सारण खेल महोत्सव का शानदार समापन, मुकरेड़ा ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बसडिला को हराया
Chhapra: छपरा में चल रहे सारण खेल महोत्सव के चौदह दिवसीय विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का समापन पीएन सिंह कॉलेज मैदान में हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री माननीय सुरेंद्र मेहता, विशिष्ट अतिथि इंडियन वॉलीबॉल सीनियर टीम के कोच जयदीप सरकार , पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर तथा स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता को आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुजीत कुमार,अभिषेक चौहान, अमीत सौरभ, कृष्ण मोहन सिंह, वॉलीबॉल प्रशिक्षक गिरीश ओझा को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर माननीय खेल मंत्री, बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता ने सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन के लिये माननीय मंत्री बिहार सरकार खेल विभाग सुरेंद्र मेहता ने विशेष रूप से सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर को भी सम्मानित किया । सीनियर टीम इंडियन वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार ने अपने संबोधन में बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन करके युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। बिहार सरकार के खेल मंत्री के समक्ष वॉलीबॉल की अकादमी सारण में होना चाहिए ऐसा प्रस्ताव जयदेव सरकार के द्वारा रखा गया।
संबोधन में बताया कि छोड़ो कल की बाते कल की बाते पुरानी ,लिखेंगे मिलकर हम सब नई कहानी। आपसी सद्भाव में खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संबोधन में बताया कि इस आयोजन में आकर मुझे खुशी है कि इतना बड़ा आयोजन इस जिले में हुआ है। सरकार अपने तरह से खेलों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन कोई व्यक्ति इस तरफ का आयोजन करे, यह बहुत ही खुशी की बात है। आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश ने प्रगति की है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया के माध्यम से मेडल लाओ नौकरी पाओ की शुरुआत की है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने भी प्रत्येक पंचायत तक खेलो को ले जाने का कार्य किया है। निश्चित ही ऐसी योजना से दुनिया में बिहार का नाम होगा और आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित रूप से दिखाई देगे।
आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर नेअपने संबोधन में बताया कि 14 दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन लगातार चलता रहा। बारह सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रत्येक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चाहे वह क्रिकेट की प्रतियोगिता हो या महिला-पुरुष फुटबॉल, महिला -पुरुष कबड्डी, वॉलीबॉल, काराटे, भारोत्तोलन और शतरंज हो , सभी में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शैलेंद्र सेंगर जी ने इस खेल आयोजन से छपरा की बड़ी सेवा की है और हमलोगों को इनसे आशा रहेगा कि यह आयोजन हर वर्ष हो।
समापन समारोह से पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मुकरेड़ा ने श्यामचक को लगातार सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बसडिला ने इनई को लगातार दो सेटों में परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया ।
फाइनल मैच मुकरेड़ा बनाम बसडिला के बीच दूधिया लाइट में रात को खेला गया । कांटे की टक्कर में मुकरेड़ा ने बसडिला को लगातार 3 सेटों में हरा कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया। वहीं उप- विजेता ट्रॉफी से ही बसडिला को संतोष करना पड़ा।
इस मैच में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक राजू सिंह, किशोर कुणाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, पिंटू सिंह, प्रभात कुमार,रमेश कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अभिनव सिंह , सोनू ,विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन सिंह ,अर्जुन राय, लल्लन राय, पिंटू सिंह, बच्चा सिंह, सत्येंद्र सिंह ,राजन प्रसाद यादव ,सुशील सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार वर्मा संकल्प,सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।