महाकुम्भ के लिए 26 जनवरी को छपरा सहित वाराणसी मंडल से होकर चलाई जाएगी 22 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे प्रस्थान कर 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे प्रस्थान कर 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

4. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:30 बजे प्रस्थान कर 23:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

5. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 04114 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, बनारस से 04:25 बजे प्रस्थान कर 07:43 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी संख्या 04112 अय़ोध्या-प्रयागराज रामबाग जो अयोध्या से 10.50 बजे प्रस्थान कर 20.40 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

  भटनी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05173 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 05:30 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

     बलिया से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 16:45 बजे प्रस्थान कर 23:55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी ।

      छपरा से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05129 छपरा से चलने वाली छपरा-झूंसी मेला विशेष गाड़ी छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कप दूसरे दिनृ 2.25 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

    गोरखपुर से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05185 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 5.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

2 . 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05119 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8.30 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

 झूंसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 12:45 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 07:00 बजे प्रस्थान कर 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05134 प्रयागराज रामबाग- बलिया मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 16:30 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे बलिया पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 18:00 बजे भटनी पहुँचेगी।

4 26 जनवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:30 बजे प्रस्थान कर बनारस 19:50 बजे पहुँचेगी।

5 26 जनवरी, 2025 को 05120 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05158 प्रयागराज -छपरा-मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 6.30 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुंचेगी ।

7. 26 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 06:15 बजे प्रस्थान कर 08:10 बजे बनारस पहुँचेगी।

8.. 26 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 17:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

9. 26 जनवरी,2025 को गाड़ी संख्या 05174 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुंचेगी।

छपरा-पटना रेलमार्ग पर नई ट्रेन सेवा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

छपरा: छपरा-पटना रेलमार्ग पर यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर सीए अमित और सारण राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रंजन ने कल रोहिणी आचार्य से मुलाकात कर रेल मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि को सौंपा। इस ज्ञापन में छपरा और पटना के बीच सुबह और शाम के समय एक नई जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू करने की माँग की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि छपरा और पटना के बीच सीमित ट्रेनों के संचालन और उनके असुविधाजनक समय के कारण छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपे जाने के बाद सीए अमित ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की एक गंभीर समस्या है। सुबह और शाम के समय एक जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू होने से इन वर्गों को काफी राहत मिलेगी।

वहीं डॉ. रंजन ने कहा कि यह समस्या केवल यात्रा की असुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय विकास पर भी असर डाल रही है। बेहतर रेल सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। हम रेल मंत्री से जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा के विधायक सीएन गुप्ता और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी भेजी गई है।

अब देखना यह है कि इस मांग पर सरकार कब तक सकारात्मक कदम उठाती है।

 फइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से घर-घर जाकर खिलायी जायेगी दवा

• जिले में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

• अभियान के सफलता को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

• आईडीए अभियान के दौरान खिलायी जायेगी तीन प्रकार की दवा

• निजी और सरकारी स्कूलों को बच्चों को पहले खिलायी जायेगी दवा

छपरा। जिले में फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए तथा इससे बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जायेगा। 10 फरवरी से जिले के मढौरा और अमनौर को छोड़कर सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों को दवा खिलायेंगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम बैच में 11 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीएस और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा की अध्यक्षता में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह और जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करना है कि आशा कार्यकर्ता अपने आंखों के सामने लाभार्थी को दवा खिलाएं। किसी भी परिस्थिति में दवा को बांटना नहीं है, बल्कि सामने हीं दवा खिलाना है। आईडीए राउंड के दौरान तीन तरह की दवा खिलानी है, जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन शामिल है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चें और गर्भवती महिलाएं व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को दवा नहीं देनी है। आइवरवमेक्टिन की दवा हाईट के अनुसार देनी है। इस मौके पर डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, वीबीडीसीओ अनुज कुमार, कोमल कुमारी, पिरामल के प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, पंकज कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीओ कृष्णा सिंह, शाकिब समेत अन्य मौजूद थे।

अभियान के सफलता में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे आशा कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे साथ हीं क्षेत्र में भ्रमण भी करेंगे। अभियान के सफलता के सभी के पास माइक्रोप्लान होना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका और वालेंटियर के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि इस बार मढौरा और अमनौर प्रखंड में यह अभियान नहीं चलेगा, क्योंकि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान फाइलेरिया के मरीजों के पॉजिटिव रेट कम आया है। बाकि सभी प्रखंडों में यह अभियान चलेगा। 10 फरवरी से अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होने कहा कि जिलास्तर पर जिनकी ट्रेनिंग हो रही है वे मास्टर ट्रेनर है। उनकी जिम्मेदारी है कि प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। डॉ. दिलीप ने कहा कि जब तक एक घर में उनके पूरे सदस्य दवा नहीं खा लेते हैं तब तक आशा कार्यकर्ता उस घर का रि-विजिट करेगी और दवा खिलाना सुनिश्चित करेगी। साथ हीं उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता हाइड्रोसील के मरीजों की भी पहचान करेंगी, और जिनका ऑपरेशन नहीं हुआ तो उन्हें ऑपरेशन के लिए रेफर करेगी। अगर किसी का ऑपरेशन हो गया है तो इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायेंगी। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा।

बूथ बनाकर स्कूली बच्चों को खिलायी जायेगी दवा:

जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यह अभियान 17 दिनों तक चलेगा। शुरूआती तीन दिन तक बूथ बनाकर दवा खिलायी जायेगी। सर्वाजनिक स्थल, पंचायत भवन, चौक-चौराहा, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, स्कूल कॉलेज में बूथ बनाया जायेगा। निजी और सरकारी स्कूलों में बूथ बनाकर बच्चों को दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि लंच समय खाना खाने के बाद बच्चों को दवा खिलाना है। ताकि बच्चें दवा खाने के बाद अपने घर के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान मार्किंग भी की जायेगी। ऊंगली पर मार्कर से निशान लगाया जायेगा। साथ हीं डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा घरों की मार्किंग भी की जायेगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा एक दिन में कम से कम 40 घरों के लोगों दवा खिलाया जाना है। यह सुनिश्चित करना है कि आशा कार्यकर्ता अपने सामने हीं दवा खिलाएं। किसी भी हाल में दवा का वितरण नहीं करना है। साथ हीं महत्वपूर्ण बात यह है कि दवा खाली पेट नहीं खिलाना है।

प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का होगा गठन:

अभियान के दौरान प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जायेगा। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। टीम की जिम्मेदारी होगी कि दवा खाने के बाद अगर किसी लाभार्थियों को जी-मचलना, बुखार, दर्द, उल्टी या उल्टी जैसा मन होना, आदि की शिकायत मिलती है तो तुरंत उसकी जांच की जायेगी।

महत्वपूर्ण बातें:

• आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों को दवा खिलायेगी।

• दवा का सेवन आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही कराया जाएगा।

• अगर कोई व्यक्ति दवा लेने से छूट जाए, तो आशा कार्यकर्ता दुबारा जाकर उसे दवा देंगी।

• ऊंगली पर मार्कर से निशान जरूर लगाना है

• घरों की मार्किंग की जायेगी

• इन्हें नहीं देनी है दवा:

• 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे

• गर्भवती महिलाएं

• गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दवा नहीं दी जाएगी

 26 जनवरी को सारण पुस्तकालय में नवनिर्मित पॉडकास्ट स्टूडियो का होगा उद्घटान

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से सारण पुस्तकालय भवन के प्रथम तल पर एक आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का निर्माण कराया गया है। उस स्टूडियो का निर्माण सीएसआर निधि से कराया गया है।

जिलाधिकारी की यह पहल अपने आप में अनूठी है। इस स्टूडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जायेगा। ऑनलाइन लर्निंग के लिये भी लेशन रिकॉर्ड किया जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी।

इस स्टूडियो का उद्घाटन गणतंत्र दिवस के दिन अपराह्न 12:30 बजे किया जायेगा।

मतदान एक अमूल्य अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करें: आयुक्त

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

छपरा: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मतदान के महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आयुक्त गोपाल मीणा ने कहा कि मतदान का अधिकार बहुत मुश्किलों से प्राप्त हुआ है। संविधान द्वारा सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित की गयी है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लेते हैं कि निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि सफल मतदान का आधार निर्वाचक सूची है। नए लोगों के नाम जोड़ने, सुधार या विलोपन के साथ लिंगानुपात बढ़ाने में जिला में बेहतर कार्य हुआ है। इसका श्रेय हर स्तर के पदाधिकारी और कर्मी को जाता है। आने वाले दिनों में हम आपसी सहयोग को बढ़ाते हुए और भी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में मतदाता सूची का के लिंगानुपात को 900 से बढ़ाकर अभी 918 तक लाया गया है, मार्च तक इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपना नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया।डीएम ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची अद्यतिकरण एवं अन्य कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए जलालपुर के बूथ नंबर 182 राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुमना के बीएलओ शिक्षक मनीष कुमार सिंह को आयोग द्वारा राज्य स्तर पर पटना में सम्मानित किया जा रहा है।

प्रदान किया गया बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड:

जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ -सह- डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, गरखा के ईआरओ सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, सोनपुर के ईआरओ -सह- एसडीएम सोनपुर आशीष कुमार, मशरख एईआरओ -सह- बीडीओ पंकज कुमार, लहलादपुर एईआरओ -सह- बीडीओ नीलेश कुमार और दिघवारा एईआरओ -सह- बीडीओ अमर नाथ को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही सभी दस विधानसभा के दस-दस बीएलओ, डाटा इंट्री ऑपरेट विकास कुमार, प्रसन्नजीत कुमार सिंह व अली आलम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्वीप आइकन राष्ट्रीय पैरा एथलीट अमित कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाईड और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, उद्घोषक नदीम अहमद और संजय भारद्वाज को बेहतर सहयोग के लिए मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया।

नव पंजीकृत मतदाताओं को मिला वोटर आई कार्ड:

समारोह में कुल आठ नव पंजीकृत मतदाताओं को निर्वाचन आयोग से बनकर आए वोटर आई कार्ड प्रदान किये गये। जिसमें प्रतीक उज्जैन, संस्कृति उज्जैन, आस्था सिंह, खुशबु परवीन, आदित्य सिंह, सौम्या श्रीवास्तव, प्रीति गुप्त और निखिल गुप्ता शामिल हैं। मौके पर जहां विगत लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली वोटर समृद्धि कुमारी ने अपने अनुभव और अनुभूति को साझा किया वहीं वयोवृद्ध मतदाता राजेंद्र कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 1957 से वे लगातार मतदान कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से मतदान की शक्ति पहचानने और वोटिंग करने की अपील की।

मतदाताओं को दिलाया गया शपथ:

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का लाइव संदेश प्रसारित किया गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य किया। मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। उप विकास आयुक्त पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मौके पर एडीएम मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी, डीसीएलआर सदर प्रियव्रत रंजन, जिला योजना पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीआरओ रवीन्द्र कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, एटीओ सुमन कुमार, ओएसडी मनीष कुमार, एनडीसी रवि प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर,डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, एनवाईके जिला समन्वयक रश्मि शबनम गुप्ता, विनय कुमार चौधरी, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

दुबई, 25 जनवरी (हि.स.)। रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी20आई टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है, जबकि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी अपने कप्तान के साथ स्टार खिलाड़ियों से सजी इस टीम में शामिल हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी भी विजेता टीम का हिस्सा थी।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया और 11 मैचों में 42.00 की शानदार औसत और 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए, इसमें सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है।

अपनी बल्लेबाजी के अलावा, रोहित के नेतृत्व ने दबाव भरे क्षणों में एक युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व ने सुनिश्चित किया कि वह वर्ष उनके देश के लिए यादगार रहे।

हार्दिक पांड्या ने 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि की, जिससे वह आईसीसी पुरुष टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

17 मैचों में 352 रन बनाने और 16 विकेट लेने वाले पांड्या का योगदान भारत के लिए एक सफल वर्ष में महत्वपूर्ण था, जिसने उन्हें 20 ओवर के प्रारूप में विश्व चैंपियन का ताज पहनाया। 31 वर्षीय पांड्या ने यूएसए और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने बल्ले से 144 रन बनाए, साथ ही 11 विकेट भी लिए, जिसमें फाइनल में प्रोटियाज के खिलाफ अंतिम ओवर में 16 रन बचाकर भारत को जीत दिलाना भी शामिल है। इस खेल में उन्होंने 2024 में 3/20 के अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ चमक भी दिखाई। ऑलराउंडर ने बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-स्टेज में किया, जिसके खिलाफ उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए।

भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की 2024 में टी20 क्रिकेट में वापसी शानदार रही, क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर और डेथ ओवरों में महारत भारत के खिताब जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण रही। उन्होंने आठ मैचों में 8.26 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए।

विश्व कप से परे, बुमराह की सभी प्रारूपों में निरंतरता ने विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि की। बुमराह आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित होने की दौड़ में हैं।

दूसरी ओर, अर्शदीप 2024 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे, जिन्होंने 18 मैचों में 13.50 के प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लेकर वर्ष का समापन किया और उन्हें दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज का दर्जा दिया। उनका असाधारण प्रदर्शन टी20 विश्व कप में आया, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

अपनी सटीकता और संयम के लिए जाने जाने वाले अर्शदीप ने डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, अक्सर भारत के पक्ष में खेल को मोड़ दिया, और गेंद को जल्दी स्विंग करने और अंत में पिन-पॉइंट यॉर्कर करने की उनकी क्षमता ने उन्हें टी-20 क्रिकेट में एक संपूर्ण पैकेज बना दिया।

गेंद के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टी20 विश्व कप में सह-मेजबान यूएसए के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 4/9 के शानदार स्पेल से उन्हें ध्वस्त कर दिया। 2024 में अर्शदीप के उदय ने उन्हें व्यापक मान्यता दिलाई, जिसमें आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकन भी शामिल है।

आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रैविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों व कर्मियों को उनके विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट सेवाओं के लिए शिखर सहाय, महानिरीक्षक, एनईएस-II मुख्यालय कोलकाता, नीता सिंह, उप महानिरीक्षक, डीआइजी एपी प.क्षे. मुंबई को सम्मानित किया गया है। सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक में अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट, एएसजी श्रीनगर, जय प्रकाश आज़ाद, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, तुषार ज्ञानेश्वर सखारे, वरिष्ठ कमांडेंट, एएसजी अमृतसर, सुनील कुमार रघुवंशी, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, विशाल दुबे, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, नरेन्द्र कुमार जोशी, सहायक कमांडेंट/कप्रअ, बल मुख्यालय, नई दिल्ली, शराफत अली खान, सहायक कमांडेंट, आरटीसी भिलाई, सुनील कुमार गुप्ता, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, प्रथम आ.वा. बड़वाहा, एम. रमेश, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, एपीएस द.क्षे. मुख्यालय चेन्नई, सुशील कुमार, सहायक कमांडेंट/ कप्रअ, डीपीए कांडला, अजया कुमार बी., सहायक कमांडेंट, आरटीसी अराकोणम, धर्म चंद व्यास, निरीक्षक/ डीएएमईल नई दिल्ली, प्रतिमा देवी, निरीक्षक/का., एफजीयूटीपी ऊंचाहार, कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक/का., आरटीसी बहरोड़, वी. तमिल सेल्वम, सहायक उप निरीक्षक/का., चौथी आ.वा., बीएन शिवगंगई, बी. एन. शर्मा, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी पटना, आर. जय कुमार, सहायक उप निरीक्षक/का., सीपीसीएल चेन्नई, वी. थंगराजा, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी पोर्टब्लेयर, एम. अरुमुगम, सहायक उप निरीक्षक/का., एएसजी मदुरै, उत्पल बनर्जी, सहायक उप निरीक्षक/का., एमटीएस मेजिया, महिंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/का., 8वीं आ.वा. जयपुर, शिशपिंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/का., एसएसजी ग्रेटर नोएड़ा, दुर्गा प्रसाद चंद्र, सहायक उप निरीक्षक/का., एसडीएससी शार, मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक/का., ओएनजीसी देहरादून शामिल हैं।

इसी क्रम में सराहनीय सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक में अवधेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट/अग्नि, डीटीपीएस दुर्गापुर, प्रेम चंद शर्मा, सहायक कमांडेंट/अग्नि, एनटीपीसी कनिहा, विजेन्द्र यादव, निरीक्षक/अग्नि, पीपीसीएल बवाना और रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक/अग्नि, एसएसटीपीएस शक्तिनगर शामिल हैं।

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो भारत की पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वो कल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट में कहा, “एक खास दोस्त का विशेष स्वागत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।”

राष्ट्रपति प्रबोवो ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है। भारत हमारी स्वतंत्रता को मान्यता देने वाला पहला देश था और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। मैं भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग, साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, यह मेरा दृढ़ संकल्प है।”

Chhapra: बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर (tariff) निर्धारण हेतु बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा अलग अलग जिलों में जनसुनवाई की जा रही है।

जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों एवं हितधारकों से उनका सुझाव, आपत्ति, मंतव्य प्राप्त किया जायेगा।

आयोग द्वारा सारण जिला मुख्यालय छपरा में 8 फरवरी 2025 को जनसुनवाई की जायेगी।

यह जनसुनवाई समाहरणालय सभागार में 12:00 बजे दिन में होगी। आम नागरिक एवं हितधारक इस जनसुनवाई में शामिल होकर अपना सुझाव/ आपत्ति / मंतव्य से आयोग को अवगत करा सकते हैं।

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत शनिवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के देवरिया ग्राम के नोनिया टोली में झूलन महतो के घर से चमरगढ़ी पोखरा तक रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ० राहुल राज ने ईट्टीकरण एवं पी० सी० सी० सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ० राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा।

सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला।

मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई।

जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, मनोज सिंह, शिव जी मुखिया, आकाश सिंह, दीपक यादव, बबलू यादव, झूलन महतो, सूरज महतो, बुखारों महतो एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

Chhapra: हीरा सदन परिसर करिंगा में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- सारण जिला के 3 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का समापन शनिवार सुबह 10:00 बजे हुआ.

समापन सत्र बौद्धिक कर्ता विश्वास गौतम ने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पदविन्यास, सूर्यनमस्कार,योग- व्यायाम, आसन, समता समेत अन्य शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्वयंसेवकों को देश के मौजूदा हालातों, संघ की ओर से राष्ट्रहित व समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों, संघ के उद्देश्यों और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई.

स्वयंसेवकों को राष्ट्र व समाज हित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया गया. भारत माता के स्वाभिमान और गौरव को विश्व में शिखर पर लाकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीयचरित्र का अभाव ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं का मूल कारण है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीयता का भाव समाज में जागरूक करने को व्यक्ति निर्माण के अभियान में जुटा है तथा भारत को परम वैभव सम्पन्न बनाना, भारत को विश्व गुरू बनाना, समय की आवश्यकता है. लेकिन उसके लिए भारत में सर्वत्र लोगों को भारत बनकर एक होना पड़ेगा. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर कहा कि RSS के संस्थापक परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 15 वर्षों में देश के सभी राज्यों में संघ कार्य पहुंचा दिए तो हम सभी आत्मीय स्वयंसेवक बंधुओं को संकल्पित होना चाहिए कि संघ कार्य को शताब्दी वर्ष में प्रत्येक पंचायत में लेकर जाएंगे.

अपने उद्बोधन को विराम देते हुऐ कहा कि मैं दावे के साथ कह सकते हैं कि संघ का 3 दिन का प्रशिक्षण जीवन बदल देता है. परम पवित्र भगवा ध्वज के नीचे प्रार्थना कर वर्ग का समापन किया गया.

इस मौके पर सारण जिला कार्यवाह संजीव कुमार, जिला सह कार्यवाह प्रहलाद चौरसिया, जिला प्रचारक महेश जी, विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर चौधरी, जिला सेवा प्रमुख सत्यप्रकाश कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख संतोष जी, वर्ग अधिकारी शचीन्द्र जी, जलालपुर खंड कार्यवाह अमरेंद्र सिंह, सह खंड कार्यवाह पंकज जी, भीम कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहें.

जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 49 फरियादियों के समस्याओं की हुयी सुनवाई
chhapra :  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 49 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 26 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 4 आवेदन, ग्रामीण विकास से संबंधित 3 आवेदन, आइसीडीएस से संबंधित 1 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित अन्य आवेदन दिये गए।
सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया।