भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह सारण में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर खेल उत्सव का आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर खेल उत्सव का आयोजन
भागलपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस और भारत रत्न कर्पुरी ठाकुर की जयंती पर शुक्रवार को पीस सेंटर परिधि द्वारा भागलपुर के कासिमपुर गोराडीह में बालिका खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए राहुल ने कहा कि परिधि विगत 3 दशकों से समाज के विकास के लिए महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा एवं सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। समाज की आधी आबादी यानि लड़कियों को जब तक बराबरी के तौर पर पढ़ने, आगे बढ़ने और समाज गढ़ने का अवसर नहीं मिलेगा तब तक अपना देश तरक्की नहीं कर सकता। भारतीय समाज में लड़कियों के लिए खेल सहज नहीं रहा है। उसमें भी वैसे खेल जिसे शारीरिक ताकत का मापदंड माना जाता हो।
इस अवसर पर संगीता कुमारी और पूजा कुमारी ने कहा कि जब तक बालिकाओं को खेल से नहीं जोड़ा जाता तब तक सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। खेल सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है। इसी दिन 24 जनवरी 1966 को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री लौह महिला इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था। यह दिन हम सबों के लिए सबक लेने का दिन है। जयनारायण ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सबसे पहले सबों के लिए और खास कर लड़कियों के लिए शिक्षा निशुल्क किया था। उनके प्रयासों के फलस स्वरूप लड़कियां घरों से निकाल कर स्कूल और कॉलेज तक पहुंची वहीं इंदिरा गांधी लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी।
प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत करते हुए गोराडीह के थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है और हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है। समाज बेहतर और उन्नत माना जाता है जिस समाज में लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान और अवसर मिलता है। जब हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर अवसर प्रदान करते हैं तो सिर्फ परिवार का ही नहीं समाज और देश का नाम रौशन होता है। आई खूबसूरत समाज बनाने में हम सब अपना योगदान दें। रंगकर्मी सुषमा ने कहा कि हम अनजाने में ही लड़का लड़की में भेदभाव करने लगते हैं। अपने ही परिवार के दो बच्चों के बीच अंतर स्थापित कर एक को कमजोर कर देते हैं। इसलिए भी ऐसे आयोजन जरूरी है, जिसमें लड़कियों को अलग से महत्व मिले, उनके बारे में बातें हों। सामाजिक बदलाव के लिए ऐसे अभिक्रम जरूरी हैं।
नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग में मोतिहारी के शालिनी, सुप्रिया, रितिक ने जीते कांस्य पदक
नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग में मोतिहारी के शालिनी, सुप्रिया, रितिक ने जीते कांस्य पदक
पूर्वी चंपारण: पटना में आयोजित तीन दिवसीय (22-24 जनवरी) 68 वी नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग (रोड) चैंपियनशिप में बिहार टीम (बालक-बालिका) ने 7 मेडल जीता।
इसमें पूर्वी चम्पारण के दो बालिका और एक बालक खिलाड़ी ने एक-एक कांस्य पदक जीतकर जिला और सूबे कों राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर -14 बालिका वर्ग में जिले के बंजरिया के सिंघिया निवासी शालिनी कुमारी ने बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए तृतीय स्थाम पर रहते हुए पहला कांस्य पदक दिलाया। उसने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में 15 किलोमीटर रेस में यह उपलब्धि हासिल की। सोमनाथ प्रियदर्शी व अंजू देवी की पुत्री शालिनी मोतिहारी स्थित जीवन पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
दूसरे दिन मोतिहारी के बड़ा टोला निवासी सुप्रिया कुमारी ने अंडर 14 वर्ग के मास स्टार्ट इवेंट में 10 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। शैलेन्द्र कुमार व प्रियंका कुमारी की पुत्री बेथल स्कूल की छात्रा है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को अंडर -14 बालक वर्ग में जिले का रितिक कुमार मास स्टार्ट इवेंट में 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। वह चिरैया निवासी मनोज कुमार व नीलम देवी का पुत्र है और ज्ञान निकेतन का छात्र है।
तीनों पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के होनहार खिलाड़ी है। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्कूली नेशनल में तीन मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने जिले में साइक्लिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खाता खोलने के साथ इतिहास रच दिया हैं। कहा कि स्कूली नेशनल में देशभर से 22 राज्यों के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के रोड नेशनल व स्कूली नेशनल में बेहतर करने को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में व साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में पटना में 21 अक्टूबर से 20 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर लगा था। स्कूली नेशनल में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 खिलाड़ियों में (7 बालिका व 3 बालक) मेडलिस्ट के अलावा आयुषी, प्रियांशु, सृष्टि, अवंशिका, सिया, दीपक व शौर्य शामिल थे। तीनों मेडलिस्ट खिलाड़ियों के अलावा सृष्टि, अवंशिका, सिया, प्रियांशु व दीपक ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक में आलोक शर्मा, नीरज शर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
मुख्यमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
समस्तीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक स्थान कर्पूरी ग्राम में स्थित स्मृति भवन प उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं पर आयोजित सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम में भाग लिया गया ।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा गोखुल महाविद्यालय में स्थित कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा त्रिमूर्तिj पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन वृत्तांत के बारे में संक्षेप में वर्णन करते हुए उनके त्याग एवं समर्पण का जिक्र किया तथा गरीबी एवं पिछड़ों हेतु उनके द्वारा किए गए योगदान का भी जिक्र किया गया। विदित हो कि कर्पूरी ठाकुर जी बिहार के दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग विजय कुमार चौधरी, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, श्रवण कुमार सहित विभिन्न माननीय एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और अमनौर सीएचसी का किया असेस्मेंट
“कायाकल्प आवार्ड योजना” से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता हो रही है बेहतर
• राज्य स्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और अमनौर सीएचसी का किया असेस्मेंट
• आठ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर की जाती है जांच
• टीम के सदस्यों ने विभिन्न विभागों और वार्डों का लिया जायजा
• मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और संरचनाओं के आधार पर रैंकिंग
छपरा: स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कायाकल्प आवार्ड योजना की शुरूआत की गयी है। जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर रैकिंग की जाती है और उत्कृष्ट अस्पताल को आवार्ड दिया जाता है। इस योजना से अस्पतालों के सुविधाओं में काफी सुधार आयी है। इसी कड़ी में कायाकल्प की राज्य स्तरीय एक्सट्रनल टीम के द्वारा जिले के सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल और अमनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का असेस्मेंट किया गया।
सोनपुर में राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉ. जयती श्रीवास्तव और यूनिसेफ से डॉ अर्पिता हलदर, वहीं अमनौर सीएचसी में राज्य स्वास्थ्य समिति से भावना कुमारी और यूएनएफपीए से तुषारकांत उपाध्याय शामिल रहे। इस दौरान दोनों टीम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, जांच घर, दवा वितरण काउंटर, स्टोर रूम, टीकाकरण रूम, ओपीडी, आइपीडी, फार्मेसी, किचन, इमरजेंसी, हर्बल गार्डन, अन्य सेवाओं सहित बाउंड्री व अस्पताल के आसपास व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी अमनौर और एसडीएच सोनपुर कायाकल्प अंतर्गत नामित है जिसमें टीम द्वारा फाइनल मूल्यांकन किया गया। जिसकी रिपोर्ट स्टेट को भेजी जाएगी।
जिसमें राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रूपरेखा पर कायाकल्प आवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इस मौके पर एसडीएच सोनपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम, अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय, स्टाफ नर्स पूनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, संतोष वहीं अमनौर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शेशांक शुभम, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार बीएचएम सुशील कुमार, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएनई सुनिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है कायाकल्प योजना:
राज्य स्तरीय टीम के सदस्य भावना कुमारी ने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के अनुकूल बनाना है। अंकेक्षण के दौरान, संस्थान की स्वच्छता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की तत्परता की जांच की जाती है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बनाई गई है, बल्कि इससे मरीजों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें, यह भी सुनिश्चित किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और बेहतर मरीज देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कायाकल्प योजना सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सुधारने और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है।
स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद करती है। इनमें चिकित्सा उपकरणों की नियमित जांच, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, और मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने की सिफारिश की गई। कायाकल्प योजना के तहत, स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना से न केवल अस्पतालों की छवि में सुधार हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ रही है।
8 मुख्य बिंदुओं पर फोकस:
• अस्पताल का रखरखाव
• स्वच्छता और साफ-सफाई
• वेस्ट प्रबंधन
• संक्रमण नियंत्रण
• सपोर्ट सेवायें
• हायजीन प्रमोशन
• बाउण्ड्री वॉल के आस पास साफ-सफाई
• इको फैन्डली अस्पताल
ढाई सौ लोगों का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना
ढाई सौ लोगों का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना
भागलपुर: हिंदू फ्रंट ऑफ भारत संस्था के द्वारा शुक्रवार को ढाई सौ लोगों के जत्थे को भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस से प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए रवाना किया गया। इस दौरान केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर विदा किया गया।
इस दौरान स्टेशन परिसर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से गूंजायमान हो रहा था। संगम स्नान करने जा रहे यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे। सभी ने एक सुर में कहा कि हम लोगों के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है की सभी लोग एक साथ एक बोगी पर सवार होकर जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है। स्टेशन परिसर में हिंदू फ्रंट का भारत संस्था के मनीष दास, चंदन कर्ण, केंद्रीय रेल यात्री संघ के विष्णु खेतान, अनुराधा खेतान सहित कई लोग मौजूद थे।
संविधान गौरव सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा जिन्होंने स्वयं एवं उनके पूर्वजों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई आज वह संविधान बचाने की बात करते हैं
संविधान गौरव सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा जिन्होंने स्वयं एवं उनके पूर्वजों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई आज वह संविधान बचाने की बात करते हैं
कांग्रेस एवं राहुल गांधी का पूरा खानदान संविधान एवं आरक्षण विरोधी रहा है : रेणु देवी
जिस संविधान के अनुच्छेद का पता नहीं वह तेजस्वी यादव जिसका पूरा परिवार घोटाले में फंसा हो और संविधान बचाने की बात नहीं करता और स्वयं और अपने परिवार को बचाने की बात करता है – रेणु देवी
chhapra : पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान चला रही है इसके तहत हर गांव कस्बे दलित बस्तियों में जाकर बिहार के मंत्री संविधान के विषय में लोगों से चर्चाएं कर रहे हैं बता रहे हैं इसी के अंतर्गत बिहार सरकार की मत्स्य पशुपालन मंत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सोनपुर विधानसभा के दिघवारा प्रखंड के बेरूआ पंचायत भवन ककरहिया ग्राम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से जिला अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में आयोजित संविधान गौरव सभा में आज वहां उपस्थित दलित पिछड़े वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान देश एवं आरक्षण की रक्षा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं आज जो लोग हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं वह स्वयं संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग राहुल गांधी एवं उनके पुरखे उनके दादी दादा उनके पिताजी तथा अन्य कांग्रेसियों ने हमेशा संविधान में बदलाव का काम किया है और संविधान की धज्जियां उड़ाई.
राजीव गांधी ने स्वयं लोकसभा के पटल पर आरक्षण का विरोध किया था और कहा था कि यह लोग अनपढ़ गवार लोग हैं इन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है और आरक्षण नहीं दिया जाए कांग्रेस अपने शुरुआती कल से ही आरक्षण के विरोधी रही है. नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर जी का विरोध किया. उन्हें चुनाव नहीं जितने दिया आरक्षण एवं संविधान विरोधी कांग्रेसियों का लंबा इतिहास रहा है 75 बार से अधिक संविधान में उन्होंने बदलाव किया. देश में इमरजेंसी लगवाई संविधान में संशोधन कर अपनी सरकार के का कार्यकाल को बढ़ाने का काम किया.
गरीबों को आरक्षण देने और संविधान की रक्षा करने का काम देश के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसे लोगों की बातों पर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह तथा स्वागत सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम को पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मीरा देवी, प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह श्रीनिवास सिंह, आदि ने संबोधित किया.
सितंबर से दौड़ने लगेगी अररिया, ठाकुरगंज, गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन
सितंबर से दौड़ने लगेगी अररिया, ठाकुरगंज, गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन
arariya: जीएम ने कहा जून माह तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की है कोशिशकिशनगंज,24जनवरी(हि.स.)। जीएम और उनकी टीम के साथ कटिहार और अलीपुरद्वार रेल डिवीजन अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र के सांसदों की उच्च स्तरीय वार्षिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित मेफेयर होटल में किया गया।
बैठक में लोकसभा एवं राज्यसभा के 17 सांसद व उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। किशनगंज सांसद प्रतिनिधि के रूप में ठाकुरगंज निवासी अरविंद अग्रवाल ने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी महत्वपूर्ण मांगों को रखा। अग्रवाल ने बताया कि अररिया–ठाकुरगंज निर्माणाधीन रेल लाइन में पौआखली से सिलीगुड़ी के बीच ट्रेन परिचालन की मांग की गई।
इस मांग पर जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने का टारगेट सितंबर माह है लेकिन हम जून तक कार्य पूर्ण करने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने बताया कि परियोजना में 70 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। उन्होंने बताया कि अररिया तक कार्य पूर्ण होते ही ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अलुआबाड़ी रोड सेक्शन के दोहरीकरण के सवाल पर जीएम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का फाइनल लोकेशन सर्वे प्रगति पर है जिसे अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा है।
ठाकुरगंज शहर में स्टेशन के नजदीक रेलवे फाटक पर रोड ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में जीएम ने बताया कि इस हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग किशनगंज के साथ एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया है। डीपीआर पीडब्ल्यूडी किशनगंज द्वारा तैयार किया जा रहा है। डीपीआर बनने के बाद कार्य प्रस्तावित किया जाएगा।ठाकुरगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के मुद्दों पर जीएम ने बताया कि एनजेपी चेन्नई एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव पिछले हफ़्ते रेलवे बोर्ड को भेजा गया है तथा पहाड़िया एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि एनजेपी दिल्ली और एनजेपी उदयपुर तथा एलटीटी कामाख्या ट्रेनों को ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्ट करने के प्रस्ताव की फिजिबिलिटी जांच करवाई जा रही है। ठाकुरगंज में कोच इंडिकेटर डिस्प्ले लगाने के सवाल पर जीएम ने बताया कि 30 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राधिकापुर, मालदा कोर्ट और जोगबनी से सिलीगुड़ी के लिए चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के लगातार रद्द रहने के सवाल पर जीएम ने बताया की 7 फरवरी के बाद इन ट्रेनों को रेगुलर कर दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अरबिंद अग्रवाल ने बताया कि अररिया गलगलिया प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाले स्टेशन कालियागंज का राजस्व मौजा झाला है जो किशनगंज जिले का हिस्सा है इसलिए इस स्टेशन के नाम बदलकर झाला करने की भी मांग प्रमुखता से की गई। इसके अतिरिक्त तुलसिया और टेढ़ागाछ की स्टेशन केटेगरी को हाल्ट से अपग्रेड करने की भी मांग की गई।
किशनगंज में 14 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया जिसमे एनजेपी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, तीसता तोषता एक्सप्रेस, आनंद विहार नाहरलागुन एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अगरतला देवघर एक्सप्रेस, कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। किशनगंज जलालगढ़ प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करना सांसद की प्रमुख मांगों में एक थी जिसपर जीएम चेतन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट को फ्रिज कर दिया गया था। अब इस पर नए सिरे से सर्वे और डीपीआर का काम शुरू किया जा रहा है।
बिहार में अपराध का जनक है लालू परिवार : डॉ दिलीप जायसवाल
बिहार में अपराध का जनक है लालू परिवार : डॉ दिलीप जायसवाल
भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर प्रस्तावित दौरे को लेकर शुक्रवार भागलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भाजपा पदधारकों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इसके उपरांत एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ाने वाले और अपराध को जन्म देने वाले कोई और नहीं लालू परिवार है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी और लालू का परिवार ही बिहार में अपराध का जनक है। यही लोग अपराध को पैदा करने वाले हैं। इस परिवार के संस्कार में ही अपराध है। जिसके चलते पूरा बिहार बर्बाद है। पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ भी इन्हीं लोगों के चलते बढ़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को कांग्रेस नेता तारानंद सादा ने बताया महज एक चुनावी यात्रा
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को कांग्रेस नेता तारानंद सादा ने बताया महज एक चुनावी यात्रा
सहरसा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य डॉक्टर तारानंद सादा ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को महज औपचारिकता मात्र बताया। उन्होंने कहा कि आपका प्रगति यात्रा महज एक चुनावी यात्रा बनकर रह गई है। आप पूरा सरकारी तंत्र, अधिकारी, जीविका दीदी आदि का उपयोग अगामी विधान सभा चुनावी प्रचार के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम जनता, किसान, मजदूर, बेरोजगारों, छात्र छात्राओं से इसका कहीं कोई जुड़ाव नहीं है। जो सच्चाई से आपको अवगत नही कराते और ना ही आप अपने लंबे शासनकाल के प्रगति की सच्चाई से रूबरू हो रहे हैं। आपका कार्यक्रम चयनित पंचायत में होता है। जिसे सरकारी महकमा महीनों दिन रात एक कर कुछ क्षण के लिए बदल देता है। आपके जाते ही वही बदहाल हालात हो जाते हैं। जो राज्य के अन्य गांव एवं पंचायत का है। कभी बिन बताए किसी गांव की प्रगति से रूबरू होने का कष्ट किजिए। तब पता चलेगा की आपके सात निश्चय, हर घर नल जल योजना, नदी गली योजना, स्वंय सहायता समूह, शिक्षा,स्वास्थ्य का सरजमीन पर क्या हाल है। किसानों को खाद बीज मनमाने कीमत पर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कृषि इनपुट के नाम पर सरकारी कर्मी किसानों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। आम लोगों से रूबरू होते तो पता चलता ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है।उन्होंने कहा कि आपके और भाजपा अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री के स्वीकृति तथा चेतावनी के बाबजूद बिजली कम्पनी,स्मार्ट मीटर,ब्लॉक,अंचल से थाना तक केवल पैसों का खेल चलता है। दाखिल खारिज, थाना में केश लेने तथा विकास कार्य में लूट आपकी कमजोरी और असहायता को दर्शाता है। शासन-प्रशासन के नाक के नीचे नशीली दवाई, शराब का कारोबार से अनेकों नौजवानों की मौत हो रही है।
सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी
आखिरकार एक्शन स्टार सनी देओल अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘जाट’ की रिलीज की तारीख 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। रिलीज की तारीख की घोषणा से प्रशंसक उत्साह से भर गए हैं और पहले ही टीज़र ने दुनिया भर के दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है।
पुष्पा-2 के साथ वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व 12,500 स्क्रीनों पर प्रीमियर किए गए टीज़र ने पहले ही वर्ष के सबसे विस्फोटक एक्शन ड्रामा का वादा करते हुए फिल्म का मंच तैयार कर दिया है। एक्शन दृश्यों के लिए जाने जाने वाले सनी देओल फिर साबित कर देंगे कि वह भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो हैं।
गोपीचंद मालिनेनी की निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित ‘जाट’ का उद्देश्य एक्शन शैली को बदलना है। फिल्म में रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे हैं, जिनकी उपस्थिति हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एक रोमांचक कहानी का वादा करती हैं। संगीत थमन एस ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी पर ऋषि पंजाबी, संपादन नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन का काम अविनाश कोल्ला ने संभाला है। अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक्शन दृश्य रोमांचकारी होने और दर्शकों को बांधे रखने का वादा करते हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।