Railway News : रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की है। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कितनी बढ़ोतरी हुई है?

एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फ‌र्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।

किसे राहत दी गई है?

लोकल ट्रेन यात्रियों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को कोई असर नहीं। उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया?

यह बदलाव इन ट्रेनों पर लागू होगा: शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम।

रेलवे के निर्देश और सूचना

रेलवे ने सभी ज़ोन को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी मीडिया, स्टेशन घोषणाओं और नोटिस के माध्यम से दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

किस दूरी पर कितना असर पड़ेगा?

  • नॉन-एसी साधारण ट्रेनों के लिए:
  • 0–500 किमी: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 501–1500 किमी: ₹5 तक
  • 1501–2500 किमी: ₹10 तक
  • 2501–3000 किमी: ₹15 तक
  • स्लीपर और प्रथम श्रेणी: आधा पैसे प्रति KM
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी)
  • द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी
  • अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और GST जैसा का तैसा रहेगा। किराया राउंडिंग ऑफ नियम के तहत लिया जाएगा। जैसे ₹5.04 हो तो ₹6 वसूला जाएगा।

पहले से बुक टिकटों पर कोई असर नहीं

अगर आपने 1 जुलाई से पहले टिकट बुक किया है, तो यह बढ़ा हुआ किराया आप पर लागू नहीं होगा।
यह केवल 1 जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।

2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है

“रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है। यह वृद्धि 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगी और जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास तथा सभी श्रेणियों की एसी ट्रेनों पर प्रभावी होगी।”

1 जुलाई (हि.स.)। वक्फ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल( आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। मंगलवार को आरजेडी पर हमला तेज करते हुए भाजपा ने कहा कि उन्हें देश में शरिया कानून चाहिए। ये नमाजवादी बाबा साहेब का संविधान नहीं चाहते हैं और न ही संविधान का सम्मान करते हैं।

भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कल प्रेसवार्ता में भाजपा ने बड़ी प्रखरता से मुद्दा उठाया था कि जो बिहार में अपने आप को समाजवादी बताते हैं, उनका असली चेहरा नमाजवादी है। इनको केवल शरिया कानून चाहिए, इनको हलाला चाहिए। इनकी समझ है कि केवल एक धर्म विशेष का सशक्तिकरण हो। गौरव भाटिया ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे थे कि भारत की संसद से पारित वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे। नमाजवादी और तुष्टिकरण के मसीहा मौलाना तेजस्वी यादव ये हमें बताइए कि क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है, कभी उसकी मूल भावना को चरितार्थ किया है?

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर किसी को जंगलराज देखना है तो लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी के शासन को देख लें। जंगलराज में सबसे पहले संविधान और कानून का शासन खत्म होता है और तेजस्वी यादव विपक्ष में बैठकर भी यही कर रहे हैं। अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी पहले से ही विभाजनकारी, सांप्रदायिक राजनीति में गले तक डूबे हुए हैं। उन्होंने आगे  कहा कि आरजेडी की जहरीली सोच के खिलाफ एनडीए के घटक दल इनके मंसूबे को सफल होने नहीं देंगे।

Patna, 01 जुलाई (हि.स.)। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस सिलसिले में हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया है। ई-मेल में लिखा है कि एयरपोर्ट पर बम रखा गया है और वह जल्द फटने वाला है। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

बीती देररात हवाई अड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने पूरे परिसर में व्यापक छानबीन की है। जांच के दौरान कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। बीती देररात हवाई अड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ई-मेल भेजने वाले का पता करने में जुटी है। इसमें तकनीकी और साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। उधर, इस समय पटना एयरपोर्ट में चप्पे-चप्पे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है।

 

पटना पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है

एसपी (सिटी) दीक्षा ने बताया कि केस दर्ज कर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के साइबर सेल को जांच करने के लिए कहा गया है। पटना पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 18 जून को भी ई-मेल से पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी।

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने आज सीपीएस, छपरा के ऑडिटोरियम में किशोरियों के स्वास्थ्य एवं जागरूकता को केंद्र में रखते हुए मासिक धर्म स्वच्छता एवं एचपीवी टीकाकरण पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था—स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना।

इस सत्र का संचालन शहर की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने किया। उन्होंने सरल एवं संवादात्मक शैली में छात्राओं को मासिक धर्म, व्यक्तिगत स्वच्छता और एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में प्रभावी जानकारी दी। उनके सहज और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने छात्राओं को खुलकर प्रश्न पूछने और जिज्ञासाएँ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन सीमा मिश्रा द्वारा अत्यंत कुशलता और उत्साह के साथ किया गया।

समारोह की शुरुआत लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ. विकास कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर की गई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में किशोरियों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता फैलाने के क्लब के संकल्प को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह एवं सचिव खुशबू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वाल और तुलसी पौधा भेंट कर अभिनंदन किया, जो भारतीय संस्कृति में सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया।

क्लब के सचिव लायन राकेश मिश्रा और कोशाध्यक्ष लायन सौरभ कुमार ट्विंकल ने भी अपनी सक्रिय भूमिका से आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। उनके समर्पण और समन्वय से ही कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा सका।

करीब 500 छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इसे अत्यंत सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

लायंस क्लब ऑफ़ छपरा का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य संवाद और किशोरियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

Chhapra: बिहार सरकार फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की देखभाल को लेकर अब और अधिक सख्त और सजग हो गई है। जिले में चिन्हित सभी फाइलेरिया मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट (MMDP Kit) उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
राज्य के सभी 38 जिले फाइलेरिया प्रभावित घोषित हैं, जहां वर्तमान में 1,58,644 हाथीपांव मरीज चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इन सभी मरीजों को साल में एक बार एमएमडीपी किट निःशुल्क मुहैया कराई जाए, जिससे वे अपने प्रभावित अंगों की नियमित देखभाल कर सकें और जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके।

क्या होती है एमएमडीपी किट?

एमएमडीपी किट में फाइलेरिया मरीजों के लिए जरूरी सामग्री दी जाती है, जिससे वे अपने सूजनग्रस्त अंगों की सफाई, देखभाल और संक्रमण से बचाव कर सकें। इसमें साबुन, एंटीसेप्टिक, साफ तौलिया, दस्ताने, बैंडेज, फुटवेयर आदि शामिल होते हैं। डॉ. श्यामा राय ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में फिलहाल किट उपलब्ध नहीं है, वहां के अधिकारियों को पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से तत्काल खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी लाइन लिस्टेड फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट ससमय दी जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक जिले में इस अभियान की सतत निगरानी की जाए और रिपोर्ट राज्य स्तर पर साझा की जाए।

दो वर्षों से हो रहा है वितरण

वर्ष 2023-24 में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के आदेश के बाद राज्य में कार्यरत लेप्रा सोसाइटी की उपशाखा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन को किट आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया। पिछले दो वर्षों से सभी जिलों को यहीं से किट की खरीद कर वितरण किया जा रहा है। राज्य स्तर की टीम क्षेत्र में निरंतर भ्रमण और औचक निरीक्षण करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मरीजों को किट ससमय प्राप्त हुई है या नहीं। इसकी रिपोर्ट राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (फाइलेरिया) और कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को भेजी जाएगी।

सभी चिन्हित अन्य मरीजों को भी शीघ्र ही एमएमडीपी किट प्रदान की जाएगी

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कीट का वितरण शुरू कर दिया गया है। सारण जिले के सभी चिन्हित अन्य मरीजों को भी शीघ्र ही एमएमडीपी किट प्रदान की जाएगी। यह प्रयास हाथीपांव के लक्षणों को बढ़ने से रोकने और मरीजों को सामान्य जीवन देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। फाइलेरिया से जुड़ी इस पहल के जरिए बिहार स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर गंभीर बीमारियों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध कर रहा है। एमएमडीपी किट का यह वितरण अभियान न केवल मरीजों को राहत देगा, बल्कि फाइलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में भी एक ठोस कदम है।

Patna: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार की वर्ष 2003 की मतदाता सूची, जिसमें 4.96 करोड़ मतदाताओं का विवरण शामिल है, अपनी वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी है।

 

आयोग द्वारा 24 जून 2025 को जारी निर्देशों के पैरा 5 में यह उल्लेख किया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि 01.01.2003 की अहर्ता तिथि पर आधारित मतदाता सूची सभी बीएलओ को हार्ड कॉपी में उपलब्ध हो और वेबसाइट पर ऑनलाइन भी सुलभ रूप से उपलब्ध हो, ताकि कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज़ प्रमाण के रूप में प्रस्तुत कर सके। बिहार की 2003 की मतदाता सूची की यह सहज उपलब्धता राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को काफी सुगम बनाएगी, क्योंकि अब कुल मतदाताओं के लगभग 60 प्रतिशत यानी 4.96 करोड़ लोगों को कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपने विवरण का सत्यापन कर गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है। यह विवरण मतदाता व बीएलओ, दोनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।


इसके अतिरिक्त, यदि किसी व्यक्ति का नाम 2003 की बिहार की मतदाता सूची में नहीं है, लेकिन उनके माता या पिता का नाम उस सूची में है, तो ऐसे मामलों में माता-पिता से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। 2003 की मतदाता सूची का केवल प्रासंगिक अंश ही पर्याप्त होगा। ऐसे मतदाताओं को केवल अपने दस्तावेज़, गणना प्रपत्र के साथ, प्रस्तुत करने होंगे। यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि प्रत्येक निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची का पुनरीक्षण जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21(2)(a) तथा निर्वाचक पंजीकरण नियमावली, 1960 के नियम 25 के अंतर्गत अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग बीते 75 वर्षों से यह वार्षिक पुनरीक्षण—कभी संक्षिप्त तो कभी गहन रूप में—नियमित रूप से करता आ रहा है।


यह पुनरीक्षण आवश्यक है क्योंकि मतदाता सूची एक जीवंत (डायनामिक) दस्तावेज़ है, जो मृत्यु, स्थानांतरण (रोजगार, शिक्षा, विवाह आदि कारणों से), तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के कारण लगातार परिवर्तित होती रहती है। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है की संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, केवल वही भारतीय नागरिक मतदाता बनने के योग्य हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हों और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास करते हों।

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उर्वरक की कालाबाज़ारी की पूर्ण रोकथाम एवं किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से छापेमारी कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।

जारी हुआ हेल्प डेस्क नंबर

साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला हेल्प डेस्क का नंबर 06152-248042 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसान उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या अथवा शिकायत हेतु इस हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

Chhapra: निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीएलओ से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सारण जिला के सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर, स्वयं डाउनलोड कर इसे भर कर आवश्यक मान्य साक्ष्य के साथ जमा करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर मतदाता तक BLO पहुंचेंगे और मतदाता का सत्यापन करेंगे।

Hyderabad, 30 जून (हि.स.)। संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र की सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सोमवार तड़के भीषण विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। इस दुर्घटना में पांच मजदूरों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 20 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी छह मृतकों की भी तक पहचान नहीं पाई है।

हादसे के समय 100 से अधिक मजदूर शिफ्ट में थे

संगारेड्डी की जिला कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को राहत उपायों पर कई सुझाव दिए। हादसे के समय 100 से अधिक मजदूर शिफ्ट में थे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को चंदननगर और इस्नापुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। 11 दमकल गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य राजस्व, एनडीआरएफ के दल घटना स्तर पर पहुंच गए हैं।

प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को खाली करवाना शुरू कर दिया है

हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। चश्मदीदों के अनुसार उद्योग से तेज दुर्गंध आ रही है। इससे आसपास के इलाकों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाली करवाना शुरू कर दिया है।

Chhapra: कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जनता बाजार थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दरोगा पर अपने निजी आवास में शराब पार्टी आयोजित करने और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है।

पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए

मामला 28 जून की रात का है, जब जनता बाजार थाना को सूचना मिली कि अरविंद कुमार के दयालपुर रोड स्थित निजी आवास पर शराब पार्टी चल रही है। पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में से दो ने बताया कि वे जनता बाजार थाना के पु०अ०नि० अरविंद कुमार के रिश्तेदार हैं। छापेमारी के दौरान अरविंद कुमार वहां मौजूद नहीं थे और उनकी तलाश के प्रयास भी असफल रहे।

बिना सूचना के ड्यूटी से गायब, मोबाइल भी  बंद

29 जून की सुबह अरविंद कुमार की खोज की गई, लेकिन वे लापता पाए गए। उनका मोबाइल बंद था और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। जांच में सामने आया कि वे बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थे और उनके घर पर शराब पार्टी हो रही थी, जो माद्यपान निषेध कानून का उल्लंघन है।

वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सम्मान्य जीवन यापन भत्ता पर  निलंबित कर दिया है और 7 दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Jammu and Kashmir, 30 जून (हि.स.)। जम्मू संभाग में भारी बारिश के बाद चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण अधिकारियों ने जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में सलाल बांध के कई स्पिलवे गेट खोल दिए हैं। अतिरिक्त पानी को सुरक्षित रूप से निकालने और नीचे की ओर किसी भी संभावित बाढ़ को रोकने के लिए गेट खोले गए हैं। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

महानिरीक्षक (डीआईजी)  ने लोगों से की अपील

इससे पहले बताया गया था कि जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिससे बगलिहार जलविद्युत परियोजना में पानी भर गया है। डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल ने स्थिति को स्वीकार किया और लोगों से नदियों और उफनती धाराओं से दूर रहने का आग्रह किया। डीआईजी पाटिल ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि चिनाब नदी में जलस्तर बढ़ गया है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि नदियों के पास न जाएं, जलस्तर बहुत अधिक है। खुद को जोखिम में न डालें।