पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पर गंभीर आरोप, राह चलते व्यक्ति को अगवा कर जानलेवा हमला

पूर्णिया: रुपौली की पूर्व विधायक एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति और पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर एक व्यक्ति को जबरन उठाकर अपने आवास ले जाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है।


घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल, कुसहा मलिक (बरहरी पंचायत) निवासी हैं। भोला मंडल ने बताया कि वह भवानीपुर बाजार जा रहे थे, तभी सर्किल टोला बजरंगबली मंदिर के पास से अवधेश मंडल ने अपने चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर लोगों के साथ हथियार के बल पर जबरन उठा लिया।

पीड़ित के अनुसार, उसे भवनदेवी टोला स्थित अवधेश मंडल के आवास पर ले जाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और तेज धारदार छेवनी से सिर पर जानलेवा वार किया गया। किसी तरह जान बचाकर वह भाग निकले और भवानीपुर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

घायल की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि पूर्व में भी अवधेश मंडल उनके घर आकर मारपीट कर चुके हैं और उनके खिलाफ केस भी दर्ज है। पिंकी का आरोप है कि उसी पुराने मुकदमे को लेकर यह हमला हुआ है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर:  भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिसमें सैकड़ों मवेशी ठूंसे हुए पाए गए। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और झारखंड से मवेशियों को लेकर सीमावर्ती जिलों तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क के कई अन्य तार जुड़ने की संभावना है। साथ ही ट्रकों और मवेशियों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई न केवल पशु तस्करी पर सख्त संदेश देती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ अन्तर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ओपी शाह सामुदायिक भवन, पटना सिटी एवं पटना घाट के पास रूककर निर्माणाधीन कार्य को देखा और साइट मैप के माध्यम से निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभहोकर पटना घाट होते हुये जेपी गंगा पथ तक सम्पर्कता प्रदान करेगा। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ एवं मारूफगंज मंडी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं जेपी गंगा पथ का एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर पथ) से सम्पर्कता प्राप्त होगी।

52.54 करोड़ की लागत राशि से पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक पथ का निर्माण किया जा रहा है। इस पथ का निर्माण राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच भूमि के परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर किया जा रहा है। यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पटना घाट होते हुए जेपी गंगा पथ तक संपर्कता प्रदान करेगा। इस पथ की कुल लंबाई 1.5 किमी है।

प्रस्तावित पथ में अशोक राजपथ पर फ्लाई ओवर का प्रावधान किया गया है। पथ के दोनों तरफ दो लेन का सर्विस पथ एवं सर्विस पथ के साथ स्ट्रीट लाईट, रोड मार्किंग इत्यादि का यथोचित प्रावधान किया गया है।

डीएम एसपी ने पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर संयुक्त रूप से आज सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

इससे संबंधित पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

डीएम एसपी ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की 
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज माह के प्रथम शुक्रवार दिनांक 04.07.2025 को भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।
कुल 15 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में 12 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार तथा संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
Chhapra: जिलाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 04 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
साथ ही परिवादी संजीव कुमार सिंह के अतिक्रमण सम्बन्धी मामले में सुनवाई के दौरान अंचलाधिकारी, तरैया द्वारा अस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा कार्यों में शिथिलता बरते जाने के कारण उनपर 1000 रुपए का आर्थिक दंड लगाने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

अब हर महीने तीन बार होगी गर्भवती महिलाओं की जांच, मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा
• मातृ-शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी
• उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान में मिलेगी मदद
• 2367 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान
छपरा। गर्भवती महिलाओं को अब सुरक्षित प्रसव के लिए महीने में तीन बार नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच की सुविधा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी। पहले यह सुविधा प्रत्येक माह की 9 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दी जाती थी। लेकिन अब राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर तीसरी तिथि 15 तारीख भी जोड़ी गई है। यानी अब प्रत्येक माह 9, 15 और 21 तारीख को यह शिविर आयोजित होंगे।
2367 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान:
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि 2024-25 में जिले की 39,189 गर्भवती महिलाओं ने एएनसी जांच कराई, जिसमें 6% यानी 2367 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (HRP) के तहत चिह्नित किया गया। जबकि अपेक्षित दर 15% होनी चाहिए। ऐसे में प्रसव पूर्व जांच की संख्या बढ़ाने और गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से PMSMA की तिथि बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य संस्थानों पर मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अब प्रत्येक महिला को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षित प्रसव के लिए जरूरी है एएनसी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच (ANC) गर्भवती महिलाओं और उनके शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। जांच से समय रहते जटिलताओं का पता चल जाता है और चिकित्सीय परामर्श से उनका समाधान संभव होता है। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान कठिनाइयों से बचने के लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है।
मातृ व शिशु मृत्यु दर में लाने में मददगार
सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. काजल किशलय ने बताया कि तीन बार एएनसी जांच की यह नई व्यवस्था मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की रक्त, मूत्र, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी और हार्ट-बीट जैसी महत्वपूर्ण जांच की जाती है, जिससे उन्हें सही समय पर इलाज व परामर्श दिया जा सके।
जागरूकता व सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाएं इस अभियान से जुड़ें। आशा कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है ताकि सभी लाभार्थियों तक यह जानकारी पहुंचे और उन्हें प्रसव पूर्व जांच की सुविधा का लाभ मिल सके।

Baniyapur: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार और पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिये सांसद ऐच्छिक कोष से गुरुवार को एम.डी उच्च विद्यालय कन्हौली में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पुस्तक ही एक ऐसा माध्यम है,जो हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतत रूप से पुस्तकों का अध्ययन करते रहना चाहिए।

वही सदर एसडीओ ने भी शिक्षा की महत्ता पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के अध्ययन पर जोर दिया। इस दौरान बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित महान लेखकों की पुस्तके और अलमीरा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सारण जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार आचार्य शुभ नारायण सिंह ’शुभ’, राजेन्द्र गुप्ता एवं ओमप्रकाश सिंह को सांसद ने सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन, संयोजक मुकेश कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्राचार्य एम.डी. हाई स्कूल विजय कुमार, अजीत सिंह, धीरज सिंह दीपू चतुर्वेदी कान्तु ठाकुर मंडल अध्यक्ष लेंद्र शर्मा, मणि भूषण दुबे, जितेंद्र पुरी, शिवनारायण सिंह पटेल सहित दर्जनों शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

गुवाहाटी, 3 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस ने कामाख्या मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में मृतक राजा रघुवंशी की बहन श्रृष्टि रघुवंशी और एक टीवी एंकर को नया समन जारी किया है। पहले जारी नोटिस के बावजूद दोनों आरोपित पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

यह मामला क्राइम ब्रांच में केस संख्या 04/2025 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 196(2)/299/302 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान श्रृष्टि रघुवंशी की ओर से कामाख्या देवी मंदिर के संबंध में भ्रामक और अपमानजनक बयान दिए गए थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन के अनुसार, जांच अधिकारी ने 13 जून को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस भेजा था, जिसमें 23 और 24 जून को क्राइम ब्रांच थाना में उपस्थित होने को कहा गया था। लेकिन एफआईआर में नामित न्यूज़ चैनल की एंकर और इंदौर निवासी श्रृष्टि रघुवंशी अब तक जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं।

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रसारित इंटरव्यू में एंकर ने कथित रूप से मां कामाख्या मंदिर को लेकर “असत्यापित और अत्यधिक आपत्तिजनक” बयान दिए। जबकि श्रृष्टि रघुवंशी ने एंकर के इन बयानों का समर्थन किया। इन टिप्पणियों से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। दोनों के बयान असम के हिंदू समुदाय की आस्था के प्रतीक मां कामाख्या मंदिर के खिलाफ हैं, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

बहरहाल, पहले समन की अवहेलना के बाद पुलिस अब कानूनी रूप से और सख्त विकल्पों पर विचार कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

नई दिल्ली, 3 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के केशवकुंज स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ के कुल 233 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग लेंगे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने गुरुवार को केशवकुंज में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बैठक में संगठनात्मक समीक्षा, आगामी योजनाओं तथा संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) की व्यापक तैयारियों पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह शताब्दी वर्ष आगामी विजयादशमी (2 अक्टूबर 2025) से प्रारंभ होकर विजयादशमी 2026 तक चलेगा। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये सहित सभी विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। साथ ही संघ प्रेरित 32 संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी भाग लेंगे।

आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष मार्च से जून के बीच “ज्वाइन आरएसएस” के माध्यम से 28,571 नए लोग संपर्क में आए हैं। इसके अतिरिक्त देशभर में 100 प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें अधिकतर युवा स्वयंसेवक शामिल थे।

संघ के शताब्दी वर्ष के तहत देशभर में खंड, बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठकें, नागरिक गोष्ठियां और विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयादशमी 2025 को नागपुर में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सरसंघचालक स्वयं उपस्थित रहेंगे।

संघ स्वयंसेवकों द्वारा 20 दिन का गृह संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें वे घर-घर जाकर साहित्य सामग्री के माध्यम से संवाद करेंगे। यह अभियान नवंबर के बाद शुरू होगा। वहीं शताब्दी वर्ष में सरसंघचालक के प्रवास को लेकर उन्होंने कहा कि 2018 में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम की तर्ज पर सरसंघचालक का 4 महानगरों में विशेष संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। इसमें समाज के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

संघ की इस बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अगले वर्ष की दिशा, कार्यक्रम और समाज में प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की रणनीति तय की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर और प्रदीप जोशी भी उपस्थित थे।

Chhapra: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह का निधन हो गया है।  उनके निधन से सारण जिले में शोक की लहर है। 
उनके छोटे भाई बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की सूचना दी। 

Patna, 3 जुलाई (हि.स.)। मंत्री रत्नेश सदा ने जनसुराज के प्रमुख एवं राजनीति सलाहाकार प्रशांत किशाेर पर जाेरदार हमला किया है।मंत्री ने गुरुवार काे जदयू कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है। राजद नेता की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भगवान शिव से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान शिव निर्मोही थे, उनमें मोह-माया का कोई भाव नहीं था, जबकि लालू प्रसाद यादव की पूरी राजनीति ही परिवारमोह की प्रतीक है। न उन्होंने पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन।


माैके पर माैजूद मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना भी 2500 रुपये का जुमला उछाल लें, उसका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा