर ने भी अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि इसके बाद वह ऑउट हो गए। उन्होंने 162 गेंद में 50 रन बनाए। 350 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 171 गेंद में चौका लगाकर शतक लगाया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। इसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई जिसके चलते दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 82 रन, कप्तान रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3 और नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन-

स्मिथ का शतक इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए। इन चारों के अलावा पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।