भाजपा दिल्ली में सही वाेट कटवा रही है: केजरीवाल

भाजपा दिल्ली में सही वाेट कटवा रही है: केजरीवाल

भाजपा दिल्ली में सही वाेट कटवा रही है: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सही वोट कटवाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

रविवार को यहां पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में वोट कटवा रही है, जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (भाजपा का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन 15 दिन में इन्होंने लगभग पांच हजार वोटों को सूची से कटवाने और 7500 वोटों को जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आप लोगों के जानकारी के लिए बता दूं कि मेरी विधानसभा में कुल वोट 1 लाख 6 हजार हैं। इसमें से 5 फीसदी वोट ये कटवा करवा रहे हैं और 7.5 फीसदी वोट ये जुड़वा रहे हैं तो फिर चुनाव कराने की जरूरत ही क्या है। अगर ये 12 फीसदी वोट इधर से उधर कर देंगे तो फिर चुनाव में बचा ही क्या है। एक ही विधानसभा में 11 हजार वोट काटे गए। केजरीवाल ने कहा कि देश में चुनाव के नाम पर एक तरह का खेल चल रहा है।

केजरीवाल ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे, हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 20 अगस्त से लेकर 20 अक्टूबर तक समरी किया गया था। इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग लोगों के घर-घर जाकर रिव्यू करती है, जो वोटर नहीं हैं, उसका नाम काटती है और जिनका नाम नहीं जुड़ा हाेता है, उनके नाम जुड़वाती है और तब उसका वोटर कार्ड बनाती है। उन्हाेंने कहा कि जिनके नाम कटने की शिकायत दी गई है, उनमें से पांच साै लोगों को हमने वेरीफाई किया, कि 490 लोग अपने घर पर रहते हैं। यानी जो सही मतदाता हैं, उसके वोट काटने की साजिश हो रही है। 10 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट काटने वाली शिकायत चुनाव आयोग को दी है, ये कौन लोग हैं, किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें