खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर भागलपुर पहुंचा मशाल

भागलपुर:  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 मई से 15 मई के बीच किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में देश के टॉप खिलाड़ी भागलपुर मे अपना जौहर दिखाएंगे। इसके सफल आयोजन को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कई बार बैठक की गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को बताया कि इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत 4 से 15 मई तक चलने वाले गेम में देश के नामचीन खिलाड़ी भागलपुर पहुंच रहे हैं। जिसमें बैडमिंटन और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं होंगी। इसलिए उसके सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कार्यभार भी सौंप दिया गया है।

आज नेशनल यूथ गेम मशाल जुलूस बांका होते हुए भागलपुर पहुंची है। वहीं भागलपुर के बाद जुलूस नवगछिया होते हुए कटिहार रवाना हो गई। इस मशाल जुलूस में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी के अलावा कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

उल्लेखनीय हो कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन की प्रतियोगिता भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के मल्टीपरपस हॉल में और तीरंदाजी की प्रतियोगिता सैंडीस कंपाउंड के मुख्य मैदान में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने भागलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह नेशनल गेम सीखने की जरूरत है। आज के युवा इस गेम में दर्शक बन कर मौजूद हों, ताकि खेल से दिलचस्पी हो और मुख्यमंत्री की योजना मेडल लो नौकरी पाओ पर भी खरा उतरेगा।

23 अप्रैल को होगा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव

भागलपुर:  भागलपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के द्वारा 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

इसी को लेकर सोमवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, रोशन सिंह, मृत्युंजय सिंह गंगा, राजकुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापित प्रतिमा 18 फीट ऊंची है।

यह पूरे देश में बाबू वीर कुंवर सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा 2012 में जन सहयोग से स्थापित कराई गई थी। वहीं डॉक्टर अजय सिंह ने जानकारी दी कि 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे तिलकामांझी चौक से एक भव्य रैली निकाली जाएगी जो बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर जाकर समाप्त होगी।

25 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

chhapra : आगामी 25 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बद्ध मे बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा , सारण द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, ) एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है l जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में Udyog Tech ventures Pvt.Ltd, के द्वारा Apprenticeship/ machine operator पद हेतु चयन करेगी ।

इस पद के लिए पात्रता: 8th – 12th पास,

आयु: 18 से 30 वर्ष,

Job Location – Baddi Solan, Himachal Pradesh.,

चयन के माध्यम साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 12000 रुपये वेतन, 

Accomodation+ Food subsidised,

मुफ्त ज्वाइनिंग, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं,

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे l नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो l नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है l अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है l

देवरिया, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी (भांजे) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। गांव से करीब 70 किलोमीटर दूर युवक का शव शूटकेस में मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घरवालों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी पटखौली गांव के गेहूं खेत में ट्राली बैग में युवक का शव मिला था। पासपोर्ट से उसकी पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव में रहने वाले अली अहमद के पुत्र नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी रजिया का हाथ है।

नौशाद की दूसरी बहन निसात ने पुलिस को बताया कि दस दिन पहले ही भाई सऊदी अरब से अपने घर आया था। उसे भाभी रजिया और उसके भांजे के संबंधों की जानकारी हुई थी। इस पर भाई ने भाभी को फटकार भी लगाई थी। दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद रजिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश को शूटकेस में भरकर पटखौली गांव के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति नौशाद की हत्या हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश की जा रही है।

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 17वें लोकसेवा दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में लोक सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज शासन, पारदर्शिता और नवाचार में नए मानक स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भारत में निवेश करने के लिए उत्साहित है और यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि हम इस अवसर को न खोएं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कोई लालफीताशाही न हो, तभी हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे। पिछले 10 वर्षों में देश की सफलता ने विकसित भारत की नींव को मजबूत किया है। शासन की गुणवत्ता इस बात से निर्धारित होती है कि योजनाएं कितनी गहराई तक जनता के बीच पहुंचती हैं और उसका जमीनी स्तर पर कितना वास्तविक प्रभाव हुआ है। हम विभिन्न जिलों में इसका प्रभाव देख रहे हैं, स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने से लेकर सौर ऊर्जा को अपनाने तक, कई जिलों ने अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी की हैं और कई को उनके प्रयासों के लिए मान्यता दी गई है।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के लोकसेवा दिवस को विशेष बताया और कहा कि इस साल संविधान का 75वां वर्ष है और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी वर्ष है। उन्होंने इस वर्ष के लोकसेवा दिवस की थीम भारत का समग्र विकास तय किये जाने पर भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक थीम नहीं है, यह राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। समग्र विकास का मतलब है कि कोई भी परिवार, नागरिक या गांव पीछे न छूटे। वास्तविक प्रगति छोटे बदलावों के बारे में नहीं है, बल्कि बड़े पैमाने पर, सार्थक प्रभाव के बारे में है। हर घर में स्वच्छ पानी होना चाहिए और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने लाल किले से दिए भाषण का स्मरण करते हुए कहा कि आज के भारत को आने वाले एक हजार साल की नींव को मजबूत करना है। एक हिसाब से देखें तो एक हजार साल की सहस्राब्दी में पहले 25 साल बीत गए हैं। ये नई शताब्दी का 25वां साल है और नई सहस्राब्दी का भी 25वां साल है। हम आज जिन नीतियों पर काम कर रहे हैं, जो निर्णय ले रहे हैं, वो अगले एक हजार साल का भविष्य तय करने वाले हैं। विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने के लिए विकास के रथ के हर पहिए को एकसाथ मिलकर काम करना होगा और हमें अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जो तेजी से बदल रही है। हमारे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और नीति-निर्माण पुरानी प्रणालियों पर काम नहीं कर सकते। यही कारण है कि 2014 से ही व्यवस्थागत बदलाव को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। हम खुद को बहुत तेजी से बदल रहे हैं। भारत का आकांक्षी समाज चाहे वह युवा हो, किसान हो या महिलाएं- अभूतपूर्व सपने और महत्वाकांक्षाएं रखता है। इन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें उतनी ही अभूतपूर्व गति से प्रगति की आवश्यकता है।

इस मौके पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में सरकार बनाने के तुरंत बाद हमें अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार का मंत्र दिया था। इन वर्षों में हमने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके इसे प्राप्त करने का प्रयास किया है।

छपरा के रास्ते दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया वाराणसी गाजीपुरसिटी बलिया ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुरसिटी, बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 24 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04012 दिल्ली-दरभंगा आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, शाहजहाँपुर से 01.05 बजे, हरदोई से 01.53 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.50 बजे, सुल्तानपुर से 06.10 बजे, जौनपुर सिटी से 07.22 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे, बलिया से 12.30 बजे, सुरेमनपुर से 13.10 बजे, छपरा से 14.25 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.50 बजे तथा समस्तीपुर से 18.35 बजे छूटकर दरभंगा 20.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04011 दरभंगा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, छपरा से 04.35 बजे, सुरेमनपुर से 05.15 बजे, बलिया से 06.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.10 बजे, औंड़िहार से 08.05 बजे, वाराणसी जं. से 09.15 बजे, जौनपुर सिटी से 10.20 बजे, सुल्तानपुर से 11.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.10 बजे, हरदोई से 15.32 बजे, शाहजहाँपुर से 16.30 बजे, बरेली से 17.27 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे तथा गाजियाबाद से 21.50 छूटकर दिल्ली 22.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा के रास्ते ऋषिकेश- मुजफ्फरपुर ट्रेन का परिचालन 23 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश वाया वाराणसी,बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से 15.20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 16.15 बजे, मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 20.48 बजे, शाहजहाँपुर से 22.04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.40 बजे, सुल्तानपुर से 02.45 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, बलिया से 07.55 बजे, सुरेमनपुर से 08.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे तथा हाजीपुर से 11.10 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 18.30 बजे, सुरेमनपुर से 19.15 बजे, बलिया से 20.00 बजे, वाराणसी जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.55 बजे, शाहजहाँपुर से 06.35 बजे, बरेली से 07.40 बजे, मुरादाबाद से 09.33 बजे तथा हरिद्वार से 12.50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

लद्दाख, 19 अप्रैल (हि.स.)। गलवान और सियाचिन ग्लेशियर सहित दुनिया के कुछ सबसे दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिक अब अपने प्रियजनों के साथ संपर्क में रह सकते हैं, क्योंकि सेना ने लद्दाख क्षेत्र में विश्वसनीय हाई-स्पीड मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की है। पहली बार दुनिया के कुछ सबसे दुर्गम इलाकों जैसे डीबीओ, गलवान, डेमचोक, चुमार, बटालिक, द्रास और सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों तक विश्वसनीय 4 जी और 5 जी मोबाइल कनेक्टिविटी तक पहुंच है।

सेना के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पूर्वी लद्दाख, पश्चिमी लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियर के अग्रिम स्थानों सहित लद्दाख के दूरदराज और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभूतपूर्व मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान कर दी गई है। सेना की इस पहल से 18 हजार फीट से अधिक ऊंचाईपर अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुई है, जिससे उन्हें अपने परिवार और प्रियजनों के साथ जुड़े रहने में मदद मिली है। भारतीय सेना ने अपने मजबूत ऑप्टिकल फाइबर केबल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के साथ भागीदारी की है।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इस तालमेल को सक्षम करने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसके तहत सेना के बुनियादी ढांचे पर कई मोबाइल टावर लगाए गए हैं, जिनमें अकेले लद्दाख और कारगिल जिलों में चार प्रमुख टावर शामिल हैं। विशेष रूप से सियाचिन ग्लेशियर पर 5 जी मोबाइल टावर की सफल स्थापना थी। अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय आबादी ने इस पहल का अत्यधिक आभार के साथ स्वागत किया है। मोबाइल कनेक्टिविटी केवल एक संचार उपकरण नहीं है, बल्कि यह भारतीय सेना की दूरदर्शी पहल राष्ट्रीय एकीकरण और विकास के लिए अपनी स्थायी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

चेन्नई, 19 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण रेलवे की घोषणा के मुताबिक शनिवार को पहली लोकल वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन चेन्नई बीच और चेंगलपट्टू के बीच शुरू हुआ। 12 कोच वाली इस वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेन का न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम किराया 105 रुपये है।

चेन्नई बीच से पहली रेल सेवा आज सुबह 7 बजे शुरू हुई। यह ट्रेन पोर्ट, पार्क, एग्मोर, माम्बलम, गुइंडी, पारंगीमलाई, त्रिशूलम, तांबरम, पेरुंगलथुर, कुडुवनचेरी, पोथेरी, सिंगपेरुमल कोविल और परनूर रेलवे स्टेशनों से होते हुए सुबह 8.35 बजे चेंगलपट्टू पहुंची। वापसी यात्रा सुबह 9 बजे चेंगलपट्टू से शुरू हुई और सुबह 10.30 बजे कोस्ट रेलवे स्टेशन पहुंची।

ट्रेन का शेड्यूल

चेन्नई बीच से सुबह 7 बजे इस ट्रेन के रवाना होने का समय है जो 8.35 बजे चेंगलपट्टू पहुँचती है। वापसी में यह ट्रेन सुबह 9 बजे चेंगलपट्टू से रवाना होती है और सुबह 10.30 बजे चेन्नई बीच पहुंचती है। यह ट्रेन चेन्नई बीच से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होती है और शाम 5.25 बजे चेंगलपट्टू पहुँचती है। वापसी यात्रा पर ट्रेन चेंगलपट्टू से शाम 5.45 बजे रवाना होती है और शाम 7.15 बजे चेन्नई बीच पहुँचती है।

इस ट्रेन का चेन्नई फोर्ट, पार्क, एग्मोर, माम्बलम, गुइंडी, पारंगीमलाई, त्रिशूलम, तांबरम, पेरुंगलाथुर, कुडुवनचेरी, सिंगपेरुमल कोविल और परनूर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव है।

शुल्क विवरण

चेन्नई बीच से न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम शुल्क किराया 105 रुपये है। चेन्नई किला, चेन्नई पार्क, एग्मोर – 35 रुपये, माम्बलम – 40 रुपये, गुइंडी, पारंगीमलाई, तिरुसुलम – 60 रुपये, तांबरम, पेरुंगलथुर – 85 रुपये, कुडुवनचेरी, पोथेरी – 90 रुपये, सिंगपेरुमल मंदिर – 100 रुपये है।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर शनिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईस्टर के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के पुनर्जीवन की याद में मनाया जाने वाला ईस्टर का पवित्र त्योहार हमें निस्वार्थ प्रेम और सेवा का संदेश देता है। यीशु मसीह के बलिदान से त्याग और क्षमा की सीख मिलती है। उनके जीवन से हमें सत्य, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि आइए, इस उल्लासपूर्ण अवसर पर उनके जीवन-मूल्यों का अनुसरण करें जिससे समाज में शांति और समृद्धि का संचार होता रहे।

पटना: राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां महात्मा गांधी सेतु पुल पर अचानक एक बाइक सवार ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच जाकर फंस गया। इसे देखते ही आस-पास मौजूद लोग आनन-फानन में भागकर शख्स की मदद के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने रेलिंग की साइड से बाइक को निकालना चाहा, लेकिन ट्रक और रेलिंग के बीच जगह कम थी। इस वजह से बाइक सवार दोनों के बीच में फंस गया। इस हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है।

पटना में बने महात्मा गांधी सेतु पुल को उत्तर बिहार जाने का लाइफ लाइन माना जाता है। पटना के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 33 के पास शनिवार को एक हादसा होते-होते रह गया। यहां एक बाइक सवार युवक ओवरटेकिंग के दौरान एक ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच में फंस गया। हादसे में उसका एक पैर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत महात्मा गांधी सेतु पुल पर पहुंचे।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राहत का कार्य शुरू किया। किसी तरह से बाइक सवार और ट्रक और रेलिंग के बीच से बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक और रेलिंग के बीच में फंस गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा पटना ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि महात्मा गांधी सेतु जैसे व्यस्त पुलों पर ओवरटेकिंग से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में एआईसीसी के महासचिवों, कांग्रेस प्रभारियों और विभिन्न आनुषंगिक संगठनों के अध्यक्षों की शनिवार को यहां एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित बैठक में खरगे ने नेशनल हेराल्ड और वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर देश भर में लोगों को सच्चाई और कांग्रेस के रुख के बारे में अवगत कराने का आह्वान किया। उन्होंने देश के अन्य ज्वलंत मुद्दों को भी लगातार उठाते रहने का आग्रह किया।

खरगे ने अपने शुरुआती सम्बोधन में 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में हुए एआईसीसी के सत्र की सफलता के लिए पार्टी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वहां पारित प्रस्तावों को आप सभी को जिला, मंडल, ब्लाक और बूथ तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने गुजरात में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक की और पर्यवेक्षकों से जिलाध्यक्षों के चयन के बारे में विचार-विमर्श किया।

नेशनल हेराल्ड की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की सम्पत्तियों को अटैच किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल किए जाने को षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अहमदाबाद में एआईसीसी के अधिवेशन के तत्काल बाद ही ईडी ने ये जो कार्रवाई की, उसका मकसद साफ है। रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो उस समय भी वहां उसे विफल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ईडी और सीबीआई को लगा कर रेड कराई गई।

खरगे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर लोकसभा चुनाव के पहले हमारे खाते बंद कराए गए। इसके बावजूद देश की जनता ने सच्चाई समझी और लोकसभा में हमारी संख्या पहले से दो गुनी हो गई। सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे विपक्ष को एकजुट किया और बिल का विरोध किया। कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है और सुनवाई कर रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि हम इस लड़ाई को भी जीतेंगे।