इस्लामाबाद, 01 मई (हि.स.)। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पनपे तनाव के बाद पाकिस्तान ने आज अपने कराची और लाहौर हवाई अड्डे के कुछ विशेष हिस्सों को अस्थाई रूप से एक महीने के लिए बंद कर दिया। संघीय सरकार का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

‘एआरवाई न्यूज’ चैनल की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों ने कराची और लाहौर उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्सों को एक महीने की अवधि के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने दोनों शहरों में हवाई क्षेत्र के निर्दिष्ट हिस्सों को बंद करने के लिए एक नया नोटम (एयरमैन को नोटिस) जारी किया है। नोटम के अनुसार, शहरों में हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्से 01 से 31 मई तक रोजाना सुबह 04 बजे से 08 बजे के बीच बंद रहेंगे। विमानन स्रोतों ने पुष्टि की है कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, वाणिज्यिक उड़ान संचालन वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से जारी रहेगा।

इससे पहले, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस्लामाबाद, गिलगित और स्कार्दू के बीच छह राउंड-ट्रिप उड़ानें रद्द कर दी थीं। रद्द की गई उड़ानों में इस्लामाबाद से गिलगित के लिए पीके-601, पीके-603 और पीके-605, साथ ही इस्लामाबाद से स्कार्दू के लिए पीके-451 शामिल हैं। इसके अलावा, गिलगित से इस्लामाबाद के लिए पीके-602 और पीके-604 उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।

इस बीच पाकिस्तान रेडियो ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना इस समय युद्ध अभ्यास कर रही है। इसमें युद्ध रणनीति के मद्देनजर आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन शामिल है। सैन्य अधिकारी और सैनिक अभ्यास के दौरान अपनी पेशेवर क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इसका प्राथमिक उद्देश्य पड़ोसी की किसी भी आक्रामकता का मजबूत और निर्णायक जवाब देना है।

मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

-निगरानी विभाग की कर रही गहन पूछताछ-संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की हो रही है जांच

पूर्वी चंपारण:  निगरानी विभाग ने भष्ट्राचार के विरूद्ध मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये कार्यपालक अभियंता अजय कुमार संवेदक संतोष यादव से एक कार्य का भुगतान जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी।जिसके बाद डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने रिश्वत की 2 लाख की राशि भी बरामद किया है।

निगरानी विभाग गिरफ्तार अजय कुमार से गहन पूछताछ कर रही है,इसके साथ ही उनकी संपत्ति तथा अन्य वित्तीय लेन-देन का भी जांच किया जा रहा है।निगरानी विभाग की इस कारवाई के बाद सरकारी महकमा में हड़कंप मचा है।

तेजस्वी यादव को दिन में सत्ता के सपने देखने की आदत: उमेश सिंह कुशवाहा

पटना:  बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक अपने माता.पिता के शासनकाल की एक भी ठोस उपलब्धि न बता पाने वाले तेजस्वी यादव किस आधार पर जनता से पुनः सेवा का मौका मांग रहे हैं?

उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने और आंखों में धूल झोंकने की राजनीति अब नहीं चलेगी। अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार से भरे उन 15 वर्षों के भयावह दौर को बिहार की जनता आज भी नहीं भूली है।

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्हें दिन में भी सत्ता के सपने देखने की आदत हो गई है, लेकिन यह सपना अब कभी साकार नहीं होगा, क्योंकि जनता राजद के भ्रष्ट, विफल और अवसरवादी राजनीतिक चरित्र को भली-भांति पहचान चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजद की रगों में भ्रष्टाचार और लूट की प्रवृत्ति समाई हुई है। तेजस्वी यादव सत्ता में लौटकर उसी पुरानी लूट की नीति को दोहराना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जागरूक जनता अब ऐसे खोखले वादों और परिवारवाद पर टिकी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार की सुशासन, विकास और सामाजिक सौहार्द की राजनीति पर प्रदेशवासियों का विश्वास अटूट और गहरा है। विपक्ष के झूठ, दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने की साजिशों का कोई असर नहीं होने वाला। जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेलकर केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाया उन्हें सत्ता में लौटने का दिवास्वप्न अब त्याग देना चाहिए।

पंद्रह जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए विभिन्न श्रेणी के 31 डिब्बे : गर्मी की छुटि्टयों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की बढ़ी गुंजाइश

जयपुर: रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के 31 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके और वे ट्रेन में सुरक्षित व आरामदायक सफर कर गंतव्य तक पहुंच सके, इसके लिए अस्थाई रूप से ये कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 मई तक तथा दादर से 2 मई से 1 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 1 व 2 मई को 1 सैकंड एसी व 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 3 से 16 मई तक 1 सैकंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा इंदौर से 4 मई से 3 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर ट्रेन में इंदौर से 2 मई से 1 जून तक तथा भगत की कोठी से 3 मई से 2 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 2 से 30 मई तक तथा दादर से 3 से 31 मई तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय स्लीपर, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 1 से 29 मई तक एवं दादर से 2 से 30 मई तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय स्लीपर, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20485/20486 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक एवं साबरमती से 3 मई से 2 जून तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20492/20491 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 1 से 31 मई तक एवं जैसलमेर से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20475/20476 बीकानेर-पुणे-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 5 से 26 मई तक एवं पुणे से 6 से 27 मई तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 22497/22498 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन श्रीगंगानगर से 5 से 26 मई तक एवं तिरूचिरापल्ली से 9 से 30 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20481/20482 भगत की कोठी-तिरूचिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी से 7 से 28 मई तक एवं तिरूचिरापल्ली से 10 से 31 मई तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

डाक विभाग और एसबीआई म्यूचुअल फंड के बीच करार, निवेशकों को घर बैठे केवाईसी सुविधा का लाभ

नई दिल्ली:  ग्राहक ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से डाक विभाग और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार से अब एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले ग्राहकों को केवाईसी के लिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें घर बैठे यह सुविधा प्राप्त होगी।

यह समझौता डाक भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ। इसमें डाक विभाग की व्यवसाय विकास निदेशालय की महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनिश सभरवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


डाक विभाग के पास देशभर में 1.64 लाख से अधिक डाकघरों का व्यापक नेटवर्क है, जो सबसे दूरदराज़ क्षेत्रों तक फैला हुआ है। यह साझेदारी वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समझौते के अनुसार, डाक विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी निवेशकों से उनके जरूरी दस्तावेज और फॉर्म घर जाकर एकत्र करेंगे। इससे दस्तावेज़ी प्रक्रिया अधिक सुरक्षित, सटीक और गोपनीय होगी।

इस पहल से न केवल निवेशकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों को भी निवेश से जुड़ने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। यह कदम डिजिटल और वित्तीय समावेशन की दिशा में सरकार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।

धर्मशाला में आठ मई के आईपीएल मैच की 30 अप्रैल को मिलेंगी ऑफलाइन टिकटें

धर्मशाला: एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आठ मई को पंजाब और दिल्ली के मध्य खेले जाने वाले आईपीएल मैच के टिकट 30 अप्रैल व 1 मई को ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट के लिए स्टेडियम के गेट एमई-1 के साथ बनाए गए बॉक्स ऑफिस में टिकटें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यहां क्रिकेट प्रेमी एक सरकारी पहचान पत्र पर प्रति व्यक्ति दो टिकटें खरीद सकेंगे। काउंटर पर सामान्य व सुविधाजनक टिकट मिल सकेंगी। आईपीएल की ऑनलाइन टिकटों के लिए एक निजी बुकिंग ऐप व पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा धर्मशाला में ऑफलाइन टिकट के शेड्यूल के तहत सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इन ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के तहत 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के टिकट उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व चार मई के मैच के लिए बीते 27 और 28 अप्रैल को ऑफलाइन टिकट बेची गई हैं।

एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन से बदल रही है आयुष्मान आरोग्य मंदिर की तस्वीर
• सारण के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण
• अब नेशनल प्रमाणीकरण के लिए किया जायेगा आवेदन
• ग्रामीणों को घर के पास मिल रही है उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं
छपरा: सुदुर ग्रामीण इलाके के लोगों को घर के पास हीं उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की तस्वीर बदल रही है। जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण किया गया। जिले के मांझी प्रखंड के मटियार आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राज्य स्तरीय असेस्मेंट में 89 प्रतिशत तथा सोनपुर के गोविन्दचक आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 84 प्रतिशत अंक मिला है। अब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया जायेगा। जिसके बाद नेशनल टीम असेस्मेंट करेगी।
कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर असेस्मेंट करती है विशेष टीम:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएँ, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। प्रमाणीकरण के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य होता है। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को ही गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप ढालना:
डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप ढालना है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पूर्व निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इन मानकों में साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, उपकरणों की स्थिति, उपचार की प्रक्रिया और रोगियों की संतुष्टि शामिल हैं। साथ ही, मानक संचालन प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के पालन की भी जांच की जाती है। एनक्वास का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी गुणवत्ता का आकलन करने और उसे सुधारने के लिए प्रेरित करना है, ताकि नागरिकों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
151 प्रकार की दवा और 14 प्रकार की जांच की सुविधाएं:
मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर 151 प्रकार का दवा, 14 प्रकार के जाँच की सुविधाएं, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन की सेवा, ओपीडी, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, पीने का पानी, हर्बल गार्डन, शौचालय, अग्निश्मन यंत्र के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। बीमारियों की जांच के लिए 14 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। यहां पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रहा है।

आई.सी.डी.एस अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रखण्ड समन्वयक के अनुबंध आधारित भर्ती के हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की दिनांक 7 एवं 8 मई को होगी काउंसलिंग
Chhapra: निदेशालय आई.सी.डी.एस., बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत प्रखण्ड समन्वयक के अनुबंध आधारित भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों पर नियोजन हेतु ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
प्राप्त आवेदन के आलोक में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कुल-441 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जाँच/ काउंसलिंग दिनांक-07.05.2025 को क्रम संख्या -01से 221 तक एवं क्रम संख्या -222 से 441तक दिनांक- 08-05-2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से 05 बजे तक भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, (राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के बगल में) सारण, छपरा में किया जायेगा।
सत्यापन कार्य हेतु सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने साथ प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा उनकी दो-दो स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपरोक्त निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी के पास मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र, स्नातक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ विज्ञापन के कंडिका-23 में अंकित वांछित कार्यानुभव के अनुरूप सक्षम प्राधिकार से निर्गत कार्यानुभव प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार से निर्गत आई०सी०डी०एस० से संबंधित कार्य अनुभव, मूल आवासीय प्रमाण पत्र, अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से है) लाना अनिवार्य है।

वाराणसी मंडल  पर 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर सुनियोजित प्रयासों से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। इससे वाराणसी मंडल पर ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोत सौर ऊर्जा का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित कर ऊर्जा खपत में बचत की जा रही है। रेलवे स्टेशन भवनों, कार्यालय भवनों की छतों, सर्विस भवनों, चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्रों, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखाना, अतिथि गृह, विश्रामगृह, प्रेक्षागृह एवं समपार फाटक आदि पर सोलर पैनल लगाये गये हैं।

वाराणसी मंडल पर अप्रैल,2025 तक कुल 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं, जिससे वर्तमान वित्त वर्ष में माह अप्रैल तक 3.94 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जो कि वर्ष-2024 के समान अवधि में उत्पादित किये गये सौर ऊर्जा से 2.59% अधिक है । इस सौर ऊर्जा के उत्पादन से लगभग रू. 21,30,561 का रेल राजस्व की बचत हुई ।

वित्त वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल तक वाराणसी मंडल द्वारा कुल 519 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट स्थापित किये गये है, जिसमें बनारस स्टेशन पर 141 किलोवाट,मऊ स्टेशन पर 71 किलोवाट,वाराणसी सिटी कोचिंग डिपो में 60 किलोवाट,बलिया स्टेशन पर 146 किलोवाट,मसरख स्टेशन पर 40 किलोवाट,गोपालगंज स्टेशन ओर 35 किलोवाट एवं थावे स्टेशन पर 26 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं । NGT के मानकों के अनुरूप वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी वर्ष 2025-26 में रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जाने की प्रक्रिया प्रगतिशील है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के परिवार ने एनएआई को सौंपे उनके निजी कागजात

नई दिल्ली:  पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार वालों ने उनके कुछ जरूरी कागजात भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) को सौंपे। इनमें मूल पत्राचार, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, यात्रा रिपोर्ट और विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ संगठनों में डॉ कलाम द्वारा दिए गए व्याख्यान से जुड़े कागजात शामिल हैं।

दिल्ली स्थित एनएआई में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कलाम की भतीजी डॉ. एपीजेएम नाजमा मरैकयार और डॉ. कलाम के पोते एपीजेएमजे शेख सलीम ने पूर्व राष्ट्रपति के कुछ जरूरी कागजात एनएआई को सौंपें। इस मौके पर एनएआई के महानिदेशक अरुण सिंघल ने डॉ. एपीजेएम नाजमा मरैकयार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर महानिदेशक सिंघल ने कहा कि अब आम लोग भी डॉ. कलाम के 1000 से अधिक भाषणों के संग्रह को देख और पढ़ सकेंगे। सभी कागजात का डिजिटलीकरण किया जाएगा। आने वाली पीढ़ी एनएआई के निजी संग्रह में जाकर डॉ. कलाम, महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्रबोस द्वारा लिखे पत्र और दस्तावेज पढ़ सकती है।

एनएआई के सहायक निदेशक डॉ. मानस मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आज औपचारिक तौर पर डॉ कलाम और एनएआई के बीच समझौता किया गया। इसके तहत परिवार वालों ने डॉ कलाम के निजी पत्राचार, भाषणों का संग्रह, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड को एनएआई को सौंपा। इसके लिए एनएआई की टीम दिल्ली से रामेश्वरम डॉ. कलाम के घर पर उनके निजी पत्रों को लेने के लिए पहुंची थी। टीम में उनके साथ उपनिदेशक राजू सिंह और सहायक निदेशक डॉ. रिचा थे। डॉ कलाम द्वारा लिखे लेक्चर, पत्रों से भरे 12 बॉक्स को चार बड़ बॉक्स में भर कर दिल्ली लाया जा रहा है। डॉ कलाम द्वारा विश्वविद्यालयों में दिए गए भाषणों का संकलन है जिसमें विकसित भाऱत का रोडमैप का विजन है। इन सभी भाषणों को अब अभिलेखागार में रखा जाएगा और उनका डिजीटलीकरण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कलाम (1931-2015), जिन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है, एक प्रख्यात वैज्ञानिक और देश के राष्ट्रपति (2002-2007) थे। डॉ. कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ। उन्होंने अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़ी जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। एनएआई भारत सरकार के गैर-वर्तमान अभिलेखों का संरक्षक है। सार्वजनिक अभिलेखों के अपने विशाल संग्रह के अलावा एनएआई में सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित भारतीयों के निजी कागजात का एक समृद्ध और लगातार बढ़ता हुआ संग्रह भी है, जिन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बिहार के समस्तीपुर में हुए सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में आज रविवार की सुबह ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभ ीका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क पर मधेयपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को सामने से रौंद दिया। हादसे में टेंपो पर सवार एक शिक्षक और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि टेंपो चालक सहित अन्य पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक शिक्षिका की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी और बिनगामा गांव निवासी शिक्षक राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) के रूप में हुई है। अमरेंद्र राजकीय मध्य विद्यालय उजियारपुर में तैनात थे।

घायलों में टेंपो चालक मदुदाबाद निवासी विजय कुमार राय (40), मध्य विद्यालय किसान वाजिदपुर की शिक्षिका सुनैना देवी(40), उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनौल दलसिंहसराय की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बढौना निवासी रत्ना प्रिया (34), उजियापुर के मध्य विद्यालय माधोपुर की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के आदलपुर निवासी जूही कुमारी (25) शामिल हैं। घायल रत्ना प्रिया और जूही का इलाज दलसिंह सराय के एक निजी अस्पताल में जारी है, जबकि अन्य को अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) तथा डबल डेकर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया। यह भूमिगत पैदल यात्री मार्ग पटना जंक्शन के पास से शुरू होकर मल्टी लेवल पार्किंग, जीपीओ तक बनाया गया है।

इस दौरान उन्होंने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिगत पैदल यात्री मार्ग के बचे हुये काम को जल्द पूर्ण कर इसकी शुरुआत कराएं। इसके शुरू होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ पहुंचकर निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने डबल डेकर पुल के ऊपरी और निचली दोनों पुलों का गाड़ी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बन रहे इस डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर के बचे हुए कामों को जल्द पूरा कर इसकी शुरुआत कराएं। इसकी शुरुआत होने से पटना यूनिवर्सिटी जानेवाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही अशोक राजपथ के इलाके में रहनेवाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा और गाड़ियों के अनावश्यक शोर से भी राहत मिलेगी।

डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है जिसमें ऊपर का पुल 2.2 किमी लंबा है जबकि नीचे का पुल 1.7 किमी लंबा है। फ्लाईओवर के ऊपर का पुल कारगिल चौक से शुरू हो रहा है और साइंस कॉलेज के पास समाप्त हो रहा है वहीं नीचे का पुल बीएन कॉलेज से शुरू हो रहा है जो पटना कॉलेज तक जा रहा है और यह 1.7 किमी लंबा है। इस डबल डेकर फ्लाईओवर को बीच में पीएमसीएच आने-जाने वालों के लिए कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है। इसे पीएमसीएच के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ने की योजना है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है।