10 जनवरी से शुरू होगा आवास योजना के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने का कार्य: बीडीओ 

फारबिसगंज/अररिया: फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने आज गुरुवार को अपने प्रखंड कार्यालय कक्ष में पीएम आवास ग्रामीण के आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ बैठक किया। इस बैठक में आवास सहायकों को निर्देश देते हुए फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना ग्रामीण के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने को लेकर नये लाभुकों का चयन के लिए सर्वे का कार्य 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा 31 मार्च तक चलेगा.

फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अपने आवंटित पंचायतों में सर्वे कर योग्य लाभुकों का चयन कर उसकी सूची जल्द बनवाएं और आवास सहायक अपने अपने पंचायतों में योग्य लाभुकों को जागरूक करें और योग्य लाभुक सर्वे करा लें. वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान सर्वे कराने वाले योग्य लाभुकों से जो कागजात है, उनसे ले व सूची बनाने का काम करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नही किया जायेगा और उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजा जायेगा जिसके बाद सरकार के द्वारा योग्य लाभुकों का पीडब्लूएल बनाया जायेगा.

जनसुनवाई में 21 आवेदकों की एसपी ने सुनी समस्या

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा पुलिस कार्यालय छपरा में जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई में आए 21 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्या बताई।

पुलिस अधीक्षक ने सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की बातें कहीं।

विदित हो कि पुलिस कार्यालय में सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार लाइव वेबिनार के माध्यम से एवं प्रत्येक कार्य दिवस पर भौतिक रूप से 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई की जाती है।

उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, 61 आवेदकों को उपलब्ध कराई गई ऋण की राशि 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) एवं पीएम विश्वकर्म योजना की समीक्षा की गई।

पीएमईजीपी के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 231 के विरुद्ध 1201 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गये, इनमें से 184 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 76 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 408 आवेदन लंबित है।

पीएमएफएमई के तहत निर्धारित लक्ष्य 340 के विरुद्ध 743 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 142 स्वीकृत किए गए।

स्वीकृत आवेदनों में से 61 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 198 आवेदन लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों की आवेदकवार कारण सहित सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उद्योग विस्तार पदाधिकारी के माध्यम से इन सभी आवेदन को से संपर्क कर उनके उद्यमशीलता की क्षमता एवं नियत का पता लगाकर मेरिट के आधार पर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत जिला में 13143 आवेदन (टेलर एवं मेशन को छोड़कर) में से 6886 आवेदन को दूसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। इनमें से 6648 आवेदनों को तीसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। तीसरे स्टेज पर 4344 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टेज पर लंबित आवेदनों की नियमानुसार जांच कर उन्हें अगले चरण के लिए अग्रसारित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक,उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला प्रतिरोध मार्च,मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

छपरा: जन सुराज के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कथित लाठी चार्ज किए जाने तथा छात्रों के समर्थन में सत्याग्रह अनशन पर बैठे जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में छपरा शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला वहीं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए छपरा के जिला पारिषद कार्यालय गेट से चलकर नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक छपरा शहर होते हुए फिर नगरपालिका चौक पर पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है। BPSC छात्रों की मांग थी कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र हित में फिर से दोबारा 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित कराई जाए। इस मांग को भी सरकार ने अनसुना कर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। जिसे जनसुराज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रतिरोध मार्च तो एक विरोध का प्रतीक है, पूरे बिहार में अब लगातार आंदोलन किया जाएगा।

प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बच्चा राय, जिला महासचिव श्रवण महतो, अभियान संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, वरिष्ठ नेता रामपुकार मेहता,सुरेश कुमार सिंह,अजीत सिंह,प्रीति रानी,अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी, कविता सिंह, आरती सहनी,अतुल कुमार, म. आदिल , सत्येन्द्र प्रसाद,उषा देवी, नगनारायण कुशवाहा, सुरज कुमार,राजीव चौधरी,हनी सिंह, प्रमोद कुमार टुन्ना,राज नंदन राय, नूतन शर्मा,अशोक गुप्ता,संपत राही, भरत सिंह, संजना पासवान,मुकेश चौधरी,नीलेश सिंह,राजेन्द्र सिंह, विनोद मांझी,प्रभात गिरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

लापता काव्या की सुरक्षित वापसी जनसुराजियों ने डीएम को दिया अल्टीमेटम

नवादा। नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र की 5 वर्षीय बच्ची काव्या उर्फ शानवी कुमारी, जो 1 जनवरी 2025 को अपने घर से बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई थी, की सुरक्षित वापसी के लिए गुरुवार को जनसुराज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदधिकारी को अल्टीमेटम देकर सकुशल वापसी की मांग की।

इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जनसुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य इंजीनियर गोपाल कृष्ण ने किया, जिनके साथ काव्या के नाना राजेश कुमार ,जनसुराज पदयात्री राजकुमार और जनसुराज वाहिनी सुमित भी मौजूद थे। ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया गया कि बच्ची को शीघ्र खोजने के लिए सशक्त और ठोस कदम उठाए जाएं।

बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन के सहयोग से उनकी नातिन को जल्द ही घर वापस लाया जाएगा। जनसुराज पद यात्री राजकुमार और सुमित ने भी कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

जिला अधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची को खोजने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे और पुलिस की जांच प्रक्रिया तेज की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2025 का किया लोकार्पण

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2025 एवं कैलेण्डर 2025 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया।

बिहार कैलेण्डर-2025 में राज्य में चलायी जा रही अग्रणी योजनाओं को समावेशित किया गया है। विगत वर्षों में बिहार कई परिवर्तनों का साक्षी रहा है, जिसके फलस्वरूप राज्य ने विकास के क्षेत्रों में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

वर्ष 2005 के बाद से ही राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नियुक्तियों की प्रक्रिया को गति मिलने से मानव संसाधन की उपलब्धता के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

राज्य की औद्योगिक नीति में हुए परिवर्तनों से उद्यमी बिहार में उद्योग लगाने के लिए उत्साहित हैं। कृषि एवं मत्स्य प्रक्षेत्र में ड्रोन तकनीक का प्रयोग प्रारंभ किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके राज्य के स्कूलों में डिजिटल माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

नयी सड़कों के निर्माण ने न केवल आवागमन को सुगम किया है बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान की है। बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के कारण राज्य के लोगों को 24X7 गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

राज्य में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से पुलिस आधुनिकीकरण पर बल दिया जा रहा है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘जीविका’ महिलाओं के विकास, सशक्तीकरण एवं गरीबी के उन्मूलन के लिए कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति-2015 पूरे राज्य में लागू है। बिहार के पर्यटन स्थलों में पर्यटकीय सुविधाओं का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जा रहा है।

राज्य में कई उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित (आइकॉनिक) भवनों का निर्माण हुआ है, जो नये बिहार के प्रतीक हैं। नवंबर 2024 में बिहार में महिला एशियाई हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी का आयोजन किया गया, जिसके फलस्वरूप पूरा विश्व हॉकी की दुनिया में भारत की विजयगाथा का साक्षी बन चुका है। बिहार को सुंदर, हरित और स्वच्छ बनाने तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से कारगर ढंग से निपटने के लिए राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।

जनवरी माह के पृष्ठ पर औद्योगिक विकास एवं निवेश को दर्शाया गया है। फरवरी माह के पृष्ठ पर रोजगार सृजन को दर्शाया गया है।

मार्च माह के पृष्ठ पर खेल-कूद के क्षेत्र में किए गये कार्यों को दर्शाया गया है।अप्रैल माह के पृष्ठ पर महिला सशक्तीकरण को दर्शाया गया है।

मई माह के पृष्ठ पर आधारभूत संरचना में विकास को दर्शाया गया है।

जून माह के पृष्ठ पर शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है।

जुलाई माह के पृष्ठ पर विधि व्यवस्था एवं पुलिस आधुनिकीकरण को दर्शाया गया है।

अगस्त माह के पृष्ठ पर कृषि क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों को दर्शाया गया है।

सितंबर माह के पृष्ठ पर आइकॉनिक बिल्डिंग्स को दर्शाया गया है। बिहार में हाल में अनेक उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित (आइकॉनिक) भवनों का निर्माण हुआ है। ये भवन नये बिहार के प्रतीक हैं।

अक्टूबर माह के पृष्ठ पर जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए किए गये कार्यों को दर्शाया गया है।

नवंबर माह के पृष्ठ पर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गये बेहतर कार्यों को दर्शाया गया है। और दिसंबर माह के पृष्ठ पर ‘जीविका’ द्वारा किए गये कार्यों को दर्शाया गया है।

हत्या कर बहू के शव को शौचालय के टंकी में फेंक देने के मामले में आजीवन कारावास की सजा,एडीजे चतुर्थ ने सुनाया फैसला

अररिया । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि कुमार की अदालत ने बहू की दबिया से गला काटकर निर्मम हत्या करने के बाद शौचालय के टंकी में शव को फेंक देने के मामले में गुरुवार को दोषी सास ससुर को आजीवन कारावास के साथ-साथ दस हजार रुपये की आर्थिक दंड की सजा सुनाई । न्यायालय ने सत्र वाद संख्या 200/24 में दोनों ही दोषियों की सजा सुनाया।

मामला रानीगंज थाना में दर्ज मामले से संबंधित है।घटना के सूचक मृतका रंजू देवी के भाई पूर्णिया बनमनखी के धीमा वार्ड संख्या चार निवासी अमर शर्मा पिता – स्व. मानो शर्मा है। इनके द्वारा कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,जिसमें राजू शर्मा, ललिता देवी, सोनिया देवी, पिता – कोकण शर्मा और उनके दमाद सुबोध शर्मा को भी अभियुक्त बनाया गया था, जिनके विरुद्ध पुलिस ने पूरक अनुसंधान लंबित रखा है ।

सजा पाए जाने वाले सास ससुर काे न्यायालय ने भादवि की धारा 302,201 के अंतर्गत दोषी करार दिया। दोषी करार दिए गए अभियुक्तों में रानीगंज के 70 वर्षीय कोकण शर्मा पिता स्व.अनुरोध शर्मा और 60 वर्षीय महावती शर्मा पति कोकण शर्मा है।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार मृतका रंजू देवी का विवाह 20 -25 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके पति बाहर कमाते थे। मृतका को तीन बच्चे भी थे।मृतका के सास ससुर व अन्य लोग मृतका के नाम के जमीन को बेचने के लिए दबाब दिया करते थे और नहीं मानने पर 12-13 अगस्त की रात्रि को रंजू देवी जब अपने सुसराल गोपालपुर में सोई हुई थी तो सोए हुए अवस्था में ही उनकी हत्या दबिया से गला काटकर कर दी गई थी और लाश को शौचालय की टंकी में छुपा दिया गया था ।

सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रभा कुमारी और बचाव पक्ष की ओर से लीगल एड डिफेंस कौंसिल के चीफ विनय कुमार ठाकुर ने अपनी अपनी दलीले न्यायालय के समक्ष रखा । दोनो ही पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने दोषियों को सजा सुनाई।

कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी से, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 20 फरवरी, 2025 को 01 रे के लिये निम्नवतकिया जायेगा।06003 कन्याकुमारी-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 रवरी, 2025 को कन्याकुमारी से 20.30बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 20.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.15 बजे, विलपट्टि से 23.15 बजे, विरुदुनगरजं. से 23.58 बजे, दूसरे दिन मदुरै जं. से 01.20 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.15 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 03.25 बजे,वृ़द्धाचलम से 05.02 बजे, विल्लुपुरम से 6.05 बजे, मेलमरुवतूर से 07.05 बजे, चेंगलपट्टु से 07.40 बजे, ताम्बरम से08.20 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 09.20 बजे, गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, चीराला से15.20 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17.00 बजे, खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, सिरपुरकागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे,नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50 बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे,मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.00 बजे, मिर्ज़ापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 06004 बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2025 को

बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्ज़ापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.30 बजे,दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से 02.55 बजे, जबलपुर से04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे, बल्हारशाह से 16.00 बजे,सिगरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम से 20.30 बजे, विजयवाड़ा जं. से 23.40 बजे,तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, चीराला से 00.50 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15 बजे, गूडूर से04.30 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 08.05 बजे, ताम्बरम से 08.35 बजे, चेंगलपटटू से 09.05 बजे, मेलमरुवतूर से 09.30 बजे,विलुप्पुरम से 11.00 बजे, वृ़द्धाचलम से 11.40 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 13.25 बजे, दिंडुक्कल जं. से 14.25 बजे,मदुरै जं. से 15.25 बजे, विरुदुनगर जं. से 16.00 बजे, कोविलपट्टि से 16.45 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 18.30 बजे तथानागरकोविल जं. से 20.35 बजे छूटकर कन्याकुमारी 21.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के06, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन को लेकर तिथि घोषित, यहां देखें तारीख

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेशतक 14 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 08 फरवरी, 2025 से अगलेआदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

05049 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 फरवरी, 2025को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.25 बजे, थावे से 12.00बजे, तमकुही रोड से 12.30 बजे, पडरौना से 12.57 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, गोरखपुर से 14.40बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.47 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुरसे 20.40 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.52 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे,अम्बाला कैंट से 09.00 बजे, ढंडारी कलां से 10.46 बजे, जलन्धर सिटी से 11.55 बजे तथा ब्यास से12.55 बजे छूटकर अमृतसर 13.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05050 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 18.17बजे, जलन्धर सिटी से 18.57 बजे, ढंडारी कलां से 20.40 बजे, अम्बाला कैंट से 22.40 बजे, दूसरे दिनसहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, सीतापुर से 11.15 बजे, बुढ़वल

से 12.53 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.42 बजे, गोरखपुर 18.30बजे, कप्तानगंज से 19.55 बजे, पडरौना से 20.41 बजे, तमकुही रोड से 21.28 बजे, थावे से 22.02 बजेतथा सीवान से 22.45 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन की तिथि घोषित, यहां देखें समय सारणी….

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 17 फरवरी, 2025से अगले आदेश तक 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 19 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को छोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से 22.00 बजे प्रस्थानकर सीवान से 22.55 बजे, थावे से 23.35 बजे, दूसरे दिन तमकुही रोड से 00.27 बजे, पडरौना से 01.12बजे, कप्तानगंज से 02.10 बजे, गोरखपुर से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 04.03 बजे, बस्ती से 04.31 बजे,बभनान से 04.56 बजे, मनकापुर से 05.37 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, बाराबंकी से 08.40 बजे,बादशाहनगर से 09.48 बजे, ऐशबाग से 10.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.45 बजे तथा इटावा से 15.47बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 22.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्री में, 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 सेअगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को छोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 00.20 बजे प्रस्थान कर इटावा से 04.22 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.20 बजे, ऐशबाग से09.10 बजे, बादशाहनगर से 09.33 बजे, बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 13.30 बजे, मनकापुर से13.54 बजे, बभनान से 14.38 बजे, बस्ती से 15.13 बजे, खलीलाबाद से 15.36 बजे, गोरखपुर से 17.00बजे, कप्तानगंज से 18.20 बजे, पडरौना से 18.55 बजे, तमकुही रोड से 19.47 बजे, थावे से 20.25 बजेतथा सीवान से 21.25 बजे छूटकर छपरा 22.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यानका 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

इन तिथियों को छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से 140 मिनट हुई रि-शिड्यूल

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा मऊ-शाहगंज खंड पर सरायमीर-खोरासन रोड एवं फरिहा-सरायमीर स्टेशनों के मध्य लिमिटेड हाइट सब-वे के कार्य के परिप्रेक्ष्य में गर्डर के कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण फर्रुखाबाद से 08 एवं 16 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

कुंभ के लिए मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी 2025 को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला

विशेष गाड़ी का संचलन 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी,2025 को मुजफ्फरपुर से तथा 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी,2025 को झूसी से 04 फेरों के लिये किया जायेगा।

05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को

मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे,

बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे,

बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे,

भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे छूटकर झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 14.55 बजे, औंड़िहार से 1555 बजे, मऊ से 17.25 बजे, भटनी से 19.15 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, कप्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।